रोज ₹100 कैसे कमाए 2024 – 5 तरीके 100 Daily

Daily ₹100 Kaise Kamaye: – दोस्तों आज का समय इंटरनेट का है और आज इंटरनेट के करोड़ो यूजर्स है। इसके अतिरिक्त अगर हम देखें तो आज के समय में लगभग सभी के पास में अपना खुद का मोबाइल फोन भी होगा। लेकिन अगर इससे कौन-कौन पैसे कमा रहा है इसके बारे में पूछें तो शायद ही हम में से कुछ ही ऐसे लोग हो जो अपने मोबाइल फोन का यूज करके Online Ghar Baithe Paise कमा रहे हैं।

दोस्तों आज का यह लेख ऐसे ही लोगों के लिए है जो अपने मोबाइल यूज करके पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन उनको यह नहीं पता है की इससे कैसे पैसे कमाया जाए। तो उन सभी लोगों को चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है आज के इस लेख में हम ऐसे ही 5+ बेस्ट तरीके बताएँगे जिनसे आप केवल और केवल अपने मोबाइल फोन का यूज करके Ghar Baithe Roj ₹100 तक कमा सकते हैं।

तो दोस्तों अगर आप भी ₹100 रोज कमाना चाहते हैं तो मेरा आपसे अनुरोध है कि आप आज के हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।  

रोज ₹100 कैसे कमाए

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको कई सारे ऐसे तरीके बताएँगे जिनसे आप बड़े ही आसानी से  रोज ₹100 कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास बेसिक skills हैं तो भी आप बड़े ही आसानी से यह काम कर सकते हैं।

आपको नीचे हमारे द्वारा बताए गए बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके मिल जाएंगे। आप इनमें कोई भी तरीका अपनी इच्छा के अनुसार choose कर सकते। इसलिए में आपसे यही कहना चाहूँगा कि आपको इसमें से जो भी तरीका आसान लगे उसी को ही करें। जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 

1. गेम खेलकर रोज ₹100 कमाए

दोस्तों आप तो जानते ही हैं की गेम्स खेलना किसको नहीं पसंद है हम से ज्यादातर लोग खाली समय में कोई न कोई गेम खेलकर अपना मनोरंजन करते ही हैं। लेकिन आज के समय में इंटरनेट पर बहुत से ऐसे भी ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स उपलब्ध हैं जहां पर आप ऑनलाइन गेम्स खेलने के साथ-साथ ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं।

तो दोस्तों अगर आपको भी गेम्स खेलना बहुत ही पसंद है तो ऑनलाइन पैसे कमाने का आपके लिए यह एक बेहतर तरीका हो सकता है। गेम्स को खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रुपया इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए है क्यों अभी के समय में ज्यातदार गेमिंग ऐप डाउनलोड करने पर फ्री में Sign Up बोनस देती है। जिसका प्रयोग करके आप पैसा कमा सकते हैं।

वैसे तो आज के समय में इंटरनेट काफी सारे ऐसे ऐप्स मिल जाएंगे जिन पर आप ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इनमें से ज़्यादातर ऐप्स Trusted और Secure नहीं होते हैं जिसके चलते आपका आपका नुकसान हो जाएगा। इसलिए मैं आपको नीचे कुछ मेरे द्वारा प्रयोग किए गए कुछ बेस्ट Gaming App के बारे में बता रहा हूं। जहां पर आप मस्त गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। 

WinzoDownload Link
ZupeeDownload Link
Paytm First GameDownload Link
MPLDownload Link
GamezyDownload Link
Ludo EmpireDownload Link
Dream11Download Link
Rush LudoDownload Link

2. Refer & Earn करके रोज ₹100 कमाए

दोस्तों अगर आपको बहुत जल्दी पैसा कमाना है और वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के, आपके लिए Apps को Refer करके पैसा कमाना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको अपने पास से एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ता है और पहले ही दिन से आपकी कमाई शुरू हो जाती है।

आज के समय में आपको बहुत सारे ऐसे ही Refer & Earn करने वाले बहुत सारे इंटरनेट पर मोबाइल ऐप्स मिल जाएंगे। जिनकी मदद से आप रोज ₹100  से ₹1000 रुपए तक बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं।

Best Refer & Earn Mobile Apps –

Angel One₹200 से ₹1000 तक
mStaock₹555
ICICI Direct Markets₹500
5Paisa₹200
SBI Securities₹300
Upstox₹150 से ₹500 तक
HDFC Sky₹200
Gromo₹500

3. Probo App रोज ₹100 कमाए

दोस्तों Probo Mobile App भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका है। इस ऐप में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए केवल और केवल आपको इसमें आपसे पूछे गए सवालों का Yes और No में जवाब देना होता है। अगर आपने सही जवाब दिया तो आपने इसमें जीतने भी पैसे लगाए थे उनका लगभग 2 से 3 गुना तक आपको मिल जाएगा और अगर आपने गलत जवाब दिया तो आपने जीतने भी पैसे लगाए थे आप हार जाएंगे। इसीलिए आपको उन्हीं प्रश्नों के उत्तर देने हैं जिनके बारे में आप अच्छे से जानते हैं और उनके लिए आप sure हो। 

