आज की पोस्ट Groww App Se Paise Kaise Kamaye तरीके के बारे में है जिसमें हम आपको Groww App से पैसे कमाने के सभी तरीके बताउंगा जिससे आप तुरंत के तुरंत 100 रूपये कमा सकते हैं और साथ अपने पैसे को Stock Market, Mutual Funds और Fixed Deposit में निवेश करके लॉखो कमा सकते है।
कुछ लोगो के हमेशा Question रहता है कोई पैसे कमाने का आसान तरीका बताओ जिसमें कुछ करना भी न पड़े और तुरंत के तुरंत कुछ रूपये कमा सके, ऐसे लोगो के लिए ये सही तरीका का Refer And Earn ग्रो ऐप से पैसे कमाने का।
जिसमें आपको सिर्फ Sign Up करने का 100 रूपये तो मिलेगा ही साथ ही आप किसी को Refer करते तो हर Refer पर 100 रूपये मिलेगा इस तरह आप Refer के बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप भी जानना चाहते है कि Groww App क्या है और ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमे Groww App Earning संबंधी पूरी जानकरी विस्तार से दी गयी है।
Table of Contents
Groww App क्या है?
आपने सुना होगा कि पैसे से पैसा कैसे कमाए Groww App भी एक इसी तरह का App है जिसमें आप अपने पैसे से पैसा कमाते है क्योकि यह एक रियल पैसे कमाने वाला Apps (प्लेटफॉर्म) है जहाँ आप अपने पैसों को बड़ी-बड़ी कंपनियों में इन्वेस्ट कर सकते हैं और बहुत ज्यादा रिटर्न कमा सकते है।
Groww App की सहयता से आप अपने पैसो को Stock, Mutual Fund और Fixed deposit (FD) जैसी जगहों पर अपने फ़ोन से ही Invest कर सकते हैं इस App का इंटरफेस बहुत आसान है जिसे कम पढ़ा – लिखा भी आसानी से उपयोग कर सकता है इसको समझने में आपको ज्यादा दिक्कत नही आयेगी।
Groww App का उपयोग आप Android और iOS में आसानी से कर सकते है यह अन्य App की तुलना में काफी बेहतर है क्योकि इसमें मेन्टेन्स का चार्ज भी नही लगता है इस App को आप फ्री में उपयोग कर सकते है और Groww App के द्वारा Mobile से पैसे कमा सकते है ।
इस App की मदद से आप Online Mutual fund, Fixed deposit (FD), Stocks की खरीदारी और बिक्री करके काफी पैसे कमा सकते हैं Groww App संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की एक कंपनी है जिसका Headquarter भारत के बंगलौर में स्थित है जो के लिए इनवेस्टमेंट की कई तरह की सुविधा देता है।
Groww App पर एकाउंट बनाना बहुत आसान है बस आधार कार्ड ,पैन कार्ड और बैंक एकाउंट जैसे डाक्यूमेंट्स से आप अपना अकाउंट Groww App पर आसानी से अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं इसके बाद आप इस App में अपना निवेश करना शुरू कर सकते है।
इस App के सिंपल इंटरफ़ेस और इजी टू यूज के कारण इस App को काफी लोग पसंद करते है इसी वजह से पिछले कुछ साल से इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है।
इस App आप निवेश करके पैसे कमाने के अलावा रेफर करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है इसमें आप हर एक रेफर करने पर 100 रूपये मिलते हैं तो अब आप समझ गये होगे Groww App क्या है अब जानते हैं Groww App से पैसे कमाने तरीके के बारे में जानते है।
Application Name | Groww App |
Size | 36 MB |
Groww App Review | 4.4 Stars (5.0) |
Ratings | 3k + |
Download | 10 Million+ |
App Lanch | 12 September 2016 |
Required OS | Android 5.0 And Up |
Groww App सुविधाएं | Stock Market, Mutual Fund, Fixed Deposits Investment |
पैसे कमाने के तरीके | Investment & Referral |
रोज कितना कमाई | लॉखो – करोड़ो रूपये |
Groww App में पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें क्या है?
Groww App में Sign Up करने के लिए इन चीजों का होना बहुत जरूरी है इसके बिना आप Groww App में Sign Up नही कर पायेगे।
- आपके मोबाइल में Groww App Install होना चाहिए
- आपके पास Pan Card होना जरूरी है
- आपके पास Aadhar Card होना चाहिए साथ आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए क्योकि आपको Aadhar Otp की जरूरत पढ़ेगी
- आपके पास बैंक एकाउंट होना चाहिए जिसमें आपका मोबाइल नंबर लिंक हो
- इसके अलावा 1 मोबाइल नंबर 1 Email Id भी जरूरी है।
Groww App Install कैसे करें?
