हम अक्सर सोशल मीडिया से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानकारी देंते रहते हैं उसी कड़ी में आज हम Twitter Se Paise Kaise Kamaye के तरीके बताने वाला हूँ जिसमें आपको 10 ऐसे आसान तरीके बताउंगा जिससे आप ट्विटर से पैसे कमा सकते है।
Twitter भी आज के समय में एक पापुलर सोशल मीडिया है जिसका आप में से बहुत से लोग उपयोग करते होगे यह Facebook और Instagram जैसा पापुलर तो नही है फिर भी इसको उपयोग करने वाले करोड़ो लोग है।
इस सोशल मीडिया का उपयोग बड़ी – बड़ी हस्तियां करती है जिसमें अपने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य मंत्री योगी के अलावा दुनियाँ भर के PM और CM फिल्म जगत की हस्तियाँ जो आपको सिर्फ Twitter पर मिलेगे।
इनको अगर आप Facebook या Instagram पर ढूँढने की कोशिश करेंगे तो नही ढूँढ पायेंगे क्योकि ये शायद यहाँ पर ये लोग है ही नही लेकिन Twitter पर ये आसानी से मिल जायेंगे।
जिनको आप फॉलो करके देश में होने वाली बहुत कार्यो की जानकारी प्राप्त कर सकते है क्योकि ये यहाँ पर ये लोग अक्सर Twitter पर ट्वीट्स करते रहते है लेकिन हम इस पोस्ट में बात करेंगे कि आप Twitter Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए क्या जरूरी है तो आइए सबसे पहले जानते है
Table of Contents
Twitter क्या है?
Twitter एक Online News और Social Networking Site है जिसका उपयोग हम और आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारो को मैसेज भेजने या छोटी – बड़ी जानकारी शेयर करने के लिए किया जाता है।
Twiiter भी Facebook की तरह ही है लेकिन फिर भी फेसबुक से इसके फीचर अलग है फेसबुक में आप मित्र बनाते है किसी के फॉलो भी कर सकते है लेकिन Twiiter में आप सिर्फ लोगो को फॉलो कर सकते है और उनके द्वारा किये गये Tweets को पढ़ सकते है।
Twitter को आप एक Micro Blogging Site भी कह सकते है क्योकि इसमें आप Users 140 Characters तक के कोई मैसेज लिखकर शेयर कर सकते है आपके फॉलोवर तक आपका मैसेज पहुँच जाता है और इसी Microblogging से बहुत से लोग Twitter से पैसे कमाने का कार्य भी करते है।
यहाँ Twitter पर आपको आम जनता के साथ बड़ी – बड़ी हस्तियां भी देखने को मिलती है चाहे हमारे देश के PM, CM हो या दूसरे देश के PM, CM हो या कोई फिल्मी दुनियां के सितारे हो सभी Twitter का उपयोग करके अपना मैसेज लोगो तक पहुँचाते है।
Twitter को 2006 में Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, And Evan Williams ने मिलकर बनाया जिसका प्लेस्टोर पर एक App और Google पर एक वेबसाइट इन दोनो के जरिए आप ट्वीटर का उपयोग कर सकते है और अपने मन की बात अपने फॉलोवर तक पहुँचा सकते है।
Twitter काफी पापुलर सोशल मीडिया है जिसका उपयोग दुनियां भर के करोड़ो लोग करते है इसके जैसे सोशल मीडिया Koo App भी है लेकिन उपयोग के आधार पर यह Twitter से काफी पिछे है इस तरह आप समझ गये होगे कि Twitter क्या है आइए अब इससे पैसे कमाने की रिक्वायरमेंट जानते है।
Twitter से पैसे कमाने की रिक्वायरमेंट
वैसे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिसमें Facebook जैसे भी तरीके है जिसमें आप सिर्फ Facebook का उपयोग करके भी पैसे कमा सकते है जिसमें Facebook को मोनेटाइज करने का भी ऑप्शन मिलता है।
