गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए 2024 – आसान तरीके

इस पोस्ट में आप जानेंगे Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye तरीके के बारे में क्योकि आजकल बहुत से लोग गूगल से पैसे कमाने के तरीके खोज रहे तो यह Google Play Store उसी का एक भाग है जहाँ गुगल प्लेस्टोर का उपयोग करके आप इससे कई तरह से पैसे कमा सकते है।

दोस्तो वैसे तो Google Play Store में आपको डाइरेक्ट पैसे कमाने का कोई तरीका नही मिलेगा बल्कि गूगल प्ले स्टोर को उपयोग करने का आपको पैसे भी देना पडता है यहाँ तक की इसमें जो App है कुछ App Use करने के भी पैसे देने होते है लेकिन यहाँ बहुत सी फ्री App भी है।

जिसको आप फ्री में डॉउनलोड करके इससे पैसे कमा सकते है साथ गूगल प्लेस्टोर पर अपनी खुद की Apps और Games बनाकर उससे भी लॉखो की कमाई की जा सकती है यह ठीक उसी प्रकार है जैसे आप Youtube Channel या Blog बनाकर अलग – अलग तरीको से पैसे कमाते है उसी प्रकार प्लेस्टोर पर अपनी App बनकर आप प्लेस्टोर से पैसे कमा सकते है।

Google Play Store में जिसको App बनाना आता है वो तो लॉखो करोडो की कमाई कर सकता है लेकिन जिसको App बनाना नही भी आता है तो वह गूगल प्लेस्टोर से फ्री की App डॉउनलोड करके उसे Use कर सकता है और इससे भी पैसे कमा सकते है क्योकि आजकल बहुत सी Apps और Games आपको अलग – अलग तरीके पैसे कमाने के विकल्प देती है।

गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए?

तो आज की पोस्ट में हम इन्ही तरीको से गूगल प्लेस्टोर से पैसे कैसे कमाए के तरीके जानेंगे कि इन तरीको को आप कैसे Use कर सकते है इसके लिए आपको क्या करने की जरूरत होगी और आप इससे कितना पैसा कमा सकते है तो आइए जानते है इसके बारे में।

गूगल प्लेस्टोर क्या है?

Google Play Store का गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो खास तौर पर Apps के लिए बनाया गया है यहाँ से दुनियां का कोई भी व्यक्ति Apps Download करके Use कर सकता है या फिर अपनी कोई App Google Play Store में पब्लिश भी कर सकता है।

यह Google Play Store सिर्फ Android Mobile User के लिए बनाया गया है जिसका Use आप Android Mobile में Free में कर सकते है इसके लिए आपको बस एक Play Store की ID बनाने की जरूरत होगी जिसको हम Email ID /Gmail ID के नाम से जानते है।

इसी Email ID के जरिए आप गूगल प्लेस्टोर में लॉगइन हो सकते है और गूगल प्ले स्टोर का Use कर सकते है ये तो रही कुछ Google Play Store के बारे में जानकारी कि गूगल प्ले स्टोर क्या है आइए Google Play Store से पैसे कमाने के तरीके जानते है।

मुख्य बिंदुविवरण
NameGoogle Play Store
Size64 से 120 MB
Ratings4.8 (5 Star)
Playstore User10 करोड से ज्यादा
प्लेस्टोर के कामApp पब्लिक करना, App Download करना
App Download चार्जपूरी तरह फ्री
App पब्लिश चार्ज1 टाइम $25
पैसे कमाने के तरीके2 तरीके (App Use करके) (App पब्लिश करके)
रोज की कमाईलॉखो रूपये से ज्यादा
Withdrawalमीनिमम $100 (बैंक एकाउंट)

Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye

गूगल प्ले स्टोर में पैसे कमाने के कुल दो तरीके है (1) आप गूगल प्ले स्टोर की Apps Use करके पैसे कमा सकते है या फिर (2) गूगल प्ले स्टोर पर अपनी App बनाकर पब्लिश कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है यहाँ कोई Apps Use करना फ्री है जबकि Apps पब्लिश करने का एक बार 25$ Pay करना होता है।

इन दोनो ही तरीको से आप अनलिमिटेड पैसे ऑनलाइन कमा सकते है लेकिन दोनो ही तरीको में आपको Apps के बारे में जानकारी हासिल करना होगा कि आप कौन सी Apps कैसे Use करके पैसे कमा सकते है या अपनी Apps कैसे बना सकते है उसे Play Store पर पब्लिश कैसे कर सकते है तो आइए इन सभी के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है।

