टिकी ऐप से पैसे कैसे कमाए 2024 – 10 बेहतरीन तरीके

आज की पोस्ट Tiki App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में है जिसमें हम आपको Tiki App क्या है इसे डॉउनलोड करने और इसका एकाउंट बनाने, Tiki App में Video Upload करने और फीचर का Use करके Tiki App से पैसे कमाने की पूरी जानकारी दूंगा।

आप में बहुत से लोग Video Upload करके पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में जानते होगे चाहे वह Youtube की बात हो, Instagram या Facebook की बात हो या किसी दूसरे App की Video Upload करके पैसे कमाने का तरीका काफी बेहतर होता है जिसमें आप काफी अच्छी Earning करते है।

लेकिन आज कल Instagram, Facebook या Youtube पर Video बनाकर पैसे कमाना आसान नही है क्योकि यहाँ बहुत ज्यादा कंपटीशन है लेकिन आप दूसरे नये App जिसमें Video शेयर करके पैसे कमाने के विकल्प है वहाँ आप Easy तौर अपनी Video अपलोड करके पैसे कमा सकते है क्योकि यहाँ कंपटीशन बहुत कम होता है।

इसी तरह की यह Tiki App भी जो आपको Video Sharing का विकल्प देती है जहाँ आप अपनी बहुत सारी Video बनाकर अपलोड कर सकते है और इससे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।

वैसे आपको Tiki App में Youtube की तरह Video मोनेटाइज करने का कोई विकल्प नही मिलेगा फिर भी आप दुसरे तरीको को Use करके Tiki App से पैसे कमा सकते है वो भी थोड़े बहुत नही बल्कि अच्छे पैसे कमा सकते है।

तो अगर आप जानना चाहते है कि टिकी ऐप से पैसे कैसे कमाए जाते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें Tiki App क्या है यह कैसे काम करता है इसके फीचर क्या है इसे डॉउनलोड करने, इसमें एकाउंट बनाने और यहाँ Video अपलोड करने पैसा कमाने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है

Tiki App क्या है?

Tiki App एक Short Video Sharing Platform है जहाँ आप Video देखकर मनोरंजन करने के साथ 1 सेकेंड से 60 सेकेंड तक Video बनाकर शेयर कर सकते है और शेयर की गयी Video को कई तरह से मोनेटाइज कर सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है।

यह App भी TikTok जैसा ही App है जो आपको Video देखकर मनोरंजन करने के साथ अपनी Video शेयर करके पैसे कमाने का फीचर देता है यहाँ आप कॉमेडी वीडियो ,फनी वीडियो ,नॉलेजेबल वीडियो ,आर्ट एंड क्राफ्ट वीडियोस, हैक वीडियो, मोटिवेशनल वीडियो ऐसे बहुत सारे वीडियो है जो आप बना सकते है।

और यहाँ Tiki App में शेयर कर सकते है यहाँ आपको Youtube की तरह Ads से Video मोनेटाइजेशन का फीचर तो नही मिलेगा लेकिन फिर भी Affiliate Marketing, Refer And Earn, Sponsor Video, Products Selling आदि तरीको Tiki App से पैसे कमा सकते है।

यहाँ तक आपको Tiki App क्या है समझ आ गया है तो आइए अब इस Tiki App को Download करने इसमें एकाउंट बनाने और इसमें Video देखने और शेयर करके पैसे कमाने के तरीके जानते है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

Tiki App के Features क्या है?

Tiki App का फीचर काफी सिम्पल है जिसे कोई कम पढ़ा – लिखा व्यक्ति भी आसानी से Use कर सकते है चाहे यहाँ Video देखकर मनोरंजन करने की बात हो या Video अपलोड करके पैसे कमाने सब कुछ काफी आसान है तो आइए इसके कुछ अच्छे फीचर पर नजर डालते है।

1. Home

जब आप पहली बार Tiki App को डॉउनलोड करके इसे ओपन करते है तो आपको कुछ इस तरह यह App दिखाई देता है जहाँ App Open होते ही इसमें के शार्ट Video आटोमेटिक रूप Play हो जाते है।
यह इस App का होम पेज है जहाँ नीचे कुछ फीचर दिया गया और कुछ फीचर है जिसके बारे में हम नीचे बात करने वाले है।

