हेलो आज की पोस्ट में आप Mobile Se Blog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए तरीके जानेंगे जिसमें हम आपको Android Mobile Phone से Blog बनाने, उसे कस्टोमाइज करने, मोबाइल से ब्लॉग पोस्ट लिखने और ब्लॉग से पैसे कमाने तक पूरा कार्य मोबाइल पर करने का तरीका बताउंगा।
आज के समय में अगर आप सिर्फ भारत में देंखे तो लॉखो ऐसे Blogger है जो सिर्फ Mobile से Blogging करके काफी अच्छे पैसे बना रहे हैं जिससे कुछ बड़े ब्लॉगर तो कुछ मेरे जैसे छोटे ब्लॉगर भी है क्योकि ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है इसमें आप महीने के करोड़ो रूपये भी कमा सकते है।
बहुत से लोग ब्लॉगिंग से सिर्फ इस लिए डरते हैं कि उन्हे Coding नही आती है तो मैं आपको बता दूँ Coding की जरूरत सिर्फ ब्लॉगर के फ्री प्लेटफार्म पर है और आप जानते भी होंगे फ्री की चीजे ऐसी ही होती हैं।
लेकिन अगर आप अपना ब्लॉग WordPress पर बनाते है तो आपको कोडिंग की कोई जरूरत नही पड़ती है यहाँ जरूरत होती है एक छोटी ऱकम इनवेस्ट करने की जो आपकी रोज की चाय की कीमत से भी कम होगा इतना इंनवेस्ट करके आप एक मोबाइल से ब्लॉग बना सकते हैं जो आपके लिए बहुत फायदे मंद साबित हो सकता है।
मोबाइल से ब्लॉग बनाना, ब्लॉगिंग सीखना या ब्लॉगिंग करना काफी आसान है और ब्लॉग से पैसे कमाना एक बाई प्रोडक्ट जो ब्लॉग सक्सेज होगा तो आप कमाते रहेंगे वो भी थोड़ा बहुत नही लॉखो करोड़ो रूपये लेकिन इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है एक ब्लॉग से पूरी दुनियाँ में एक पहचान बनाना।
एक ब्लॉग आपको पैसे कमाने के साथ सम्मान, इज्जत, सोहरत के साथ पूरी दुनियाँ में एक पहचान दे सकता है आज के बहुत ब्लॉगर हैं जिन्होने Blogging को ही आपना कैरियर माना कुछ लोग ऐसे भी जिन्होने Blogging करने के लिए अपनी सरकारी नौकरी तक छोड़ दिया।
क्योकि जहाँ एक सरकारी या प्राइवेट नौकरी में एक नौकर की तरह काम होता है वही ब्लॉगिंग में आप खुद के मालिक है जब मरजी काम करो नही करने का मन है नही भी कर सकते है लेकिन सच्चाई भी यही है कि ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए आपको मेहनत करना होगा।
तो अगर आप भी खुद के मालिक बनकर ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है जिसे पढ़कर आप अपना मोबाइल से ब्लॉग बना सकते है ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है और ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते है।
Table of Contents
क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है?
इस प्रश्न का स्पस्ष्ट उत्तर दिया जाय तो हाँ बिल्कुल कर सकते है और 100% बेहतर ढंग से कर सकते है और आपको इसका उदारहण चाहिए तो मेरे इस ब्लॉग से बेहतर दूसरा कोई उदारहण नही है जिसको मैं आज डेढ़ साल से मोबाइल से बनाकर मोबाइल से ही मैनेज कर रहा हूँ।
यह ब्लॉग मैने जनवरी 2021 में मोबाइल से Blogger.com पर बनाया जहाँ Google Adsense का Approval लिया फिर मैं वर्डप्रेस पर इस ब्लॉग को ट्रांसफर किया आज की Date में इस ब्लॉग से सिर्फ Ads के जरिए $700 महीने की Earning होती है।
आज तक इस ब्लॉग में ब्लॉग बनाने से लेकर, ब्लॉगर से वर्डप्रेस ट्रांसफर, ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने, Blog SEO करने ओर ब्लॉग से पैसे कमाने तक ब्लॉगिंग का जितना भी कार्य हुआ सभी कुछ मैने मोबाइल से किया है जब मैं ऐसा कर सकता हूँ तो आप क्यो नही करते है इसलिए मैं 100% कहता हूँ।
मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए?
