4Fun App से पैसे कैसे कमाए (टॉप 6 तरीके डेली ₹500)

4Fun App Se Paise Kaise Kamaye हेलो दोस्तों आपका हमारे ब्लॉक में स्वागत है हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से हर रोज नई नई जानकारी प्रोवाइड करते हैं और हम आपको इस ब्लॉग में पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में भी बताते रहते हैं और आज भी हम आपके लिए एक ऐसा पैसा कमाने वाला एप लेकर आए हैं।

जिससे आप आसानी से और एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशंस मिल जाती है जिससे हम गेम खेलकर पैसे कमा सकते है या वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है उन्ही में से एक है 4 Fun App तो अगर आप भी 4Fun App से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है।

तो आज की यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है। आज की इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपको 4Fun App se Paise Kaise kamaye इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें है यह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।  

4Fun App से पैसे कैसे कमाए

जैसे कि आपकी जानते हैं कि हमें इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप मिल जाते हैं जिससे हम पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन उनमें से बहुत सारे ऐप अधिकार Fake होते है और उनका इस्तेमाल करने पर हमारा समय भी खराब हो जाता है और हमारे फोन को नुकसान होने का खतरा रहता है।

4Fun App क्या है ?

4 Fun यह एक ऐसा एंड्रॉयड ऐप है जिसमें हम शॉर्ट्स वीडियो देख सकते है और बना सकते है। हमें इस ऐप में बहुत सारी Funny और कॉमेडी वीडियो देखने को मिलती है। इसके साथ में हम इस एप्लीकेशन में वीडियो देखने के बजाय वीडियो बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं।

हमें इस एप्लीकेशन में कम से कम 10 भाषा की वीडियो मिल जाती है तो आप अपनी भाषा के अनुसार चुनकर यहां पर वीडियो देखकर इसका Enjoy भी कर सकते हैं। इस ऐप को Google Play Store पर अच्छी रेटिंग मिली है इसकी जानकारी हम आपको नीचे जाकर देने वाले हैं।

जिस प्रकार से हम Instagram, Snapchat  या किसी भी Social Media Platform में वीडियो बनाकर उसे शेयर करते हैं। ठीक इसी प्रकार हम इस 4 Fun App में भी अपनी वीडियो को दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

लेकिन जब हम इसमें अपनी कोई भी वीडियो बनाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं तब हमें इसके पैसे मिलते हैं जिसे हम बाद में अपने बैंक अकाउंट या वॉलेट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते है कि 4 Fun App को डाउनलोड कैसे करें।

4Fun App Download कैसे करे?

अगर आप भी 4 Fun App को डाउनलोड करना चाहते है और इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो यह बिल्कुल ही आसान है। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ पॉइंट को फॉलो करना है जो मैंने आपको नीचे दिए हैं

  • सर्वप्रथम आपको अपने फोन का एप्स स्टोर या गूगल का गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है।
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में आपको 4 Fun App लिखकर सर्च करना है।
  • सर्च करने के बाद सबसे पहले नंबर पर आपको 4 Fun App दिख जाएगा।
  • तो अब आप सिंपल Install पर क्लिक इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले।

4Fun App Review in Hindi

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.1 की रेटिंग मिली है और 10 मिलियन से ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड भी किया जा चुका है। यहां से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह ऐप कितना शानदार है और इससे बहुत से लोगों ने कमाई भी की है।

इसके साथ इस ऐप में सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है तो आप इसमें पैसे कमाकर बिना किसी चिंता के अपने पैसे Paytm या Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आप इसका उपयोग करना चाहते है, तो सबसे पहले जान लेते है कि 4Fun ऐप में अकाउंट कैसे बनाए।

4Fun App में Account कैसे बनाएं

किसी भी ऐप का उपयोग करने से पहले उसके अपना अकाउंट बनाना बहुत जरूरी होता है तभी आप उसका उपयोग कर पाते है तो जान लीजिए कि 4Fun एप में अकाउंट कैसे बनाते है। 4Fun App में अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।

स्टेप 1)  सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल फोन में ओपन कीजिए।

स्टेप 2)  जैसे ही आप इसे Open करेंगे तो आपको Terms And Conditions को Accept करके Continue बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3)  इसके बाद आपको भाषाओ चुनने के लिए कहा जाएगा। अपनी पसंदीदा भाषा को चुनकर Ok पर क्लिक करें।

