आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Free Me Paise Kaise Kamaye तरीके के बारे में जिसमें हम आपको फ्री में पैसा कमाने का तरीका, कुछ अच्छे Ideas के बारे में जानकारी देंगे जिसको आप बिल्कुल फ्री में शुरू कर सकते है और उससे लम्बे समय तक पैसे कमा सकते है।
आज पैसा सबकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है दुनियाँ में शायद ही कोई इंसान होगा जिसको पैसो की जरूरत न हो चाहे वो कोई गरीब व्यक्ति हो या कोई अमीर व्यक्ति हो पैसा सबको चाहिए लेकिन आप जानते होगे घर बैठे पैसे कमाने के लिए मेहनत करनी होती है, काम करना होता है तब आप पैसे कमाते है।
लेकिन इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे Ideas बताऊंगा जिससे आप घर बैठे इंटरनेट पर कुछ काम करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है वो भी फ्री में जहाँ आपको एक रूपये भी इनवेस्ट करने की जरूरत नही होगी इन काम हर कोई कर सकता है जहाँ कोई फ्री व्यक्ति हो या कोई जॉब करने वाला व्यक्ति हो।
अगर आपके पास कोई काम नही है तो इन सभी काम को आप फूल टाइम कर सकते है लेकिन अगर आप कही जॉब करते है तो आप फ्री टाइम में कर सकते है और अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है वो भी बिना कोई पैसे लगाएं।
आज भी बहुत से लोग है जो ऑनलाइन पैसे कमाने की बातो पर विश्वाश नही करते है लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप इसपर विश्वाश भी करेंगे कि हाँ इंटरनेट से पैसे कमाए जा सकते है।
तो अगर आप Interested है और जानना चाहते है कि Free Me Paise Kaise Kamaye तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें इसके बारे में पूरा जानकारी दी गयी है तो आइए जानते है कि फ्री में पैसा कमाने का तरीका क्या है और उससे आप कितना पैसा कमा सकते है।
Table of Contents
फ्री में पैसे कमाने को लिए क्या चाहिए?
यहाँ पर मैं आपको एक बात स्पष्ट बताना चाहुँगा कि फ्री में पैसे कमाने के दूनियाँ में सिर्फ 2 ही तरीके है
1. ऑनलाइन तरीका
2. ऑफलाइन तरीका
ऑनलाइन तरीका – में आप बहुत से तरीको को अप्लाई कर सकते है जिसमें Youtube से लेकर Blogging, Affiliate Marketing, Apps, Website बहुत से तरीके जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से जानेंगे।
ऑफलाइन तरीका – वैसे तो ऑफलाइन में भी पैसे कमाने के बहुत से तरीके जिसमें सरकारी जाँब, प्राइवेट जॉब, और अपने विजनेस लेकिन इसमें बहुत से काम में आपको पैसे देने होते है मतलब कुछ इनवेस्टमेंट करना होता है।
ऑफलाइन में बहुत से काम है जो आप फ्री में कर सकते है जैसे आप किसी के यहाँ काम करते है और वो आपको पैसे देता है।
लेकिन हम यहाँ इन काम को करके पैसे कमाने की बात नही करेंगे क्योकि ये सब काम आज पढ़े लिखे लोग करना पसंद ही नही करते है हम यहाँ सिर्फ ऑनलाइन पैसे कमाने की बात करेंगे वो भी फ्री में।
लेकिन ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजो की जरूरत होगी क्योकि इनके बिना इंटरनेट से पैसे कमाना संभव नही है तो आइए सबसे पहले हम जानेंगे पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए मतलब आपको किन चीजो की जरूरत होगी।
- मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर
- इंटरनेेट कनेक्शन
- Email Id
- Bank Account
- Atm, Credit Card/Debit Card
- और आपके कुछ पहचान पत्र
ये वो चीजे है जो आपको फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कभी भी जरूरत पढ़ सकती है और कुछ इनमें से आप कुछ का तो रेगुलर Use करेंगे तो आइए अब जानते हैं वो कौन से तरीके है जिससे आप पैसे कमा सकते है।
