Chamet App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए – कॉल रिसीव करके

आज की पोस्ट Chamet App क्या है और Chamet App Se Paise Kaise Kamaye तरीके के बारे में जिसमें हम आपको Chamet App Review in Hindi की पूरी जानकारी के देने के साथ इससे पैसे कमाने के तरीके बताउंगा जिसकी मदद से आप Call पर बात करके घर बैठे पैसे कमा सकते है।

आजतक आपने Call बात करके पैसे कमाने के बारे में शायद नही सुना होगा या किसी ने सुना भी होगा तो सिम कंपनियो के कॉल सेंटर की नौकरी करके कॉल पर बात करके पैसे कमाने के बारे में सुना होगा लेकिन आज की पोस्ट Chamet App के जरिए बात करके पैसे कमाने के बारे में जो शायद इंटरनेट पर इस तरह का पहला App है।

पिछली पोस्ट में हमने आपको Share Chat App से पैसे कमाने के बारे में बताया था जहाँ पर अपनी Video Upload करके पैसे कमाते है लेकिन Chamet App में आप सिर्फ व सिर्फ Call पर बात करके पैसे कमाते है जहाँ पर आप किसी से भी Video Call पर बात कर सकते है जिसके बदले आपको पैसे मिलेगे।

वैसे तो यह App आज के समय में ज्यादातर महिलाएं ही Use करती है लेकिन इसे कोई भी महिला पुरूष Use कर सकता है और Chamet App पर अपना एकाउंट बनाकर किसी से बाद कर सकता है और अपने किसी सवालो का जवाब पा सकता है।

Chamet App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

तो अगर आप इस Chamet App के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट शुरू से अंत तक जरूर पढ़े इसमें आपको Chamet App क्या है इसे Use करने और Chamet App से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी मिल जायेगी तो आइए जानते है इसके बारे में।

Chamet App क्या है?

Chamet App एक Live Video Chat App है जिसमें आप किसी व्यक्ति से लाइव वीडियो चैट कर सकते है और इस चैट से पैसे कमा सकते है यहाँ पर आप जितना देर तक लोगो से बात करते है उतना ही ज्यादा आपको पैसा मिलता है।

इस Chamet App को आप WhatsApp Messenger और Facebook Messenger की तरह Use कर सकते है जहाँ पर आपको Video काल करने या Video Call प्राप्त करने की सुविधा मिलती है बस यहाँ फर्क यही है कि Chamet App में Video Call करने पर आपको पैसे देने होते है और Video Call Recive करने पर आपको पैसे मिलते है।

इसका सिम्पल सा मतलब यही है कि Chamet App को जो कोई भी Video Call करने के लिए Use करेगा तो उसे पैसे Pay करने होगे और जो कोई इन Video Call को रीसीव करेगा तो उसे Chamet App से पैसे मिलेगे मतलब कॉल करने वाले का पैसा कॉल रीसीव करने वाले को मिलता है।

वैसे तो इस Chamet App का फीचर WhatsApp Messenger और Facebook Messenger से टोटली अलग है लेकिन इसको Use करना WhatsApp Messenger और Facebook Messenger के जितना ही आसान है जिसमें आपको WhatsApp की तरह कोई मोबाइल नंबर Add करने की भी जरूरत नही होती है।

वैसे तो यह Chamet App बहुत ज्यादा पुराना नही है लेकिन अभी तक इस App को Play Store से 1 करोड़ से ज्यादा लोग डॉउनलोड कर चुके है इस App को 4.0 की रेटिंग मिली हुई है जो Call Recive करके पैसे कमाने के लिए बेस्ट App है तो इस तरह आप समझ चुके है Chamet App क्या है आइए अब इसे Use करने के तरीके जानते है।

मुख्य बिंदुविवरण
App NameChamet – Live Video Chat&Meet
App CategoryLive Video Calling Chat
App Size124 MB
कुल ऐप डॉउनलोड1 करोड़ से ज्यादा
प्लेस्टोर रेटिंग3.9 (5 Star)
App Review2 लॉख से ज्यादा
पैसे कमाने के तरीकेमात्र एक तरीका (कॉल रिसीव)
रोज की कमाई300 से 500 रूपये
रेफरल कमाईकुछ नही
App कौन Use कर सकता है18 + वर्ष कोई व्यक्ति/महिला

Chamet App कैसे Use करे?

Chamet App का Use करने और इससे पैसे कमाने के लिए आपको Chamet App Playstore से Download करना होगा फिर आप उसमें एकाउंट बनाकर Chamet App का Use कर सकते है और Chamet App से पैसे कमा सकते है।

तो आइए सबसे पहले हम जानते है Chamet App को आप Playstore से कैसे Download कर सकते है और इसमें एकाउंट कैसे बना सकते है फिर हम Chamet App से पैसे कैसे कमाए के तरीके जानेंगे।

पैसे से पैसा कैसे कमाए

Chamet App Download कैसे करे?

