Quora App Se Paise Kaise Kamaye (घर बैठे 50k-70k कमाए)

आज के Article में हम Quora App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके जानेंगे कि आप Quora Platform का उपयोग करके किस प्रकार पैसे कमा सकते है साथ ही बहुत से लोग को शायद नही पता हो कि Quora App क्या है इसका Use कैसे किया जाता है तो हम इसकी भी पूरी जानकारी देंगे।

आज कल Online पैसे कमाने के बहुत से तरीके बन गये जिसमें (क्वोरा ऐप से पैसे कैसे कमाए) काफी पापुलर है आप Quora पर सिर्फ Auestion और Answer करके बहुत से पैसे कमा सकते है।

आपने सुना पढ़ा होगा ब्लॉग से पैसे कमाए, Youtube से पैसे कमाए, फेसबुक से पैसे कमाए, WhatsApp से पैसे कमाए और भी बहुत से तरीको से पैसे कमाने के बारे में लेकिन इन सब में पैसे कमाने के लिए आपको Follower बनाने पड़ते है जिसमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर आप इनसे पैसे कमा पाते है।

लेकिन Quora में ऐसा नही है इसके लिए बस आपका एक Answer आपको बहुत पैसे कमा के दे सकता है Quora एक इतना पावरफुल वेबसाइट है कि आपके Answer को बहुत जल्दी गूगल में रैंक करता है जहाँ से आपको ट्रैफिक मिलता है जिससे आप पैसे कमाते है।

आपमें से बहुत से लोग इसके बारे में जानते है और इसका उपयोग अपने दोस्तो के प्रश्नो का उत्तर देकर भी करते है बहुत लोग इसका उपयोग अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए भी करते है Quora का वेबसाइट भी है और इसका App भी जिनका उपयोग आप अपने हिसाब से कर सकते है।

अगर आप भी उन सभी तरीको को जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमे आपको Quora App क्या है और Quora Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी हिंदी विस्तार से दी गयी है आशा है यह पोस्ट आपको पसंद आयेगी।

Quora App क्या है?

Quora एक ऐसा Online Question Answer Forum है जहाँ पर दुनिया भर के लोग एक साथ जुड़कर इस वेबसाइट और एप्प के जरिये एक दूसरे के सामने अपनी Queries रखते है और उनके जवाब पाते हैं और साथ ही यदि उन्हे यहा किसी के Question का Answer पता होता है तो उसका उत्तर देते है उसके भाव स्पस्ष्ट करते है।

अब इसमे बात आती है कि इसमें किस तरह के Question पूछ सकते है इसकी परिभाषा क्या हैतो आप Quora के माध्यम से किसी विषय या किसी भी टॉपिक पर प्रश्न पूछ सकते है और Quora में आपको इसका उत्तर मिल जाता है।

Quora की ये भी खासियत है कि आप किसी एक पर्सनल व्यक्ति से प्रश्न कर सकते है और उससे उत्तर का अनुरोध कर सकते है और इसका एक Notification भी मिलता है जिसमें पता चलता है कौन से व्यक्ति ने उत्तर दिया है।

Quora App आपको प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जायेगा जहाँ से आप इसे डॉउनलोड कर सकते है

Quora दुनिया की 81 नंबर की सबसे बड़ी वेबसाइट है जिसका उपयोग दुनिया भर के देश – विदेश से लोग करते है Quora वेबसाइट में 7 करोड़ से ज्यादा Organic Keyword Google पर Rank करते हैं और इसमें 12 करोड़ से भी ज्यादा Organic Traffic आता है।

इस बात से आप अनुमान लगा सकते है Quora कैसी साइट है ये किसी ब्लॉगर की सामान्य सोच से भी परे है तो इस तरह आप समछ गये होगे Quora App क्या है तो आइए अब Quora के Founder के बारे में जानते है।

Quick Overview -Quora Kya Hai

मुख्य बिंदुविवरण
App & Website NameQuora: The Knowledge Platform
App Size8.9 MB
App CategoryQuestion/Answer (Social Media)
App Lanch25 जुन 2009
App Download1 करोड़ से ज्यादा
App Review9 लॉख से ज्यादा
Play Store Ratings4.4 Star (5 Star)
पैसे कमाने के तरीके10 तरीके से ज्यादा
रोज की कमाई700 से 1200 रूपये
भुगतान विकल्पबैंक & पेयपॉल

Quora के Founder कौन है?