वैसा ऑप्शन आपको इस Twitter में भी मिलेगा और इसके साथ ही Twitter का उपयोग करके दूसरे तरीको से पैसे कमाये जा सकते है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके Twitter एकाउंट पर आपके कुछ फॉलोवर्स हो।
ट्विटर से पैसे कमाने लिए आपको एक दो नही बहुत से अनुसरणकर्ता (फॉलोवर्स) की जरूरत होगी जितना ज्यादा अनुसरणकर्ता आपके होगें आप उतना ज्यादा पैसे इस Twitter से कमा पायेंगे।
अगर आपके पास Twitter नही है या है भी तो अनुसरणकर्ता नही है तो आप इसके लिए Google या Youtube में सर्च करके Twitter बनाने और उसपर अनुसरणकर्ता बढ़ाने के बारे जानकारी ले सकते है।
Twitter Se Paise Kaise Kamaye
Twitter से भी पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमें Twitter Monetization Feature से, Brand Promotion करके, Link Shortening करके, Affiliate Marketing करके, Twitter अकाउंट बेंचकर, Refer And Earn करके, Blog या Youtube Channel से, खुद के प्रोडक्ट बेंचकर आदि तरीको से Twitter से पैसे कमा सकते है।
ये ऐसे तरीके जो कभी समाप्त भी नही होगे बल्कि दिन पर दिन इसमें बृद्धि ही होगी कमी कभी नही आयेगी हाँ किसी दिन इंटरनेट ही बंद हो जाने तभी ये समाप्त होगा जो आज के समय में नामुमकिन है तो आइए जानते है
ट्विटर से पैसे कमाने के तरीके | महीने की कमाई |
Twitter Monetization Feature से | 20 से 40 हजार रूपये |
Sponsorship लेकर | 30 से 35 हजार रूपये |
URL Shortener के द्वारा | 15 से 20 हजार रूपये |
Affiliate Marketing करके | 50 से 70 हजार रूपये |
Twitter अकाउंट बेंचकर | लॉखो करोड़ो रूपये (डिपेंड ऑन ट्विटर एकाउंट) |
Refer And Earn करके | 15 से 20 हजार रूपये |
Blog या Youtube Channel के जरिए | 3 से 5 लॉख रूपये |
Twitter पर Blogging करके | 40 से 60 हजार रूपये |
दूसरो के ट्विटर का प्रमोशन करके | 10 से 15 हजार रूपये |
कोई प्रोडक्ट बेंचकर | 50 हजार से 1 लॉख रूपये |
1. Twitter Monetization Feature से पैसे कमाए
ट्विटर से पैसे कमाने के लिए Twitter में भी अब Monetization Feature आ चुका है जिसके जरिए आप ट्विटर से पैसे कमा सकते है Twitter के इस Monetization Feature का नाम है Ticket Spaces जो अभी हाल ही में लांच किया गया है जिससे Creators Revenue Generate कर सकते है।
अगर आप Twitter पर कोई Content होस्ट करते है तो उसके आप Ticket बना सकते है जहाँ पर आप एक निश्चित रकम तय कर करते है अब जो भी व्यक्ति उस Event ज्वाइन करेंगा तो उसे उतने पैसे देने होगे तभी वो उस Event को ज्वाइन कर पायेगा।
इस तरह आप Twitter से पैसे कमा सकते है आप जितना भी Ticket से पैसे कमाते है उसका 97% आपको मिलता है जबकि 3% Twitter अपने पास रखता है यहाँ आप जितने बार चाहे Event होस्ट करके पैसे कमा सकते है जो मुझे लगता है Twitter से पैसे कमाने के तरीके में सबसे अच्छा तरीका है।
यहाँ पर आपको Google Adsense की तरह ही 45 में कमाये गये सभी पैसे आपके एकाउंट में ट्रांसफर कर दिये जाते है लेकिन यह Ticket Spaces फीचर अभी कुछ गिने – चुने User के लिए ही है मतलब इस फीचर का उपयोग सभी Twitter User नही कर सकते है।
क्योकि इस Ticket Spaces फीचर का उपयोग करने के लिए भी कुछ नियम व शर्ते है जिन्हे आपको पूरा करना होता है तभी आप इस Twitter Monetization फीचर Ticket Spaces का उपयोग करके Twitter से पैसे कैसे कमाए कर सकते है।