इस फीचर का Use कोई Video सर्च करने या किसी दूसरे Tiki एकाउंट को खोजने के लिए कर सकते है जो कुछ भी यहाँ सर्च करेंगे Tiki App में उपलब्ध होगा तो वह मिल जायेगा।

3. Notification

यहाँ पर आपको Notification मिलती है आप चाहे कोई Video अपलोड करे तो लाइक / कमेंट किसी को फॉलो करते है तो उसी Video के नोटिफिकेशन यहाँ पर सभी तरह की नोटिफिकेशन दिखती है।

4. Profile

यही से आप अपना Tiki App पर एकाउंट बनाते है और अपनी पूरी प्रोफाइल Add कर सकते है यह टोटल आपकी प्रोफाइल से रिलेटेड है जहाँ आपको Follower , Following और likes कितना सब दिखाई देता है यहाँ QR Code, मेनु और Wallet का ऑप्शन भी है जिसमें बहुत सारी सेटिंग भी है।

5. Discover

सबसे ऊपर में आपको एक Discover का फीचर मिलता यहाँ आपको वह Video देखने को मिलेगी जो Tiki App में Discover होती है।

6. Follow

Discover के बगल में ही आपको फॉलो का फीचर मिलता है यहाँ से आप Tiki App के फेवरेट लोगो को आप फॉलो कर सकते है यहाँ वह लोग दिखाई देते है जो Tiki App पर ज्यादा प्रसिद्ध है।

7. For You

यहाँ पर Feed की Video दिखाई देती है जो Tiki App ओपन करने पर बाई डिफाल्ट इसी पर सेट भी रहता है जहाँ आप स्क्राल करके बहुत सारी Video देख सकते है।

यह कुछ फीचर है Tiki App के अंदर जिसका आप Use करक सकते है जो काफी आसान है।

Tiki App Download कैसे करे?

Tiki App को Download करना काफी आसान है क्योकि यह App Play Store पर उपलब्ध है जिसे आप आसानी से डॉउनलोड कर सकते है और इसका Use करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

इसके लिए बस आपको Play Store में जाना है जहाँ आपको एक सर्च बार दिखाई देगा इस सर्चबार में आपको Tiki App लिखना है और सर्च करना है जिसके बाद यह App आपको आसानी से मिल जायेगी जिसे आप अपने मोबाइल में Install कर सकते है।

आज के समय में Tiki App काफी पापुलर है जिसको अभी तक प्लेस्टोर से 5 करोड़ लोग डॉउनलोड कर चुके है इस App को 4.2 की अच्छी रेटिंग मिली है और यह App मात्र 47 MB में है जो आसानी से किसी Smart Phone में Use की जा सकती है।

Tiki App पर Account कैसे बनाये (Sign Up प्रोसेस)

Tiki App पर एकाउंट बनाना काफी आसानी है यहाँ आप मोबाइल नंबर, Google या Facebook से Tiki App में एकाउंट Create कर सकते है मतलब Sign Up कर सकते है तो आइए इसके प्रोसेस जान लेते है।

Step 1. सबसे पहले आपको Tiki App Play Store से Download कर लेना है।

Step 2. अब आप इस Tiki App को ओपन करेंगे जैसे ही आप Tiki App ओपन करते है आपके सामने इस App का शार्ट Video चलने लगती है।

Step 3. अब आपको सबसे नीचे अपनी प्रोफाइल आइकन पर कि्लक करना है और अपना Account Create करना है।

Step 4. जब आप अपनी प्रोफाइल पर कि्लक करते है आपके सामने एकाउंट बनाने का ऑप्शन आ जाता है जिसमें आप मोबाइल नंबर, Google और Facebook से एकाउंट बना सकते है।

Step 5. अगर आप यहाँ मोबाइल नंबर के विकल्प को चुनते है तो आपको मोबाइल नंबर डालना होगा फिर Otp डालना हो लेकिन Google और Facebook से आप डायरेक्ट Sign Up कर सकते है।

