ब्लॉगिंग कैसे सीखे और पैसे कमाए (Blogging Karna Sikhe)

अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह पोस्ट Blogging Kaise Sikhe आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है जिससे आप फ्री में गूगल पर ब्लॉगिंग सीखकर लॉखो रूपये महीने कमा सकते है

आज समय में हर रोज हजारो नये Blog बन रहे है जिसका कारण धीरे-धीरे लोग Internet की ताकत को समझने लगे है सभी को अब समझ में आने लगा है कि इंटरनेट सिर्फ मनोरंजन का जरिया नही है यहाँ ब्लॉगिंग जैसा बिजनेस भी है जिसको करके पैसा कमाया जा सकता है

लेकिन ये Blogging करना इतना आसान भी नही क्योकि ब्लॉगिंग में इतने काम हैं जिनको कुछ दिनो में सिखना संभव नही है और कोई भी ब्लॉगिंग सीखकर ब्लॉगिंग शुरू नही करता है ब्लॉगिंग सीखने का एक ही तरीका पहले ब्लॉगिंग शुरू करें और उसे सीखते हुए काम करें।

क्योकि दुनियाँ में ऐसा कोई व्यक्ति नही जो पूरी ब्लॉगिंग सीख लिया हो लेकिन इस पोस्ट में हम बात करेंगे एक नया व्यक्ति जिसको Blogging का B भी नही पता है वो Blogging सीखकर लॉखो रूपये कमा रहे है

तो अगर आप भी Blogging करना चाहते है तो इस पोस्ट How to Learn Blogging in Hindi For Beginners को पूरा पढ़े जिसमें इसके बारे में पूरी जानकारी बिस्तार से दी गयी है तो चलिए सबसे पहले जानते है कि ब्लॉगिंग कैसे सीख सकते हैं?

ब्लॉगिंग क्या होता है?

ब्लॉगिंग एक कार्य है जो ब्लॉग पर किया जाता है Blog एक तरह का Website होता है जैसे – Google पर हम कुछ भी सर्च करते है जो रिजल्ट आता है वो ब्लॉग के ही रिजल्ट होते है जिसपर आप कि्लक करके आप उस Question का Answer पाते है यही ब्लॉग कहलाता है।

इस ब्लॉग को बनाने वाले, इसको मैनेज करने वाले, इस पोस्ट लिखने वाले लोगो को हम Blogger कहते हैं उसकी तरह एक ब्लॉग बनाना, उसे मैनेज करना, उसपर पोस्ट लिखना मतलब एक ब्लॉग पर जो कार्य होते हैं वो कार्य ही Blogging कहलाता है।

आपने देखा होगा बहुत से लोगो से कोई पुछता है भाई तुम क्या काम करते हो वो व्यक्ति जवाब देता है मै Blogging करता हूँ मतलब वो यही सब काम करता है इसी को Blogging कहते हैं।

हिंदी ब्लॉगिंग का इतिहास क्या है?

हिंदी ब्लॉगिंग की शुरूआत 2003 में हुई थी जब श्री आलोक ने अपना पहला ब्लॉग “नौ दो ग्यारह” इंटरनेट पर पब्लिश किया उन्होने ने ही पहली बार ब्लॉगिंग के लिए  ‘चिट्ठा (Chittha)’ शब्द का उपयोग किया जो आज के समय में एक बहुप्रचलित और सर्वस्वीकृत नाम है।

इस नाम को गूगल ने भी अपने डिक्शनरी में शामिल किया यही ब्लॉगिंग आज के समय में काफी मसहूर है जो आज आपके लिए एक पैसे कमाने का जरिए बन चुका है जिससे आज के समय आप इतने पैसे कमा सकते है जो आपको किसी सरकारी जॉब में भी ना मिले।

आज के समय में बहुत से हिंदी ब्लॉग काफी फेमस ब्लॉग बन चुके जो एक दिन मे 100$ से ज्यादा की Earning करते है इन 19 सालो में ब्लॉगिंग के लिए बहुत से टूल बने कई तरह की Seo सेटिंग आई जो ब्लॉगिंग करने वाले के लिए काफी आसान हो गया ब्लॉगिंग करना।

और इसी वजह से आज इंटरनेट पर इतने ब्लॉगर है कि एक नये ब्लॉगर को ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए कंपटीशन होता है क्योकि बिना ब्लॉगिंग सीखे आप ब्लॉगिंग में आज के समय में सक्सेज नही हो सकते है।