तो आइए जानते है इस Twitter Monetization का उपयोग करने लिए किन चीजो की रिक्वायरमेंट्स है।
- इसके लिए आपके Twitter Account पर कम से कम 1000 Followers होने चाहिए
- आपके Twitter Account पर पिछले एक महीने में कम से कम 3 Spaces होस्ट होने चाहिए
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए
अगर आप ये तीनो ही जरूरी Requirements को पूरा करते है तो आप इस Twitter Monetization फीचर Ticket Spaces का उपयोग करके Twitter से पैसे कमा सकते है यहाँ पर आपको पहला पेमेंट 45 दिन में मिलता है जबकि आगे की पेमेंट हर 15 तारीक को आपके एकाउंट में आ जाती है।
2. Sponsorship लेकर ट्विटर से पैसे कमाए
Sponsorship पैसे कमाने का बहुत पुराना तरीका है लेकिन आज भी इसमें कोई कमी नही आई है बल्कि और बृद्धि हुई है जिसमें आप किसी Brands की कंपनी को प्रमोट करके स्पोंसर्ड से पैसे कमाते है।
इसमें आप सिर्फ Brands ही प्रमोट नही कर सकते बल्कि इसके आलावा भी बहुत चीजे है जिनका आप प्रमोशन करके पैसे कमाते है जिसमें आप किसी Blog, App, प्रोडक्ट या किसी सोशल मीडिया का भी प्रमोशन कर सकते जिसके बदले आपको पैसे मिलते है।
जब आपके पास ज्सादा फॉलोवर्स होते है तब ये कंपनियाँ खुद आपसे संपर्क करती है प्रमोशन करवाने के लिए अब जितने ज्यादा आपके फॉलोवर्स होते उसके हिसाब से आप उनसे चार्ज करते हैं।
एक प्रमोशन के भी लोग लॉखो रूपये तक चार्ज करते है लेकिन इसके लिए देखना होता है प्रोडक्ट कैसा है कंपनी कैसी है और आपके पास फॉलोवर कितने है जिससे आप ट्विटर से पैसे कमा सकते है।
3. URL Shortener के द्वारा Twitter से पैसे कमाए
इस समय बहुत सी ऐसी Website है जहाँ से आप किसी URL को शार्ट करके पैसे कमा सकते है URL Shortener या Link Shortening एक ऐसा तरीका होता है कि इन Website पर जाकर एक एकाउंट बनाना होता है।
जहाँ से आपको एक लिंक मिलता है अब इस लिंक को आपको अपने Twiiter पर शेयर करना होता है जो कोई उस लिंक पर कि्लक करता है तो आपको पैसे मिलते है इस Link Shortening को बहुत से लोग URL शार्टनर के नाम से जानते है।
जिसमें आपको न किसी से बात करनी है या किसी चीज का प्रमोशन करना है बस उस लिंक को ऐसी जगह लगा देना है जहाँ से ज्यादा से ज्यादा User उस पर कि्लक करें जितना ज्यादा कि्लक होगा आप उतना ज्यादा पैसे कमाते है जो Url शार्टनर के जरिए Twitter से पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका भी है।
4. Affiliate Marketing करके ट्विटर से पैसे कमाए
आज इस तरीके के बारे में कौन नही जानता है इंटरनेट का शायद ही कोई User होगा जो इसके बारे में न जानता हो क्योकि Affiliate Marketing से आप इतने पैसे कमा सकते है जितना आपने सोचा भी नही होगा
इसके लिए आपको करना बस इतना होता है कि किसी कंपनी के Affiliate Program को Join करना होता है जैसे कि Amazon, Flipkart और भी बहुत सी Shopping कंपनियां है जिनके Affiliate Program को आप फ्री में रजिस्टर कर सकते है।
इसके बाद आपको वहाँ से कुछ प्रोडक्ट के लिंक निकालने होगे और उस लिंक को Twitter पर शेयर करना होगा जो भी इस लिंक पर कि्लक करके उस प्रोडक्ट या दूसरे प्रोडक्ट भी खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है जिससे आप ट्विटर से पैसे कमाने का कार्य आसानी से कर सकते है