यहाँ गूगल से Signup करना काफी आसान रहेगा जिसके लिए आप गूगल पर कि्लक करेंगे फिर आपको अपनी Email Id सेलेक्ट करना है फिर आप कोई User नाम देंगे और Create Account पर कि्लक करेंगे।

इतना करते ही आप इस App से Signup हो जायेंगे जहाँ आपको अपनी प्रोफाइल दिखने लगेगी साथ ही इस App का Wallet भी आपको दिखने लगेगा और Tiki App से पैसे कैसे कमाए के कुछ तरीके भी दिखाई देगा।

तो यहाँ तक आपका Tiki App क्या है पर एकाउंट बन चुका है आइए अब इस App को Use करने और इससे पैसे कमाने के तरीके जानते है।

Tiki App में Video कैसे बनाये और Upload कैसे करे?

Tiki App पर Video बनाना काफी आसान है यहाँ आपको ज्यादा बड़ी Video नही बनाना है बस 15 सेकेंड से एक मिनट तक की Video बना सकते है जिसके आप खुद Tiki App का ही Use कर सकते है या फिर कही से भी कोई Video बनाकर सीधा यहाँ अपलोड कर सकते है।

तो आइए अब हम आपको Tiki App में Video बनाने और उसे अपलोड करने का तरीका बताते है जो आप डायरेक्ट Tiki App और अपने मोबाइल कैमरे से बना कर अपलोड कर सकते है।

स्टेप 1. कोई भी Video बनाने या बनाई Video अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपलोड (+) के ऑप्शन पर कि्लक करना है।

स्टेप 2. जब आप इस अपलोड (+) के ऑप्शन पर कि्लक करेंगे आपके सामने कैमरा ओपन हो जायेगा यहाँ से आप कोई भी Video सुट कर सकते है या फिर गैलरी से कोई भी Video लेकर अपलोड कर सकते है।

स्टेप 3. अगर आप Tiki App से भी Video सूट करते है यहाँ आपके वीडियो के अंदर म्यूज़िक , सटींकर , Text , Effects और फ़िल्टर लगने की सुविधा मिलती है जिससे आप अच्छी Video बना सकते है।

स्टेप 4. Video को अच्छी बनाने का बाद उस Video पर टाइटल और डिस्कृप्शन जरूरर Add साथ ही होई HashTag Use कर जिससे आपकी Video अच्छा परफार्म करे।

स्टेप 5. ध्यान रहे कि यहाँ आपको कुछ Video बनानी होगी चाहे वह मनोरंजन के लिए हो या फिर किसी जानकारी के लिए User को जब कुछ मिलेगा तभी लोग वह Video देखना पसंद करेंगे तभी आप Tiki App से पैसे भी कमा पायेंगे।

Tiki App Se Paise Kaise Kamaye

Tiki App से पैसे कमाने के 10+ तरीके है जिसमें Affiliate Marketing करके, Sponsorship के द्वारा, URL शार्टनर के जरिए, रेफर करके, प्रोडक्ट बेंचकर, Creator को प्रमोट करके, Sponsorship, Tiki App एकाउंट बेचकर आदि तरीको से Tiki App से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।

लेकिन इस तरह से पैसे कमाने के लिए आपको Tiki App में अपनी Video बनाकर शेयर करना होगा और कुछ अच्छे फॉलोअर्स User Base बनाना होगा तभी आप Tiki App से पैसे कमा सकते है।

यहाँ भी आपको पैसे कमाने के बहुत से बिकल्प मिल जायेगे जिससे आप महीने लॉखो रूपये तक भी कमा सकते है डिपेंड करता है आप कितना मेहनत करते है तो आइए जानते है

टिकी ऐप से पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाई
Tiki वीडियो Star से2000 से 4000 रूपये
Creator को प्रमोट करके5 से 7 हजार रूपये
प्रोडक्ट प्रमोशन करके10 से 15 हजार रूपये
Affiliate Marketing करके3 से 4 लॉख रूपये
Sponsorship के जरिए1 से डेढ लाख रूपये
Refer And Earn करके25 से 30 हजार रूपये
URL Shortener के द्वारा15 से 20 हजार रूपये
खुद के प्रोडक्ट बेंचकर1 से 2 लॉख रूपये
Self Promotion करके30 से 40 हजार रूपये
Tiki App एकाउंट बेंचकर2 से 5 लॉख रूपये (डिपेंड फॉलोअर्स)

