Law Of Attraction Se Paise Kaise Kamaye हेलो देस्तो, आज के समय में इंटरनेट पर एक शब्द “Law Of Attraction” काफी पापुलर हो रहा है लेकिन क्या आप जानते है कि Law Of Attraction क्या है यह कैसे काम करता है और आप इससे लॉखो – करोड़ो रूपये कैसे कमा सकते है
इस पोस्ट में आप सिर्फ Law Of Attraction से पैसे कैसे कमाए के तरीके जानेंगे लेकिन Law Of Attraction सिर्फ पैसे कमाने के लिए Use नही होता है इसे आप किसी कार्य बिजनेस, प्रेम, हेल्थ, सरकारी नौकरी या किसी अन्य चीजो के लिए Use कर सकते है जो आप अपनी जिंदगी में पाना चाहते हो
Law Of Attraction का मतलब होता है किसी चीज को प्यार से आकर्षित करना या उसे पाने की इच्छा करना मतलब जो सोच सको वो पा सकते है बस अपनी सोच पर विश्वाश होना चाहिए, कर्म करने का संकल्प होना चाहिए तो वह चीजे गारंटी तौर पर आपको मिलती है
Table of Contents
लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन क्या है (What is Law of Attraction in Hindi)
Law of Attraction एक English शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ होता है “प्यार से आकर्षण करना” जो आप अपनी जिंदगी में पाना चाहते हो जैसे प्यार, पैसा, बिजनेस, ऐजुकेशन, जॉब या कोई अन्य चीजो जो आपको पसंद हो, जो आपका सपना हो
Law of Attraction के तीन नियम Ask, Believe और Recive जिसके जरिए आप जिंदगी में कुछ भी पा सकते है और अनलिमिटेड पैसा भी कमा सकते हो जितना आप सोच सके उतना आपको मिल सकता है
यह Law of Attraction शब्द Love और Attract + Action शब्द से बना है जिसमें Love का मतलब प्यार, Attract का मतलब आकर्षण और Action का मतलब कर्म से है जिसके जरिए आप जीवन में कुछ भी प्राप्त कर सकते है
आज दुनिया में जितने भी अमीर लोग है वो कही ना कही Law of Attraction को फॉलो करते है जिसके जरिए उनकी सोच बदली है उनकी निगेटिव (negative) दूर हुई और पॉज़िटिव (positive) सोचकर बेसुमार दौलत कमाते है
Law of Attraction कैसे काम करता है?
आपने सुना होगा किसी चीज का निर्माण शुरू होने से पहले उसका सक्सा, डिज़ाइन आदि हमारे दिमांग में पहली बनती है फिर वह कार्य शुरू होता है चाहे वह कोई छोटा कार्य हो या बडा कार्य हो
आज एक मकान का निर्माण होता है तो पहले नक्सा बनता है फिर काम शुरू होता है यहाँ तक कि ताज महल भी बना होगा तो बनाने वाले के माइंड में पहले नक्सा बना होगा फिर उसने ताजमहल को बनाया होगा
उसी Law of Attraction भी काम करता है आप जिंदगी में जो कुछ पाना चाहते है सबसे पहले वो बाते आपके दिमांग में आनी चाहिए तभी वह चीजे आपको मिल सकती है जिन चीजो के बारे में आपने कभी सोचा नही वह तो आपको कभी मिल ही नही सकती है
उदाहरण के लिए आपको एक एक कार लेना हो तो आपको सबसे पहले कार के बारे में सोचना होगा कौन की कार लेना है, किस कलर का लेना है, कब लेना है ये सारी बाते आपके दिमांग में होनी चाहिए इसी को Law of Attraction में (Ask – मागना) कहते है
इसका दूसरा पार्ट (Believe – विश्वाश) भी जरूरी है कि जो आपने Ask – मांगा वो आपको मिल सकता है अगर आपको विश्वाश नही हो तो वह चीज आपको नही मिल पायेगी इसलिए 100% विश्वाश होना चाहिए यही विश्वाश आपको कर्म करने लक्ष प्राप्त करने में मदद करेगा
अब इसका तीसरा पार्ट (Recive – प्राप्त करने) की है जिसमें आपने जो मांगा, उसपर विश्वाश किया, उसे पाने के कठिन से कठिन कर्म किया है तो वह चीज आपको 100% मिलेगी इसी प्रकार Law of Attraction काम करता है
Law of Attraction Se Paise Kaise Kamaye
Law of Attraction से पैसे कमाने के लिए आपको तीन चीजे मुख्य रूप से सीखने की जरूरत है आप जितना पैसा कमाना चाहते है सबसे पहले उतना पैसा आपको मांगना सीखना होगा, फिर उसपर आपको विश्वाश करना होगा कि वह आपको 100% मिल सकता है तभी आप Law of Attraction से पैसा कमा सकते है
बहुत से लोग Law of Attraction को सिर्फ सोचना जानते है कि सिर्फ फोटो लगा लो उसके बारे में सोचते रहो तो वह चीज आपको मिल जायेगी लेकिन ऐसा नही है Law of Attraction में Action शब्द जुड़ा है और यह Action – कर्म आपको करना ही पढेगा तभी Law of Attraction आपके लिए वर्क करेगा
1. Ask – मागना सीखे