Quora के Founder Facebook में काम कर चुके यू कहिए की कर्मचारी एडम डीएंजलो और चार्ली चीवर हैं जिन्होने 2009 में Quora को बनाया या निर्माण किया लेकिन यह 2010 लोगो के समाने आया मतलब लांच हुआ।

Quora को बनाने वाले चार्ली चीवर ने यह बताया है कि वो पहले Quora का नाम कीवर हो रखने वाले थे लेकिन ये नाम कुछ अट्पटा सा और बड़ा था जिसको बोलने में भी अच्छा नही लगता था।

लेकिन Quora नाम बोलने में भी काफी अच्छा लगा और छोटा भी था इसलिए उन लोगो ने इसका नाम Quora रखा जो आज यही Quora एक Question Answer Forum का बन चुका है जिसमें पैसे कमाने तक के विकल्प मिलते है।

Quora से पैसे कमाने की रिक्वायरमेंट

Quora से पैसे कमाने की ध्यादा कोई बढ़ी रिक्वायरमेंट नही है अगर आप एक इंटरनेट User है तो आपके पास मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर होगा जिसकी मदद से आप Quora पर काम करके आसानी से पैसे कमा सकते है

जिसके लिए आपको Quora पर एकाउंट बनाने के साथ Quora मंच, स्पेस आदि बनाना होगा और कुछ महीनो एक्टीव रहकर Quora पर कुछ रियल फॉलोअर्स बनाना होगा तभी आप Quora के जरिए अच्छी अर्निंग कर सकते है

तो चलिए जानते है कि Quora से पैसे कमाने की क्या – क्या रिक्वायरमेंट है

  • Quora का एक एकाउंट होना चाहिए साथ Quora Space इसका मंच भी होना चाहिए जो Quora की वेबसाइट या App Use करके बना सकते है
  • डेली तौर पर Quora पर Question Answer करना होगा जिसके लिए आपको Quora पर एक्टीव रहने की जरूरत होगी
  • Quora पर कुछ कंटेंट भी अपलोड करते रहना होगा जो User को पसंद आ सके
  • जब आप कुछ दिन इस तरह काम करते है तो काफी मात्रा में आपके फॉलोअर्स बन जाते है फिर आप Affiliate Marketing, Quora Ads, Sponsorship, प्रोडक्ट सेलिंग तमाम तरह से Quora से पैसे कमा सकते है

Quora App Se Paise Kaise Kamaye

Quora में आपको पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमें Qoura मोनेटाइजेशन, Affiliate Marketing, Refer And Earn, प्रोडक्ट सेलिंग, URL Shortener और Blog, Youtube Channel और दूसरे सोशल मीडिया पर ट्रॉफिक भेजकर Quora के जरिए रोज 1000 से 1500 रूपये कमा सकते है।

उसी प्रकार Quora में भी आपको यह ऑप्शन मिलता है जिसके जरिए आप क्वोरा से पैसे कमाते है लेकिन इसके अलावा भी आप Quora में कई तरीके से पैसे कमाते है जो थर्ड पार्टी मोनेटाइजेशन से।

तो आइए सबसे पहले हम खुद Quora के मोनेटाइजेशन से पैसे कमाने के तरीके जानते है फिर हम दूसरे अन्य तरीके से Quora से पैसे कमाने के बारे में जानेंगे।

Quick Overview – Quora Se Paise Kaise Kamaye

Quora से पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाई
Quora (Space) मंच बनाकर40 से 50 हजार रूपये
Quora Partner Program30 से 35 हजार रूपये
वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकरअनलिमिटेड पैसे डिपेंड ऑन ट्रैफिक
ईबुक बेंचकर1 से 2 लॉख रूपये
अफिलिएट मार्केटिंग करके3 से 5 लॉख रूपये
Quora Advertisement के द्वारा60 से 80 हजार रूपये
URL Shortener के जरिए20 से 25 हजार रूपये
Blog Branding करकेअनलिमिटेड पैसे डिपेंड ऑन Blog ट्रैफिक
Refer And Earn करके30 से 35 हजार रूपये
यूट्यूब चैनल पर ट्रॉफिक लाकरपैसे कमाने की कोई लिमिट नही
टेलीग्राम और फेसबुक के द्वारा3 से 5 लॉख रूपये