1. वीडियो में Star के द्वारा

अगर आप Tiki App पर वीडियो शेयर करते है तो वीडियो देखने वाले User से Star पाकर भी कमाई कर सकते है क्योकि Tiki App पर जितना ज्यादा Star आपको मिलता है उतना ही Tiki App आपको पैसे देता है जो 500 Star के $1 (करीब 82 रूपये) मिलता है

आपने Tiki App पर बहुत से वीडियो देखा होगा जिसके नीचे Star देने का एक ऑप्शन होता है जिसमें User को Video पसंद आती है तो वह उस वीडियो पर Star Ratings दे सकता है इसी तरह आपको ज्यादा से ज्यादा Star प्राप्त करके करना है और Tiki App से पैसे कमाना है

इसके लिए बस आपको अच्छी से अच्छी वीडियो बनाकर Tiki App में अपलोड करना होगा जिसमें आप लोगो के Star देने के लिए बोल भी सकते है और ज्यादा से ज्यादा Star पाकर Tiki से ज्यादा कमाई कर सकते है

2. Creator को प्रमोट करके

Tiki App भी एक काफी पापुलर शार्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप रेगुलर काम करके, वीडियो अपलोड करके कापी पापुलर हो सकते है अपने Tiki App एकाउंट को फेमस बना सकते है जब आप एक बार फेमस हो जाते है आप दूसरे नये Tiki App Creator को प्रमोट करके बहुत अच्छी कमाई Tiki App से कर सकते है

क्योकि आज हर कोई Tiki App पर फेमस होना चाहता है जो बड़े – बड़े Creator से अपने Tiki App को प्रमोट करवाते है और बदले में उन्हे अच्छे पैसे भी देते है जो 10 – 2 हजार से लेकर लॉखो रूपये तक होता है डिपेंड करता है कि आपके Tiki App पर कितने फॉलोवर है

अगर आपने कुछ लॉखो फॉलोअर्स अपने Tiki App पर बना लिया है तो आप दूसरे के Tiki App एकाउंट को प्रमोट करके लॉखो रूपये महीने कमा सकते है जिसके बस आपको दूसरे Creator का लिंक अपने वीडियो में शेयर करना होगा जो Tiki App से अर्निंग का सबसे आसान तरीका है

3. प्रोडक्ट प्रमोशन करके

जब आपके पास Video बनाते – बनाते Tiki App पर बहुत ज्यादा फॉलोवर्स हो जाते है तो बहुत सी प्रोडक्ट सेलिंग कंपनियाँ आपको प्रोडक्ट प्रमोशन करने का विकल्प देती है जहाँ आप उसके प्रोडक्ट को अपने टिक्की एकाउंट पर प्रोमोट करते है और बदले में उन कंपनियो से अच्छे पैसे कमाते है।

यहाँ आपको एक – एक प्रोडक्ट प्रमोशन करने के आपको लॉखो रूपये तक मिल सकते है डिपेंड करता है कि आपके पास फॉलोअर्स कितने है और कंपनी कौन से प्रोडक्ट को कितने दिन तक प्रमोट करवाना चाहती है।

आज जमाने में कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट बेंचने के लिए ऑनलाइन तरीके ही ज्यादा Use करती है क्योकि आजकल सभी लोग ज्यादातर ऑनलाइन ही प्रोडक्ट खरीदते है ऐसे में आपके पास यह बेहतर बिकल्प है Tiki App से पैसे कमाने का जिसमें आपको कही जाने की भी जरूरत नही है।

4. Affiliate Marketing करके

Affiliate Marketing तरीका प्रोडक्ट सेलिंग का ही लेकिन यहाँ आप डायरेक्ट किसी कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करवा कमीशन कमाते है जिसमें आपको Affiliate Account की जरूरत होती है जहाँ से आप Affiliate लिंक बनाते है और इन लिंक के जरिए ही प्रोडक्ट सेल करवाते है।

