आज के युग में पैसा कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye बहुत ज्यादा नही है और अगर है भी तो उससे आप इतने पैसे नही कमा सकते है जितने में आपकी जीविका चल सके लेकिन हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिससे आप बिना एक रूपये Invest किये अच्छी खासी Earning कर सकते है।
आज हर किसी के पास पैसे नही है कि वह अपना कोई बिजनेस कर सके क्योकि बिजनेस में बिजनेस के हिसाब से ही पैसे लगते है और सरकारी नौकरी पाने के लिए डिग्री के साथ पैसे भी देने पड़ते है तब जानकार आपको कही नौकरी मिलती है।
लेकिन हमारे देश में गरीब और मध्यम परिवार के लोग भी है जिनके पास इतने पैसे नही होते और कुछ लोगो के पास कोई डिग्री भी नही है ऐसे लोग मजबूरन पैसे कमाने के लिए मजदूरी करते है जिससे उनके घर का खर्च चलता है।
अगर आप इनट्रेस्टेड है जानना चाहते कि बिना Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े तभी आप बेहतर समझ पायेंगे कि वो कौन से है जिनको आप अप्लाई करके बिना पैसे के भी अच्छे पैसे कमा सकते है तो आइए जानते है।
Table of Contents
Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye
बिना पैसे के अच्छे पैसे कमाने के लिए आपको किसी स्किल की जरूरत होती है जिसके लिए आपको देखना होगा कि आपके अंदर क्या है स्किल है और उसका उपयोग आप किस प्रकार कर सकते है जहाँ आप बिना पैसे लगाए इच्छे पैसे कमा सके।
बहुत से लोगो को लगता है कि उनके अंदर कोई स्किल नही है लेकिन हर व्यक्ति में कोई न कोई स्किल तो होती है तो इस पोस्ट में हम कुछ अपनी स्किल से Bina Paise Ke Paisa Kaise Kamaye के तरीके जानेंगे जो इस प्रकार है
बिना पैसे के पैसे कमाने के तरीके | महीने की कमाई |
यूट्यूब पर चैनल बनाकर | 4 से 5 लॉख रूपये |
फ्री में ब्लॉगिंग करके | 3 से 4 लॉख रूपये |
अफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा | 6 से 8 लॉख रूपये |
फ्रीलांसिंग करके | 70 से 80 हजार रूपये |
फेसबुक के द्वारा | 40 से 50 हजार रूपये |
Refer And Earn करके | 20 से 30 हजार रूपये |
ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर | 40 से 60 हजार रूपये |
बिना इनवेस्टमेंट के जॉब करे | 40 से 50 हजार रूपये की सैलरी |
ऑनलाइन प्रोडक्ट पहुँचाकर | 15 से 20 हजार रूपये |
URL Shortener Websites के द्वारा | 10 से 15 हजार रूपये |
खाली जमीन के द्वारा | करोड़ो रूपये कमा सकत है |
फ्री पैसे कमाने वाला ऐप से | 15000 से 40 हजार रूपये |
Groww App के द्वारा | 5000 से 20 हजार रूपये |
Upstox App के जरिए | 20 से 40 हजार रूपये |
Meesho App Use करके | 80 से डेढ लॉख रूपये |
1. यूट्यूब पर चैनल बनाकर
Youtube पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है जहाँ आप अपनी बनाई गयी Video Upload करके इसे बहुत अच्छी कमा कर सकते है दोस्तो Youtube दुनियाँ दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जहाँ पूरी दुनियाँ से लोग Youtube पर अपनी – अपनी पसंद के Video देखते है।
ऐसे में अगर आपके पास Video बनाने की स्किल है तो आप Youtube पर अपनी बनाई गयी Video Upload. करके Youtube से लॉखो – करोड़ो रूपये की Earning कर सकते है क्योकि यह Youtube बिल्कुल फ्री है जहाँ आपको एक भी रूपये खर्च करने की जरूरत नही है।