Blogging Kaise Sikhe

Blogging सीखने का कोई ऐसा तरीका नही है कि कोई व्यक्ति आपको एक दिन में ब्लॉगिंग सिखा दें Blogging की वास्तविकता यही है कि आपको एक ब्लॉग वेबसाइट बनाकर सीखते हुए कार्य करना है समय के साथ आप अपने जरूरत की ब्लॉगिंग सीख जायेंगे।

दुनियाँ में कोई ब्लॉगर नही है जिसको ब्लॉगिंग की 100% जानकारी हो इंटरनेट पर जितने भी ब्लॉगिंग सिखाने वाले लोग है वो खुद अपने ब्लॉग पर सीखते है जो चीजें उनको समझ में आ जाती है वही चीज इंटरनेट शेयर करते है मतलब सिखाते है।

#1. Blog Designing

जब आप Blogger या WordPress पर अपना ब्लॉग बना लेते है तो सबसे पहले आपको अपने Blog का Designing सीखना होगा जिससे कि आप अपने ब्लॉग को अच्छा डिजाइन कर सके जो Reader को पसंद आ सके साथ ही गूगल रैंकिंग में कोई समस्या ना हो

जिसकी लिए आपको एक अच्छा Responsive Theme अपने ब्लॉग पर लगाना होगा उसे डिजाइन करना होगा जिसमें Menu, Footer, ब्लॉग के कलर आदि बनाना होगा जिससे Reader को पोस्ट पढ़ने में सुविधा रहे साथ ब्लॉग की लोडिंग स्पीड फास्ट हो जिससे आपका ब्लॉग गूगल में रैंक कर सके

#2. Content Writing

अगर आप ब्लॉगिंग सीख रहे तो सबसे ज्यादा आपको Content Writing पर फोकस करना है और ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी कंटेंट लिखना सीखना होगा क्योकि आपका कंटेंट ही गूगल में रैंक करता है जहाँ से आपके ब्लॉग पर ट्रॉफिक आता है

एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट (Content) लिखने के लिए आपको कीवर्ड रिसर्च से लेकर कंटेट लिखने और उसके SEO करने पर ज्यादा देना होगा जिसमें आप Reader के लिए पूरी जानकारी देते है साथ रैंकिंग में गूगल हेल्प करते है तभी आपके पोस्ट गूगल में रैंक होते है

एक अच्छा कंटेट कैसे लिखा जाये जो गूगल में रैंक हो सके इसके लिए आप यह कुछ पोस्ट पढ़ सकते है और SEO Friendly Blog पोस्ट लिखना सीख सकते है

#3 – Graphic Design

ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को सुंदर और अच्छा दिखाने के लिए आपको Graphic Design भी सीखना होगा क्योकि आप सिर्फ Text लिखकर Reader को आर्कषित नही कर सकते है और ना ही गूगल से ज्यादा ट्रॉफिक पा सकते है

इसके लिए आपको कुछ अच्छे Images और Videos भी बनाना होगा जो आपकी ब्लॉग पोस्ट से रिलेटेड हो जिससे रिडर आपके ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा रूचि के साथ पढ़े साथ ही यह Image और Video भी गूगल में रैंक करे और आपको वहाँ से भी ट्रॉफिक मिले

#4 – SEO

Blogging में SEO यानि (Search Engine Optimization) का बहुत बड़ा रोल होता है जिसके बिना आप अपने ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट गूगल में रैंक नही करा सकते है इसलिए कंटेंट लिखने के बाद सबसे ज्यादा आपको ब्लॉग SEO सीखना होगा और उसे ब्लॉग पर अप्लाई करना होगा

इस SEO में कई तरह के SEO है जिसमें On Page SEO जो आप ब्लॉग पोस्ट में करते है, Off Page SEO जो ब्लॉग के बाहर से किया जाता है ब्लॉग के Technical SEO और Local SEO, Image SEO आदि जो आपको सीखना है और अपने ब्लॉग पर अप्लाई करना है

#5. Social Media Marketing

जब आप एक नया ब्लॉग बनाते है उसकी मार्केटिंग करना बहुत जरूरत होता है ताकि लोग आपके ब्लॉग के बारे में जान सके और उसे पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सके इसके लिए आपको Social Media Marketing सीखना होगा