Groww से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Groww App को आप प्लेस्टोर से Groww App Download करना होगा यहाँ यह App Android और iOS दोनों वर्जन आपको आसानी से मिल जायेगा।
लेकिन अगर आप Play Store से डायरेक्ट Groww App को Install करेंगे तो आपको 100 रूपये नही मिलेगा 100 रूपये पाने के लिए आप मेरे इस लिंक पर कि्लक करके इस App को Install करें।
Groww App Registration कैसे करें?
Groww App में रजिस्टेशन करना मतलब Groww App में Account बनाना काफी आसान है जो आप अपने मोबाइल से ही कर सकते है बस आपके डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध होना चाहिए तो आइए Groww App में एकाउंट बनाने का तरीका जानते है।
Step 1. सबसे पहले आपको मेरे लिंक पर कि्लक करके आपको Groww App को Dwonload करना है आप इस App को Google Play Store से भी डॉउनलोड कर सकते है लेकिन तब आपको 100 रूपये नही मिलेगा।
Step 2. अब आपको Groww App Open करना है App Open के बाद Continue With Google का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर कि्लक करना है।
Step 3. अब Google Email Id सेलेक्ट करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर Next पर कि्लक करें।
Step 4. अब आपके मोबाइल नंबर पर otp आयेगा अगर वो मोबाइल नंबर उसी मोबाइल फोन में लगा है तो Otp ऑटोमेटिक ले लेगा।
Step 5. अब आपसे आपके Pan Card का नंबर मांगा जायेगा अपना Pan Number और नाम डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
Step 6. अब आप अपनी बैंक एकाउंट की जानकारी, जैसे – बैंक अकाउंट नंबर, नाम और IFSC Code भरें।
Step 7. अपनी एक पासपोर्ट कोई साइज फोटो चुनें। जिसमें आपका चेहरा साफ दिखे।
Step 8. अब अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो या स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें और नीचे Agree बटन पर क्लिक करें।
Step 9. अब आपको अपने हस्ताक्षर Save करने होगे इसके लिए स्कीन पर अपना पूरा नाम लिखें।
Step 10. अब आपका Groww Account सफलता पूर्वक खुल जायेगा जहाँ आप अब निवेश कर सकते हैं और Groww App से पैसे कमा सकते है।
Groww App Se Paise Kaise Kamaye
Groww App से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमें (1) Stock में निवेश करके, Mutual Fund में निवेश करके, Fixed Deposit में निवेश करके, Groww App को Refer करके, Groww App Account बनाकर ₹100 आदि तरीको से आप Groww App से पैसे कमा सकते है।
तो आइए इन इनवेस्टमेंट को करने और इससे पैसे कमाने के बारे में बिस्तार से जानते है
1. Stock में निवेश करके पैसे कमाए
Groww App के जरिए आप अपने पैसे को Stock Market में Invest करके पैसे से पैसे कमा सकते है जिसके लिए सबसे पहले आपको Stock Market में कुछ पैसे इनवेस्ट करना होगा जहाँ आपको उस पैसे पर शेयर मार्केट के उतार – चड़ाव के हिसाब से रिटर्न मिलता है जिसके लिए आप इस तरह निवेश कर सकते है।
- सबसे पहले Groww App के प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके इसमें एकाउंट बनाये
- अब Groww App में लॉगइन करे और नीचे Stock के ऑप्शन पर कि्लक करे
- फिर आपको Stock कंपनी चुनना है जिसमें पैसे निवेश करना चाहते है
- अब आपको निवेश Type, Qty, Price चुनना है
- फाइल Stock Buy पर कि्लक करके पेमेंट पूरा कर सकते है जिसके लिए Groww App के Wallet में पैसे Add करने होते है
- इस तरह आपका Stock में पैसा निवेश हो जाता जो मार्केटिंग के उतार – चडाव के हिसाब से 15 से 20% या इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते है
उदाहरण के लिए मान लिजिए आप आज 1000 रूपये Stock Market में इनवेस्ट करते है और कल शेयर मार्केट में तेजी आ जाती है तो आपके पैसे बढ़ जाते है यहाँ पर आपके पैसे उतने बढ़ेगे जितना शेयर मार्केट बढ़ेगा हजार का डेढ़ हजार हो सकता है दो हजार हो सकता है या कुछ भी हो सकता है।