Youtube पर अपनी Video बनाकर अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Youtube पर अपना चैनल बनाना होगा उसे अच्छे से डिजाइन करना होगा जिसके बाद यहाँ पर आप अपनी Video आसानी से अपलोड कर सकते है जिसे दुनियाँ का कोई व्यक्ति देख पायेगा।
वैसे तो Youtube पर लॉखो करोड़ो लोगो ने अपना चैनल बनाये है जो हर रोज अपनी बनाई Video Upload करते है इसी कारण Youtube पर बहुत ज्यादा कंपटीशन भी है ये कोई वो कार्य नही जो आज आपने शुरू किया पर कल से आपका पैसा आना शुरू हो जायेगा।
इस कार्य से आपको पैसे कमाने में थोड़ा समय लगेगा क्योकि Youtube के नियम अनुसार जब आप अपनी बनाई Video Youtube पर उपलोड करते है तो उससे पैसे कमाने के आपके Youtube चैनल पर 1000 शब्सक्राइबर और 4000 घण्टे का वॉचटाइम चाहिए तब आप अपने Youtube Channel को Google Adsense से मोनेटाइज कर सकते है
वैसे Google Adsense के अलावा भी Youtube से पैसे कमाने के बहुत से तरीके लेकिन Google Adsense सबसे आसान तरीका है जहाँ आपको बस एक बार अपने Youtube चैनल को Google adsense से मोनेटाइज करना है और पैसे कमाना है।
Youtube पर सफलता पाना इतना सरल नही होगा इसलिए आपको रेगुरल अपने Youtube चैनल पर Video अपलोड करते रहना होगा और इसके कुछ अच्छे टॉपिक पर Video बनाकर अपलोड करना होगा जिसकी लोगो को जरूरत हो और वह पूरे Youtube पर ना हो तो आप बहुत जल्दी Youtube पर सक्सेज हो सकते है
2. फ्री में ब्लॉगिंग करके
ब्लॉगिंग को बहुत कम लोग जानते है क्योकि इंटरनेट पर सभी लोग बताते है कि Domain और Hosting खरीद कर वर्डप्रैस पर ब्लॉग बनाये और ब्लॉगिंग करके WordPress से पैसे कमाए जहाँ आपको कम से कम 2500 से 3000 रूपये Invest करने होते है।
लेकिन गूगल का ही एक प्रोडक्ट है blogger.com जो आपको बिना होस्टिंग और डोमेन के फ्री ब्लॉग बनाने की सुविधा देता है यह ब्लॉग WordPress ब्लॉग से कम नही है और इससे भी आप Google Adsense का Approvel लेकर पैसे कमा सकते है।
Youtube और Blogging दुनियाँ का वह कार्य है जिसमें अनलिमिटेड पैसा है जोकि यह दोनो ही एक स्किल पर आधारित कार्य है जिसका मेन मकसद लोगो को किसी टॉपिक की जानकारी देना होता है Youtube पर आप Video के रूप में जानकारी देते है और ब्लॉग पर आप Text के रूप में लिखकर जानकारी देते है।
यह सच है ये दोनो ही प्लेटफार्म ऑनलाइन घर बैठे से पैसे कमाने के सबसे बड़े तरीका है जिसको करने वाले करोड़ो लोग है इसलिए इन दोनो में ही कंपटीशन बहुत है इसलिए बहुत से लोग इस कार्य में फेल भी होते है जो लॉखो तो छोड़ो एक रूपये भी नही कमा पाते है।
बिना पैसे के पैसे कमाने के लिए आप ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बना सकते है जहाँ आपको एक भी रूपये खर्च करने की जरूरत नही है लेकिन इस ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाने से पहले आपको ब्लॉगिंग करने की एक योजना बनानी होगी तभी आप ब्लॉगिंग में सक्सेज हो सकते है।
जैसे – कि आप किस टॉपिक पर ब्लॉगिग करेंगे किस टाइप के कॉनटेंट लिखेंगे और ये ब्लॉगर आपको बिल्कुल फ्री ब्लॉग बनाने की सुविधा जरूरत देता है लेकिन यह ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए पर्याप्त नही है क्योकि WordPress में जो सुविधाएं मिलती है वो ब्लॉगर के फ्री ब्लॉग में नही मिलती है।