1. Quora (Space) मंच बनाकर

Quora Space भी एक Group तरह होता है जैसे हम Facebook पर Group बनाते है जिसको अनलिमिटेड लोग ज्वाइन कर सकते है उसी तरह Quora में भी इस तरह का ऑप्शन होता है जिसको आप ग्रुप या मंच भी कह सकते है इसी को Quora Space नाम दिया गया है जिससे आप का क्वोरा से पैसे कमा सकते है।

Space का मतलब ही हिंदी में जगह होता है मतलब Space बनाना जिसको जगह बनना बोल सकते है ये वो जगह होती है जहाँ से आप इस Quora की मदद से Blogging कर सकते है और यही Quora Space कहलाता है।

Quora Space बनाने के लिए सबसे पहले आपको Quora पर कुछ दिन Active रहना होगा तब आपको Quora Space बनाने का ऑप्शन दिखाई देता है जो इस तरह का दिखाई देता है।

ये Quora Space बनाने की भी दो कटेगरी होती है Hindi और English इन दोनो में ही आप Space बना सकते है जहाँ पर आप लोगो के Question का Answer देंते है और खुद के भी Question भी Add कर सकते है।

अगर आप English में Space बनाते हैं तो इसपर Quora की तरफ से Add चलाई जाती है जिससे आप इससे पैसे भी कमा सकता है लेकिन अगर आप हिंदी में Quora पर Space बनाते है इससे पैसे नही कमा सकते है क्योकि इसपर Ads नही चलाई जाती है।

फिलहाल आप English में Space बनाकर कमाई कर सकते है हो सकता आने वाले कुछ ही समय में Hindi Space पर Ads चलाई जाय और उससे भी कमाई कर सके लेकिन फिलहात Quora Space से पैसे कमाने के लिए आपको English Space बनाना होगा।

2. Quora Partner Program

Quora Partner Program क्या है यह Partner Program हाल ही लांच किया गया है जिसमें आप इस Program के जरिये लोगो के द्वारा किये गये सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते है।

Quora App पर जब कोई सवाल करता है तो Quora उस पर Ads चलाता है उस Ads से जो भी कमाई होती है कुछ % अपने पास रखकर बाकी पैसा आपको दे देता है जिसे आप अपने Paypal के जरिये अपने बैंक में भेज सकते है।

ये Quora Partner Program सभी को नही मिलता है इसके लिए आपको अपने सवाल और जवाब पे  1 लाख से अधिक Views प्राप्त करने होते है साथ आपके सवाल – जवाब पर User का Engagement अच्छा होना चाहिए तब आपको Quora Partner Program का Invitation प्राप्त होगा।

Quora Teem को जब लगता है कि आप एक अच्छे Writer हैं क्योकि आपके सवाल जवाब पर अधिक Views तथा Upvotes आते हैं साथ आपके सवाल जवाब लोगो को पसंद आते है Quora Partner Program का इन्विटेशन आप पाने के लायक है तब आपको इन्विटेशन दिया जाता है जिसके बाद आप Quora से पैसे कमाना शुरू करते है।

3. वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर

अगर आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है तो Quora की मदद से सवाल और जवाब देकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक ला सकते है जिसमें आप Google Adsense या और कई तरीको से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

इसके लिए बस आपको अपने सवाल जवाब में अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक देना होता है जिससे ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा लोग आते है।

यह एक साधारण सा तरीका है अपने ब्लॉग या हो पर ट्रैफिक लाने का क्योकि जवाब पढ़ने के लिए लोग Quora की साइट पर जाते है और उसी जवाब में जब कोई लिंक मिलता है तो उस पर कि्लक करते है तो वो आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर जाते है जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट का ट्रैफिक काफी बढ़ जाता है जिससे आपकी अच्छी कमाई होती है।