1. Play Store पर अपनी App पब्लिश करके पैसे कमाए

गूगल प्लेस्टोर से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका अपनी App बनाकर प्लेस्टोर पर पब्लिश करना है और इससे पैसे कमाना है लेकिन इसके लिए आपको अपनी खुद की App बनाना होगा उसे डिजाइन करना होगा और $25 Pay करके प्लेस्टोर पर पब्लिश करना होगा।

यह $25 Pay आपको सिर्फ एक बार Pay करना है उसके बाद आप गूगल प्लेस्टोर पर जितनी चाहे उतना App बनाकर पब्लिश कर सकते है उसके बाद आपको कोई पैसा पेय नही करना है आप यहाँ जितना ज्यादा App बनाकर पब्लिश करेंगे और जितना ज्यादा लोग आपकी App Use करेंगे आप उतना ही ज्यादा प्लेस्टोर से पैसे कमा सकते है।

तो चलिए जानते है Apps बनाकर गूगल प्लेस्टोर से पैसे कैसे कमाए

  • Googl Admob की Ads के द्वारा
  • Affiliate Marketing करके
  • Sponsorship लेकर
  • प्रोडक्ट की सेलिंक करके
  • अपनी App को पैड बनाकर
  • पैसे से Use होने वाली App बनाकर
  • कोई गेम App बनाकर आदि

लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपको अपना App बनाना होगा और App बनाने का कार्य थोड़ा मेहनत का काम है जिसमें आपको Coding की जरूरत होती है लेकिन आजकल बहुत से ऐसे प्लेटफार्म उपलब्ध है जहाँ आप बिना कोडिंग के भी App बना सकते है।

और उसे प्लेस्टोर पर पब्लिश करके पैसे कमा सकते है तो आइए सबसे पहले जानते है कि App कैसे बनाया जाता है और उसे प्लेस्टोर पर पब्लिश कैसे किया जाता है फिर हम उस App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानेंगे।

2. Play Store के लिए App कैसे बनाये?

Play Store के लिए अच्छी App बनाना कतई आसान काम नही है क्योकि एक अच्छी App बनाने में Unique Idea के साथ – साथ अच्छी Creativity जरूरत होती है साथ आपको Coding की नालेज है तो आप बहुत अच्छी PUBG, Dreem11 जैसी App भी बना सकते है और करोडो एक दिन के कमा सकते है।

लेकिन अगर आपको इस तरह की जानकारी नही है तो आप Appsgeyser जैसी वेबसाइट पर जा सकते है और वहाँ से फ्री में बिना कोडिंग के कोई App बना सकते है और उसे प्लेस्टोर पर पब्लिश कर सकते है भी लॉखो कमा सकते है।

यहाँ मैं आपको App बनाने ता तरीका नही बताउंगा क्योकि मैने पिछले दो पोस्ट में App बनाने और Game App बनाने के बारे में आपको बताया आपने वह पोस्ट नही पढ़ा है तो आप वह पोस्ट पढ़कर अपना App बना सकते है तो आइए अब हम अपनी बनाई App को प्लेस्टोर पर पब्लिश करने का तरीका जानते है।

3. App को Play Store पर पब्लिश कैसे करे?

जब आपका App बनकर कंपलीट हो जाता है तो उसे डॉउनलोड करके आपको प्लेस्टोर पर उसे पब्लिश करना होगा आप यहाँ प्लेस्टोर में डायरेक्ट कोई App पब्लिश नही कर सकते है इसके लिए आपको Google Play Console में जाना होगा और वहाँ एकाउंट बनाकर App पब्लिश करना होगा जिसका तरीका कुछ इस प्रकार है।

1. सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है Google Play Console और रिजल्ट में इसी लिंक पर कि्लक करना या इसी लिंक पर कि्लक करके भी आप Google Play Console में जा सकते है।

2. अब आपको Signup के ऑप्शन पर कि्लक करना है और अपनी Gmail Id से Google Play Console में एकाउंट Create करना है।

3. अब आपको प्लेस्टोर पर App पब्लिश करने के लिए एक बार 25$ का पेमेंट करना होगा तभी आप यहाँ कोई App पब्लिश कर सकते है।

4. जब पेमेंट का सारा काम हो जाता है तब आपको Homepage पर Upload Your First Apk वाले Option पर कि्लक करना है और अपना बनाया गया App यहाँ पब्लिश करना है।