Free Me Paise Kaise Kamaye
इस पोस्ट में मैं आपको जो तरीके बताऊंगा वो बिल्कुल फ्री होंगे जिसमें आपको एक भी रूपये खर्च करने की आवश्यकता नही होगी और इससे आप लम्बे समय तक फ्री में पैसे कमाते रहेंगे तो बिना देरी किये जानते है
फ्री में पैसे कमाने के तरीके | महीने की कमाई |
फ्री नौकरी करके | 20 से 40 हजार की सैलरी |
खाली पढी जमीन से | 1 से 2 लॉख रूपये |
ट्यूशन पढाकर | 40 से 50 हजार रूपये |
यूट्यूब चैनल बनाकर | 4 से 5 लॉख रूपये |
गूगल पर ब्लॉगिंग करके | 3 से 4 लॉख रूपये |
Affiliate Marketing के द्वारा | 5 से 7 लॉख रूपये |
Freelancing के द्वारा | 70 से 90 हजार रूपये |
Refer And Earn करके | 25 से 30 हजार रूपय् |
URL शॉर्टनर वेबसाइट से | 15 से 20 हजार रूपये |
फ्री पैसा कमाने वाला गेम खेलकर | करोड़ो रूपये जीत सकते है |
ऑनलाइन सर्वे करके | 20 से 25 हजार रूपये |
Fiverr.com के द्वारा | 30 से 40 हजार रूपये |
कंटेट राइटिंग करके | 35 से 40 हजार रूपये |
सोशल मीडिया के द्वारा | 50 से 70 हजार रूपये |
फ्री पैसा कमाने वाला ऐप | 30 से 50 हजार रूपये |
कोर्स सेल करके | 1 से 2 लॉख रूपये |
डिजिटल उत्पाद बेचकर | 2 से 3 लॉख रूपये |
1. फ्री नौकरी करके पैसे कमाए
हमारे देश में 70 से 80% लोग दूसरे के यहाँ नौकरी करते है जिसमें अधिकतर नौकरियां आपको फ्री में मिल जाती है चाहे वह सिक्योटी गार्ड की सामान्य सी फ्री नौकरी हो या फिर कोई बड़ी नौकरी हो आप अपने हिसाब से ऐसी ही कोई फ्री नौकरी खोजकर अपने लिए पैसा कमा सकते है।
इस तरह की नौकरियां वही लोग करते है जो पढ़े – लिखे ना हो और उनके पास कोई खुद का बिजनेस ना हो तो खाली बैठने से अच्छा है कि वह किसी के यहाँ नौकरी करके ही कुछ पैसे कमाये क्योकि यहाँ बिना पढ़े – लिखे लोगो को भी अच्छे व्यक्ति के यहाँ अच्छी नौकरी या काम मिल सकता है जिससे आप शायद बहुत अच्छा पैसा भी कमा सके।
वैसे तो नौकरी करने की जब बात आती है लोगो को सिर्फ सरकारी नौकरी ही ध्यादा में आती है लेकिन सरकारी नौकरी पाना पैसे कमाने का तरीका नही है इसके लिए आपको शिक्षित होना पढ़ेगा जिसमें पैसा लगेगा फिर नौकरी पाने के लिए भी शायद पैसा देना पढ़ सकता है।
अक्सर अमीर लोग बताते है कि जिंदगी में अमीर बनना है तो किसी के यहाँ नौकरी मत करना खुद का बिजनेस करना वो चाहे कैसा भी बिजनेस हो लेकिन बिजनेस सभी के बस की बात नही है ऐसे लोग किसी के यहाँ फ्री में नौकरी कर सकते है और पैसा अर्न कर सकते है।
2. खाली जमीन के द्वारा फ्री में पैसे कमाए
अगर आपके पास कोई भी जमीन है तो वह आपके के लिए सबसे बेहतर ऑफलाइन पैसे कमाने का तरीका बन सकती है गांव में अधिकतर लोगों के पास जमीन है जो खाली वेस्ट पड़ी है तो आप उससे कई तरह से जमीन से पैसा कमा सकते है।
गाँव में अधिकतर लोग जमीन का उपयोग सिर्फ़ मकान बनाने या खेती करने के लिए करते है लेकिन आप खुद की जमीन किसी को भाड़े पर देकर पैसा कमा सकते है या फिर किसी को खेती करने के लिए भी देकर भाड़ा कमा सकते है जिसमें आपको एक भी रूपये नही लगाना होगा।
यहाँ आपकी जमीन कितनी है उसके हिसाब से अच्छा पैसा मिल जायेगा अगर आप अपनी जमीन खेती के लिए भी देते है तो एक ऐकड़ का 50 से 80 हजार रूपये/वर्ष मिलेगा या फिर दुकानदार भाड़े पर लेता है तो दुकान के हिसाब बहुत कम जमीन लेगा जिसका 2 हजार 10 हजार रूपये/माह मिल सकता है।
वैसे तो जमीन से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन पैसे कमाने का यही तरीका है यहाँ आप बिना एक रूपये खर्च किये खाली पड़ी जमीन को भाडे पर देकर पैसा कमा सकते है।
आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस, 40 हजार तक होगी इनकम?