जिसमें आप Facebook, Instagram, Youtube, twitter समेत किसी भी सोशल का Use करके आप मार्केटिंग कर सकते है जहाँ आपको इन सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाकर वहाँ अपने ब्लॉग का URL Add करना है और अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करना होगा जिससे सोशल मीडिया के User आपके ब्लॉग पर आकर आपकी पोस्ट पढ़ सके

सोशल के अलावा भी आप Email Marketing के जरिए भी अपने ब्लॉग की मार्केटिंग कर सकते है या Whatsapp, Telegram जैसे मैसेजिंग ऐप भी Use कर सकते है

#6. Blogger.com फ्री ब्लॉग कैसे बनाये

जैसा कि मैने बताया आप ब्लॉगिंग सीखकर Blogging शुरू नही कर सकते है इसका आसान तरीका है आप Blogger.com पे जाइए और फ्री का ब्लॉग बनाइए वो भी सीखने के मकसद से नही Blogging करने के मकसद से।

जहाँ तक blogger.com का सवाल है तो यह भी Google का ही प्रोडक्ट है जो आपको फ्री ब्लॉग बनाने का जरिया उपलब्ध करवाता है बहुत से ऐसे ब्लॉग है जो आज भी Blogger पर ही बने है जिससे अच्छी कमाई भी होती है क्योकि इस ब्लॉग पर भी आप Google Adsense का Approvel ले सकते है।

लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अपने ब्लॉग पर कस्टम डोमेन ऐड करें अब ये कस्टम डोमेन क्या है तो ब्लॉगर पर जो आप ब्लॉग बनाते है उसका Url कुछ इस ढंग का होता है कि जैसे –

abc.blogspot.com जो Blogger की तरफ से आपको फ्री में मिलता है लेकिन कस्टम डोमेन इस ढंग का होता है जैसे abc.com, abc.in, abc.net जो आपको पैसे देकर खरीदना होता है।

कस्टम डोमेन लगाने के फायदा आपको ये रहेगा कि इस ब्लॉग को आप कभी भी WordPress पर ट्रांसफर कर पायेंगे और Google Adsense का Approvel भी जल्दी मिल जायेगा।

वैसे तो Blogger के फ्री डोमेन पर भी Google Adsense का Approvel मिलता है लेकिन उस ब्लॉग को आप कभी भी WordPress पर ट्रांसफर नही पायेगे आपको Blogger के साथ बधें रहना होगा

अब आपके दिमांग में होगा कि Blogger और WordPress में अंतर क्या है तो इसको इस तरह समझ लीजिए

  1. Blogger एक फ्री सेवा है जबकि WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए कस्टम डोमेन और होस्टिंग की जरूत होती है।
  2. Blogger में आप अपनी मर्जी से कुछ नही कर सकते है आपको Blogger के नियम का पालन करना होगा जबकि WordPress में आपको फुल आजादी होती अपने ब्लॉग के साथ कुछ भी करने की।
  3. Blogger में आपको छोटे से छोटे काम के लिए भी Coding सीखने की जरूरत होगी जबकि WordPress में बिना Coding के भी Blogging कर सकते है।
  4. Blogger में आपको हर चीज के लिए अपना दिमांग Use करना होगा ताकि कोई गलती न हो जबकि WordPress आपको बहुत कुछ बता देता कि आप ये गलती कर रहे हैं।
  5. ब्लॉगर का ब्लॉग आपका कभी डिलिट भी हो सकता है जबकि WordPress में ऐसा कभी नही हो सकता है

इसलिए मेरी हमेशा यही राय होती है कि Blogging सीखने के तरीके जानना है तो आप Hosting और Domain खरीद कर Wordoress पर अपना ब्लॉग बनाए

Web Hosting और Domain Name का खर्च मुश्किल से 2500 रूपये के आस – पास होगा जो आपको एक साल के लिए मिलेगी एक साल में अगर आप ब्लॉगिंग सीख लेते है

और आपका ब्लॉग सक्सेज हो जाता है तो आगे आप फिर रिनवल करा सकते है अगर आप फेल होते है तो रिनवल कराने की जरूरत नही उसको छोड़ भी सकते है।

