सक्सेसफुल यूट्यूबर कैसे बने और पैसे कैसे कमाए 2024

अगर आप Successful Youtuber Kaise Bane और पैसे कैसे कमाए के तरीके जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है जिसमे एक सामान्य Youtuber बनने के साथ एक सफल Youtuber बनने की पूरी जानकारी होगी कि Youtuber होते क्या है लोग क्यो Youtuber बनते है और Youtuber बनकर पैसे कैसे कमाते है।

अगर आप आज के समय में ऑनलाइन अच्छा पैसा कमाने की सोचते है तो आपको Youtube पर Youtuber बनना होगा या Blogging शुरू करके Blogger बनना होगा क्योकि यही वो दो चीजे है जहाँ से आप ऑनलाइन घर बैठे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है क्योकि इन्ही दो चीजो में पैसे कमाने के हजारो तरीके मिलते है।

पिछली पोस्ट में हमने आपको सक्सेजफुल Blogger कैसे बने के तरीके बताया था लेकिन आज की पोस्ट Vlogger कैसे बने के बारे में जिसको हम आसान भाषा में Youtuber बनना कहते है जो एक Blogger बनने से थोड़ा आसान भी है क्योकि Blogging में बहुत सारा काम होता है और इसमें कुछ पैसे इनवेस्ट की भी जरूरत होती है।

लेकिन Vlogging करने में एक भी रूपये का इनवेस्टमेंट नही है यह टोटली फ्री है जहाँ आप फ्री में Youtube पर अपना Youtube Channel बनाकर Vlogging कर सकते है और एक सक्सेजफुल Vlogger मतलब एक सक्सेजफुल Youtuber बन सकते है और यहाँ से लॉखो रूपये कमा सकते है।

सक्सेसफुल यूट्यूबर कैसे बने और पैसे कैसे कमाए

आजकल बहुत से लोगो ने अपना खुद का Youtube पर अपना चैनल शुरू किया है जहाँ वह किसी तरह की Video Youtube पर अपलोड करते है जिसमें कुछ लोग सक्सेज होते है कुछ लोग फेल भी होते है तो आज मै आपको ऐसे कुछ तरीके बताउंगा जिससे आप गारंटी Youtube पर सक्सेज हो सकते है।

तो अगर आप Youyube पर एक सफल यूट्यूबर बनना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढे इसमें Successful Youtuber Kaise Bane और पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है तो आइए जानते है इसके बारे में।

Table of Contents

Youtuber क्या होते है किसे कहते है?

आसान शब्दो में Youtuber वह व्यक्ति होते है जो Youtube पर काम करते है या Youtube पर Video Upload करते है जब कोई व्यक्ति Youtube पर अपना चैनल बनाकर वहाँ Video अपलोड करता है तो वह एक Youtuber कहलाता है इसी Youtuber को बहुत से लोग Vlogger के नाम से भी जानते है क्योकि ये दोनो ही नाम एक ही है सेम है।

यह दोनो ही नाम आपके काम को दर्साते है क्योकि आप Youtube पर कार्य करते है तो आप एक Youtuber कहलाते है क्योकि यह Youyube का कार्य Video बनाने का है तो Video के V से Vlogger नाम की उत्पत्ति हुई जोकि यह Vlogger नाम कही न कही Blogger के कापी है जो टोटली Blogging का कार्य है।

तभी से लोग Youtuber को Vlogger के नाम से भी जानने लगे जहाँ Vlogger का मतलब Video वाला ब्लॉगर या यूट्यूबर, और Blogger का मतलब Blog Website वाला ब्लॉगर, लेकिन यहाँ आपको कोई कंफ्यूज होने की जरूरत नही आप यह जाने की Youtube पर कार्य करने वाले को Youtuber कहते है।

समान्य यूट्यूबर, सक्सेजफुल यूट्यूबर और प्रोफेशनल यूट्यूबर में क्या अंतर है?