इसलिए ब्लॉगर से ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है लेकिन समय के हिसाब से इस ब्लॉग को WordPress पर लाना ही होगा जिसके लिए जरूरी है कि आप ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाये लेकिन कस्टम डोमेन खरीद कर बनाए तभी आप ब्लॉगर से वर्डप्रेस पर आ पायेंगे।
जिसका मतलब है कि आपको 500 रूपये तो इनवेस्ट करना होगा ब्लॉगर के फ्री ब्लॉग में कुछ इस तरह की डोमेन फ्री में मिलती है abc.blogspot.com जबकि कस्टम डोमेन abc.com होता है जो पैसे लगाकर खरीदना होता है।
वैसे abc.blogspot.com पर भी आप ब्लॉगिंग कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको कुछ Coding सीखने की जरूरत होगी जिसके बाद आप Google Adsense के साथ और भी कई तरीके से बिना पैसे के ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है।
3. अफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा
अगर आप एक इंटरनेट User है तो आपको Affiliate Marketing के बारे में बेहतर पता होगा जहाँ आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने Affiliate Link के जरिए सेल करवाते है तो आपको कुछ % कमीशन मिलता है जो अफिलिएट मार्केटिंग कहलाता है जो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बेहतर बिकल्प है।
इसके लिए आपको कुछ Shopping कंपनियो के Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि इनके अफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए भी आपको Blog, Youtube Channel या किसी सोशल मीडिया की जरूरत होगी जहाँ कुछ अच्छे फॉलोवर हो जहाँ आप इन कंपनियो के अफिलिएट लिंक प्रमोट कर सके।
जब आपका इन Shopping कंपनियो के ऊपर Affiliate Account बना जाता है तो आप वहाँ से कुछ अच्छे प्रोडक्ट के लिंक निकाल कर अपने दोस्तो को शेयर कर सकते है जो भी उस लिंक पर कि्लक करके कोई प्रोडक्ट Buy करेंगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।
यहाँ पर सभी कंपनियो और उसके प्रोडक्ट के अलग – अलग कमीशन होते है जहाँ आपको 15% या उससे भी ज्यादा कमीशन मिलता है।
Affiliate Blog कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
4. फ्रीलांसिंग करके
यह कार्य टोटली आपकी स्किल पर डिपेंड करता है कि आपके अंदर क्या स्किल है जो आप दूसरो के लिए कर सकते है और उसके बदले अपने पैसे कमाने का जरिया बना सकते है।
इंटरनेट पर बहुत ऐसी Website है जिसको हम Freelancing Website के नाम से जानते है जहाँ पर टोटली Freelancing का काम होता है जहाँ आप दूसरो के लिए काम करते है जिसके बदले वह व्यक्ति आपको पैसे देता है।
लेकिन इसके लिए आपको कुछ स्किल की जरूरत होगी जैसे Website बनाना, Apps बनाना, किसी के लिए Video या Text कॉनटेंट बनाना इसके अलावा भी इंटरनेट के बहुत से कार्य है जो आप दुसरो के लिए कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपको Freelancer Website को ज्वाइन करना जैसे – Upwork, Freelancer, Fiverr आदि यहाँ पर आपको थोटा सा रजिस्टेशन करना होगा और अपनी प्रोफाइल बनानी होगी जिसके बाद आपको यही Freelancing के बहुत से काम मिल जायेगे।
