आज हर कोई बस वर्डप्रेस पर ही ब्लॉग बनाना चाहता है लेकिन जब उन्हे पता चलता है कि इसके लिए तो Domain और Hosting खरीदने की जरूरत होती है तब लोग WordPress Par Free Blog Kaise Banaye और पैसा कैसे कमाए का तरीका खोजते हैं।
लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी अब वर्डप्रेस कही से भी फ्री नही रह गया है चाहे वो wordpress.org हो या wordpress.com, पहले wordpress.com फ्री हुआ करता था लेकिन अब ये भी फ्री नही रहा।
हाँ अभी भी इसका उपयोग आप फ्री में कर सकते है लेकिन सिर्फ एक साल तक, इसके बाद आपको पैसे Pay करने होगे नही तो वो फ्री ब्लॉग भी आपका बंद हो जायेगा यहाँ जब आपको पैसे पेय ही करना है तो इससे बेहतर है कि आप WordPress पर होस्टिंग खरीदकर अपना ब्लॉग बनाये।
अगर आप फिर भी वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग बनाना चाहते है इस पोस्ट पर बने रहिए इसमें आपको वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी दी जायेगी और उसके साथ आपको एक और प्लेटफार्म के बारे में जानकारी दी जायेगी।
Table of Contents
ब्लॉग क्या होता है?
ब्लॉग एक Website ही होता है जो सिर्फ इंटरनेट पर प्रकाशित होता है जिसको सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से बनाया जाता है, मैनेज किया जाता है और देखा – पढ़ा जाता है अगर आप Website के बारे में जानते है तो यू समझ लिजिए ब्लॉग भी उसी तरह का होता है लेकिन फिर भी ब्लॉग/वेबसाइट में थोड़ा अंतर होता है।
जब भी आप गूगल या किसी वेब ब्राउजर में कुछ भी सर्च करते है यहाँ जो भी आपको रिजल्ट मिलता है वह किसी ब्लॉग/वेबसाइट का होता है जिसे पढ़कर – देखकर आप अपने सर्च किये गये Question का Answer पाते है।
उदाहरण के लिए मैं गूगल में सर्च करता हूँ How to start a WordPress blog For Free या Blog Kaise Banaye WordPress Par Free Me तो यहाँ जो भी गूगल रिजल्ट दिखायेगा उसी को हम ब्लॉग वेबसाइट कहते है जिसे पढ़ कर आप अपना वर्डप्रेस फ्री ब्लॉग बना सकते है।
WordPress क्या है?
WordPress एक Content Management System है जो Blog/Website बनाने के काम आता है जिसको आप एक Software भी बोल सकते है जिसके जरिए आप ब्लॉग/वेबसाइट बनाते है।
आज पूरी दुनियाँ में जितने भी ब्लॉग/वेबसाइट बनाये गये उसमें से 70% से ज्यादा WordPress Platform पर बनाया गया है क्योकि इस प्लेटफार्म से बेहतर दूसरा कोई प्लेटफार्म नही है।
वैसे फ्री ब्लॉग बनाने के लिए WordPress से बेहतर Blogger.com है लेकिन WordPress Free और Paid दोनो तरह की सुविधा देता है जहाँ इसका Paid प्लॉन किसी भी प्लेटफार्म से बेहतर है।
लेकिन आज की पोस्ट में हम WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाने की बात कर रहे जो टोटल फ्री है जहाँ आपको फ्री Domain “abc.wordpress.com” मिलेगा और फ्री की Hosting जिसकी मदद से आप वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग बना सकते है जिसे आप एक साल फ्री में Use कर सकते है।
WordPress पर फ्री ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए क्या चाहिए?
आपको WordPress पर Free Blog बनाने के लिए किसी चीज की जरूरत नही होती है आप यह पोस्ट इंटरनेट पर सर्च करके बढ़ रहे है तो मतलब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है मोबाइल/लैपटॉप या कंप्यूटर है।
अर्थात आप एक इंटरनेट User है जिसके पास Email Id भी होगी बस यही चीजे आपको चाहिए WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए जो आलरेडी आपके पास है इसको मैं आसान शब्दो में लिखू कि WordPress Free Blog बनाने के लिए आपको क्या चाहिए तो कुछ इस प्रकार लिस्ट होगी।
1. मोबाइल/लैपटॉप या कंप्यूटर कुछ भी हो
2. एक इंटरनेट कनेक्शन
3. एक Email Id जो गूगल की बनाई हो जिसे हम Gmail Id भी कहते है।
बस यह तीन चीजे आपके पास है तो आप WordPress पर फ्री ब्लॉग बना सकते है तो आइए अब इसे बनाने का तरीका जानते है।
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए?