आपको इस ऐप में ऑनलाइन Opinion Trading करने के लिए आपको Cricket, Football, Weather, Crypto, News इत्यादि जैसी बहुत सारी कैटेगरी दी जाती हैं जिनमें पूछे गए सवालों के आपको जवाब देने हैं। अगर आप Probo App से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं,  इसमें से आपको वही कैटेगरी choose करनी है जिसके बारे में आप अधिक जानकारी रखते हों और उसमें पूछे गए सवालों से सही उत्तर दे सकें। 

Probo App के बारे में इतना सब जानने के बाद अब आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा की Probo में किस तरह का सवाल पूछा जाता है, तो दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसमें आपसे बड़े ही आसान सवाल जैसे- आज बारिश होगी या नहीं, आज के क्रिकेट मैच में कौन सी टीम जीतेगी पूछे जाते हैं। 

अगर आप यहाँ पर इन सभी प्रश्नों के बारे में थोड़ी भी जानकारी रखते हैं तो यहां पर आप रोज अपना थोड़ा सा समय निकालकर Probo App में केवल हाँ या ना में जवाब देकर ₹100 से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप Probo App को refer करके प्रति रेफर ₹25 तक कमा सकते हैं। 

4. Gromo App से रोज ₹100 कमाए

आज के समय में Gromo App भी पैसे कमाने को लेकर काफी फेमस है और काफी लोग इससे अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं। दोस्तों Gromo App एक ऑनलाइन Financial Services selling मोबाइल app है। यहाँ पर आपको बहुत सारी Financial Services मिलती है जिनको आपको लोगों को बेचना होता है और अगर कोई व्यक्ति इन Financial Services को खरीदता है Gromo App आपको Services सेल करने के बदले कमीशन देता है। 

इससे कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले Gromo App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा और उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद में आपको इसमें दी जाने वाली Financial Services जैसे- Insurance, Loan, Bank Account, Demet Account इत्यादि Services लोगों को शेयर करनी हैं। इसके बाद यदि कोई भी यदि आपके शेयर किए गए लिंक से Insurance, Loan या अपना Bank Account या Demet Account खुलवाता है तो आपको इसका एक फिक्स कमीशन दिया जाता है। जिससे आपकी कमाई होती है। 

लेकिन यहाँ पर आपको प्रत्येक Financial Services को सेल करने के बदले अलग-अलग कमीशन मिलता है। जहां पर आपको किसी को लोन दिलवाने के लिए प्रतिशत में कमीशन मिलता है, वहीं पर बैंक इत्यादि में लोगों का खाता खुलवाने पर ₹100 से लेकर ₹2000 तक का फिक्स कमीशन मिलता है। 

5. Affiliate Marketing से रोज ₹100 कमाए

दोस्तों Affiliate Marketing ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने एक ऐसा तरीका है जो हमेशा काफी चर्चा में रहता और रोज लाखों लोग पैसे कमाने के इस तरीके को Google में सर्च करते हैं। इसलिए मेरा यह मानना है की आपको भी पैसे कमाने के इस तरीके के बारे में अवश्य ही जानना चाहिए। 

Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बड़ा ही सरल और आसान तरीका है। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले  Amazon, Flipkart, Myntra और Ajio जैसी बड़ी E-commerce कंपनियों के Affiliate Marketing Programme को जॉइन कर लेना है। 

इसके बाद आपको उस कंपनी के प्रोडक्टस या सर्विस का Affiliate link बना कर  Social Media  Platforms जैसे- Facebook, Instagram, Telegram या फिर Blog Websites के माध्यम से प्रमोट करना होता है। फिर जब कोई भी व्यक्ति आपके इस Affiliate link पर क्लिक करके उस कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदेगा तो प्रोडक्ट की कीमत के हिसाब से आपको कमीशन मिलेगा।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

6. Content Writing से रोज ₹100 कमाए

दोस्तों अगर आपको लिखना पसंद है और आपकी लिखने की स्किल भी काफी अच्छी है तो केवल आप लिखकर भी रोज ₹100 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं। ऐसा इसलिए दोस्तों के आज के समय पर इंटरनेट पर लाखों वेबसाइट हैं जिनके लिए वेबसाइट ओनर को कभी कभी बेहतर Content Writer की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए वे लोगों को Content Writing के लिए Hire करते हैं और उन्हें प्रत्येक Content Writing के लिए ₹100 से ₹2000 रुपए तक देते हैं। 

इस स्थिति में अगर अगर आप इसी प्रकार की Content Writing सर्विस लोगों को देंगे तो वो भी आपको Content Writing के लिए Hire कर सकते हैं और आप भी अन्य लोगों की तरह प्रत्येक Content Writing के लिए ₹100 से ₹2000 रुपए तक उनसे चार्ज कर सकते हैं। 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "पैसे कैसे कमाए" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें "ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के साथ पैसे कमाने वाले ऐप" आदि शामिल है।

Leave a Comment