3. ट्यूशन पढाकर फ्री में पैसे कैसे कमाए
अगर आप एक शिक्षित व्यक्ति है या स्टूडेंट है तो आपके लिए ट्यूशन भी बहुत अच्छा तरीका है फ्री में पैसा कमाने यह कार्य आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से कर सकते है और अपने लिए बहुत अच्छा पैसा अर्न कर सकते है।
अगर आप यह कार्य ऑनलाइन करना चाहते है तो इसके लिए आप Youtube Video बना सकते है, ब्लॉग लिख सकते है WhatsApp के जरिए बच्चो को ट्यूशन कर सकते है जिसमें आप बच्चो से फीस के तौर पर पैसा कमा सकते है और ऑनलाइन तरीके से Youtube या Blog से भी पैसा कमा सकते है।
यहाँ ऑनलाइन ट्यूशन पढाना सभी को शायद अच्छा लगे या आपको लगे कि यह कार्य आप नही कर सकते तो तो बच्चो को घर पर बुलाकर ट्यूशन करा सकते है और फीस लेकर Earning कर सकते है यह सभी कार्य में आपको एक भी रूपये नही लगाना पढेगा यह बिलकुल फ्री में हो जायेगा और अच्छा पैसा मिलेगा।
लेकिन इस कार्य को करने के लिए आपको शिक्षा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए आप जितना अच्छो बच्चो को शिक्षा दे सकते है उतना ही ज्यादा फीस के तौर पर पैसे भी ले सकते है जो 100 रूपये से लेकर हजार या इससे ज्यादा/माह हर बच्चे से आपको पैसा मिलेगा जिससे आप महीने लॉखो कमा सकते है।
स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए
4. यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाए फ्री में
Youtube दुनियाँ का सबसे पापुलर तरीका है जहाँ से आप फ्री में पैसे कमा सकते है वो भी थोड़े बहुत पैसे नही लॉखो – करोड़ो रूपये कमाये जा सकते है यहाँ पर आपको सिर्फ Video बनाना होगा और उसे Youtube पर अपलोड करना होगा।
अगर आपको Video बनाना आता है तो आप ये काम बहुत आसानी से कर सकते है जिसमें एक रूपये की भी इनवेस्टमेंट नही है क्योकि Youtube पर आप फ्री में अपना Youtube Channel बना सकते है और वहाँ पर अपनी Video Upload कर सकते है।
यहाँ पर बहुत से ऐसे लोगो ने अपना Youtube Channel शुरू किया है जिसको Video बनाने का तरीका नही पता था लेकिन इंटरनेट से Video बनाना सीखकर आज उसी Youtube से महीने के लॉखो रूपये कमा रहे है।
बहुत से लोग को Video बनाना तो आता है लेकिन उन्हे कोई टॉपिक नही मिलता है कि वो किस टॉपिक पर Video बनाए जिन टॉपिक पर आसानी Video बना सकते है और उसे Youtube पर Upload कर सकते है।
जहाँ तक Youtube से पैसे कमाने का सवाल से Youtube में आपको एक नही कई तरीके से पैसे मिलते है जिसमें Google Adsense, Affiliate Marketing के साथ बहुत से तरीके है जिससे आप Youtube से पैसे कमा सकते है जिसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पोस्ट Youtube से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है।
सक्सेसफुल यूट्यूबर कैसे बने और पैसे कैसे कमाए
5. गूगल पर फ्री ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए
Blogging ऐसा विषय है जिसको लोग एक बिजनेस की तरह शुरू करके पैसे कमाने के लिए लेकिन इंटरनेट पर जितनी भी जानकारी दी गयी है वहाँ पर ज्यादा से ज्यादा लोग WordPress पर ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने की बात करते है जिसमें होस्टिंग और डोमेन खरीद कर ब्लॉग बनाने और उससे पैसे कमाने की बात की गयी हैै।
लेकिन आप चाहे तो ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाकर भी उससे अच्छी Earning कर सकते है जहाँ एक रूपये की भी इनवेस्टमेंट नही होगी वैसे तो ये Blogger.com Google का ही बनाया हुआ एक प्रोडक्ट है जो आपको बिल्कुल फ्री ब्लॉग बनाने की सुविधा देता है जिसमें आपको एक फ्री का Sub domain भी मिलता है और यहाँ कोई होस्टिंग की भी जरूरत नही होती है।
अगर आप लिखने के शौकिन है या किसी चीज में बारे में अच्छे से Text के रूप समझा सकते है तो आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है और इसमें कामयाब भी हो सकते है वैसे तो ये ब्लॉगिंग आसान काम नही है लेकिन इंटरनेट की मदद से आप इसे बहुत आसानी से सीख सकते है और इससे काफी अच्छे पैसे कमा सकते है बिना एक रूपये खर्च किये।
जहाँ तक एक फ्री ब्लॉग के Earning का सवाल है आप फ्री ब्लॉग से भी कई तरह से पैसे कमा सकते है जिसमें Google Adsense और Affiliate Marketing और अपना ब्लॉग बेंचकर पैसे कमाना मुख्य है इसके अलावा भी कई तरीके है जिससे आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते है जिससे ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पोस्ट Blogging से पैसे कैसे कमाएं पढ़ सकते है।