जैसा कि मैने आपको बताया है Law of Attraction में Ask मागना सीखना भी कला है उदाहरण के लिए अगर आप एक साल में 1 करोड़ रूपये कमाना चाहते है तो सबसे पहले एक करोड रूपये मागना सीखना होगा
क्या आपके दिमांग में एक साल में एक करोड़ रूपये कमाना संभव लगता है अगर हाँ आपको संभव लगता है तब आप अपने दिमांग में अच्छी तरह बैठा लीजिए कि मुझे एक साल में एक करोड़ रूपये कमाना ही कमाना है वो भी सही तरीके से दो नंबर का काम करके नही
इसके लिए आप यह बात किसी डायरी में नोट कर सकते है या कोई फोटो बनाकर दीवाल पर लगा सकते है, अपने मोबाइल या लैपटॉप पर वाल पेपर सेट कर सकते है जहाँ आपकी नजर हर वक्त उसपर पडे और आपको एहसास रहे कि मुझे एक साल में एक करोड़ रूपये कमाना है
यहाँ पैसे के लिए आप कोई छोटा बडा एमाउंट सेट कर सकते है जो आपको पॉसिबल लगता है अपने इनकम के सोर्स के मुताबिक, ऐसा हवा – हवाई एमाउंट नही सोचना है जो आपका बैकग्राउंड, सोर्स से ज्यादा हो, नही तो आप उतना पैसा नही कमा पायेगे या फिर उन रूपयो को कमाने में ज्यादा समय लग सकता है
2. अपने मांगे एमाउंट पर (Believe) विश्वाश करे
Law of Attraction में Believe सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है अगर आप एक करोड रूपये कमाने के लिए सोचा है तो सबसे पहले अपने ऊपर यह विश्वाश होना चाहिए मैं इतना कमा सकता हूँ क्योकि यही विश्वाश आपको सफलता दिलायेगा
अगर आपको विश्वाश नही है कि एक करोड़ कमाया जा सकता है तो आप कभी एक करोड कमा भी नही सकते है क्योकि जब मन में आत्मविश्वास होता है तो कठिन से कठिन कार्य आसान हो जाता है लेकिन विश्वाश नही हो तो छोटा काम भी पहाण बन जाता है
अगर आपको एक करोड़ कमाने पर विश्वाश नही हो तो आप छोटा एमाउंट सोचे जो आप 100% विश्वाश कर सके कि मैं इतना कमा सकता हूँ तभी Law of Attraction आपके काम करेगा अगर विश्वाश में 1% की भी कमी आई तो आप उतना पैसा नही कमा पाओगे जितना आपने सोचा होगा
3. Action – 100% कर्म करना सीखे
Ask और Believe (मागना और विश्वाश करना) करके बैठ जाने से आप उतना पैसा नही कमा पाओगे जितना आपने मागा है क्योकि Law of Attraction में Action – कर्म ही आपको सफलता दिला सकता है यह घर बैठे पैसे कमाने का तरीका नही है
अगर आप एक साल में एक करोड रूपये कमाने के लिए सोचा है तो आपको 2 करोड़ की मेहनत भी करना होगा इस समय आपके पास 1 करोड़ कमाने का सोर्स भले ही ना हो लेकिन सोर्स बनाने और उससे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको काम करना होगा
यहाँ एक काम भले ही विफल हो जाये आपको दूसरा काम शुरू करना होगा, तीसरा शुरू करना होगा निरंतर काम सीखना उससे ज्यादा से ज्यादा पैसा बनाना सीखना होगा यहाँ भले ही 10 – 20 काम विफल हो जाय लेकिन एक काम भी सक्सेज हुआ तो आप एक करोड से ज्यादा कमा सकते हो
सबसे ज्यादा लोगो की समस्या है कि एक काम विफल होने पर वह काम विफल होने का रोना – कोने लगते है ऐसे लोगो के लिए Law of Attraction वर्क नही करता है यहाँ वही लोग सक्सेज हो सकते है जो काम से हार मानने वाले नही है
अगर आप ऐसा कर पाये तो आपको लिए Law of Attraction 100% काम करेगा और आप एक साल में 1 करोड रूपये भी कमा सकते है या इससे भी ज्यादा कमा सकते है जो आपने Ask – मागा होगा
FAQs –
पैसे को अपनी ओर आकर्षित कैसे करें?
पैसे के बारे में सोचना, उसकी कल्पना करना, आपको पैसे की ओर आकर्षित करती है
आकर्षण के नियम से पैसे कैसे कमाए?
जब किसी ज्यादा पैसे के बारे में सोचते है, उसपर विश्वाश करते है और उसे पाने कर्म करते है तो आकर्षिण नियम से पैसे कमा सकते है
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
- हेलो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
- रोजधन ऐप से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – Law of Attraction से पैसे कैसे कमाए
तो यह रही एक महत्वपूर्ण जानकारी Law of Attraction क्या है के बारे में जिसमें हमने इसके काम करने के तरीके के साथ इससे पैसे कमाने तक की पूरी जानकारी विस्तार से दिया है जिससे आप इसके बारे में बेहतर समझ चुके होगे
आशा करता हूँ यह जानकारी Law of Attraction Se Paise Kaise Kamaye आपके लिए Usefull रही होगी अगर आपके मन में कोई सवाल हो कमेंट में पूछ सकते है साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ताकि और भी लोग इस पोस्ट को पढ सके