WordPress Par Free Blog Kaise Banaye
जैसा कि आप शायद जानते होगे WordPress पर ब्लॉग बनाने के दो विकल्प मिलते है एक फ्री ब्लॉग और दूसरा Paid ब्लॉग जिसमें आप पैसे लगाकर Hosting और Domain खरीद कर ब्लॉग बनाते है जिसका खर्च कम से कम 2500 रूपये से ज्यादा का होता है तो चलिए जानते है. वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
Step 1. WordPress.com की Website पर जाये
इसके लिए सबसे पहले आपको wordpress.com की साइट पर जाना होगा जिसके लिए आप किसी ब्राउजर में सर्च करेंगे wordpress.com या इस लिंक पर कि्लक करके भी इस साइट पर जा सकते है जहाँ आपको इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा।
Step 2. Start Your Website के ऑप्शन पर कि्लक करे
जहाँ नीचे दिये गये ऑप्शन “Start Your Website” पर कि्लक करना है फिर अगला पेज Open होगा जहाँ आपको इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा।
Step 3. Email Id से लॉगइन करे
अब यहाँ आपको सबसे पहले अपनी Email id से लॉग इन करना होगा जिसके लिए आप दिये गये बॉक्स में अपनी Email id, User Name और Password डालकर “Create Your Account” पर कि्लक करना होगा।
या फिर आप डायरेक्ट Continue With Google या Continue With Apple पर कि्लक करके भी WordPress में लॉगइन हो सकते है जहाँ आपको इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा।
Step 4. अपना Domain Name चुने
अब यहाँ पर आपको एक Domaim Name Choose करना है जिसके लिए दिये गये बॉक्स में कोई एक नाम लिखना है अब उस नाम से जितने डोमेन उपलब्ध होगे वो आपको यहाँ दिखाई देगा जैसा आप चित्र में देखा सकते है।
अब यहाँ से आप कोई भी “Domain Choose” कर सकते है जो आपको एक साल के लिए फ्री मिल जायेगी इसके बाद दिये गये प्लॉन का पैसा 4$ या 25$ जो आप सेलेक्ट करेंगे वो देना होगा नही तो एक साल बाद आपकी साइट बंद हो जायेगी।
जैसे ही आप किसी डोमेन पर कि्लक करते है कुछ ही सेकेंड का समय लगेगा और आपका ब्लॉग बन जायेगा और आप इस पेज पर पहुँच जायेंगे।
Step 5. अपने बारे में जानकारी भरे
जहाँ आपको अपने बारे में कुछ Contact जानकारी देनी है आप चाहे तो इसको छोड़ भी सकते है और संपादित करें पर कि्लक करके अपने Blog को कस्टोमाइज कर सकते है।
जैसे ही संपादित करें पर आप कि्लक करेंगे आप अपने WordPress के डैसबोर्ड में पहुँच जायेगे जो इस तरह का दिखता है।
Step 6. Blog को कस्टोमाइज करे
यहाँ आपको हर एक ऑप्शन मिल जायेगा जिससे आप अपने ब्लॉग को कस्टोमाइज करके सुन्दर और बेहतर से बेहतर बना सकते है।
पहले ये wordpress.com इस तरह का ऑप्शन नही देता है था लेकिन इसकी कुछ अपडेट आई है जिसके बाद आपको इस तरह के ऑप्शन देखने को मिल रहा है जो wordpress.org जैसा सेम फीचर उपलब्ध करवा रहा है।
लेकिन फिर भी wordpress.org ब्लॉग और इस ब्लॉग में काफी अंतर है और होगा भी क्यो नही ये आपका फ्री ब्लॉग है और wordpress.org पर पैसे देकर बनाया गया ब्लॉग है तो दोनो सेम कैसे हो सकता है।
FAQs –
क्या मैं वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग बना सकता हूं?
जी हाँ आप वर्डप्रेस पर बिल्कुल फ्री ब्लॉग बना सकते है लेकिन यह ब्लॉगिंग सीखने तक ठीक होगा ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको वर्डप्रेस पर ही डोमेन होस्टिंग खरीद कर ब्लॉग बनाना चाहिए।
WordPress पर फ्री Blog Website कैसे बनाये?
ब्लॉग और वेबसाइट बनाने का तरीका एक ही होता जो मैने इस पोस्ट में बताया है बस Blog/Website Use करने का तरीका अलग होगा जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट फ्री वेबसाइट कैसे बनाये में मिल जायेगी।
क्या वर्डप्रेस ब्लॉग फ्री है?
जी हाँ यह बिल्कुल फ्री है और Paid भी है जो आप खुद डिसाइड करते है कि आपको फ्री ब्लॉग बनाना है या पैड ब्लॉग बनाना है।
ब्लॉग लेखन क्या है?
ब्लॉग लेखन का मतलब किसी ब्लॉग पर किसी टॉपिक के बारे में जानकारी लिखने से है जिसे ब्लॉग लेखन कहते है।
क्या ब्लॉग लेखन आमदनी का अच्छा साधन है?
जी हाँ, आज के जमाने में ब्लॉग लेखन पैसे कमाने का अच्छा साधन है आप अपना ब्लॉग बनाकर लेखन कर सकते है या दूसरो के ब्लॉग पर भी लेखन कर सकते है जिससे काफी अच्छी आमदनी होगी।
आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है
निष्कर्ष – वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कमाए
तो अब आप समझ गये होगे WordPress में किस तरह फ्री ब्लॉग बना सकते है जिन लोगो की समस्या थी कि उनके पास पैसे नही है वो भी वर्डप्रेस पर ब्लॉग बना सकते है और कुछ लोगो का कहना था उन्हे Coding नही आती है जिससे वो ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाये उनके लिए से सबसे अच्छा तरीका है।
आशा करता हूँ ये जानकारी WordPress Par Free Blog Kaise Banaye आप को अच्छी लगी होगी जिससे आप एक फ्री ब्लॉग आसानी से बना पायेंगे ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, Twitter, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें।
साथ कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें कि क्या आपको ये पोस्ट अच्छी लगी और क्या अच्छा नही लगा या आपके मन में कोई Question हो पूछ सकते है Answer आपको जरूर दिया जायेगा।