जैसे किसी काम को शुरू करने के लिए हमें कुछ चीजो की जरूरत होती है उसी प्रकार आपको ब्लॉग बनाने के लिए भी कुछ चीजो की जरूरत होगी जो निम्न इस प्रकार हैं –
- अच्छा Android Mobile
- एक अच्छा नेट कनेक्शन
- Blog Topic
- एक अच्छा Blogging प्लेटफार्म
- Domain
- Hosting
Domain और Hosting ना लेकर भी आप फ्री में Blogger पर ब्लॉग बना सकते हैं लेकिन फ्री की चीजे फ्री जैसी ही होती है वैसे भी ब्लॉगिंग को कैरियर के तौर पर लेकर पैसे कमाने के लिए आप अपनी चीजो पर भरोसा करना चाहिए फ्री की चीजो पर नही।
अब हम जरूरी चीजो के बारे में कुछ विस्तार से जानकारी हासिल करते हैं कि मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए आपको क्या चाहिए।
1. अच्छा Android Mobile
ये वो चीजे है जिससे माध्यम से आप इंटरनेट से कनेक्ट हो पाते है और कुछ इंटरनेट पर कर पाते है आज के समय में भी बहुत से लोगो के पास लैपटॉप/कंप्यूटर नही लेकिन एक Android Mobile Phone लगभग सभी के पास है।
यहाँ पर अच्छा मोबाइल का मतलब ये भी नही है कि आपके पास एक बहुत महंगा मोबाइल ही हो आपके पास जो मोबाइल है वो पर्याप्त है बस आपके मोबाइल में इंटरनेट सही से चले जिसका डिसप्ले कम से कम 5 इंच का हो आपको मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए पर्याप्त है।
आप मोबाइल से भी ब्लॉगिंग कर सकते है जिस तरह मैने आपना ब्लॉग मोबाइल से बनाया जिसमें कोई दिक्कत नही आती है अगर आपके पास लैपटॉप/कंप्यूटर है तो ये और बेहतर है लेकिन हम यहाँ मोबाइल से ब्लॉग बनाने के तरीके जानने वाले है।
2. एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
इसके बारे में आपको पता ही होगा ये सिर्फ इंटरनेट को आपके डिवाइस के जोड़ने का काम करती है लेकिन ब्लॉगिंग करने के लिए आपको एक अच्छा नेट कनेक्शन की दरूरत होती है अच्छा ले मतलब है जिसका नेट स्पीड सही हो बार नेट ना छोड़े नेटवर्क अच्छा हो।
3. Blog Topic (Niche)
मोबाइल से ब्लॉगिंग शुरू करने और उसमें सफलता पाने के लिए Blog Topic बहुत महत्वपूर्ण है Blog Topic का मतलब Niche से है कि आप ब्लॉग बनाने के बाद ब्लॉग पर क्या लिखने वाले है ये वो चीजे है जो आपको ब्लॉग बनाने से पहले डिसाइड करनी है।
आज समय बहुत सी ऐसी Niche है जिसपर आप ब्लॉग बना सकते है Blogging, Make Money, Tech, फिटनेश, एजुकेशनल आदि लेकिन किसी भी Niche को सेलेक्ट करने से पहले अपने अंदर देखना होगा आपकी रूची क्या है किस चीज में आपका ज्यादा मन लगता है।
बहुत से लोगो को सिर्फ खेलने का शौक होता है कुछ को पढ़ने का शौक होता है कुछ को घुमने का शौक होता है आप इन टॉपिक के ऊपर भी ब्लॉग बना सकते है क्योकि आपकी ये रूचि है तो इसमे आपका मन लगेगा जिससे आप इसमें ज्यादा काम कर पायेंगे।
मैं उदाहरण के लिए Blogging Niche को सेलेक्ट करता हूँ और इस पर ब्लॉग बनाने का तरीका बताऊंगा आप अपने रूचि के हिसाब से Keyword Research करके Niche सेलेक्ट करें Blog Niche संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पोस्ट ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये पढ़े।
4. अच्छा Blogging प्लेटफार्म
ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का मतलब जहाँ से आप मोबाइल से ब्लॉग बनाने का कार्य शुरू करेंगे इस समय इंटरनेट पर बहुत से ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जहाँ से आप अपना ब्लॉग बना सकते है।
लेकिन उन सभी प्लेटफार्म में Blogger और WordPress सबसे बेहतर माना जाता है और इसी दो प्लेटफार्म पर आज तक सबसे ज्यादा ब्लॉग बनाये गये है तो आइए इन दोनो के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है।
Blogger
Blogger गूगल का बनाया गया एक प्रोडक्ट है जो आपको बिल्कुल फ्री ब्लॉग बनाने की अनुमति देता है इसकी खासियत है यहाँ पर आप बिना एक रूपये खर्च किये अपना ब्लॉग बना सकते है।
लेकिन इस ब्लॉग को बनाने के लिए और इसे मैनेज करने के लिए आपको कुछ Coding सीखने की जरूरत होगी लेकिन जब आप Blogger पर मोबाइल से ब्लॉग बनाने की सोचते है तब यह कार्य बहुत मुश्किल हो जाता है।
क्योकि मोबाइल से ब्लॉगिंग करना वैसे भी थोड़ा मुश्किल कार्य होता है लेकिन जब ये Coding भी मोबाइल से करना होता है तब यह कार्य और भी मुश्किल हो जाता है।
इसीलिए मेरा हमेशा सभी के लिए एक ही सुझाव होता है कि WordPress पर अपना ब्लॉग बनाये फ्री के ब्लॉगर पर नही।
WordPress
WordPress ब्लॉग बनाने का दुनियां का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है इंटरनेट पर आपको जितने भी ब्लॉग दिखाई देते है उसमें से 70% ब्लॉग इसी प्लेटफार्म पर बनाये गये है।
इस प्लेटफार्म की खासियत है कि यहाँ पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको Hosting और Domain खरीदने की जरूरत होती है जहाँ कम से कम आपके 2500 रूपये इनवेस्ट होंगे।
यहाँ पर आप बिना Coding के ब्लॉग बना सकते है और उसे मैनेज कर सकते है यहाँ पर बहुत ऐसी सुविधाए मिलती है जो आपकी मोबाइल ब्लॉगिंग जर्नी को काफी आसान बना देती है।
और यही चीजे आपको फ्री के ब्लॉगर पर नही मिल पाती है अगर आप ब्लॉगिंग सीखने के लिए मोबाइल से ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप ब्लॉगर पर जा सकते है लेकिन पैसे कमाने के लिए ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको WordPress पर ही ब्लॉग बनाना चाहिए।
जिसको आप आसानी के साथ मोबाइल से बना भी सकते है इसको मोबाइल से मैनेज भी कर सकते है जिसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कत नही आयेगी।
5. Domain
किसी ब्लॉग कि Domain Name ही उस ब्लॉग की पहचान होती है और एक ब्लॉग बनाने के जरूरी पार्ट भी है अगर आप किसी को अपने ब्लॉग के बारे में बताते है तो आप उसे Domain नेम देते है कि ये मेरा ब्लॉग है।
इस लिए आपको एक अच्छा Domain लेना होता है जो फ्री में नही मिलता है इसके लिए आपको पैसे देने होगे 500 से 900 रूपये आप एक डोमेन एक साल के लिए खरीद सकते है और मोबाइल से ब्लॉग बनाना शुरू कर सकते है एक साल बाद फिर रिनवल करने पर आपको इतने पैसे देने होंगे।
डोमेन भी दोस्तो कई तरह की होती है जैसे .com, .in, .net, .org, .xyz, .host और भी बहुत सारी है लेकिन इसमें सबसे बेहतर .com माना जाता आपने नेट पर देखा भी होगा ज्यादातर दोमेन .com ही होती है तो आपको ये डोमेन लेना है।