6. Affiliate Marketing Se Free Me Paise Kaise Kamaye
Affiliate Marketing सिर्फ Blog और Youtube Channel से फ्री में पैसे कमाने का जरिया नही है आप अफिलिएट मार्केटिंग को कही भी अप्लाई कर सकते है जहाँ पर कुछ User Active हो जैसे सोशल मीडिया, Email Marketing, Blog और Youtube Channel के बारे में आपको बता ही चुका हूँ।
आज भी बहुत से ऐसे लोग है जो अफिलिएट मार्केटिंग का मतलब ही नही जानते है Affiliate Marketing का सिम्पल सा मतलब है किसी दूसरे प्रोडक्ट को प्रमोट करना है जिसके लिए आपको कुछ कंपनियो के अफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा जो बिल्कुल फ्री है जैसे Amazon, Flipkart, Ezoic, Hostinger जैसे लाखो कंपनियां है।
इनके अफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप इनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है जहाँ आपके Affiliate Link से कोई भी इनके प्रोडक्ट खरीदेगा तो कमीशन मिलेगा यहाँ पर कमीशन भी प्रोडक्ट के हिसाब से निर्धारित है जो आपको % के हिसाब से मिलता है जो 1% से 50% तक होता है।
तो अगर आपके पास कही पर भी कुछ एक्टीव User है तो आप अफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और उससे फ्री में पैसे कमा सकते है Affiliate Marketing की ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पोस्ट Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है जहाँ Affiliate Marketing की ज्यादा डिटेल्स में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Affiliate Blog कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
7. Freelancing करके पैसे कमाए
जब आप इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में इंटरनेट पर सर्च किया होगा एक नाम आपको जरूरू मिला होगा Freelancing से पैसे कमाए लेकिन आज भी बहुत से लोग Freelancing के बारे में नही जानते है कि ये क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है।
Freelancing एक स्किल वेस जॉब है जहाँ आप अपने टेलेंट और हुनर के दम पर फ्री में पैसे कमा सकते है जैसे आप कोई भी काम में एक्सपर्ट हो चाहे वो Video बनाने की बात हो, Content Writing की बात हो, फोटो बनाने की बात हो, गाना गाने की बात हो, डांस करने की बात हो, ऐसे बहुत से काम है जो आपकी स्किल में शामिल है।
यही सब काम आप दूसरो के लिए करके इससे पैसे कमा सकते है आज बहुत से लोग ऐसे है जो ये सब काम दूसरे लोगो से करवाते है जिसके लिए वो काफी पैसे भी देते है अब आपके मन में ये सवाल होगा कि ऐसे लोगो को आप कैसे ढूँढेगे जो आपको ऐसा काम दे सके।
तो आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी Website उपलब्ध है जहाँ बस आपको अपना एकाउंट बनाना है और वहाँ से ऐसे काम बहुत से आपको मिल जायेंगे जैसे – Fiverr.com, Freelancer.com Upwork.com और भी बहुत Freelancing Site है।
जहाँ बस आपको रजिस्टेशन करना है और आपको काम मिलना शुरू हो जायेगा यहाँ आप अपनी हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते है जिसमें घण्टे समय के हिसाब से पैसे मिलते है यहाँ पर एक घण्टे से 50$ तक चार्ज करते है ये डिपेंड करता है काम कैसा है और आप कितना बेहतर ढंग से कर सकते है।
तो अगर आपके अंदर कोई भी स्किल है और Freelancing से पैसे कमाना चाहते है तो ये काम आप कर सकते है Freelancing की ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पोस्ट Freelancer क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं पढ़ सकते है।
8. Refer And Earn Se Free Me Paise Kaise Kamaye
Refer And Earn भी पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका है जहाँ आप बहुत सी Refer And Earn Websites और Apps को फ्री में Join कर सकते है और उसका रेफरल लिंक निकाल कर उसे कही भी शेयर कर सकते है और यहाँ से अच्छा रेफरल कमीशन कमा सकते है।
रेफरल करके पैसे कमाने के लिए आपको भी पैसे खर्च करने की जरूरत नही है इसके लिए आपको बस दो चीजो की जरूरत है पहला – आपको कुछ अच्छी Apps और Websites Join करना है जो रेफरल करने अच्छा कमीशन दे और दूसरा इंटरनेट पर आपका एक User Base होना चाहिए जहाँ आप रेफरल लिंक शेयर करके पैसे कमा सके।