जैसे शेयर मार्केट बढ़ता है तो आपके पैसे बढ़ते है लेकिन जब घटता है तो आपके पैसे भी घटते है यहाँ डायरेक्ट पैसे का घटना बढ़ना नही होता है क्योकि जब आप Stock Market में Invest करते है तो आप शेयर खरीदते है उसी शेयर का वैल्यू घटता बढ़ता है।
वैसे तो यह जोखिम बरा कार्य भी है लेकिन आप सही से सोच समझ कर सही कंपनी में और सही टाइम पर इनवेस्ट करे तो इससे आप काफी अच्छी Earning कर सकते है क्योकि ऐसे बहुत से लोग अपने India के है जो इसका Use करके पैसे कमा रहे है।
2. Mutual Fund में निवेश करके पैसे कमाए
Stock Market की तरह Mutual Fund भी Groww App में Invest करके पैसे कमाने का बेहतर तरीका है जहाँ आपको सबसे ज्यादा 34% तक रिटर्न मिल सकता है और यह कल्पना नही है ये प्रूफ है कि इन बैंको ने पिछले 3 साल में 28% से 34% प्लस का रिटर्न दिया है।
जब आप Mutual Fund में इनवेस्ट करने जायेंगे तो यह सभी बैंक आपको Groww App में दिखाई देगे जिसमें आप अपने पैसे को इनवेस्ट करके इन बैंको से हाई रिटर्न कमा सकते है जो Groww App Se Paise Kaise Kamaye का सबसे बेहतर तरीका है।
इन Stock Market और Mutual की यही खासियत है कि यह आपको सबसे ज्यादा रिटर्न देता है लेकिन इसमें रिस्क भी उतना ही ज्यादा होता है इसलिए सोच समझ कर सही कंपनी और सही टाइप पर इनवेस्ट करे वरना नुकसान भी हो सकता है।
3. Fixed Deposit (FD) में निवेश करके पैसे कमाए
अगर आप एक बैंक एकाउंट होल्डर है तो FD के बारे में कही न कही सुना होगा या फिर आप Fixed Deposit (FD) करते भी होगे यह बिल्कुल सेफ तरीका है जहाँ आपको 1% भी डरने की आवश्यकता नही है खास करके Stock Market और Mutual Fund की अपेक्षा।
अगर आप अपने पैसे पर कोई भी रिस्क नही लेना चाहते है तो आपको अपने पैसे Fixed Deposit अर्थात FD में इनवेस्ट करना चाहिए यहाँ पर आपको रिटर्न थोड़ा कम 6% से लगभग 7% ब्याज मिलेगा लेकिन यह पूरी तरह सेफ रहेगा क्योकि यहाँ Stock Market के उतार चड़ाव से कोई मतलब नही है।
यहाँ पर आपको एक फिक्स ब्याज मिलता है जो नियमित रूप से मिलता है यह सेम वही चीज है जो आप बैंक में जाकर अपने पैसो की FD करवाते है और जब चाहे उस FD को तोड़कर पैसे वापस प्राप्त कर लेते है।
जब आप बैंक में FD करने जाते है तो एकाउंट खुलवाना पड़ता है लेकिन यह Groww App आपको ऐसी सुविधा देता है जहाँ आप किसी भी बैंक में अपनी FD तुरंत मोबाइल Groww App के जरिए कर सकते है और FD में निवेश करके पैसे कमा सकते है।
4. Groww App एकाउंट बनाकर ₹100 कमाए
इस तरह आप साइनअप तो हो गये लेकिन आपको 100 रूपये नही मिला होगा 100 रूपये पाने के लिए You ऑप्शन पर कि्लक करना है
अब आपको My Account में Account Details पर कि्लक करना और अपनी पूरी जानकारी भर के सेव कर देना है।
अब आप को उसी के नीचे Bank And Auto Pay पर कि्लक करना है और आपना बैक एकाउंट सेलेक्ट करना और उसे Verify करके सेव कर लेना है।
इतना करने के बाद आपको 24 hours इंतजार करना है अपने Groww App एकाउंट को Activate होने के लिए जैसे ही आपका एकाउंट Activate होगा आपके Groww App में 100 रूपये आ जायेगा जिसे आप Invest करें या आपने बैंक एकाउंट में Transfer करें।
5. Groww App को रेफर करके ₹100 कमाए
यह तरीका सबसे आसान है इससे पैसे कमाने के लिए आपको Refer And Earn में Share And Earn Cash Rewards पर कि्लक करना है जहाँ आपको अपना Referral Link मिलेगा।
अब इस लिंक को अपने दोस्तो के साथ जितना हो सके शेयर करना जो भी उस लिंक से अपना एकाउंट बनायेगा तो आपको भी 100 रूपये मिलेगा और आपके दोस्त को भी 100 रूपये मिलेगा।
ध्यान दें - Groww App का रेफरल प्रोग्राम अभी कुछ समय के लिए बंद है इसलिए इस तरीके को आप अभी Use नही कर सकते है लेकिन यह कभी भी चालू हो सकता है।
Groww App से पैसे कैसे निकाले?