6. Hosting
Web Hosting वो चीज है जिसपर आपके ब्लॉग का भार रहेगा जैसे कोई मकान बनाने से पहले नीव मजबूत की जाती है वैसे ही ब्लॉग बनाने से पहले आपको अच्छी होस्टिंग लेनी है।
अपने ब्लॉग में आप जो भी मीडिया फाइल कॉनटेंट अपलोड करते है वो आपके होस्टिंग में ही सेव होता है जब कोई User आपके ब्लॉग को इंटरनेट पर सर्च करता है तो चीजे यही फेच होके दिखाई जाती है।
जितनी अच्छी होस्टिंग होती है उतनी जल्दी आपका ब्लॉग इंटरनेट पर खुलता है इस लिए आपको एक अच्छी होस्टिंग की जरूरत होती है आज के समय में अच्छी और पापुलर होस्टिंग है Hostinger जो सस्ती भी है और अच्छी भी है।
इसके अलावा भी बहुत सी अच्छी होस्टिंग हैं जैसे Greengeek, Bluehost लेकिन ये होस्टिंग आपको महंगी पड़ेगी जितने पैसे आप Greengeek की एक होस्टिंग को देंगे उतना में Hostinger की दो होस्टिंग खरीद सकते है और फीचर भी आपको दोनो में लगभग सेम मिलेगा इसके अलावा Hosting Mella से होस्टिंग खरीद सकती है यह एक न्यू होस्टिंग है जो सस्ती के साथ बेहतर भी है।
अगर इनके मुल्य की बात करे तो Hostinger की 3300 रूपये और Greengeek की लगभग 7000 रूपये अब इसमें क्या मिलेगा, ये कितने तरह की होती है, कैसे खरीदना है इसके लिए ये पोस्ट पढ़े।
Blogger Par Mobile Se Blog Kaise Banaye
अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते है तो Blogger.com आपके लिए बिल्कुल सही है जहाँ से आप मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाकर भी पैसे कमा सकते है लेकिन अगर पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाना चाहते है तो मेरा यही सुझाव होगा कि आप WordPress पर होस्टिंग, डोमेन खरीद कर ही अपना ब्लॉग बनाये वो ज्यादा बेहतर रहेगा।
क्योकि ब्लॉगर के फ्री ब्लॉग में मोबाइल से ब्लॉगिंग करना इतना आसान नही होगा क्योकि ब्लॉगर के ब्लॉग में ब्लॉगिंग करने के लिए आपको Coding की जरूरत होती है और Coding का कार्य मोबाइल से करना आसान नही होगा तो आइए अब मोबाइल से ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाने का तरीका जानते है।
Step 1. Play Store से Blogger App डॉउनलोड करे
सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से Blogger App को डॉउनलोड करना होगा वैसे आप Blogger.com की वेबसाइट पर जाकर भी मोबाइल से ब्लॉग बना सकते है लेकिन App डॉउनलोड करके ब्लॉग बनाना ज्यादा आसान है इसलिए आप Blogger App को डॉउनलोड लीजिए
Step 2. Blogger App में Gmail Id से Sign Up करे
जब आप Blogger App को डॉउनलोड करके इसे ओपन करते है आपके सामने “Sign in with Google” का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको कि्लक करना है फिर आपको अपनी Gmail Id सेलेक्ट करना होगा जिससे आप ब्लॉगर ऐप में लॉगइन हो जायेगे
Step 3. अपना ब्लॉग बनाएं पर कि्लक करे
जब आप Blogger App में लॉगइन हो जाते है आपके सामने “अपना ब्लॉग बनाएं (Create a Blog)” का ऑप्शन दिखाई देगा तो अब आपको इसी पर कि्लक करना है
Step 4. अपने ब्लॉग का नाम डाले
जैसे ही आप इतना करते है आपके सामने ब्लॉग नाम पूछा जाता है तो आप जिस नाम से ब्लॉग बनाना चाहते है वह नाम यहाँ डाले और नीचे “Next” के ऑप्शन पर कि्लक करे