4. ईबुक बेंचकर

Quora पर आप Ebooks बेंचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है क्योकि Quora एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो ऐसे लोगो को इकट्ठा कर रहा है जो नई- नई जानकारियां और ज्ञान प्राप्त करने के इच्छा रखते है और पैसे कमाना चाहते है।

ऐसे में अगर आप किताबे लिखने में माहिर है तो आनलाइन Ebook बना सकते है यदि आप Quora पर पोस्ट किये गये सवाल का समाधान Ebook बनाकर औसतन मुल्य पर डालते है तो लोग खरीदेंगे जिससे आपकी कमाई होगी।

इसके अलावा आप अपने बनाये गये Ebook को सोशल मीडिया पर शेयर कर के उसकी लोकप्रियता बढ़ा सकते है जिससे आपके Ebook ज्यादा सेल हो।

इससे आपकी शोहरत और लोकप्रियता काफी बढ़ जाती है और आपके मुनाफे में काफी वृद्धि होती है जिससे पढ़ने वालो को भी सुविधा रहती है और आपकी Ebook बेंचकर अच्छी कमाई भी होती है।

5. अफिलिएट मार्केटिंग करके

आपने जब Quora Website Open किया होगा तो देखा होगा कि बहुत से Product के Review हिंदी तथा English अथवा अन्य भाषाओं में लोग Share किये रहते है और उस Review के नीचे Product के Link भी दिये रहते है आप भी उसी तरह अपने Product के लिंक दे सकते हैं और उन्हे शेयर कर सकते है।

अब जब कोई उस लिंक से कोई Product खरीदता है तो आपको कमीशन के पैसे मिलते है इसके ल़िए बस आपको कोई Affiliate Program Join करना होता है जैसे Amazon, Flipkart और भी बहुत से Affiliate Program है जिनको आप फ्री में ज्वाइन कर सकते है।

यह पर आप अफिलिए मार्केटिंग के जरिए क्वोरा एप्प से बहुत बेहतर ढंग से कमाई कर सकते है और इससे काफी अच्छी Earning कर सकते है जो महीने के लॉखो रूपये तक हो सकती है डिपेंड करता है कि आप यहाँ कितना काम करते है।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

6. Quora Advertisement के द्वारा

यदि आपके पास कोई कम्पनी है तो अपनी कम्पनी का प्रचार प्रसार करना चाहते है तो यह सुविधा आपको Quora प्रदान करता है जिसमे आपको अपनी कम्पनी से सम्बंधित सवाल जवाब करते है।

यह Google में पहले नंबर पर रैंक करता है क्योकि कोई भी Oostumer Internet पर कम्पनी के बारे में Search करते है फिर उसके प्रोडक्ट के बारे में, जिनका जवाब उन्हे Quora से मिलता है।

इस तरह आप अपनी कम्पनी का प्रचार प्रसार करके उसकी सेल को बढ़ा सकते है साथ उसके विज्ञापन से पैसे कमा सकते है जहाँ आप का भी फायदा है और कंपनी का भी फायदा है जिससे आप More Income जनरेट कर सकते है।

7. URL Shortener के जरिए

URL Shortener एक ऐसी वेबसाइट होती है जिसका Use करके आप किसी प्लेटफार्म से पैसे कमा सकते है क्योकि URL Shortener लिंक शेयर करके पैसे कमाने का विकल्प देता है जहाँ से आप कोई भी लिंक को शार्ट करके उसे शेयर करके अर्निंग कर सकते है

URL Shortener में एक कई वेबसाइट है जिसकी बारे में हमने इस पोस्ट URL Shortener Websites से पैसे कैसे कमाए में बताया है आपको बस इस URL Shortener पर एकाउंट बनाना है और अपने किसी लिंक को यहाँ पर शार्ट करके Quora पर शेयर करना है

जब कोई User इस लिंक को कि्लक करेगा तो आपको पैसे मिलेगा क्योकि URL Shortener कि्लक का ही पैसा देता है यहाँ आप जितना ज्यादा कि्लक अपने शेयर किये लिंक पर ला सकते है उतना ही ज्यादा URL Shortener से आप पैसे कमा सकते है