#7. WordPress ब्लॉग कैसे बनाये

दुनियाँ ब्लॉगिंग सीखने के लिए क्या कहती है मुझे उससे कुछ भी लेना देना नही है लेकिन मेरी नजर में ब्लॉगिंग सीखने का WordPress से बेहतर जगह दूसरी कोई नही हो सकती है।

वैसे तो WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाकर भी ब्लॉगिंग सीखा जा सकता है जहाँ आपको एक भी रूपये खर्च करने की जरूरत नही है लेकिन मेेरे हिसाब से यह सही नही है।

आपको अगर वास्तव में ब्लॉगिंग सीखकर पैसे कमाना हो तो आपको WordPress पर ही होस्टिंग और डोमेन खरीद कर अपना WordPress ब्लॉग बनाना चाहिए जो मेरे अनुभव के हिसाब से आपके लिए बेस्ट विकल्प होगा।

इसका मैं आपको कुछ कारण बताता हूँ जो मैने खुद किया है

1. जब आप फ्री ब्लॉग से ब्लॉगिंग सीखने की कोशिश करते है आपके मन में सीखने की वो भावना नही रहती है क्योकि आपने कोई पैसा खर्च नही किया है लेकिन जब आप इसमें कुछ पैसे खर्च करते है आपको टेंशन रहती है और उस काम को ज्यादा लगन से करते है।

2. WordPress में बहुत सी सुविधाए मिलती है जो किसी प्लेटफार्म पर नही मिलेगी अर्थात आप कम ब्लॉगिंग सीखकर भी ब्लॉगिंग में सक्सेज हो सकते है।

जब मैने अपना ब्लॉगिंग जनवरी 2021 में शुरू किया फ्री के ब्लॉगर से 6 महीने बाद समझ आया मेरे लिए यह प्लेटफार्म सही नही फिर WordPress पर आया।

यहाँ पर मेरा 6 महीने का टाइम वेस्ट हुआ और आज मुझे लगता है अगर मैने WordPress से ही ब्लॉगिंग सीखना शुरू किया होता तो आज मेरे ब्लॉग की दशा और भी बेहतर होती।

70% से ज्यादा लोग ब्लॉगिंग सीखने के मकसद से ब्लॉगिंग शुरू करते है जब उनका ब्लॉग कुछ सक्सेज होने लगता है तब समझ में आता है उन्होने ब्लॉगिंग के लिए प्लेटफार्म गलत चुन लिया है।

इसीलिए मैं कहता हूँ अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की रूचि रखते है तो आपको ब्लॉगिंग सीखने के मकसद से नही शुरू करना चाहिए बल्कि अपने पैसे कमाने वाले मकसद को कायम रखिए और सही प्लेटफार्म, सही Niche, के ब्लॉगिंग शुरू कीजिए जैसे – जैसे आप कार्य करेंगे ये चीजे आप सीख जायेंगे।

लेकिन अगर आप यह सोचते है कि ब्लॉगिंग सीखकर बाद में ब्लॉगिंग शुरू करेंगे तो यह मेरे हिसाब बिल्कुल भी सही नही है ऐसे में आप ना ब्लॉगिंग सीख पायेंगे ना शुरू कर पायेंगे।

#8. ज्यादा से ज्यादा ब्लॉग पढ़कर

आप किसी प्लेटफार्म पर ब्लॉगिंग सीख रहे हो दूसरे ब्लॉग को देखकर आप बहुत कुछ सीख सकते है इसके लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा ब्लॉग पढ़े और उसे देखे कि उस ब्लॉग में ऐसा क्या है जो आपके ब्लॉग में नही है।

इससे आपको एक Idea मिलेगा जिसको आप अपने ब्लॉग में अप्लाई कर सकते है क्योकि जब आप किसी चीज को देखते है तो उस पर रिसर्च करते है कि वो कैसे बनाया जाता है उसके फायदे और नुकसान क्या है जिससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

अगर आप Youtube पर ब्लॉग्गिंग कैसे सीखें के बारे में कुछ सीख रहे है तो वह जो कुछ Video में बताएगा वही आप सीख पायेगे लेकिन एक ब्लॉग पर जो कुछ भी वो लिखा है उससे बहुत कुछ सिखने को मिलेगा और उसके ब्लॉग को देखकर आप बहुत कुछ सीख सकते है।

दोस्तो आज के समय के बहुत ब्लॉगर अपनी ब्लॉगिंग की सफलता के बारे में आपको बताते है जिससे आप बहुत ज्यादा तो नही कुछ सीख सकते है क्योकि वास्तविक कारण तो बताते ही नही है।