जहाँ तक अच्छे रेफरल Apps और Websites Join करने का सवाल है इंटरनेट पर तमाम Apps और Websites उपलब्ध है जिसमें Upstox App, Ezoic, Paytm Money App, Phone Pe, Google Pay आदि जिसे आप फ्री में ज्वाइन कर सकते है।
और जहाँ तक इंटरनेेट पर User Bass बनाने का सवाल आप किसी सोशल मीडिया का Use कर सकते है, Blog या Youtube का उपयोग कर सकते है Email Marketing कर सकते है किसी तरह भी आप इंटरनेट पर User Base बना सकते है।
यह दो चीजे आपके पास है तो आप रेफर करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है बस आपको रेफरल लिंक शेयर करना है उस लिंक से जो कोई भी कि्लक करके अपना एकाउंट बनायेगा तो आपको रेफरल कमीशन मिलेगा जो 50 रूपये से लेकर 500+ तक भी हो सकता है।
9. URL शॉर्टनर वेबसाइट से फ्री में पैसा कमाए
URL Shortener एक तरह की ऐसी Websites होती है जो किसी भी Url को Short मतलब छोटा कर देती है यहाँ पर आपको बड़े – बड़े Url को आप छोटा कर सकते है यह Url को शार्ट करने के साथ उस Url में Ads लगा देती है जब कोई User इस शार्ट किये गये Url पर कि्लक करता है तो पहले उसे 5 सेकेंड की Ads दिखाई देती है फिर वो Url Open होता है।
और यही Ads देखने के आपको पैसे मिलते है यहाँ पर आपको पैसे कि्लक के हिसाब से मिलते है मतलब आप जो कोई भी Url शार्ट करते है और उसे कही शेयर करते है वहाँ जितना User आपके उस लिंक पर कि्लक करेंगे आपको उतने पैसे मिलेंगे।
इस समय इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी साइट तो जो इस तरह Url शार्ट करके पैसे कमाने का मौका देती है जिसमें Short.st, Adf.ly, ShrinkMe.io के अलाव भी बहुत सी URL Shortener वेबसाइट है जहाँ से आप किसी Url को शार्ट कर सकते है यहाँ पर कोई भी Url को शार्ट करने से पहले आपको इन साइट पर एकाउंट बनाना होगा जिसमें Email Id और अपनी जानकारी देकर आसानी से एकाउंट बना सकते है।
इस URL Shortener से अच्छे पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ User का होना जरूरी है वो user चाहे सोशल मीडिया पर हो, Youtube हो या Blog/Website पर हो क्योकि जितने ज्यादा User होगे उतने ज्यादा आपके लिंक कि्लक होगा और आप उतने ज्यादा पैसे कमा पायेंगे।
10. फ्री गेम खेलकर पैसे कमाए
पैसे कमाने एक बेहतर तरीका पैसा कमाने वाला गेम खेलकर पैसे कमाना है जहाँ आप इंटरनेट से कुछ अच्छी गेम डॉउनलोड कर सकते है और उसे खेलकर अच्छे पैसे जीत सकते है।
चाहे हम Ludo Game की बात करे, Teen Patti Game की बात करे या फिर IPL Game खेलकर पैसे कमाने की बात करे हर जगह आपको बहुत अच्छा पैसा मिलेगा बस आपको गेम खेलने का तरीका पता होना चाहिए।
अगर हम IPL की ही बात करे तो यहाँ लोग एक मैच में करोडो रूपये जीत जाते है जिसके लिए ज्यादा पैसे भी खर्च नही होते मुश्किल से 50 रूपये तक की एंट्री होती है लेकिन यह गेम थोड़ा भाग्य के अधीन भी है जहाँ जीत के साथ हार के भी चांस है।
लेकिन गेम खेलने वाले हार की चिंता नही करते है क्योकि गेम का मतलब ही होता है हार और जीत जो आपने माइंड से डिसाइट करते है बहुत से लोगो को IPL गेम पसंद नही आता है तो आप Teen Patti Game, Ludo Game खेल सकते है Free Fire गेम खेल सकते है।
आपकी जिस गेम में ज्यादा रूचि हो आप वह गेम खेल सकते है अब आप सोच रहे होगे कि यह सभी गेम तो पैसे से खेली जाती है तो यह फ्री कहाँ हुआ तो दोस्तो लगभग हर एक गेम आपको रेफरल का ऑप्शन मिलता है यहाँ आपको सबसे पहले रेफरल करके पैसे कमाना है फिर उस पैसे से गेम खेलना।
इस तरह आप किसी गेम को फ्री में खेल सकते है गेम खेलकर पैसे कमाने की ज्यादा जानकारी मैने इस पोस्ट ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए में दिया है जहाँ कुछ 20+ Game App के बारे में बिस्तार से बताया है जिससे आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
11. ऑनलाइन सर्वे करके फ्री में पैसे कैसे कमाए
Student और Housewife के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका Online Survey है जो आजकल काफी तेजी से इंटरनेट पर चल रहा जहाँ आप खाली का उपयोग करके ऑनलाइन सर्वे कर सकते है और इससे अच्छी Earning भी कर सकते है।
इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सी Survey Companies हैं जो आपको कुछ लोक प्रिय Products And Services देती है जहाँ बस आपको उसमें अपनी राय देनी होती है इसी को हम सर्वे करना कहते है और इसी के जरिए आप पैसे कमाते है।
उदाहरण के लिए आप यह चित्र देख सकते है जिसमें हमने TimeBucks कंपनी के सर्वे को ज्वाइन किया है जहाँ मुझे $3.75 का सर्वे मिला है जिसमें एक घण्टे का समय दिया गया है अर्थात एक घण्टे का सर्वे करके मैं $3.75 कमा सकता हूँ।
इसी तरह की बहुत सी इंटरनेट पर कंपनियां है जिनके सर्वे को आप ज्वाइन कर सकते है और वह जब भी सर्वे उपलब्ध होगा उसकी सुचना आपको ईमेल पर भेजेगी जिसे आप पूरा करके पैसे कमा सकते है।
यहाँ मैं कुछ सर्वे कंपनियो की लिस्ट दे रहा हूँ जहाँ आप इन कंपनी में से किसी सर्वे कंपनी को फ्री में ज्वाइन कर सकते है।
अब आपके मन में सवाल होगा कि इन कंपनी को ज्वाइन कर सकता है, सर्वे से कितना कमा सकते है, क्या यहां रोज सर्वे मिलेगा तो इन सभी सवालो के जवाब मैं आपको एक ही बार में देता हूँ।
कि इन सर्वे कंपनी को कोई भी महिला/पुरूष ज्वाइन कर सकता है यहाँ आप 500 से 100 रूपये रोज कमा सकते है, यहां आपको हर रोज सर्वे मिल जायेगा जो टोटली फ्री में ज्वाइन होता है जिससे अच्छे पैसे कमाए जाते है।
अगर आपको यह सभी प्रोसेस जानना है तो इसके लिए मैने यह पोस्ट ySense क्या है इससे पैसे कैसे कमाए? लिखा है जिसमें मैने इस कंपनी से सर्वे करके पैसे कमाने तरीका बताया है इसी तरह आप किसी कंपनी को ज्वाइन कर सकते है और ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
12. Fiverr Se Free Me Paise Kaise Kamaye
Fiverr फ्री मे पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका जहाँ आप अपनी स्कील के हिसाब से कोई भी काम कर सकते है यह काम आप दूसरो के लिए करते है जिसके बदले वह व्यक्ति आपको पैसे देता है यहाँ सारा कुछ काम ऑनलाइन होता है जिससे आप घर बैठे पैसे कमाते है।
तो अगर आपके कोई ऐसी स्कील है जो आप दूसरो के लिए कर सके तो आप Fiverr से अच्छी कमाई कर सकते है हमने आपको ऊपर फ्रीलांसिंग से पैसा कमाने का तरीका बताया यह वेबसाइट उसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट में से एक है जहां आपको बहुत से ऑनलाइन काम मिलते है।
जहाँ आप अपनी मर्जी से जो काम पसंद है उसको कर सकते है इसके लिए बस आपको इस Fiverr.com की वेसाइट पर जाना है और यहां एकाउंट बनाकर अपनी प्रोफाइल पूरी कर लेना है जिसके बाद आपको बहुत से काम मिलने शुर हो जायेगे जिसको करके आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
13. Article लिखकर फ्री में पैसे कमाए
आज के समय में ब्लॉगिंग काफी फेमस है जहाँ बहुत से ब्लॉगरो को Article लिखने वाले लोग चाहिए वह उनसे अपने ब्लॉग के लिए Article लिखवाते है और उसके बदले उन्हे पैसे देते है जो पैसे कमाने का बेहतर तरीका है।
तो अगर आपको ब्लॉग के लिए Content Writing करना आता है तो यह कार्य कर सकते है जिसके लिए आपको कोई ब्लॉगर ढूँढना होगा जो Article लिखवाने के लिए किसी व्यक्ति को खोज रहा हो तो आप उस व्यक्ति के लिए Article लिखने का कार्य कर सकते है।
बहुत से लोगो को समस्या आती है कि उन्हे कोई ऐसा व्यक्ति नही मिल पाता है जिसके लिए वह Article लिख सके तो इसके लिए आप इंटरनेट पर अलग – अलग वेबसाइट पर जाकर मैसेट या कमेंट कर सकते है जिसको जरूरत होगी वह आपको काम पर रख लेगा।
Article लिखने का चार्ज आप खुद डिसाइट कर सकते है कि आपको कैसा Article लिखना आता है उसके हिसाब से आपको पैसे मिल जायेगे यहाँ एक अच्छा Article लिखने वाला 80 पैसे पर वर्ड तक चार्ज करता है या फिर आप किसी के लिए महीने की सैलरी पर भी काम कर सकते है।
जहाँ आपको 20 से 50 हजार या इससे भा ज्यादा मिल सकता है डिपेंड करता है आप किस तरह का Article लिखते है और एक दिन में कितना लिख सकते है जो पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका जिसमें एक रूपये तक का इनवेस्टमेंट नही है इस तरह आप कंटेट राईटिंग से अच्छा पैसा कमा सकते है।
14. सोशल मीडिया से फ्री में पैसे कैसे कमाए
आजकल सोशल मीडिया से पैसे कमाए जा रहे है ये बात लगभग सभी को पता है लेकिन सोशल से पैसे कमाने के बहुत से तरीके ये बहुत कम लोग जानते है जैसे कि Facebook, WhatsApp, Linkedin Twitter Instagram आदि।