जहाँ आप अपनी पसंद से कोई भी काम चुनकर उसे पूरा करके दे सकते जिसके बदले आपको पैसे मिल जायेगे जिसके लिए आपको कही आने जाने की भी जरूरत नही है इस कार्य घर पर बैठकर कर सकते है और पैसा कमा सकते है।
5. फेसबुक के द्वारा
Facebook सिर्फ मनोरंजन का जरिया नही है यह आज के समय सबसे बेहतर पैसे कमाने का तरीका भी है जो टोटली फ्री है यहाँ एक रूपये भी Investmet करने की जरूरत नही है और आप फेसबुक से अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है।
किसी सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ फॉलोवर अर्थात User Base की जरूरत होती है अगर आपके Facebook पर कुछ User है तो आप उनका Use कर सकते है
अगर आपके Facebook पर कोई User Base नही है या आप Facebook Use ही ना करते हो तो भी आप आज ही Facebook पर अपना एकाउंट बना सकते है और Video, Text, Image आदि शेयर कर सकते है जिससे आपके Facebook एकाउंट, फेसबुक पेज और ग्रूप पर अच्छे फॉलोअर्स बन सकते है।
ध्यान रहे कि यहाँ आपको अपनी बनाई गयी Video, Text, Image शेयर करना है दूसरे का कापी या डॉउनलोड करके नही वरना आप पर कोई विश्वास नही करेगा और ना ही आप Facebook पर कोई User Base बना पायेगे।
जब आपका कुछ अच्छा User Base बन जाता है तो फिर आप Facebook Watch Affiliate Marketing, Refer And Earn, कोई प्रोडक्ट सेल करके तमाम तरह से फेसबुक से बिना पैसे के पैसा कमा सकते है।
फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए
6. Refer And Earn करके
आज के समय में तमाम ऐसी Websites और Apps है जो रेफरल का भी बहुत अच्छा कमीशन देती है जैसे Upstox App, Phone Pe App, Paytm Money App, URL Shortener Website, Ezoic बहुत सी है।
यहाँ आपको बस एक बार एकाउंट बनाना है और इसका रेफरल लिंक या कोड लेकर अपने दोस्तो या रिश्तेदारो को शेयर करना जो इस रेफर लिंक या कोड का Use करके वहाँ एकाउंट बनायेगा तो आपको रेफरल कमीशन मिलेगा।
यह रेफरल कमीशन अलग – अलग कंडीशन का हो सकता है जैसे किसी में एकाउंट बनाने का रेफरल कमीशन मिलता है तो किसी में पेमेंट करने पर कमीशन मिलता है तो कुछ में आपको लाइफ टाइम तक कमीशन मिलता है।
यहाँ बस आपको इन Websites और Apps पर अपना एकाउंट बनाना रेफरल लिंक या कोड निकालना है रेफरल की कंडीशन पढ़ना है और ऱेफरल कर फ्री में अनलिमिटेड पैसे कमाना है।
रेफर एण्ड अर्न के बारे में बेहतर जानने समझने और अच्छे रेफरल Websites और Apps के बारे में जानने के लिए आप मेरी यह पोस्ट पढे रेफर करके पैसे कैसे कमाए इसमें इसके बारे पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है।
7. ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर
अगर आप एक Student है, Teacher है तो ऑनलाइन ट्यूशन आपके पैसे कमाने का बेहतर तरीका बन सकता है जहाँ आप ऑनलाइन बच्चो को 2 से 4 घण्टे ट्यूशन देकर बिना पैसे लगायेे अच्छे पैसे कमा सकते है।
आज के समय शायद ही कोई बच्चा होगा जो ट्यूशन ना करता हो यहाँ आपको छोटे बड़े सभी तरह के बच्छे मिल जायेगे जिनको आप ट्यूशन करा सकते है और उनसे फीस के जरिए पैसे कमा सकते है जिसके लिए आपको एक भी रूपये इनवेस्ट करने की जरूरत नही है।