जो वो पोस्ट में लिखते है उनका मकसद एक ही होता है उस पोस्ट को रैंक करना इसलिए वो वही चीजे लिखते है जिससे की उनकी पोस्ट रैंक हो

लेकिन उसके ब्लॉग को देखकर आप वो चीजे भी जान जान सकते है जो वो नही बताते है।

#9. अनुभवी Bloggers की हेल्प लें

ये तरीका Blogging सीखने का सबसे बेस्ट है क्योकि यहाँ पर आपको किसी Question का Answer तुरंत मिल जाता है वही चीजे अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आपको बहुत समय लगता है।

अगर आपके आस – पास कोई ब्लॉगर है तो आप उससे ब्लॉगिंग सीख सकते है चाहे वो फ्री में सिखाए या पैसे लेकर सिखाए जहाँ आपको इंटरनेट बहुत समय लगता है वही कोई ब्लॉगर आपको वही चीजे कुछ दिन में सिखा सकता है।

इंटरनेट पर भी बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जो पैसे लेकर आपको ब्लॉगिंग की जानकारी देते है दोस्तो इनसे ब्लॉगिंग सीखने का फायदा यही की आप जल्दी से सीख सकते है क्योकि वो ज्यादा दिन से ब्लॉगिंग कर रहे होते है उनको बहुत सी चीजे पता है जो आपकी समस्या का तुरंत हल भी देते है

बहुत से ब्लॉगर ऐसे भी हैं जो आपको बहुत कुछ फ्री में भी बता सकते है इसके लिए आपको कुछ ब्लॉग पर कमेंट करना होगा अपने कुछ Question पुछने होगे बहुत से ब्लॉगर रिप्लाई करते है जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकते है।

इससे एक और फायदा होगा कि आपके ब्लॉग पल कमेंट बैकलिंक भी बनेगी बस आपको कमेंट करत् समय आपने ब्लॉग का Url डाल देना है।

सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बने और पैसे कैसे कमाए

#10. ज्यादा से ज्यादा Qualitiy Article लिखना सीखें

ब्लॉगिंग सीखने में सबसे ज्यादा ध्यान आपको Qualitiy Article लिखने पर देना चाहिए क्योकि यही वो चीज है जो आपको रैंकिंग दिला सकती है ट्रॉफिक दिला सकती है और पैसे भी दिला सकती है।

बहुत से नये ऐसे ब्लॉगर है जो काफी लम्बे – लम्बे पोस्ट लिखते है फिर भी वो रैक नही होता है लेकिन एक पुराना ब्लॉगर कुछ Word ही लिख देता है तो वो रैंक हो जाता है क्योकि वो Qualitiy Article लिखना जानता है।

मैं अपने ब्लॉग का एक उदाहरण देता हूँ मैने एक पोस्ट लिखा Groww App पैसे कैसे कमाए जिसमे मैने सभी तरीके बताए थे लेकिन पोस्ट रैंक नही हुआ फिर उस पोस्ट को डिलिट किया फिर मैने पोस्ट लिखा जिसमें मैने बताया Groww App क्या है कैसे काम करता कैसे पैसे कमाते है और वो पोस्ट आसानी से पहले पेज रैंक हो गया है।

टाइटल के हिसाब से मेरी पहले वाली पोस्ट सही थी जबकि दूसरी नही क्योकि इसमें तो मैने Groww App के बारे में बताया है लेकिन रैकिंग के लिए ये चीजे माइने नही रखती है और यही Blogging का Qualitiy Article है जिसको आपको समझना पढ़ेगा।

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत से तरीके मिलते है जिसमें किसी Ads नेटवर्क के जरिए पैसे कमाने के साथ किसी थर्ड पार्टी के प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

लेकिन किसी ब्लॉग से पैसे कमाना तभी संभव है जब आपके ब्लॉग पर ट्रॉफिक हो मतलब कुछ User आपके ब्लॉग पर आते हो आप जितना ज्यादा ट्रॉफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते है उतना ही ज्यादा अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

जिसके लिए आप Google Adsense, Ezoic, Media.net के साथ और कई Ads नेटवर्क का Use कर सकते है इसके अलावा Affiliate Marketing, Refer And Earn, Brand Pramotion के साथ और भी कई ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके है।