Chamet App Download करना बिल्कुल आसान है क्योकि यह App Playstore पर उपलब्ध है जहाँ से आप इसे आसानी से अपने मोबाइल डॉउनलोड कर सकते है और इनस्टॉल कर सकते है।

इसके लिए आपको सबसे पहले Play Store में जाना है और ऊपर सर्च बार में Chamet App लिखकर सर्च करना है जिसके बाद आपको यह App मिल जायेगी अब इसे डॉउनलोड करने के लिए Install के ऑप्शन पर कि्लक करना है जिसके बाद यह App Download होना शुरू हो जायेगा।

जब यह Chamet App Download हो जाता है यह ऑटोमेटिक रूप से आपके मोबाइल में इनस्टॉल भी हो जायेगा तब आप इसका उपयोग करना शुरू कर सकते है जिसके लिए सबसे पहले आपको Chamet App में एकाउंट बनाना होगा तो आइए उसका तरीका जानते है।

Chamet App में Account कैसे बनाये (Signup करे)

Chamet App में एकाउंट बनाना बिल्कुल आसान है यहाँ आप बस कुछ Step पूरा करके Chamet App का एकाउंट बना सकते है जिसका तरीका इस प्रकार है।

Step 1.  सबसे पहले आपको Play Store में जाकर Chamet App को अपने मोबाइल में Install कर लेना है।

Step 2. अब आपके मोबाइल में यह Chamet App जहाँ भी Install हुआ है उसपर कि्लक करना है और Chamet App को ओपन करना है जहाँ आपको इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलेगा

Step 3. जब आप पहली बार Chamet App को ओपन करते है तो सबसे पहले आपको Chamet App में Signup करने का ऑप्शन दिखाई देता है जहाँ आप Google और Phone के जरिए इस App में Signup कर सकते है तो यहाँ पर किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करे और अपना Signup पूरा करे।

Step 4. यहाँ पर Google से Signup करना ज्यादा आसान है इसके लिए आप गूगल पर कि्लक करे फिर आपको अपना Email Id सेलेक्ट करना होगा फिर आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलता है।

Step 5. अब आपको अपने बारे में कुछ जानकारी भरना है जहाँ आपको Male या Female (पुरूष या महिला) सेलेक्ट करना और अपनी जन्मतिथि डालना है और नीचे Next के ऑप्शन पर कि्लक करना है।

Step 6. यहाँ तक सभी जानकारी भरने के बाद अगले स्टेप में आपको अपना पोस्टर, प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट करना है और नीचे Complete के ऑप्शन पर कि्लक करना है।

इतना करते ही आपका Chamet App पर एकाउंट बनाने का प्रोसेस पूरा हो जायेगा यहाँ पर आपको Chamet App Signup करने का +5 Video Chat Card मिलता है जो आप Chamet App में Video Call करने के लिए Use कर सकते है।

तो इस तरह आपका Chamet App पर एकाउंट बन चुका है तो आइए अब जानते है कि आप Chamet App का Use करके पैसे कैसे कमा सकते है।

Chamet App Se Paise Kaise Kamaye

Chamet App में पैसे कमाने के लिए आपको बस लोगो की Call Recive करना होता है यहाँ आप जितना ज्यादा लोगो की Call Recive करते है और जितना समय उन लोगो से बात करते है उसके हिसाब से आपको पैसे मिलते है।

वैसे तो इस Chamet App ज्यादातर लड़कियाँ ही होती है मतलब कि यह Chamet App लड़कियाँ पैसे कैसे कमाए के लिए बेहतर है लेकिन इसको कोई भी महिला/पुरूष Use कर सकता है और इससे पैसे कमा सकता है जिसके लिए बस आपको यह स्टेप फॉलो करना है।

Step 1. सबसे पहले आपको Play Store से Chamet App Download करना है और इसमें एकाउंट बना लेना है।

Step 2. अब आपको इस Chamet App में ज्यादा से ज्यादा Active रहना होगा ताकि लोग आपको Call कर सके और आप उनसे बात करके पैसे कमा सके।

Step 3. यहाँ पर आपको लोगो को मैसेज भी करना होगा ताकि वह लोग आपको Call कर सके और उनकी कॉल रिसीव करके पैसे कमा सके।

Step 4. मेरे हिसाब से इस Chamet App से वही पैसे कमा सकते है जो किसी टॉपिक की लोगो को अच्छी जानकारी दे सके या फिर किसी प्रकार लोगो का मनोरंजन कर सके तो आपको ऐसा ही कुछ करना होगा।

Step 5. यहाँ पर आपको उन लोगो को खोजना होगा जिसकी कुछ समस्या है और वह अपनी समस्या का समाधान पाना चाहते है जब वह आपको कॉल करेंगे तो आपको उनकी समस्या का हल देना होगा तभी आप ज्यादा से ज्यादा कॉल रीसीव करके Chamet App से पैसे कमा सकते है।

FAQs –

चैमेट ऐप का उपयोग किस लिए किया जाता है?

Chamet App का Use कॉल रिसीव करके पैसे कमाने के लिए किया जाता है जिसमें लोगो को किसी बारे में जानकारी दे सकते है जो लोगो को जरूरत हो

चमेट ऐप से कॉल करके पैसे कैसे कमाए

Chamet App में आप कॉल करके पैसे नही कमा सकते है बल्कि कॉल करने के पैसे देने होगे लेकिन कॉल रिसीव करके रोज 300 से 500 रूपये कमा सकते है

क्या हम पीसी पर चैमेट का उपयोग कर सकते हैं?

शायद कर सकते है अगर यह App PC में डॉउनलोड होगा तब लेकिन मोबाइल में काफी अच्छे से Use कर सकते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Chamet App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

यह रही जानकारी Chamet App के बारे में जिसमें आपने जाना Chamet App क्या है इसे Download कैसे करे इसमें एकाउंट कैसे बनाये और Chamet App Se Paise Kaise Kamaye साथ Chamet App इस पोस्ट मैने Chamet App से पैसे कैसे निकाले की भी पूरी जानकारी दिया है।

आशा करता हूँ ये जानकारी Chamet App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए आपके लिए Usefull रही होगी जिसमें आपको Chamet App की पूरी जानकारी मिली होगी जिससे आप Chamet App में Call Recive करके पैसे कमा सकते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे साथ ही कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में पूछ सकते है।

धन्यवाद ।।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "पैसे कैसे कमाए" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें "ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के साथ पैसे कमाने वाले ऐप" आदि शामिल है।

Leave a Comment