क्योकि यह वह सोशल मीडिया जहाँ आप लॉखो करोडो की कमाई कर सकते है यहाँ बहुत से लोगो के मन संदेह हो सकता है इससे कैसे पैसे कमाए जाते है तो इसको मैं सार्ट बताने की कोशिश करता है।
किसी सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए आपके उस सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाना होगा और वहां पर कुछ कॉन्टेंट डालना होगा जो लोगो को पसंद आ सके जिसके चलते लोग आपको सोशल मिडिया पर फॉलो करे आपके दोस्त बने।
जब आपके पास कुछ अच्छे फॉलोवर हो जाते है तब आप अफिलिएट मार्केटिंग, रेफर एण्ड अर्न, अपना प्रोडक्ट सेल करके, किसी कंपनी ब्रांड का प्रमोशन करके बहुत से तरीको से सोशल मिडिया से पैसे कमा सकते है जहाँ एक भी रूपये का कोई खर्चा नही है।
15. फ्री पैसा कमाने वाला ऐप के द्वारा
आज के समय में Play Store पर तमाम ऐसी पैसा कमाने वाला Apps है जिनका Use करना बिल्कुल फ्री होता है जिसके जरिए अच्छे पैसे भी कमाये जाते है अगर आप Video बनाने में रूचि रखते है तो कुछ App ऐसी है जिसमें आप Video बनाकर Earning कर सकते है।
जैसे Moj App, Tiki App आदि यह एक तरह Short Video Sharing Platform है जहाँ आप 30 सेकेंड तक की Video बनाकर शेयर कर सकते है यहाँ कुछ App आपको मोनेटाइजेशन का फीचर देगा लेकिन कुछ में मोनेटाइजेशन का फीचर नही मिलेगा फिर भी आप Affiliate Marketing और दुसरो तरीको से यहाँ पैसा बना सकते है।
अगर आपको Video बनाने में मजा नही आ रहा है आप कुछ ऐसे Apps Use कर सकते है जिसमें रेफर एण्ड अर्न, मनीट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज आदि तरह के ट्रांजक्शन के जरिए पैसे कमाये जाता है क्योकि रेफरल करके भी आज आप बहुत पैसा अर्ऩ कर सकते है जहाँ आपको एक रेफरल का 500 रूपये या इससे ज्यादा भी मिल जाता है।
जिसके लिए आप Upstox App, Paytm Money App जैसे Apps Use कर सकते है मोबाइल Apps के जरिए फ्री में पैसे कमाने ज्यादा जानकारी आपको इस पोस्ट मोबाइल से पैसे कैसे कमाए में मिल सकती है जहाँ 25 से ज्यादा Apps से पैसे कमाने के बारे में बताया है।
16. कोर्स सेल करके फ्री में पैसे कैसे कमाए
यदि आप किसी विशेष क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं, तो आप ऑनलाइन पाठ्यक्रम बना और बेच सकते हैं। आप अपने पाठ्यक्रम बनाने और बेचने के लिए उडेमी या टीचेबल जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। यह अपने ज्ञान और कौशल को दूसरों के साथ साझा करने और उसी समय पैसा कमाने का एक शानदार तरीका है।
अपना खुद का फ्री कोर्स बनाएं और बेचें: यदि आपके पास किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता है, तो आप अपना खुद का ऑनलाइन कोर्स बना सकते हैं और इसे उडेमी, कौरसेरा या स्किलशेयर जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। आप इसे सीधे अपनी वेबसाइट से भी बेच सकते हैं।
एक Affiliate Marketer बनें: आप अन्य लोगों के ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को बढ़ावा दे सकते हैं और आपके द्वारा की जाने वाली प्रत्येक बिक्री के लिए कमीशन कमा सकते हैं। क्लिकबैंक या कमीशन जंक्शन जैसे प्लेटफार्मों पर संबद्ध कार्यक्रमों की तलाश करें, या सीधे पाठ्यक्रम निर्माता तक पहुंचें।
ऑनलाइन अंग्रेजी पढ़ाएं: यदि आप एक देशी अंग्रेजी वक्ता हैं, तो आप ऑनलाइन दूसरी भाषा के रूप में अंग्रेजी पढ़ाकर पैसा कमा सकते हैं। VIPKid और iTalki जैसे प्लेटफॉर्म दुनिया भर के छात्रों को अंग्रेजी सिखाने के अवसर प्रदान करते हैं।
परामर्श सेवाएं प्रदान करें: यदि आपके पास किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता है, तो आप दूसरों को सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपने डिजिटल मार्केटिंग में कोई कोर्स किया है, तो आप अपनी सेवाओं की पेशकश कर सकते हैं ताकि व्यवसायों को उनकी ऑनलाइन उपस्थिति में सुधार करने में मदद मिल सके।
ट्यूटरिंग सेवाएं प्रदान करें: यदि आपके पास किसी विशेष विषय में विशेषज्ञता है, तो आप ट्यूटर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। आप चेग जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से एक-एक ट्यूशन सत्र की पेशकश कर सकते हैं या टीचेबल जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से समूह कक्षाओं की पेशकश कर सकते हैं।
17. Online Product Sell Kare Free Me Paise Kamaye
