Angel One App से पैसे कैसे कमाए (50 K-1L महीना)

आज की पोस्ट Angel One App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जिसमें आपको Angel One App क्या है यह कैसे काम करता है इसे डॉउनलोड करने और इसका एकाउंट बनाने से लेकर एजेंल वन ऐप से पैसे कमाने तक पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी।

अपने पैसे Invest करके पैसे से पैसे कमाने की जब बात आती है तो इसके लिए आज के समय में Stock Market काफी प्रसिद्ध है जहाँ आप अपने पैसे Stock, Mutual Fund आदि में Invest करते है लेकिन इन इनवेस्टमेंट को शुरू करने के लिए आपको एक पैसा कमाने वाला App की जरूरत होती है।

वैसे तो Stock Market में आप बिना किसी App की मदद से डायरेक्ट इनवेस्टमेंट कर सकते है लेकिन यह Offline तरीका होता है लेकिन Online यही कार्य करने के लिए आपको App या Website की जरूरत है।

इस समय इंटरनेट पर तमाम ऐसी Apps और Websites जैसे कि Upstox App, Groww App Paytm Money App आदि उपलब्ध है जिसके जरिए आप ऑनलाइन घर बैठे अपने पैसे Stock Market के किसी स्कीम निवेश कर सकते है जिसमें एक App Angel One भी है।

यहाँ हर एक Apps और Websites के जरिए Invest करने की अलग – अलग सुविधाए, अलग – अलग चार्जेस और अलग – अलग स्कीम होती है जो आप अपनी जरूरत के हिसाब इनको चुनते है और यहाँ से आप अपनी इनवेस्टमेंट शुरू करते है।

तो आज की पोस्ट में हम Angel One App के बारे में जानेंगे कि यह किस तरह का App है और इसमें क्या सुविधाए है और इसके चार्चेंस क्या है साथ Angel One App आपको पैसे कमाने की कितनी सुविधा देता है तो अगर आप Angel One App से पैसे कैसे कमाए की Details में जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े।

Angel One App क्या है?

Angel One एक टोटली Investment Platform है जिसकी मदद से आप आपने पैसे Stock Market में Invest कर सकते है चाहे आपको Stock खरीदना हो, Mutual Fund खरीदना हो या फिर IPO में निवेश करना हो आप इस App की मदद से घर बैठे कर सकते है।

इसके लिए बस आपको Play Store से Angel One App Download करना होगा और इसमें अपना एकाउंट बनाना होगा यहाँ एकाउंट बनाने के लिए कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट्स देने होते है जिसकी मदद से आप Angel One App पर फ्री में एकाउंट बना सकते है और यहाँ से Investment शुरू कर सकते है।

इंटरनेट पर इस समय Investment के लिए जो भी App मौजूद है उसमें Angel One App भी एक खास App है जिसमें अच्छी सुविधा के साथ फीचर भी अच्छे मिलते है यहाँ एकाउंट बनाने का कोई चार्ज नही है और जो कुछ चार्जेस है भी वो सभी App से काभी कम है जिसकी जानकारी आपको नीचे विस्तार से दी जायेगी।

अगर आप अभी तक Stock Market के Investment के बारे में कुछ नही जानते है तो यह एक Investment है जहाँ आप अपने पैसे Stock, Mutual Fund, IPO, Gold आदि में निवेश करते है जहाँ आपको सबसे रिटर्न मिलता है जहाँ आप अपने पैसे से पैसे कमा सकते है।

अगर हम Angel One App Se Paise Kaise Kamaye की बात करे तो यहाँ आप Stock, Mutual Fund, IPO, Gold आदि में इनवेस्टमेंट करके पैसे कमाने के साथ रेफरल करके पैसे कमा सकते है जिसमें पर रेफरल 2000 से 5000 रूपये तक स्क्रैच कार्ड मिलता है।