स्टेप 4)  अब यह ऐप ओपन हो जाएगा लेकिन अभी इसमें आपका अकाउंट नहीं बना है। अकाउंट बनाने के लिए आपको इसके प्रोफाइल में जाना है।

स्टेप 5)  अब Login करने के लिए Mobile वाला ऑप्शन चुने और यह जो भी Permissions लेता है उसे Allow कर दें।

स्टेप 6)  इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर Mobile Login पर क्लिक करें।

स्टेप 7)  इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके Next पर क्लिक करना है।

स्टेप 8) अब आपको Personal Details जैसे Name, Zender, DOB आदि को भरकर Save पर क्लिक कर देना है।

इतना करने पर आपका 4 Fun ऐप में आपका एक नया Account बन कर तैयार हो जाएगा।

4Fun App Se Paise Kaise Kamaye

4Fun App में अपना अकाउंट बनाने के बाद अब बात आती है कि 4Fun App Se Paise Kaise Kamaye तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बिना किसी देरी 4Fun App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताते है।

इससे पहले आप अपने आप अपने खाते के साथ अपने पेटीएम अकाउंट को जोड़ ले इससे आप जब भी पैसे भेजना चाहते हैं वह आप उस अकाउंट से सीधे ही पेटीएम में भेज सकते हैं।

सबसे पहले हम आपको बता दें कि आप इसमें बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। तो इसके लिए आप नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है।

1. Video Upload करके

जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय इंटरनेट पर Short Video का कितना Trend चल रहा है। आज हर कोई Shorts Video बना रहा है और बहुत सारे लोग उसे देखकर अपना एंटरटेनमेंट भी कर रहे है। 4Fun में आपको शॉर्ट वीडियो बनाने के यह फीचर भी मिलता है।

जिसके चलते आप आसानी से अपनी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं अपलोड करने के बाद आपको इसमें आपके Likes और Follower भी बढ़ जाते हैं। जब हम इस ऐप में अपनी कोई भी वीडियो अपलोड करते है तो उस पर लाइक और कमेंट के हिसाब से हमें कुछ पॉइंट मिलते हैं।

जो कि बाद में आपको Earning में कन्वर्ट हो जाते हैं। अगर आप चाहे तो इस ऐप में 1 दिन में 304 वीडियो तक डाल सकते हैं। इसमें जितने ज्यादा लोग आपको वीडियो को देखेंगे और पसंद करते आपको उतने ही ज्यादा Coin मिलेंगे और आपकी Earning उतनी ही बढ़ जाएगी।

2. Refer And Earn करके

इस ऐप से पैसे कमाने का जो सबसे आसान तरीका है वह है Refer And Earn करके। जी हां आपने बिलकुल सही सुना, 4Fun App को अपने दोस्तो के साथ शेयर करके भी पैसे कमाए जा सकते है और 4Fun से पैसे कमाने का यह तरीका आपको जरूर पसंद आएगा।

इसके लिए सबसे पहले आपको प्रोफाइल में जाकर Refer/Share वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इतना करने पर आप सीधे व्हाट्सएप में Redirect हो जाएंगे। अब अपने WhatsApp में किसी भी Group या अपने सभी दोस्तों के साथ इस ऐप को शेयर कर सकते है।

जब आपका कोई भी दोस्त आपकी भेजी हुई लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करता है और इस पर वीडियो अपलोड करता है। तो आपको इसके बदले में पैसे मिलते है। इस ऐप में आपको एक Refer के लिए 7 रूपए मिलते है और 1 शेयर करने का 1 रूपए मिलता है। जितने ज्यादा Refer उतनी ज्यादा कमाई।

3. Video Share करके

जब आप इस ऐप में Short Video देखते हैं तब हमें वीडियो शेयर करने का एक ऑप्शन मिल जाता है। जहां से हम उस वीडियो को अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं और प्रत्येक वीडियो को शेयर करने पर हमें कुछ Coin मिलते है। इस तरह आप Video Sharing से भी पैसा कमा सकते है।

4. Live Stream करके

4Fun App में क्रिएटर्स के लिए एक Live आने का एक Extra ऑप्शन भी मिल जाता है। इसमें Live आने पर आपके फॉलोअर्स आपको प्रीमियम लाइक्स भी करते है जिसमे आपको पैसे मिलते है। इसके साथ साथ 4Fun ऐप खुद भी आपको Live Stream करने के पैसे देता है और जितने ज्यादा लोग कनेक्ट रहते हैं उस हिसाब से हमें पैसे मिलते रहते हैं तो आप इस तरीके से भी पैसे कमा सकते है।