Step 5. ब्लॉग का URL नाम डाले
अब अगले पेज पर आपसे URL नाम पूछा जायेगा तो यहाँ आपको अपने ब्लॉग नाम ही डाल देना है और इसी को Blog URL बना देना है फिर Next पर कि्लक कीजिए
Step 6. ब्लॉग का Display नाम डाले
अब आपको इसी तरह ब्लॉग का Display नाम देना है मतलब आपको अपना नाम देना है तो यहाँ पर अपना नाम डालकर Next पर कि्लक कीजिए
Step 7. आपका ब्लॉग बन चुका है
इतना करते ही आपका ब्लॉग बनाकर तैयार हो जाता है जहाँ आप नीचे पेंसिल के आइकल पर कि्लक करके पोस्ट लिखना और पब्लिश करना शुरू कर सकते है और मेनु पर कि्लक करके ब्लॉग को देख सकते है और इसे मैनेज कर सकते है
यह अभी सिम्पल दिखाई दे रहा है क्योकि इस पर अभी एक अच्छी Theme लगाना होगा फिर कस्टोमाइजेशन करना होगा तब आपका ब्लॉग एक प्रोफेशनल ब्लॉग दिखेगा जिसको आम भाषा में ब्लॉगिंग करना कहते है।
WordPress Par Mobile Se Blog Kaise Banaye
तो इस तरह अब मै मान के चलता हूँ आपने Niche सेलेक्ट कर लिया Domain Hosting भी खरीद लिया अब बारी है मोबाइल से ब्लॉग बनाने के तरीके की तो ब्लॉग बनाने का पहला स्टेप है Domain को Hosting से कनेक्ट करना है।
तो फाइनली आपने Hosinger की प्रीमीयम होस्टिंग खरीदा है तो आपको उसमें फ्री डोमेन मिला होगा जो आपके होस्टिंग से कनेक्ट होती है उसको कनेक्ट करने की जरूरत नही होती है।
लेकिन अगर आपने होस्टिंग दूसरी कंपनी से लिया है और Domain दूसरी कंपनी से लिया है तो इन दोनो को कनेक्ट करना होगा।
जिसका आसान सा तरीका है डोमेन के डिफाल्ट नेमसर्वर को हटाकर होस्टिंग के नेमसर्वर से चेंज कर देना है जिसके लिए आप अपने होस्टिंग में लॉग इन करेंगे उसमें आपको दो नेमसर्वर मिलेगा जैसा आप चित्र में देख सकते है।
इसको यहाँ कापी करना है फिर डोमेन में लॉगइन करके दोमेन के डिफाल्ट नेमसर्वर को हटाकर होस्टिंग वाला नेमसर्वर पेस्ट करके सेव करना है इसके बाद आपकी डोमेन होस्टिंग से कनेक्ट हो जायेगी नही तो इसमें 24 घण्टे का समय भी लग सकता है।
Mobile से WordPress Install कैसे करे?
जब आपकी होस्टिंग डोमेन से कनेक्ट हो जायेगी तो इसका मैसेज आपके Email Id पर आ जायेगा जिसके बाद आप Mobile से Blog बनाने का काम शुरू कर सकते है इसके लिए आपको होस्टिंग में लॉगइन करना है और WordPress Install करना है।
इसके लिए आप होस्टिंग में लॉगइन करें और सबसे पहले MySQL Databases पर कि्लक करें और एक डाटा वेस बनाए जो सिम्पल है बस डाटावेस का नाम देना है और एक बनाना होगा डाटा वेस बन जासेगा।
इसके बाद आपको Outo Installer ऑप्शन पर कि्लक करें अगले स्टेप में WordPress पर कि्लक करें।
अब यहाँ आपको अपनी कुछ डिटेल देनी होगी जैसे Username/Password Blog Name और भी बहुत कुछ सब पूरा करने के बाद नीचे Install ऑप्शन पर कि्लक करना है।
अब यहाँ आपको कुछ समय लग सकता है 5 मिनिट के आसपास इसके बाद आपका WordPress Install हो जायेगा।
अब यहाँ आपको एक URL दिखेगा जिसपर कि्लक करके आप अपने WordPress लॉगइन कर सकते है या फिर अपने डोमेन के आगे wp- admin लगाकर सर्च करने से भी आप अपने WordPress के लॉगइन पेज पर पहुँच सकते हैं।