कंपनी उस प्रोडक्ट पर जो भी कमीशन पहले से निर्धारित की है वो कमीशन आपको मिलेगा इसमें हर प्रोडक्ट के अलग – अलग कमीशन होते है जो आप लिंक निकालते समय भी देख सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
5. Twitter एकाउंट बेंचकर पैसे कमाए
आप अपने Twitter एकाउंट को बेंचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है बहुत ऐसी कंपनियाँ है जो Twitter एकाउंट खरीदती है लेकिन इसके लिए आपके Twitter एकाउंट पर कुछ अच्छे फालोवर्स होने चाहिए।
वैसे तो Twitter एकाउंट बनाने से ज्यादा उस पर फॉलोवर बढ़ाने में समय लगाता है लेकिन उसी समय का ही तो आपको पैसा मिलता है अगर आपके Twitter एकाउंट 2 लॉख से ज्यादा फॉलोवर है तो आपको उस एकाउंट के 1 लॉख रूपये तक मिल सकते है
6. Refer करके Twitter से पैसे कमाए
Twitter से पैसे कमाने का ये तरीका बहुत असरदार जिसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नही लगती है बस अपने रेफरल लिंक को शेयर करना होता है जो भी उस रेफरल लिंक पर कि्लक करके अपना एकाउंट बनाता तो आपको रेफरल कमीशन मिलता है
इसके लिए आपको कुछ Refer And Earn Apps और Website के रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा जिसमें आपको ज्यादा से ज्यादा रेफरल कमीशन मिलें आज के समय में Upstox जैसे रेफरल भी आपको मिलेग जिसमें एक रेफरल के 500 रूपये कमा सकते है।
ऐसी और भी तमाम ऐसी पैसा कमाने वाला App हैं जिनके रेफरल को आप फ्री में Join कर सकते है जिसमें Google Pay, Phone Pe, Paytm, Groww App जैसे रेफरल मौजूद जिसमें आपको एक रेफरल के 50 से 200 रूपये तक मिल सकते है।
7. Blog या Youtube Channel के जरिए ट्विटर से पैसे कमाए
Twitter का उपयोग Blog या Youtube Channel पर भी पैसे कमाने के लिए कर सकते है बस आप जो पोस्ट लिखते है या Video बनाते है उसको Twitter पर शेयर करना होगा यहाँ से User आपके Blog या Youtube Channel पर जायेगे जहाँ आप Google Adense से पैसे कमाएंगे।
इससे आपको Blog या Youtube Channel की ग्रोथ भी बढे़गी और इनकम भी बढ़ेगी अगर आपके Twitter पर बहुत ज्यादा लोग है तो आप अपने फ्री Blog या Youtube Channel को प्रमोट करने के अलावा दूसरे Blog या Youtube Channel को भी प्रमोट करके भी ट्विटर से आसानी से पैसे कमा सकते है।
बहुत से ऐसे लोग है जो अपने Blog या Youtube Channel प्रमोशन करवाना चाहते है जिसके लिए वो अच्छे पैसे भी देते है।
8. Twitter पर Blogging करके पैसे कमाए
जैसा कि मैने आपको ऊपर बताया है Twitter Micro Blogging Site जहाँ आप ब्लॉगिंग करके भी पैसे कमा सकते है जिसके लिए आपको कोई अलग से ब्लॉग बनाने की भी जरूरत नही होती है क्योकि आपका Twiiter Account ही ब्लॉग होता है।
बस यहाँ आपको ब्लॉग पोस्ट लिखना है और उसे अपने Twitter पर शेयर करना है और उससे पैसे कमाना है लेकिन इसके लिए आपके Twitter पर कुछ अच्छे फॉलोवर्स की जरूर होगी तभी आप इस ब्लॉगिंग से अच्छे पैसे कमा सकते है।
यहाँ आप ज्यादा लम्बी पोस्ट शेयर नही कर सकते है बस 140 Characters तक की कोई पोस्ट बना सकते है यह ब्लॉग पोस्ट एक तरह का लोगो के लिए मैसेज की होता है जिसमें आप ब्लॉगिंग के सभी तरीको से पैसे कमा सकते है।
9. दूसरो के ट्विटर एकाउंट का प्रमोशन करके पैसे कमाए
जब आपके ट्विटर एकउंट पर कुछ अच्छे फालोवर्स होते है तो आप दूसरो के ट्विटर एकाउंट का प्रमोशन कर सकते है और उसके बदले पैसे ले सकते है यहाँ पर आप कितना पैसे कमा सकते है ये टोटली आपके फॉलोवर्स के ऊपर डिपेंड करता है आपके जितने ज्यादा फॉलोअर्स होगे आप उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है।