साथ ही आप इन URL Shortener वेबसाइट को रेफरल करके भी पैसे कमा सकते है क्योकि URL Shortener रेफरल का लाइफ टाइम अर्निंग देता है यहाँ आप जितना ज्यादा रेफरल बना लेगे और वह रेफरल जितना ज्यादा अर्निंग करेंगे उसका कुछ % आपको लाइफ टाइम मिलता रहेगा

8. Blog Branding करके

Quora Website के माध्यम से आप अपने ब्लॉग के बारे में जानकारी पहुचा सकते है जिससे आपके Brand की Popularity काफी हद तक बढ़ जाती है खास कर के जब आप इसमें कोई लिंक डालते है तो लिंक पर कि्लक करने से पहले आपके Brand के बारे में उसे जानकारी मिलती है फिर लिंक पर कि्लक करने से आपकी कमाई बढ़ जाती है।

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे और पैसे कमाए

9. Refer And Earn करके

Quora App में भी आप Refer And Earn करके पैसे कमा सकते है Refer And Earn एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको बस कुछ रेफरल प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है और उसके रेफरल लिंक निकाल कर अपने दोस्तो को शेयर करना होता है।

अब जो कोई भी उस रेफरल लिंक पर कि्लक करके अपना एकाउंट बनाता है तो आपको रेफरल कमीशन मिलता है इससे हर रेफरल प्रोग्राम के अलग – अलग कमीशन होते है किसी में आपको 50 रूपये मिलता है तो किसी में 500 रूपये या उससे भी ज्यादा मिलता है।

इसमें भी कई तरह के रेफरल प्रोग्राम होते है जैसे किसी रेफरल में आपको एक बार 50 रूपये मिल जाता है तो उस रेफरल से अब आपको आगे भविष्य में कुछ नही मिलता है लेकिन कुछ रेफरल  प्रोग्राम ऐसे भी हैं जिससे आप भविष्य में भी पैसे कमाते रहते है जैसे Ezoic और Shorte.st

इन दोनो का ही रेफरल प्रोग्राम ज्वाइन करवाते है तो आपके % के हिसाब से कमीशन मिलता है रेफरल बनाने वाला व्यक्ति अपने एकाउंट से जितना पैसे कमायेगा उसका कुछ % आपको तब तक मिलता रहेगा जब तक की वो एकाउंट रहेगा और उस एकाउंट से कमाई होगी

10. यूट्यूब चैनल पर ट्रॉफिक लाकर

Quora ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ से आप किसी प्लेटफार्म पर ट्रॉफिक ला सकते है और वहाँ से पैसे कमा सकते है जिस तरह आप ब्लॉग के लिंक देकर ब्लॉग पर ट्रॉफिक ला सकते है उसी प्रकार Youtube Videos के लिंक लगाकर अपने यूट्यूब चैनल पर Quora से ट्रॉफिक ला सकते है

इसके लिए आपको अपने वीडियो से रिलेटेड Quora पर कुछ Question Answer करना होगा साथ अपने चैनल या Video का लिंक देना होगा जिससे User इस लिंक पर कि्लक करके अपने यूट्यूब चैनल पर आकर आपकी वीडियो देख सके और आप यूट्यूब के जरिए कोरा से पैसे कमा सकते है

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ टाइम भी नही देना है आप अपने यूट्यूब के काम करते समय ही कुछ समय देकर Quora पर सवाल जवाब कर सकते है साथ जहाँ जरूरत लगे वहाँ वीडियो या यूट्यूब चैनल का लिंक दे सकते है इससे आपकी यूट्यूब की कमाई में काफी बृद्धि होगी

11. टेलीग्राम और फेसबुक के द्वारा

अगर टेलीग्राम या फेसबुक से पैसे कमाते है तो आप Quora का Use अपने फॉलोअर्स बढाने के लिए कर सकते है और टेलीग्राम या फेसबुक से और ध्यादा पैसे कमा सकते है जिसके लिए बस आपको Quora पर अपने टेलीग्राम या फेसबुक का लिंक शेयर करना है

बहुत से लोग अपने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढाने के लिए Quora का उपयोग करते है उसी तरह आप भी कर सकते है बस आपको लिंक शेयर करते समय सिर्फ लिंक ही नही शेयर करना है कुछ कंटेंट शेयर करना है और जहाँ उचित लगे वही लिंक शेयर करे

इससे आपके टेलीग्राम या फेसबुक पर फॉलोअर्स में काफी बृद्धि होगी और आप Quora के जरिए अपने टेलीग्राम या फेसबुक से और अधिक पैसे कमा सकते है

Quora से पैसे कमाने के फायदे क्या है?