अब यहाँ आपका बनाया गया Username और Password डालकर अपने WordPress लॉगइन हो सकते है जहाँ से आप पूरे ब्लॉग को मैनेज कर सकते है
तो इस तरह आपका WordPress पर ब्लॉग बन चुका है अब इसे आपको Customise करके और बेहतर बनाना है जिसके लिए सबसे पहले इस ब्लॉग पर एक Theme लगाना होगा।
Affiliate Blog कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
Mobile Se Blogging Kaise Kare
एक Blog को मोबाइल से मैनेज करना सच में कठिन काम है ये मैं इस लिए बोल रहा हूँ क्योकि मैं हर रोज कर रहा हूँ और इसकी समस्याएं जानता हूँ कि मोबाइल से ब्लॉग बनाने या ब्लॉगिंग करने में क्या समस्या आती है।
लेकिन इसका मतलब ये भी नही है कि मोबाइल से ब्लॉगिंग किया ही नही जा सकता है जब मैं तीन ब्लॉग मोबाइल से बनाकर अकेले मैनेज कर सकता हूँ तो आप भी कर सकते है।
लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा सावधानी रखनी होगी जहाँ तक मोबाइल से ब्लॉगिंग का सवाल है तो एक ब्लॉग बन जाने के बाद सबसे ज्यादा ब्लॉग पर हमारा काम होता है ब्लॉग पोस्ट लिखना और पब्लिश करना है।
मुझे नही पता कि लोग मोबाइल से ब्लॉगिंग के लिए कौन – कौन से तरीके अपनाते है क्योकि एक बार मैं इसके तरीके खोजने की कोशिश किया था जिसमें मोबाइल को कंप्यूटर बनाने की बात लोग करते है उनके तरीके को एक दिन अप्लाई भी किया था मेरा मोबाइल पूरा हैंग हो गया।
जिस तरीके से मै मोबाइल से ब्लॉगिंग करता हूँ वो तरीका मैं आपको बताता हूँ जो बिल्कुल सिम्पल है मेरी मोबाइल में एक नोट पैड है जहाँ पर मैं अपनी पूरी पोस्ट लिखता हूँ।
तीन Apps मैने रखा है Image बनाने के लिए, Pixel lab जिसमें जैसी चाहूँ वैसी Image बना लेता हूँ, Qreduce Lite इससे मैं Image की kb कम कर देता हूँ, Webp Converter इससे उस Image को Webp में Convert कर देता हूँ जहाँ मेरे Image की साइज 10 kb से नीचे रहती है
अब मैं अपने WordPress Blog को Chrome Browser में Open करता हूँ वो भी डेस्कटॉप साइट पर और लिखी हुई पोस्ट यहाँ पेस्ट करके Image लगाता इसके अलावा जो भी पोस्ट की सेटिंग होती है वो बहुत आराम से यहाँ कर लेता हूँ इसके पोस्ट पब्लिश करता हूँ जो मुश्किल से आधा घण्टा भी नही लगता है।
इस तरह आप भी मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं थोड़ी सी समस्याए भी बता देता हूँ कि इसमें क्या आती है Image Add करने और Link Add करने में अक्सर बैक बटन प्रेस हो जाता है
अब जितना आपने पोस्ट की सेटिंग किया है सेव हो गयी है तो ठीक अगर नही हुई है तो बैक बटन प्रेस होने से पूरा डिलिट हो जाता है यही Mobile से ब्लॉग बनाने या ब्लॉगिंग करने की थोड़ी सी समस्या है।
वैसे तो आपको नेट स्पीड सही है तो एक शब्द लिखेंगे या एक लिंक लगाऐंगे तो तुरंत सेव हो जाता है लेकिन अगर स्पीड में कोई दिक्कत है और बैक बटन प्रेश हुआ तो आपने जितना पोस्ट की सेटिंग किया सब डिलिट हो जायेगा तो इन सब बातो को ध्यान में रखकर मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है।
Travel Blogger कैसे बने, ट्रैवल ब्लॉग बनाये और ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए
1. New Blog पर Mobile से Theme कैसे लगाये?
सबसे पहले आपको इस ब्लॉग पर एक अच्छी Theme लगना होता है और WordPress में Theme लगाना बहुत आसान है लेकिन Theme लगाने से पहले आपको कुछ अच्छी Theme के बारे में जानना चाहिए।
एक Theme होती है जो आपके ब्लॉग अच्छा और सुन्दर बनाती है जो जावा स्कृप्ट और Jss Code के बनाई जाती है और ये Code ही होते है जो आपकी ब्लॉग की स्पीड को कम कर देते हैं
इसलिए आपको ज्यादा हैवी Theme नही उपयोग करना चाहिए अच्छी Theme की बात करें तो मैं सिर्फ दो Theme का नाम लूँगा और वो है Astra और Generatepress मैं अपने सभी ब्लॉग पर Generatepress उपयोग करता था लेकिन अब Rishi Theme उपयोग करता हूँ।
यह एक लाइटवेट Generatepress जिसका साइज मात्र 10 kb है जो बहुत फास्ट लोड होती और देखने में भी काफी सुन्दर दिखती है अब डिजाइन की बात आती है तो ये बनाना होता है आप इस Theme में जैसा डिजाइन बनाना चाहे बना सकते है इसके सारे फीचर इसमें हैं।
जहाँ तक ब्लॉग पर Theme लगाने का सवाल है तो आपको अपने WordPress में लॉगइन करना है और Appearance पर कि्लक करना है इसके बाद Themes पर कि्लक करना है अब यहाँ पर आपको बहुत सारी Themes दिखाई देगी ऊपर एक सर्चबार भी है आप कोई Theme सर्च करके भी लगा सकते हैें।
बस आपको Theme पर कि्लक करना है फिर Install पर कि्लक करना है अब Theme Install होने लगेगी जब Install हो जाये तो Activate पर कि्लक करना है बस आपकी Theme आपके ब्लॉग पर लग जायेगी अब इसको Customise करके जैसा चाहो वैसा बना सकते हो।
जहाँ तक Customise करने का सवाल सबसे ज्यादा समय किसी ब्लॉगर का Customise करने में जाता है मेरी राय है सिर्फ जरूरी ऑप्शन बनाए ज्यादा Customise करने से भी ब्लॉग की स्पीड डॉउन होती है खास करके आप जो कलर उपयोग करते है।
मैने जैसा अपना ब्लॉग बनाया है उसको देख करके भी Customise कर सकते हैं या आपको इससे बेहतर बनाना है आप अपने हिसाब से बना सकते हो।
इस तरह आपका ब्लॉग बनकर पूरा कंपलीट होता है अब बारी ब्लॉग के SEO, जरूरी पेज बनाने और ब्लॉग पर पोस्ट करने की तो आइए जानते है।
2. मोबाइल से जरूरी पेज कैसे बनाये?
Google Adsense से पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि कम से कम आपके ब्लॉग पर चार पेज बनाये About Us, Contect Us, Privacy policy और Disclaimer जरूर हो इसके बिना आपको Google Adsense का Approvel नही मिलेगा।
जिसको बनाने का आसान तरीका है जो पेज आपको बनाना है उस पेज का नाम और उसके आगे Generator लिखकर Google में सर्च करें आपको कुछ साइट मिल जायेगी जहाँ से आप आसानी अपने पेज बना सकते हैं।
3. मोबाइल से ब्लॉग कैसे लिखे?