Groww App से पैसे निकालना बहुत आसान है इसमें आप सिर्फ Invest किये गये पैसे और रेफर एंड अर्न से कमाए गये पैसे को ही अपने बैंक एकाउंट में निकाल सकते है।
इस App में अगर आपने वॉलेट में कोई पैसे Add किया है तो उस पैसे को सिर्फ आप इनवेस्ट कर सकते है उसे बैंक नही निकाल सकते है Groww App से पैसे निकालने के लिए आप को अपने profile section पर जाना होगा।
जहाँ आपको Add Money का ऑप्शन मिलेगा और साथ ही Withdraw का भी ऑप्शन मिलेगा आप सिर्फ Add Money ऑप्शन के नीचे दिखाए गए पैसों को ही Groww App Se Nikal सकते हैं।
वही पर आपको पैसे Withdraw करने का ऑप्शन मिल जायेगा जिसपर आप कि्लक करके Groww App Se Paise निकाल सकते है।
Groww App कस्टमर केयर नंबर
अगर आपको इस Groww App में इनवेस्ट करने और पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत आये जैसे Groww App Use करने की जानकारी लेनी हो या टैक्स से सम्बंधित जानकारी लेनी हो, कोई भी परेशानी होती है तो आप Groww App Customer Care Number पर कॉल कर सकते हैं।
Groww App Customer Care की सपोर्ट टीम आपके लिए उपलब्ध है लेकिन इसका एक टाइम फिक्स है उस फिक्स टाइम पर आप इस नंबर +91-9108800604 पर काल कर सकते है
इसका टाइम इस प्रकार है –
1. सोमवार से शुक्रवार – सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच
2. शनिवार – सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कोई जानकारी ले सकते है।
क्या Groww App सेफ है?
आप जानते होगे कि कौन सा App या कंपनी कितना सेफ इसका स्पष्टीकरण लोगो के उपयोग करने के आधार पर देखा जाता है और कंपनी कितने सालो से काम कर रही है ये भी माइने रखता है।
Groww App का उपयोग लाखों लोग करते हैं इस बात का प्रूफ आप Google Play Store पर देख सकते है जिससे आपको पता चल सके कि कितना सेफ है।
Nextbillion Technology Groww App के मालिक हैं इस कंपनी ने अप्रैल 2021 तक $1 बिलियन से अधिक के मूल्यांकन पर $140 मिलियन से अधिक जुटाए है जिसे भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।
FAQs –
क्या Groww App में 100 रुपये निवेश करके पैसे कमा सकते है?
Groww App में Investment करने की कोई लिमिट नही है आप 10 – 20 या 100 रूपये से लॉखो रूपये इनवेस्ट कर सकते है यहाँ आप जितना Investment करेंगे उतना ही ज्यादा पैसा भी कमा पायेंगे।
Groww App में निवेश करके पैसे को दो गुना कैसे करे
Groww App निवेश करके अपने पैसे को दो गुना करने के लिए आपको लम्बे समय के लिए पैसा Invest करना होगा या फिर ट्रेडिंग करने का सही तरीका सीखने होगा ताकि आप अपने पैसे को एक दिन में ही डबल कर सके
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती है –
- Pinterest App से पैसे कैसे कमाए
- गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए
- व्यूपॉइंट ऐप से पैसे कैसे कमाए
- Chat GPT से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए
तो यह थी कुछ जानकारी Groww App के बारे में जहाँ आपने Groww App क्या है इसमें एकाउंट सेटअप से लेकर Stock, Mutual Fund, Fixed Deposit में इनवेस्टमेंट करने और इससे पैसे कमाने के बारे में आपने जाना।
आशा करता हूँ ये जानकारी Groww App Se Paise Kaise Kamaye आपको अच्छी लगी होगी जिससे आप 100 अब तक कमा चुके होंगे अगर आपको इस प्रकृया में कोई दिक्कत आये कमेंट में पूछ सकते है।
ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook WhatsApp Linkedin अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें और ऐसी ही नई – नई जानकारी तुरन्त पाने के लिए हमें Instagram पर फॉलो करे।