प्रमुख जानकारीपूरा विवरण
App NameAngel One App: By Angel Broking
CategoryStock, Mutual Fund, IPO
Play Store Rating3.8 Star/5 Star 
App Download 1 करोड़ से ध्यादा
Referral Income500  रुपये का गिफ्ट वाउचर 
Account Opening Chargesकोई चार्ज नहीं 

Angel One App Review in Hindi

Angel One App Se Paise Kaise Kamaye

Angel One App में पैसे कमाने के लिए आपको यह समझना होगा कि Angel One App आपको पैसे किस प्रकार देता है मतलब इसमें पैसे कमाने के कितने तरीके है जिसे आप Use कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

तो यहाँ जो Angel One App से पैसे कमाने तरीके मुख्य रूप से दो ही तरीके है पहला आप Investment करके पैसे कमा सकते है और ऱेफरल करके पैसे कमा सकते है यहाँ Investment में तीन तरह की Investment है Stock, Mutual Fund और IPO जहाँ आपको अलग – अगल रिटर्न मिलता है।

तो आइए अब हम इन तरीको को थोडा़ विस्तार से जानते है कि इसके लिए आपको क्या करना होगा और किसमें कितना रिटर्न मिलेगा और किस प्रकार मिलेगा।

1. Angel One में Trading करके पैसे कमाए

Angel One में पहला तरीका Trading करके पैसे कमाना है जहाँ Angel One App की मदद से किसी कंपनी के शेयर खरीद सकते है उसे होल्ड करके लम्बे समय तक रख सकते है जब उस शेयर के प्राइज बढ जाते है तब आप उस शेयर को सेल करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है।

लेकिन यहाँ Trading करने से पहले आपको इसके बारे में अच्छी जानकारी हासिल करनी चाहिए क्योकि यहाँ जितना फायदा है उतना ही नुकसान होने की संभावना होती है क्योकि यहाँ शेयर के प्राइस बढ़ेगा या घटेगा टोटल Stock Market के ऊपर निर्भर है।

जो कभी भी ऊपर जा सकता है या नीचे भी आ सकता है मतलब यहाँ फायदा और नुकसान दोनो की संभावना रहती है जिसमें आपको 20 से 25% तक रिटर्न भी मिल सकता है या फिर इससे ज्यादा % आप नुकसान में भी जा सकते है।

2. Angel One में Mutual Fund से पैसे कमाए

Mutual Fund भी Stock की तरह ही है बस यहाँ आपको कोई Stock Buy या Sell नही करना है यहाँ आप एक फिक्स एमाउंट जमा करते है और उस एमाउंट पर आपको Stock Market के उतार – चड़ाव के हिसाब से रिटर्न मिलता है जिससे आप Angel One App से पैसे कमाते है।

यहाँ आप एक बार में कोई फिक्स एमाउंट किसी कंपनी के Mutual Fund में निवेश कर सकते है या फिर हर रोज, महीने में या साल में कोई फिक्स एमाउंट जमा कर सकते है जिसको हम आसान भाषा में Mutual Fund Sip लेना कहते है।

यहाँ भी उतना ही रिक्स है जिसका Stock में है क्योकि मार्केट कभी भी Up -Down हो सकता है जिसके हिसाब से आपका फायदा या नुकसान होता है यहाँ भी आपको 15 से 20% रिटर्न मिलता है जो टोटल मार्केट के ऊपर ही डिपेंड है।

3. IPO से Angel One में पैसे कमाए

यदि आपको Angel One App से किसी आईपीओ में निवेश करना है तो इसके लिए आप अप्लाई कर सकते है जहाँ आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है लेकिन तब जब आपके द्वारा अप्लाई किये गये IPO का Allotment हो जीता है तो आप Angel One के माध्यम से आपको इससे अच्छा पैसा मिलता है।

उदाहरण के लिए जैसे आप आज किसी IPO में अप्लाई करते है तो आपको 15 हजार की राशी जमा करनी होती है यदि यह आईपीओ आपको मिल जाता है तो इसके शेयर प्राइस से आप अनुमानित 2 से 5 – 6 हजार या इससे ज्यादा की कमाई आप आसानी कर सकते है।