5. अब आपको इस App हर जगह प्रमोट करना होगा शेयर करना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस App के बारे में जाने और Use करे तभी आप इससे पैसे कमा सकते है।

तो आइए अब जानते है कि आप इस App के कैसे प्रमोट कर सकते है और कैसे पैसे कमा सकते है।

4. Play Store पर App को कैसे Promote करें?

इतना कुछ करने के बाद अगर आप अपने App से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो उस App को प्रमोट करके ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना होगा क्योकि जब लोग आपके App के बारे में जानेंगे तभी उसका Use करेंगे और आप तभी पैसे कमा भी पायेंगे यहाँ एक App को प्रमोट करने के बहुत से तरीके है जो कुछ इस प्रकार है।

1. सबसे पहले आपको खुद अलग – अलग सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाना होगा और वहाँ अपने दोस्तो, रिश्तेदारो, सगे संबंधियो सभी को यह App शेयर करना होगा जितना लोगो को आप शेयर कर सके उतना शेयर करे।

2. अब आप जिनको भी शेयर कर रहे उनको भी बोले की वह भी जहाँ तक हो सके शेयर करे तभी ज्यादा लोगो तक App पहुँच पायेगी।

3. यहाँ आपको अपनी App में रेटिंग और Review देने का ऑप्शन जोड़ना होगा ताकि आपकी App Use करने वाले आपकी App पर रेटिंग और Review दे सके जिससे गूगल भी आपकी App को प्रमोट करेंगा।

4. Advertise चलवाकर अपना App प्रमोट करे जी हाँ यह वह तरीका है जिसके जरिए आप पूरी दुनियाँ में अपने App को प्रमोट कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको पैसे पेय करना होगा जितना आप Ads चलवायेंगे उतना पैसे पेय करना होगा।

इसके लिए आप Facebook AdsGoogle Ads YouTube Ads, Instagram Ads आदि Ads का Use कर सकते है जहाँ कुछ लॉखो रूपये देकर कुछ दिन के लिए Ads चलवा सकते है।

तो ये है कुछ तरीके जिसके जरिए आप अपनी App को पूरी दुनियाँ में प्रमोट कर सकते है जहाँ पुरी दुनियाँ से लोग आपकी App Use करेंगे जिससे आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है तो आइए अब इस App से पैसे कमाने के तरीके जानते है।

5. अपनी पब्लिश की गयी App से पैसे पैसे कमाए

जब आप इतना कार्य कर लेते है आपकी App Use करने वाले लॉखो लोग होगे तब आप उस App से कई तरीके से पैसे कमा सकते है जो इस प्रकार से है।

6. Google Admob के द्वारा

सबसे पहले आपको Google Admob का एकउंट बनाना होगा और गूगल Ad Mob से Approval लेकर उसकी Ads को अपने App में लगाना है जिससे आपकी App Ads दिखेगी जिससे आप पैसे कमा सकते है।

यहाँ जितनी बार आपकी Ads देखी जाती है या जितना Ads पर कि्लक होता है उसके हिसाब आपको पैसे मिलते है जो आपको Google Admob एकाउंट में जमा होता है जो हर 21 तारीक को आपके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर होता है जो 5 से 7 दिन में आपके बैंक में Credit हो जाता है

7. अपनी App को Paid बनाकर

यहाँ आप अपनी App को एक Paid App बना सकते है जहाँ लोग आपकी App को Download करने के लिए कुछ पैसे पेय करेंगे तभी वो इस App का Use कर पायेंगे इस तरह आप डायरेक्ट Use से पैसे कमा सकते है।

आपने देखा होगा प्लेस्टोर पर बहुत सी ऐसी App है जिन्हें डॉउनलोड करने के आपको पैसे देने होते है तब आप उस App को Use कर पाते है आप अपनी App को इसी तरह एक Paid App बनाकर कमाई कर सकते है

8. पैसे से Use होने वाली App बनाकर

अगर आपकी App कोई Game App बनाते है या कोई पेमेंट App बनाते है जिसमें लोग पैसे लगाकर गेम खेलते है तो यहाँ भी आपकी कमाई होगी जिस तरह Dream11 App और अन्य गेम बनाने वाले लोग अपनी गेम से पैसे कमाते है।

उसी तरह आप भी Game App बना सकते है जहाँ Use उस App को डॉउनलोड करके पैसे लगाकर गेम खेलेगा जिसमें से कुछ % आपको मिलेगा या फिर पेटीएम, Google Pay इस तरह की App बना सकते है जहाँ User के पेमेंट करने पर भी आपको अच्छी कमाई होगी