Quora का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि आप Quora App से पैसे भी कमा सकते है आज के समय में Quora एक बेहतरीन प्लेटफार्म बना चुका जिसका लॉखो – करोड़ो लोग उपयोग करते है क्योकि इससे आपको कई तरह के फायदे होते है तो आइए जानते है कि Quora से कितने तरह के फायदे होते है।

1. सबसे पहले तो आप Quora का उपयोग एक सोशल मीडिया की तरह कर सकते है जिसमें आप किसी मैसेज कर सकते है उससे बात कर सकते है क्योकि ये सोशल मीडिया ही है।

2. इसमें आप किसी ब्यक्ति को टारगेट करके उससे कोई पर्शनल Question पूछ सकते है चाहे वो आपके मेम्बर हो या ना हो।

3. ठीक इसी तरह कोई दूसरा भी आपसे Question पूछ सकता है जिसका आप भी Answer दे सकते है।

4. ये जितने भी Question और Answer किये जाते है वो Google में रैंक होते है जिसपर कि्लक करके उसे कोई भी पढ़ सकता है।

5. इस Quora की मदद से आप अपने Blog/Website या Youtube Channel पर ट्रॉफिक ला सकते है।

6. Quora पर भी आप अपना एक ब्लॉग बना सकते है और इससे पैसे कमा सकते है क्योकि Quora में भी Ads चलती है जिससे आपकी कमाई होती है ज्यादा जानकारी के लिए आप Sbj Classes की यह Video भी देख सकते है।

FAQs: Quora Se Paise Kaise Kamaye

क्या मुझे Quora App से पैसे मिल सकते हैं?

जी हाँ आप Quora से पैसे कमा सकते है और बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है जिसके लिए हमने इस पोस्ट में सात तरीके बताया है जिसे आप Use कर सकते है।

Quora से पैसे कमाने के लिए कितने व्यू चाहिए?

Quora से पैसे कमाने के लिए Page Views माइने नही रखता है इसके लिए आपको Quora पर थोड़ा ज्यादा एक्टीव रहना होगा और यहाँ पप निरंतर रूप से Question, Answer करते रहना होगा लेकिन हाँ जितना Page Views ज्यादा होगा आपकी कमाई भी ज्यादा होगी

Quora से 1 दिन में ₹500 से ₹1000 रोज कैसे कमाए

अगर आप Quora पर रेगुलर काम करते है तो 500 या 1000 रूपये से ज्यादा कमा सकते है

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – क्वोरा ऐप से पैसे कैसे कमाए

यह थी जानकारी Quora से पैसे कमाने के बारे में जिसमें आपको बेहतर समझ आ गया होगा कि Quora App क्या है जो आपको पसंद आई होगी मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है जो कोई भी पोस्ट लिखू जिस टापिक की उसकी पूरी जानकारी अपनी पोस्ट में दूँ जिससे आपको फिर दूसरा पोस्ट पढ़ने की जरूरत ना पड़े।

तो आशा करता हूँ इस जानकारी Quora App Se Paise Kaise Kamaye से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा जिसमें मैने पैसे कमाने के साथ Quora क्या है, Quora Space क्या है इ़सके फायदे क्या है पूरी जानकारी दी है।

ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट में अपनी राय जरूर दे साथ अपने दोस्तो के साथ Facebook, Twitter, Quora और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि और भी लोग इस जानकारी को पढ़ सके।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "पैसे कैसे कमाए" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें "ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के साथ पैसे कमाने वाले ऐप" आदि शामिल है।

Leave a Comment