यह काम आप ऑनलाइन मोबाइल के जरिए कर सकते है बहुत से लोग ऑनलाइन ट्यूशन के WhatsApp का Use करते है इसी तरह आप भी WhatsApp के जरिए ऑनलाइन बच्चो को ट्यूशन देकर पैसे कमा सकते है।
यह काम ऑनलाइन करने के अलावा ऑफलाइन भी हो सकता है जहाँ आप बच्चो के घर जाकर या बच्चो के अपने घर बुलाकर ट्यूशन दे सकते है क्योकि ट्यूशन करने में आपको फीस के तौर पर अच्छी रकम मिलती है जिससे आपकी काफी अच्छी कमाई होगी।
8. बिना इनवेस्टमेंट के जॉब करे
यह सुनकर कुछ लोग सोच में पड़ सकते है कि ऐसा क्या जॉब है लेकिन आज भी भारत सरकार के पास बहुत सी ऐसी जॉब है जो आपको बिना एक रूपये खर्च किये आपके योग्यता के हिसाब से मिल सकती है लेकिन हम यहाँ कोई सरकारी जॉब की बात नही करेंगे बल्कि एक ऐसी जॉब की बात करेंगे जो आपको फ्री में मिलने की 100% गारंटी है।
Masai School – दोस्तो मसाई स्कूल एक ऐसी शिक्षा सेवा है जो आपको फ्री मे शिक्षा देने के साथ जॉब दिलवाने की भी 100% गारंटी देता है।
मसाई स्कूल एक Coding स्कूल है जहाँ आपको Coding की शिक्षा दी जाती है जहाँ आप वेबसाइट बनाना उसे डिजाइन करना App बनाना जैसे बहुत Coding के बारे में सिखाया जाता है।
इस मसाई स्कूल की खासियत है कि यहाँ पर आपको बिल्कुल फ्री में शिक्षा दी जाती है जहाँ आपको रहने – खाने की पूरी सुविधा मिलती है और तो और अगर आप एक गरीब परिवार से है तो आपको 15000 रूपये प्रतिमाह Allowance के तौर पर मिल जाता है जिससे आप अपने पढ़ाई और घर का खर्च उठा सके।
इस स्कूल का नियम है कि पढ़ाई पूरी होने के बाद यह लोग आपको किसी बड़ी कंपनी Paytm, Amazon आदि में आपको जॉब दिलवा देते है जहाँ आपकी सैलरी 5 लॉख वार्षिक से ज्यादा 25 लॉख या इससे भी ज्यादा होती है।
जब आपकी जॉब 5 लॉख वार्षिक से ज्यादा की लग जाती है तब आपको आपकी कमाई का 15% तीन साल तक मसाई स्कूल को फीस देना होता है जो अधिकतम तीन लॉख देने होते है और जो आपने Allowance लिया होगा वह देना होगा।
इस स्कूल का नियम है आपकी जॉब 5 लॉख वार्षिक से ज्यादा की लगती है तब आपको 15% फीस देना होगा अगर 5 लॉख वार्षिक से कम की आपकी जॉब लगती है तो अपको एक भी रूपये फीस नही देना है।
9. ऑनलाइन प्रोडक्ट पहुँचाकर
आज कल Online Shopping का जमाना है जहाँ हर कोई प्रोडक्ट मगा रह रहा है चाहे वो Amazon हो Flipkart या कोई दूसरी कंपनी जहाँ आपको इन कंपनियो के प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुँचाना होता है।
इसके बस आपको किसी Shopping कंपनी के साथ जुड़ना होगा और उसके पास जो कुछ भी प्रोडक्ट के ऑर्डर आते है उन प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुँचाना होगा जहाँ आपको एक निश्चित सैलरी मिलती है और प्रति ऑर्डर पर कुछ कमीशन भी मिलता है।
इस कार्य को करने के लिए आवश्यक रूप से आपके पास एक बाइक का होना जरूरी है जिससे आप प्रोडक्ट ग्राहक तक पहुँचायेंगे अगर आपके पास कोई बाइक है तो आसानी के साथ किसी Shopping कंपनी के साथ जुड़ सकते है और इससे अच्छी कमाई कर सकते है।
10. URL Shortener Websites के द्वारा
URL Shortener एक तरह की ऐसी Websites है जो आपको किसी भी URL को छोटा करने का विकल्प देती है साथ ही इसे छोटे किये URL को किसी सोशल मीडिया पर शेयर करके आप डॉलर में कमाई कर सकते है