IPO से पैसे कैसे कमाए

4. Angel One Referral से पैसे कमाए

Angel One App में Refer And Earn करके भी बहुत अच्छा पैसा बना सकते है क्योकि यहाँ रेफरल का भी 2000 से 5000 तक रेफरल कमीशन मिलता है अगर आप दस लोगो को भी दिन में रेफर कर पाते है तो आप बहुत बड़ा एमाउंट कमा सकते है।

यहाँ रेफरल से भी पैसे कमाने के कई बिकल्प है जैसे आप किसी को रेफर करके तो आपको पैसे मिलते है लेकिन जब आप पहली बार Angel One App पर एकाउंट बनाते है तो यहाँ भी रेफरल कमीशन मिलता है जिसकी अलग – अलग कंडीशन है तो आइए इसके बारे में बिस्तार से जानते है।

1. Angel One App में Signup करके कमाए

Signup कमीशन पाने के लिए आपको Angel One App किसी के रेफरल लिंक से डॉउनलोड करना करना और इसमें एकाउंट बनाना है जब आप पूरी तरह सक्सेज फूल एकाउंट ओपन कर लेते है तब आपको Sign Up कमीशन मिलता है।

यहाँ जो कमीशन है वो 2000 से 5000 रूपये ही है जो स्क्रेच कार्ड के रूप में मिलता है तो इस तरह आप Sign up करके भी Angel One App से एक बार पैसे कमा सकते है।

2. Refer And Earn करके पैसे कमाए

जब आपका एकाउंट पूरी तरह ओपन हो जाता है आपके इस एकाउंट में एक रेफरल कोड मिलता है जिसे आपको ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करना है जो भी इस लिंक पर कि्लक करके Angel One App को डॉउनलोड करके इसका एकाउंट बनायेगा आपको रेफरल कमीशन मिलेगा।

यहाँ कमीशन वही है जो आपको ऊपर कयी बार बता चुका हूँ लेकिन यहाँ आप अनलिमिटेड लोगो को रेफर कर सकते है और अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है जो Angel One से पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका है।

FAQs –

एंजेल ब्रोकिंग ऐप में पैसे कैसे कमाए?

Angel Broking App और Angel One App एक ही है कुछ समय पहले यह App Angel Broking के नाम से प्रसिद्ध था जिसका नाम चेंज करके अब Angel One कर दिया है जिससे पैसे कमाने का तरीका मैने इस पोस्ट में आपको बताया है।

Angel One Refer and Earn 5000

इतना आप Angel One को रेफर करके कमा सकते है जिसके लिए आपको Angel One App में एकाउंट बनाना होगा फिर आप किसी को रेफर कर सकते है।

निष्कर्ष – Angel One App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

यह थी जानकारी Angel One App से पैसे कमाने के बारे में जिसमें आपने जाना Angel One App क्या है यह कैसे काम करता है साथ ही Angel One App Se Paise Kaise Kamaye के लिए तीन – चार तरीके बताया है जिसमें Stock, Mutual Fund, IPO और रेफर करके पैसे कमाना शामिल है।

आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए Use Full रही होगी जो आपको पसंद आने के साथ Angel One App से पैसे कैसे कमाए में हेल्प करेगी जिसकी मदद से आप आसानी से Angel One App का Use करके अच्छा पैसा कमा सकते है जो Stock Market से पैसे कमाने के लिए Angel One App काफी बेस्ट है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, Whatsapp, Telegram और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि और भी लोग Angel One App से पैसे कमाने के बारे में जान सके और किसी प्रकार की समस्या के लिए आप हमें कमेंट जरूर करें ।।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "पैसे कैसे कमाए" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें "ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के साथ पैसे कमाने वाले ऐप" आदि शामिल है।

Leave a Comment