मोबाइल से ब्लॉग बन जाने के बाद आपको मोबाइल से ही ब्लॉग पोस्ट लिखना जो ब्लॉग पर पोस्ट लिखते है वही आपके ब्लॉग की पहचान है इसी के जरीये आप फेमस हो सकते है और यही आपको पैसे कमा के देगा।
तो जो आपने ब्लॉग टॉपिक चुना है उससे रिलेटेड आपको Blog पोस्ट लिखना शुरू करना है और ब्लॉग पर पब्लिश करना है लेकिन मोबाइल से ब्लॉग लिखना ही सबसे मुश्किल काम होता है।
मोबाइल से ब्लॉग लिखने का आसान तरीका यही है कि आप अपने मोबाइल में कोई नोटपैड डॉउनलोड करें और उसमें अपने ब्लॉग पोस्ट को पूरा लिख लें।
अब इसको यहाँ से कापी करके ब्लॉग में पेस्ट करके जो भी सेटिंग करनी है वो करें इसके बाद पब्लिश करें।
जहाँ तक मोबाइल से Image बनाने की बात है तो इसके लिए आपको बहुत से App मिल जायेगे जिससे मोबाइल में भी अच्छी Image बना सकता है मैं जो App Use करता हूँ Pixel Lab और काइन मास्टर।
वैसे तो काइन मास्टर Video बनाने के लिए लेकिन इसमें भी आप काफी बेहतर Images बना सकते है।
4. मोबाइल से ब्लॉग का SEO कैसे करे?
किसी ब्लॉग के लिए Seo बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि इसके बिना आप अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट User तक पहुँचा ही नही पायेंगे Seo के जरिए ही आपकी पोस्ट Google में रैंक होती है।
Seo में पहला काम होता है अपने ब्लॉग को Google Search Console में Add करना है क्योकि इसके बिना Google को पता ही नही चलेगा कि आपने कोई ब्लॉग बनाया है।
इसका अलावा भी कई तरह के SEO ब्लॉग में किये जाते है जैसे कि ब्लॉग पोस्ट का On Page SEO जिसका बिना ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक कराना संभव ही नही है, Off Page SEO ये भी गूगल रैंकिंग के लिए अतिआवश्यक है साथ ही Image SEO भी होता है।
जो Image को गूगल में रैंक कराने के लिए किया जाता है इन सभी SEO को करके अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक कराना होगा और गूगल से अपने ब्लॉग पर ट्रॉफिक लाना होगा तभी आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।
5. मोबाइल से ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए?
इस तरह आपका एक पूरा ब्लॉग बनकर कंपलीट हो जाता है कि दोस्तो इस तरह आपने ब्लॉग तो बना लिए लेकिन इस पर आपको हर पोस्ट करते रहना है धीरे – धीरे आपका ब्लॉग Groww होगा जब आपके ब्लॉग पर कुछ User आने लगे तब आप Google Adsense से Approvel लेके पैसे कमा सकते हैं।
एक ब्लॉग से आप कितने तरह से पैसे कमा सकते है इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए में मिल जायेगी
FAQs: (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
जिओ फोन से ब्लॉग कैसे बनाये?
Jio Mobile Phone से Blog बनाकर ब्लॉगिंग नही किया जा सकता है शायद आप ब्लॉगर पर जाकर जिओ फोन ब्लॉग बना भी लें लेकिन JIO Mobile Phone से ब्लॉगिंग करना असंभव खास करके 2 इंच कीपैड JIO Mobile Phone से, हाँ अगर Android JIO Mobile Phone है तो उससे आप यह कार्य कर सकते है।
मोबाइल से ब्लॉगिंग करके कितना पैसा कमा सकते है?
ब्लॉगिंग में बहुत पैसा है आप इसे मोबाइल से करे या लैपटॉप/कंप्यूटर से जितना आप काम कर पायेंगे उतना ज्यादा पैसे कमा सकते है।
ये पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- Youtube Channel का ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए
- न्यूज़ ब्लॉग कैसे बनाये डेली लॉखो रूपये कैसे कमाए
- Chat GPT से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
तो इस तरह आप समझ गये होंगे कि मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे किया जाता है और उससे पैसे कैसे कमाया जाता है जिसमें आपको Mobile Se Blog Kaise Banaye से लेकर पैसे कमाने तक सभी प्रोसेस इस पोस्ट और दूसरी पोस्ट के लिंक देकर विस्तार बताने की कोशिश किया है।
आशा है ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी जिससे आप आसानी से अपना बलॉग बना पायेंगे ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Telegram और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें कोई समस्या सुझाव हो कमेंट बॉक्स में जरुर बताए
धन्यवाद।।