अब अगर इन तरीको को अप्लाई करने और इनसे पैसे कमाने का पूरा प्रोसेस जानना है तो इसके लिए आप यह पोस्ट Blogging से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है।

शुरुआती के लिए ब्लॉगिंग टिप्स

ब्लॉगिंग सीखने की शुरूआत ब्लॉग बनाने से होती है कि आप ब्लॉग कैसा बनाये, किस तरह बनाये जिसके लिए कुछ चीजो की जरूरत भी पढ़ती है और सबसे ज्यादा रिसर्च की जरूरत होती है।

यहाँ पर एक नये ब्लॉगर के लिए कोई अच्छा टॉपिक चुनना, सही ढंग से ब्लॉग सेटअप करना, उस आर्टिकल लिखना, ब्लॉग का SEO करना इन्ही सभी चीजो में ज्यादातर दिक्कते आती है तो आइए जानते है इन सभी का एक अच्छा समधान क्या हो सकता है।

1. सबसे पहले आपको एक ब्लॉग टॉपिक (Niche) चुनाना है फिर देखना है उस टॉपिक की कितने लोगो को जरूरत है यह टॉपिक आपके जीवन से हो सकता है जैसे खाना बनाना, घुमना – फिरना कुछ भी।

यहाँ पर बहुत से लोगो को टॉपिक समझ में नही आता है ऐसे में आप दूसरे ब्लॉगर को देख सकते है कि वह किस टॉपिक लिख रहे अगर आपको फिर भी समझ नही आ रहा है तो जो आपके मन में हो उसी को टॉपिक बना लीजिए चाहे वह टॉपिक सर्चेबल हो या ना हो।

2. अब आपको इस टॉपिक के हिसाब से एक ऐसे नाम का डोमेन Buy करना हो जो टॉपिक से रिलेटेड हो या अगर आपको यह भी समझ में नही आ रहा है तो कोई छोटा से नाम दोमेन Buy करे बस किसी कंपनी प्रोडक्ट के नाम नही होने चाहिए।

3. अब आपको होस्टिंग Buy करना है अगर आप रिसर्च के जरिए अच्छी होस्टिंग खोज सकते है तो अच्छी बात है वरना आप मेरी बात मान कर Hostinger की प्रीमीयम होस्टिंग खरीदे।

4. यहाँ पर होस्टिंग खरीदने से दोमेन फ्री में मिल जायोगा अब आप अपना WordPress ब्लॉग सेटअप करे।

5. अब यहाँ से आपके ब्लॉग पोस्ट लिखने का कार्यक्रम शुरू होगा मेरी माने आपको ब्लॉग लिखने का कोई आइडिया नही है तो आपको जो समझ में आये वो लिखिए।

6 अब ब्लॉग के Seo की बारी है और यहाँ पर जो मर्जी वो नही चलेगा इसके लिए यह पोस्ट पूरी पढ़े ना समझ आये तो Youtube पर Video देखिए अपने ब्लॉग का SEO कीजिए

यहाँ पर मैने आपको बहुत सी जगह जो मर्जी हो वो करे के लिए कहा है इसके सबसे बड़ा कारण है जो मर्जी में आप वही करेंगे जो आपको सबसे ज्यादा पसंद होगा जिसमें आपको मजा आता होगा।

अर्थात आप उस काम को ज्यादा मेहनत – लगन – धैर्य के साथ करेंगे चाहे वह कार्य सक्सेज हो या हो आपका ब्लॉगिंग करना कैसे सीखे जरूर सक्सेज होगा यहाँ से आप वो चीजे सीखेगे जो मैं भी नही सिखा सकता है।

ब्लॉगिंग सीखने के फायदे क्या हैं?