Youtube पर आपको बहुत से Youtuber मिलेगे लेकिन वह किस प्रकार Youtube पर कार्य कर रहे उसके हिसाब से उनको समान्य यूट्यूबर, सक्सेजफुल यूट्यूबर और प्रोफेशनल यूट्यूबर कहाँ जाता है वैसे तो इस नाम से ही आप काफी कुछ समझ सकते है लेकिन फिर भी इसके बारे में संक्षेप में जानते है।

समान्य यूट्यूबर – समान्य यूट्यूबर एक सामान्य कार्य ही Youtube पर करता है दुनियाँ का जो कोई व्यक्ति पर चैनल बनाकर कर Video डाल रहा है वह एक Youyuber है जिसको आप एक समान्य यूट्यूबर कह सकते है।

सक्सेजफुल यूट्यूबर – जब कोई व्यक्ति Youtube पर सक्सेज होता है अपना गोल पूरा करता है तो वह एक सक्सेजफुल यूट्यूबर कहलाता है उदाहरण के लिए आप Youtube से रोज 1000 रूपये कमाने का गोल सेट कर Youtube शुरू करते है और जब आप इतना पैसा Youtube से कमाने लगते है तो आप एक सक्सेजफुल यूट्यूबर बन जाते है।

यहाँ सभी का गोल अलग – अलग हो सकता है किसी को इससे ज्यादा पैसा कमाने की अपेक्षा हो सकते है सा कोई Youtube पर नाम कमाना चाहता हो गोल कुछ भी हो जब आप उसे पा लेते है तो आप एक सक्सेजफुल यूट्यूबर बन जाते है।

प्रोफेशनल यूट्यूबर – प्रोफेशनल यूट्यूबर को आप एक सक्सेजफुल यूट्यूबर की तरह मान सकते है जो थोडा़ प्रोफेशनल ढंग से अपना कार्य को करता है लेकिन यह तभी संभव है जब आपको उस कार्य की अच्छी जानकारी हो।

उदाहरण के लिए जब कोई नया व्यक्ति Youtube पर आता है तो उसे बहुत सारी चीजे पता नही होती है जहाँ वह कुछ भी कार्य करता है तो उसमें कुछ कमी रह जाती है लेकिन जैसे वह कार्य करता है उसके कमियां दूर होती है जहाँ वह Youtube पर सक्सेज भी होता है अपने कार्य को ध्यादा बेहतर और प्रोफेशनल ढंग से कर पाता है।

Successful Youyuber Kaise Bane

Successful Youtuber बनाना आज के समय में बहुत आसान कार्य है जिसके लिए बस आपको Youtube पर अपना चैनल बनाना है और वहाँ अपनी Video अपलोड करना है इतना करते ही आप एक Youtuber बन जाते है जिसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार शुरू होगा।

Step 1. Youtube के बारे में जाने

एक Youtuber बनने का पहला स्टेप है कि आपको Youtube के बारे में जानना है कि Youtube क्या है यह कैसे काम करता है और आप यहाँ अपना Youtube चैनल बनाकर किस प्रकार कार्य कर सकते है।

यहाँ Youtube के नियम भी होते है उसी के आधार पर आपको कार्य करना होगा वैसे तो Youtube एक सोशल मीडिया माना जाता है लेकिन यह दूनियाँ का सबसे बड़ा Video Sharing Platform होने के साथ गूगल के बाद दूनियाँ का सबसे बड़ा सर्च इंजन भी है जो आपको Video शेयर करने और पैसे कमाने तक की सुविधा देता है।

Youtube के बारे में आप ज्यादा यहाँ जाने

Step 2. Youtuber बनने के लिए आपको किन चीजो की जरूरत होगी

किसी कार्य को करने के लिए कुछ चीजो की जरूरत होती है उसी प्रकार आपको Youtuber बनने के लिए भी कुछ आवश्यक चीजो की जरूरत होगी क्योकि यह Youtube बनने का कार्य इंटरनेट का है तो आपको इंटरनेट से कनेक्ट होने की सुविधाएं चाहिए।

जिसमें मोबाइल, लैपटॉप/कंप्यूटर के साथ इंटरनेट कनेक्शन अनिवार्य है साथ ही आपको इंटरनेेट पर कुछ कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए और मोबाइल, लैपटॉप/कंप्यूटर आदि चलाने का भी ज्ञान होना जरूरी है।

Step 3. Youtube पर अपना चैनल बनाये

इस तीसरे स्टेप में आपको Youtuber बनने के लिए अपना खुद का Youyube Channel बनाना है जिसके लिए आप Youtube App या Website का Use करके अपना खुद का Youtube Channel बना सकते है।