इस समय इंटरनेट पर Amazon, Flipkart, Snapdeal, Hosting कंपनियां, Theme कंपनियाँ, Blogging Tools कंपनियाँ बहुत सी ऐसी कंपनियाँ है जिसके Affiliate प्रोग्राम के आप फ्री में ज्वाइन कर सकते है और इनके अलग – अलग प्रोडक्ट को सेल करवाकर फिक्स कमीशन कमा सकते है।

यहाँ आपको जिस भी कंपनी के Affiliate Program को ज्वाइन करना हो उस कंपनी का नाम और उसके आगे Affiliate लिखकर गूगल में सर्च करना है आपको उस कंपनी का Affiliate Program ज्वाइन करने का लिंक मिल जायेगा जहाँ आप उस कंपनी के Affiliates Program को ज्वाइन करके Affiliate Marketing शुरू कर सकते है।

यहाँ पर आपको एक तरह से Affiliate Account बनाना होता है जिसमें अलग – अलग रिक्वायरमेंट्स की जरूरत होती है तभी आपको Approval मिलता है उसके बाद आप उस कंपनी के किसी प्रोडक्ट का Affiliate लिंक Create कर सकते है और उसे Tiki App के Video में शेयर कर सकते है।

अब Video देखने वाले User जो कोई भी इस लिंक पर कि्लक करके उस प्रोडक्ट को Buy करेगा तो आपको एक फिक्स कमीशन मिलेगा जो 10 से 100% या 200% भी हो सकता है डिपेंड करता है कि आप कौन सी कंपनी को ज्वाइन किये है कौन सा प्रोडक्ट सेल कर रहे है।

यहाँ आपको कुछ कंपनी प्रोडक्ट सेल का एक ही बार कुठ % कमीशन देती है लेकिन कुछ कंपनी आपको लाइफ टाइम रिकरिंग कमीशन देती है जो Tiki App से पैसे कैसे कमाए का सबसे बेहतर बिकल्प है जिसमें आप लॉखो कमा सकते है।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

5. Sponsorship लेकर

आज के समय में Youtube पर या किसी वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा पैसा Creator Sponsorship के जरिए कमाते है क्योकि इसमें एक Sponsor Video के लॉखो रूपये तक मिलते है डिपेंड ऑन फॉलोअर्स कितने है

अगर आपके पास Tiki App पर लॉखो फॉलोअर्स है तो आप काफी मात्रा में Sponsorship पा सकते है जिसमें किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को एक वीडियो बनाकर बताना होता है जिसके लिए यह कंपनियाँ लॉखो – करोड़ो रूपये देती है

इस कार्य के लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नही है बस अपने Tiki App पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बनाना है फिर काफी कंपनियाँ आपसे संपर्क करेंगी और आपको Sponsorship देगी जहाँ आप उनसे पैसा लेकर उनके प्रोडक्ट या सर्विस प्रचार कर सकते है

Sponsorship क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

6. Refer And Earn करके

Refer And Earn भी Affiliates Marketing के जैसा ही है बस आपको यहाँ प्रोडक्ट सेल नही करना है बल्कि आपको इन कंपनियो के साथ लोगो के ज्वाइन करवाना होता है जिसके लिए वह कंपनी आपको रेफरल कमीशन देती है, रिकरिंग कमीशन देती है जो अलग – अलग कंपनियो के अलग – अलग कमीशन होते है।

यहाँ आपको बहुत Apps और Websites मिल जायेगी जिनके रेफरल प्रोग्राम को आप फ्री में ज्वाइन कर सकते है और उनके ऱेफरल लिंक या कोड लेकर आप अपने Tiki App पर शेयर कर सकते है जो भी इस लिंक पर कि्लक करके वहाँ अपना एकाउंट बनायेगा तो आपको रेफरल कमीशन मिलेगा।