9. कोई प्रोडक्ट बेंचकर

आप अपनी App के जरिए कोई प्रोडक्ट भी सेल सकते है बस आपको वह प्रोडक्ट यहाँ लिस्ट करना होगा और ऑनलाइन शॉपिंग करने की सुविधा देनी होगी जहाँ आप जितना चाहे उतना कमा सकते है।

यहाँ आप अपने प्रोडक्ट सेल कर सकते है या फिर कही प्रोडक्ट खरीदकर भी उस प्रोडक्ट को ज्यादा पैसे में सेल करके सकते है यहाँ जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल होगा उसकी हिसाह से आपकी कमाई होगी जो लॉखो रूपये महीने की हो सकती है

Product Bechkar Paise Kaise Kamaye

10. Affiliate Marketing करके

आप अपनी App के जरिए Affiliate Marketing कर सकते है इसके लिए आपको कुछ अफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा और उसका Affiliate Link अपने App में लगाना होगा जहाँ लोग प्रोडक्ट Buy करेंगे और उसका कमीशन आपको मिलेगा।

यह अफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका है जहाँ आपको ना कोई प्रोडक्ट खरीदना है या बेचना है बस कुछ अफिलिएट लिंक अपने App में लगाना है जहाँ से User प्रोडक्ट Buy करेंगे जिसका फिक्स कमीशन आपको लाइफ टाइम मिलेगा

तो ये कुछ तरीके है अपनी App बनाकर प्लेस्टोर पर पब्लिश करके उससे पैसे कमाने के तो आइए अब हम प्लेस्टोर की App को Use करके पैसे कमाने के तरीके जानते है जो थोडा़ आसान है।

11. पैसे कमाने वाले App के द्वारा Play Store से पैसे कमाए

इंटरनेट पर तमाम ऐसी पैसा कमाने वाला App है जिसको आप फ्री में डॉउनलोड कर सकते है और उसको Use करके पैसे कमा सकते है यहाँ आपको ज्यादा कुछ झंझट नही करना है कोई इंनवेस्टमेंट नही करना है बस लोगो की बनाई App को Use करना है और उससे पैसे कमाना है।

यहाँ पर आपको Game App, Investment App, Social Media App, Payment App, Shopping App और भी बहुत तरह की App मिल जायेगी जिसे आप अपनी जरूरत अनुसार Use कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है।

यहाँ हर एक App में आपको अलग – अलग सुविधाए मिलेगी और उसमें पैसे कमाने के तरीके भी अलग होगे जैसे किसी App में मनी ट्रांसफर पर पैसे मिलते है किसी में मोबाइल रिचार्ज करने पर पैसे मिलते है किसी में आपको रेफर एण्ड अर्न का पैसा मिलेगा किसी में आप इनवेस्टमेंट करके पैसे कमा सकते है यहाँ तक की आप सोशल मीडिया App से भी अलग अलग तरीके से पैसे कमा सकते है।

यहाँ अगर मैं कुछ बेस्ट App की बात करू तो Facebook App, Instagram App, Upstox App, Paytm App आदि है जिसके बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी चाहिए तो आप यह कुछ पोस्ट पोस्ट पढ़ सकते है

FAQs –

गूगल प्ले स्टोर से कैसे पैसे कमाए जाते हैं?

गूगल प्लेस्टोर से आप दूसरो की Apps Use करके पैसे कमाने के साथ अपनी App बनाकर उस App के जरिए AdMob,
Paid App, Subscription, Sponsorship, Affiliate Marketing आदि पैसा कमा सकते है।

प्लेस्टोर से पैसे कमाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

प्लेस्टोर पर तमाम पैसे कमाने वाली ऐप है जिसमें Upstox App, Meesho App, Paytm App, Bank Saathi App, आदि जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जायेगी।

निष्कर्ष – गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए

यह थी जानकारी गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने के बारे में जहाँ हमने प्लेस्टोर की App को Use करके पैसे कमाने के तरीके साथ प्लेस्टोर पर अपना App बनाकर पब्लिश करके Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye तरीके के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप खुद का App बना भी सकते है प्रमोट कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी जिसमें आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में लिख सकते है साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है ताकि और भी लोग इस पोस्ट को पढ़ सके और प्लेस्टोर से पैसे कमा सके।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "पैसे कैसे कमाए" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें "ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के साथ पैसे कमाने वाले ऐप" आदि शामिल है।

Leave a Comment