5. Promotion करके

जब आपके इस ऐप में अच्छे फॉलोवर्स हो जाते हैं तो आपको बहुत से लोगों का DM आना शुरू हो जाता है। जहां से आप उनके अकाउंट को Promote कर, उनकी पोस्ट का Promotion करके उनसे अच्छे खासे पैसे भी ले सकते हैं।

इसका मतलब है कि आप को सबसे ज्यादा ध्यान अपने फॉलोअर्स बढ़ाने में देना है और अपने लाइक पर देना है। आपकी वीडियो जितनी अच्छी होगी उतना ही अच्छे Comments आपको मिलते रहेंगे और पॉइंट भी इकट्ठे होते रहते हैं।

6. 4Fun Account Sell करके

पैसे कमाने का यह बहुत शानदार तरीका है। जब आप अपने एक अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स कर लेते हैं और अच्छे से लाइक ले जाते हैं तो आप उस अकाउंट को बेच कर इससे पैसे कमा सकते है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो ज्यादा फॉलोअर और लाइक वाले अकाउंट खरीदने में रुचि रखते हैं आप उन्हें वह अकाउंट बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

4Fun App से पैसे कैसे निकाले (Withdraw करे)

4Fun App Se पैसे निकालना बहुत ही आसान है। 4Fun App में कमाए गए पैसे को आप अपने Paytm Wallet या सीधे Bank Account में भेज सकते हैं। बस इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • दोस्तों जब आपके पास अच्छी कमाई होनी शुरू हो जाए और आपके खाते में कुछ पैसे हो तब आपको प्रोफाइल के ऑप्शन पर जाना है।
  • यहां पर आपको My Balance का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज Open होता है जिसमे आपको आपके पैसे दिखाई देते है की आपने कुल कितनी कमाई की है। इस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके नीचे ही आपको Add Paytm नंबर का ऑप्शन दिखाई देता है जहां आपको अपने पेटीएम का नंबर ऐड कर देना है।
  • नंबर Add करने के बाद Withdrawal पर क्लिक करें और अपने पैसे को Send कर ले। अब 5 से 7 दिन में आपके पास आपके पैसे आ जाएंगे। 

इस प्रकार से आप 4Fun ऐप से पैसे कमा सकते हैं और उसे आसानी के साथ Withdrawal भी कर सकते हैं।

FAQs: (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

4 फन ऐप से पैसे कैसे कमाए

4 Fun App में आप Video Upload करके, दूसरो की वीडियो शेयर करके, Affiliate Marketing करके, Refer करके तमाम तरीको से पैसे कमा सकते है

4Fun App से डेली 500 से 1000 रूपये कैसे कमाए

इसके लिए आपको 4 Fun App में खुद की वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा कुछ अच्छे फॉलोअर्स बनाना होगा तब आप 4Fun से 500 से 1000 रूपये कमा सकते है

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – 4Fun App से पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 4Fun App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया है। साथ ही बताया कि 4Fun App क्या है, 4Fun App Download Kaise Kare, 4Fun App में अकाउंट कैसे बनाए और 4 फन ऐप से पैसे कैसे कमाए और 4Fun App से पैसे कैसे निकालें।

अगर आप बहुत सारे सोशल मीडिया ऐप्स जैसे Moj, Josh, Chingari आदि का इस्तेमाल करते है। तो आप इसका उपयोग जरूर करें क्योंकि यहां पर आप वीडियो बनाने के साथ इससे पैसे भी कमा पाएंगे। आशा करते है आपको इस पोस्ट के माध्यम से 4Fun App के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी।

आज की यह पोस्ट कैसी लगी? अगर पसंद आई है तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, Twitter, Instagram इसे शेयर जरूर करें ताकि आपके दोस्त भी इस पोस्ट का लाभ ले सकेंगे और आपके Refer का इस्तेमाल कर सके और आप उनके Refer से पैसे भी कमा पाएंगे।

साथ ही अगर आपको किसी भी अन्य 4Fun App से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके बता सकते है। हम आपके द्वारा पूछी गई जानकारी का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "पैसे कैसे कमाए" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें "ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के साथ पैसे कमाने वाले ऐप" आदि शामिल है।

Leave a Comment