यहाँ हर एक कंपनी की रेफरल शर्ते अलग हो सकती है और उनके कमीशन भी अलग हो सकते है किसी में आपको एकाउंट बनाने का रेफरल कमीशन मिल जाता है तो किसी में कोई पेमेंट करने पर कमीशन मिलता है कोई कंपनी आपको 500 रूपये या इससे ज्यादा देती है तो कोई 50 रूपये या 100 रूपये ही देती है।

कोई एक ही बार रेफरल कमीशन देती है तो कोई लाइफ टाइम रिकरिंग कमीशन देती है जिसमें आपको Upstox App, Paytm Money, Phone Pe, Ezioc, Link Shortener बहुत सी कंपनियाँ मिल जायेगी जिसके रेफरल का आप Use कर सकते है और Tiki App से पैसे कमा सकते है।

Paytm Money App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

7. URL Shortener के द्वारा

यह तरीका भी लिंक शेयर करके पैसे कमाने का ही है जिसमें आप कुछ कंपनी को ज्वाइन करते है और वहाँ से किसी भी URL को शार्ट अर्थात छोटा कर सकते है और उसे कही शेयर करके पैसे कमा सकते है।

यह URL Shortener एक तरह की ऐसी साइट होती है जिसमें किसी भी URL को शार्ट करने का फीचर होता है साथ ही इस शार्ट किये गये URL में एक Ads लगा देती है जिससे आप वह URL कही शेयर करते है और उस URL पर कि्लक करता है तो सबसे पहले 10 सेकेंड का Ads दिखाई देता है फिर वह URL Open होता है।

यहाँ पर आपको यही Ads दिखाने के पैसे मिलते है जिसके लिए आपको किसी URL Shortener वेबसाइट को ज्वाइन करना होगा और वहाँ से कुछ URL शार्ट करके Tiki App पर शेयर करना होगा जो भी इस URL पर कि्लक करेगा तो आपको यहाँ पर कि्लक पैसा मिलेगा आप जितना ज्यादा इस URL पर कि्लक करवायेंगे उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है।

कुछ अच्छे URL Shortener Websites और इसे ज्वाइन करने यहाँ से URL शार्ट करने और इससे पैसे कमाने का सारा प्रोसेस आपको इस पोस्ट URL Shortener Websites से पैसे कैसे कमाए? में मिलेगा इसे जरूर पढ़े तभी इसका Use करे।

8. खुद के प्रोडक्ट बेंचकर

Tiki App के द्वारा कोई भी प्रोडक्ट सेल करके भी पैसा कमाया जा सकता है अगर आप अपना खुद का कोई भी प्रोडक्ट बनाते है या फिर दूसरो को प्रोडक्ट खरीद कर लाते है और बेंचकर पैसा कमाना चाहते है तो यह कार्य आप Tiki App पर आसानी से कर सकते है।

Tiki App के जरिए कोई भी प्रोडक्ट सेल करने के लिए आप उस प्रोडक्ट का Video बना सकते है उस प्रोडक्ट का लिंक लगा सकते है या वह प्रोडक्ट Tiki App पर शेयर कर सकते है जहाँ से आपके फॉलोअर्स उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे और आप पैसे कमायेंगे।

यह कार्य एक कमीशन बेश पर होता है जहाँ आप कही से प्रोडक्ट खरीदकर उस प्रोडक्ट को ज्यादा पैसे में बेचते है या फिर अपना बनाया प्रोडक्ट पर कमीशन रखकर उसे सेल करते है जितना प्रोडक्ट सेल होता है उतना आप पैसा कमाते है।

यहाँ बहुत से लोगो के पास समस्या रहती है कि उनके पास कोई प्रोडक्ट नही होता है तो ऐसे में आप Meesho App का Use कर सकते है जिसकी ज्यादा जानकारी आपको इस पोस्ट Meesho App से पैसे कैसे कमाए में मिल जायेगी।

9. Self Promotion करके

अगर आपके पास ब्लॉग, वेबसाइट, Youtube Channel, या कोई सोशल मीडिया एकाउंट है आप elf Promotion करके भी पैसे कमा सकते है क्योकि Blog, Website, Youtube Channel या किसी सोशल मीडिया से बहुत ही अच्छी कमाई होती है