जब कोई भी नया यूजर ट्विटर पर एकाउंट बनाता है तो वह चाहता है कि उसके फॉलोअर्स जल्दी से बढ़े जिसके लिए उन लोगो से अपने Twiiter एकाउंट का प्रमोशन करता है जिनके ट्विटर एकाउंट पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स होते है जिसके लिए वह बहुत अच्छा पैसा भी देता है।
यह कॉनसेप्ट टोटली बैकलिंक बनाने जैसा ही है जहाँ एक Twiiter एकउंट से दूसरे Twiiter एकाउंट को बैंकलिंक दी जाती है जिससे आपके फॉलोवर उस नये Twiiter एकाउंट को फॉलो करते है और इसी बात के आप पैसे कमाते है।
10. प्रोडक्ट बेंचकर Twitter से पैसे कमाए
आपके पास कुछ प्रोडक्ट है या आप कोई प्रोडक्ट बनाते हो तो उस प्रोडक्ट को आप Twitter के जरिए भी सेल कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते है जो Twitter से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका हो सकता है।
अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट नही भी है तो आप Meesho जैसी साइट से आप प्रोडक्ट खरीद कर यहाँ बेंच सकते है क्योकि Meesho में आपको 100 रूपये के प्रोडक्ट पर 50 रूपये कमीशन कमाने की भी छूट देता है इसमें आप अपनी मर्जी से कमीशन जोड़ सकते है।
Product Bechkar Paise Kaise Kamaye
FAQs: Twitter Se Paise Kaise Kamaye
ट्विटर पर पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोअर्स की जरूरत हैं?
जब आपके Twitter एकाउंट पर मीनिमम 1000 फॉलोअर्स हो जाते है तब आप ट्विटर से पैसे कमाना शुरू कर सकते है लेकिन कुछ अच्छा पैसा कमाने के लिए आपको फॉलोअर्स बढाना ही होगा।
ट्विटर से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
Twitter से लॉखो रूपये महीने कमा सकते है या इससे भी ज्यादा कमा सकते है यह टोटली आपके फॉलोअर्स पर डिपेंड है जितना ज्यादा आपके फॉलोअर्स होगे आप उतना ही ज्यादा अर्निंग कर सकते है।
ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं?
Twiiter पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के है जिनके ट्विटर एकाउंट पर 81.2 मिलियन Followers है।
ट्विटर एक दिन में कितना पैसा कमाता है?
Twiiter की एक दिन की कमाई 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है जो भारतीय रूपयो में 36,41,38,000 होता है।
आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है –
- Instagram से पैसे कैसे कमाए?
- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- Facebook से पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कमाने के तरीके
निष्कर्ष – ट्विटर से पैसे कैसे कमाए
तो इस तरह आप समझ गये होगे कि Twitter क्या है और ट्विटर से कितने तरीके से पैसे कमाए जाते है जिसमें मैने आपको 10 ऐसे तरीके बताए जो आपके लिए काफी फायदे मंद हो सकते है
तो उमीद करता हूँ कि ये जानकारी Twitter Se Paise Kaise Kamaye आपको जरूर पसंद आई होगी जिसको आप अपने Twitter पर अप्लाई करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
ये जानकारी ट्विटर से पैसे कमाने की आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, Twitter, Telegram और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे कोई समस्या सुझाव हो कमेंट में अपनी राय जरूर दें।