1. ब्लॉगिंग में आप खुद के मालिक होते है आपको काम करने के लिए कोई ऑर्डर नही देता है आपकी मर्जी है काम करना है या नही करना है।

2. ब्लॉगिंग एक ऐसा जॉब है जहाँ आपको किसी डिग्री की आवश्यकता नही है अगर आप कम पढ़े लिखे है तो भी ब्लॉगिंग कैसे सीखे का तरीका सीखकर ब्लॉगिंग कर सकते है।

3. ब्लॉगिंग में आपको समय की कोई पाबंदी नही है अभी आप का काम करने का मन नही है तो बाद में भी कर सकते है रात हो या दिन, सुबह हो या शाम जब मर्जी कर सकते है।

4. अगर आप पूरे विश्व मे फेमस होना चाहते है तो यह आपके लिए बेहतर बिकल्फ है जहाँ दुनियां के लोग आपको जानेंगे और जो पैसे कमायेंगे वह बोनस है।

5. वैसे आज कल फेमस होने से ज्यादा लोग पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग करते है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते है तो इसी कोई लिमिट नही है आप महीने के लॉखो कमा सकते है या इससे भी ज्यादा।

6. ब्लॉगिंक कर आप एक अच्छे राइटर बन सकते है क्योकि ब्लॉगिंग का मुख्य काम ब्लॉग पोस्ट लिखना होता है और ब्लॉग पोस्ट लिखते – लिखते है लिखने की अच्छी हैबिट होती है कि किस टॉपिक को आसान भाषा में कैसे लिखा जाता है।

इसके अलावा भी बहुत से फायदे है जिसमें ब्लॉगिंग एक तरह की दूसरो की हेल्प करना, आप हर दिन रिसर्च करते है जिससे आपकी ज्ञान बढ़ता है आदि।

ब्लॉगिंग सीखने के नुकसान क्या हैं?

1. ब्लॉगिंग क्योकि इंटरनेट का कार्य है जहाँ आप मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर के जरिए काम करते है जो आपकी आंखो की रोशनी के लिए नकसान है

2. ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिखने होते है जहाँ समय भी लगता है इस वजह से आप अपने परिवार मित्रो से दूर हो जाते है उनके पास समय नही दे पाते है।

3. ब्लॉगिंग से मानसिक शान्ति भंग होती है आपका दिमांग स्थिर नही रहता है कभी पोस्ट लिखने की टेंशन, कभी Earning का टेंशन तो कभी कुछ और।

4. क्योकि आप ज्यादा देर तक बैठकर इंटरनेट पर कार्य करते है इससे आपके कमर दर्द की शिकायत हो सकती है क्योकि इस परिस्थिति में आपके शरीर का ज्यादा तर व्यायाम नही हो पाता जो कोई कार्य करने से होता है।

5. मोबाइल हो या लैंपटॉप/कंप्यूटर वैज्ञानिको की सोध अनुसार यह हमारे जीवन के लिए उपयोगी है लेकिन के स्वास्थ्य के लिए नही और ब्लॉगिंग में आपका पूरा समय यही Use करने में जाता है।

FAQs –

ब्लॉगिंग सिखने में कितना समय लगता है?

ब्लॉगिंग सीखने में कितना समय लगेगा इसका कोई फिक्स टाइम नही हो सकता है यह आपके सीखने के ऊपर है क्योकि कोई व्यक्ति 1 महीने में ब्लॉगिंग सीख सकता है और किसी को सालो लग सकते है।

मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे सीखे?

जी हाँ, आप मोबाइल 100% ब्लॉगिंग सीख सकते है और मोबाइल से ब्लॉगिंग करके लॉखो कमा भी सकते है जैसा मैने भी किया है।

ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते हैं?

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 21 + तरीके है जिसमें आपको अलग -अलग पैसा मिलेगा जिससे महीने के लॉखो रूपये की कमाई हो सकती है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – ब्लॉगिंग कैसे सीखे और पैसे कैसे कमाए

इस तरह कोई भी नये व्यक्ति ब्लॉगिंग सीख सकते है वैसे तो आज के समय में ब्लॉगिंग सीखना काफी आसान हो गया है लेकिन उनके लिए जो सच में ब्लॉगिंग सीखना चाहते है तो, सिर्फ पैसे कमाने के लिए चाहते है तो आपके लिए मुश्किल होगा क्योकि इसमें आपका सारा ध्यान पैसे कमाने पर लगा रहता है।

आशा करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी जानकारी Blogging Kaise Sikhe और पैसे कैसे कमाए से आप संतुष्ट होगे जिससे आप अपने ब्लॉगिंग सीखने की शुरूआत कर सकते है और अपने ब्लॉगिंग कैरियर को सफल बना पायेगे।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, Whatsapp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे कोई समस्या सुझाव हो कमेंट में जरूर बताए ।।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "पैसे कैसे कमाए" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें "ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के साथ पैसे कमाने वाले ऐप" आदि शामिल है।

Leave a Comment