डिजिटल उत्पाद बेचना फ्री पैसा कमाने का एक और बढ़िया तरीका है। डिजिटल Products में ईबुक, प्रिंटेबल, स्टॉक फोटो और बहुत कुछ शामिल हो सकते हैं। आप अपने डिजिटल Products को अपनी वेबसाइट पर या Etsy और Creative Market जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं।
अपने interest को पहचानें: ऐसा विषय चुनें जिसके बारे में आप जानकार हों और भावुक हों। इससे आपको उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पाद बनाने में मदद मिलेगी जिन्हें आपके लक्षित दर्शक सराहेंगे।
अपना डिजिटल उत्पाद बनाएं: यह एक ई-बुक, वीडियो कोर्स, सॉफ्टवेयर या किसी अन्य प्रकार का डिजिटल उत्पाद हो सकता है जिसे आप ऑनलाइन बेच सकते हैं।
एक वेबसाइट बनाएं: अपने डिजिटल उत्पादों को बेचने के लिए एक पेशेवर दिखने वाली वेबसाइट बनाएं। आप आसानी से अपनी वेबसाइट बनाने के लिए WordPress या Wix जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपने उत्पाद की मार्केटिंग करें: अपने डिजिटल उत्पादों की मार्केटिंग के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करें। आप अपने लक्षित दर्शकों तक पहुँचने के लिए लक्षित विज्ञापन भी चला सकते हैं।
भुगतान विकल्प सेट करें: ग्राहकों से भुगतान प्राप्त करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट पर भुगतान गेटवे सेट करना होगा। विकल्पों में पेपाल, स्ट्राइप और स्क्वायर शामिल हैं।
उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करें: ग्राहकों की पूछताछ का तुरंत जवाब दें और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करें। इससे आपको एक निष्ठावान ग्राहक आधार बनाने और बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी।
अपने उत्पादों में लगातार सुधार करें: अपने ग्राहकों को जोड़े रखने और अधिक के लिए वापस आने के लिए अपने डिजिटल उत्पादों को नई जानकारी और सुविधाओं के साथ अपडेट करते रहें।
नोट: इनमें से कुछ विकल्पों के लिए विशेष कौशल या प्रशिक्षण की आवश्यकता हो सकती है, जबकि अन्य को न्यूनतम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। अपना समय और धन निवेश करने से पहले सावधानीपूर्वक शोध करना और अवसर पर विचार करना महत्वपूर्ण है।
FAQs –
फ्री में पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका क्या है?
अगर आप ऑनलाइन तरीके में बेस्ट तरीका खोज रहे है तो Youtube से बेहतर दूसरा तरीका नही है यहाँ आप फ्री चैनल बना सकते है और तमाम तरह से फ्री में कमाई कर सकते है।
फ्री में रोज 10000 कैसे कमा सकते है?
एक दिन में 10 हजार रूपये की कमाई एक बड़ी रकम मानी जाती है मतलब 3 लॉख रूपये महीने, जो टाइम पास करके नही कमाया जा सकता है, हाँ इसके लिए आप Youtube, Blogging, Affilate Marketing जैसे तरीके Use कर सकते है जिससे 10000+ भी कमा सकते है।
मुझे फ्री में पैसे कैसे मिल सकते हैं?
फ्री में पैसा कही मिलता नही है वो आपको कमाने पड़ते है जिसके लिए हमने इस पोस्ट में 15 तरीका बताया है जिसे आप Use कर सकते है जो टोटली फ्री है।
ये पोस्ट आपको पसंद आ सकती है –
- Google से पैसे कैसे कमाएं?
- गाँव में पैसे कैसे कमाए?
- तुरंत पैसे कैसे कमाए
- ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए
- मुंबई में पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – फ्री में पैसे कैसे कमाए
यह थी कुछ विषेश जानकारी पैसे कमाने के तरीके के बारे में, जिसमें आपने जाना Youtube, Blogging, Affiliate Marketing, Freelancing, URL Shortener, Apps और Websites आदि से पैसा कमाने का तरीका आपने जाना जिससे आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है।
आशा करता हूँ ये जानकारी Free Me Paise Kaise Kamaye आपको पसंद आयी होगी जो आपके लिए फायदे मंद साबित होगी जिससे आप बिना कोई Investment किये इन तरीको को अप्लाई करके अपने लिए पैसा कमाने का तरीका बना सकते है।
ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो, रिश्तेदारो के साथ Facebook, Twitter, Telegram और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें अगर अब भी आपके मन में पैसे कमाने का कोई सवाल या सुझाव हो कमेंट में लिख सकते है और ऐसी ही जानकारी की सुचना अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे ब्लॉग के नोटिफिकेशन वेल को ऑन कर सकते है।