उदाहरण के लिए Blog/Website पर Google Adsense समेंट, अफिलिएट मार्केटिंग, Sponsorship आदि 21 + तरीको कमाई होती है इसी तरह Youtube से, सोशल मीडिया से कमाई होती है बस आपको इन एकाउंट को Tiki App पर प्रमोट करना है और वहाँ के User ड्राईवर करके इन प्लेटफार्म से पैसे कमाना है

अगर आप Tiki App पर वीडियो शेयर करते है तो उसमें अपने Blog, Website, Youtube Channel, सोशल मीडिया का लिंक दे सकते है जिससे User इन लिंक पर कि्लक करके आपके सोशल मीडिया पर पहुच जायेंगे जहाँ आपके सोशल मीडिया की कमाई काफी बढ जायेगी

10. Tiki App का एकाउंट बेंचकर

जी हाँ आपने सही पढ़ा है आप अपने Tiki App एकाउंट को बेंचकर भी लॉखो करोडो रूपये पा सकते है क्योकि आजकल बहुत से लोग Tiki App का एकाउंट खरीदते है जिसपर ज्यादा मात्रा में फॉलोअर्स हो यहाँ जितना ज्यादा फॉलोअर्स आपके होगे उतना ही ज्यादा पैसा में आपका Tiki App एकाउंट सेल हो जायेगा

आजकल बहुत से लोग यही बिजनेस करते है रोज एक Tiki App एकाउंट बनाते है उसपर कुछ दिन वीडियो अपलोड करते है और कुछ रियल फॉलोअर्स बनाकर उस Tiki App एकाउंट को सेल कर देते है जहाँ उनके एक बढ़ा एमाउंट मिलता है और यही उनकी कमाई होती है

क्योकि ऐसे लोगो को Tiki App पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये की बहुत अच्छी जानकारी होती है जिससे वह एक नये Tiki App एकाउंट पर काफी कम समय में बहुत ज्यादा फॉलोअर्स बना लेते है और उनको सेल करके – करके के पैसे कमाते है इसी तरह आप भी कर सकते है

FAQs –

क्या मैं टिकी ऐप से पैसे कमा सकता हूं?

जी हाँ आप Tiki App से पैसे कमा सकते है जिसकी पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में दिया है

Tiki App से कितने पैसे कमा सकते है?

अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है जी है यह डिपेंड करता है कि आप कितना काम करते है और कितना कमा पाते है।

टिकी ऐप कौन से देश का है?

Tiki App Singapore की App है। Tiki app को बनाने वाली Company DOL Technology PTE है।

टिक्की वीडियो ऐप का मालिक कौन है?

दोस्तो आप इससे पैसे तो कमा ही सकते है साथ ही नाम कमा सकते है जहाँ ज्यादा लोग आपको जानते है इससे सोहरत और सम्मान भी मिलता है।

टिक्की ऐप पर वीडियो बनाने से क्या फायदा है?

दोस्तो आप इससे पैसे तो कमा ही सकते है साथ ही नाम कमा सकते है जहाँ ज्यादा लोग आपको जानते है इससे सोहरत और सम्मान भी मिलता है।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – टिकी ऐप से पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तो यह थी कुछ जानकारी टिकी ऐप के बारे में जिसमें आपने जाना Tiki App क्या है यह कैसे काम करता है इसे डॉउनलोड कैसे करना है इसका एकाउंट कैसे बनाना है इसके फीचर क्या है और Tiki App Se Paise Kaise Kamaye के सभी तरीके के बारे में।

आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए Use Full रही होगी जो आपको पसंद भी आयी होगी जिसमें आप बेहतर समझ पाये होगे कि Tiki App से पैसे कैसे कमाए जाते है जिससे आप भी Tiki App का Use करके अपनी Video शेयर करके तमाम तरह के Tiki App से पैसे कमा सकते है।

ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बता सकते है या अपनी कोई राय इस पोस्ट के बारे में दे सकते है साथ ही पोस्ट को अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter या दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि और भी लोग इससे पैसे कमाने के बारे में जान सके।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "पैसे कैसे कमाए" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें "ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के साथ पैसे कमाने वाले ऐप" आदि शामिल है।

Leave a Comment