यहँ Youtube Channel बनाने के लिए आपको एक Gmail ID की जरूर होगी जिससे आप Youtube में लॉगइन कर सकते है और यहाँ Youtube पर अपना Channel Create कर सकते है।

Step 4. अपने Youtube Channel को डिजाइन करे

जब आप अपना Youtube पर चैनल बना लेते है तो सबसे पहले इसे अच्छे से डिजाइन करना होता है जहाँ आप अपने अपने Youtube Channel का लोगो, Playlist, बैनर आदि बनाकर यहाँ अपलोड करना होता है।

Step 5. अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करे

जब आपका चैनल Youtube पर पूरी तरह बन जाता है तब आपको यहाँ अपनी Video Upload करना होता है जिसके लिए आपको अपनी खुद की Video बनाना होगा और उसे अच्छे से Edit और मिक्स करके Video को अच्छा बनना होगा और उसे अपने चैनल पर अपलोड करना होगा।

Youtube Par Video Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए?

Step 6. Youtube के कुछ SEO सीखे

यहाँ Youtube पर कई तरह के SEO है तो आपको सीखना होगा यह SEO आपको Video को ज्यादा लोगो तक Youtube पर पहुँचाने के लिए अतिआवश्यक है जिसमें आप Video में Tags लगाते है कुछ कीवर्ड Use करते है तभी आपकी Video ज्यादा लोग तक पहुँचती है और लोग इसे देख पाते है।

Step 7. आप एक Youtuber बन चुके है

जब आप इतना सारा कुछ काम Youtube पर कर लेते है तो आप एक Youtuber बन जाते है लेकिन एक Youtuber बनने और सफल यूट्यूबर बनने में बहुत अंतर है जिसके लिए अपको यहाँ रेगुलर वेस पर काम करना होता है जब आपका चैनल धीरे – धीरे ग्रो होता है और आप पैसे कमाने लगते है तब आप एक सक्सेजफुल यूट्यूबर बन जाते है।

FAQs –

यूट्यूब पर सक्सेस होने के लिए क्या करें?

यूट्यूब पर सक्सेज होेने के लिए आपको निरंतर अच्छी से अच्छी Video बनाकर अपलोड करना होगा क्योकि Youtube पर Consistency बहुत माइने रखती है।

गेमिंग यूट्यूबर कैसे बने?

गेमिंग यूट्यूबर बनने के लिए आपको गेमिंग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए तभी आप गेमिंग टॉपिक के ऊपर चैनल बनाकर सफल गेमिंग यूट्यूबर बन सकते है।

यूट्यूब चैनल के नियम और शर्ते क्या है?

अगर आप एक सफल यूट्यूबर बनना चाहते है तो आपको यूट्यूब चैनल के नियम और शर्तों का पालन करना ही होगा तभी आप एक सक्सेजफुल यूट्यूबर बन सकते है।

क्या कोई सफल यूट्यूबर बन सकता है?

जी हाँ कोई भी सफल यूट्यूबर बन सकता है इसके लिए आपको यूट्यूब पर मेहनत से कार्य करना होगा

एक सफल यूट्यूबर बनना कितना कठिन है?

बहुत ही कठिन है क्योकि इसमें सालो का समय लगता है जहाँ आपको डेली अच्छी से अच्छी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते रहना होता है

यूट्यूब पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर लॉखो, करोड़ो रूपये मिलते है डिपेंड करता है आपका चैनल कैसा है और कितने लोग वीडियो देखते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – सक्सेसफुल यूट्यूबर कैसे बने और पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तो यह थी जानकारी Youtube पर चैनल बनाकर और अपनी वीडियो अपलोड करके उससे पैसे कमाने के बारे में कि ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे कमाए मतलब एक Successful Youtuber Kaise Bane और पैसे कैसे कमाए जिसमें हमने स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी विस्तार से दिया जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से एक Youtuber बन सकता है।

आशा करता हूँ ये जानकारी यूट्यूबर कैसे बने आपके लिए उपयोगी रही होगी होगी जिसमें आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में लिख सकते है या कोई समस्या या सुझाव दे सकते है साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी करे ताकि और भी लोग इसके बारे में जान सके।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "पैसे कैसे कमाए" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें "ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के साथ पैसे कमाने वाले ऐप" आदि शामिल है।

Leave a Comment