इस कार्य के लिए आपको सिर्फ दो चीजो की जरूरत है पहला किसी अच्छे कंटेट का URL (Link)/चाहिए और दूसरा किसी अच्छी URL Shortener Websites को ज्वाइन करना होगा जो ज्यादा पैसा देती है जिसमें Shorte.st, 2. Adf.ly, 4. ShrinkMe.io आदि कई वेबसाइट है
फिर आप अपने URL को इन वेबसाइट से Short कर सकते है और उसे Facebook, Instagram, Youtube, Blog आदि पर शेयर करके पैसे कमा सकते है क्योकि यह URL Shortener वेबसाइट कि्लक का पैसा देती है जो डॉलर में होता है आपके शेयर किये URL पर जितना ज्यादा कि्लक होगा आप उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा
साथ ही कुछ URL Shortener Websites आपको रेफर करके भी पैसे कमाने का बिकल्प देती है जहाँ आप अपने रेफरल लिंक से किसी व्यक्ति को URL Shortener Websites से ज्वाइन कराकर लाइफ टाइम कमाई कर सकते है
11. खाली जमीन के द्वारा
अगर आपके पास कोई खाली जमीन है तो उसका Use करके भी पैसे कमा सकते है चाहे आप उस जमीन को भाड़े पर दें, उसमें मकान बनाकर भाड़े पर दें, उस जमीन पर टॉवर लगावाये या फिर उस जमीन को सेल करके भी बहुत अच्छा पैसा पा सकते है।
लेकिन मेरी नजर में जमीन को सेल करना उचित नही होगा यहाँ आपको सिर्फ एक बार ही पैसा मिलता है लेकिन मकान बनाकर भाड़े पर देना सबसे बेहतर विकल्प है यहाँ आप भाड़े से पैसे तो कमाते ही है साथ में आपकी संपत्ति भी सेफ रहती है जो पूरा जीवन पैसा देती है।
यहाँ समस्या एक ही है कि हर किसी के पास मकान बनाने का पैसा नही होता है तो आप दूसरे तरीके Use कर सकते है वह जमीन किसी को खेती के लिए दे देना, रोड पर किसी को दुकान खोलने के लिए दे देना आदि तरीको से आप जमीन से पैसे कमा सकते है।
आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस, 40 हजार तक होगी इनकम?
12. फ्री पैसे कमाने वाला ऐप से
इंटरनेट पर बहुत सी पैसा कमाने वाला App है जिनको आप बिना पैसे के पैसा कमाने के तरीके बना सकते है और इससे अच्छे पैसे भी कमा सकते है उदाहरण के लिए Instagram, Facebook, Linkedin आदि जिसमें आपको आपको पैसे कमाने के बहुत से तरीके मिलते है।
लेकिन इन सभी में पैसे कमाने के लिए आपको कुछ अच्छे फॉलोवर की जरूरत होती है तभी आप इससे पैसे कमा पाते है क्योकि इन सभी में या Ads से पैसे कमाये जाते है या अफिलिएट मार्केटिंग से या और भी तरीके है जो User के ऊपर डिपेंड है जितने ज्यादा आपके फॉलोवर होते है आप उतना ज्यादा Earning करते है।
लेकिन हम यहाँ कुछ ऐसे App के बारे में जानेंगे जहाँ आपको किसी फॉलोवर की जरूरत नही है फिर भी आप पैसे कमा सकते है और अगर आपके पास किसी प्लेटफार्म पर कुछ फॉलोवर है तब तो आप और भी ज्यादा इससे पैसे कमा पायेंगे।
13. Groww App के द्वारा
Groww App के बारे में तो आपने सुना ही होगा जोकि यह एक इनवेस्टमेंट App है इसके जरिए आप Stock Market, Mutual Fund और Gold में निवेश करके अपने पैसे से पैसे कमा जाता है लेकिन Groww App का रेफरल प्रोग्राम आपको बिना पैसे के पैसा कमाने का विकल्प देता है
इसके लिए आपको Groww App Download करना होगा और उसमें एकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आप यह पोस्ट Groww App से पैसे कैसे कमाए? पढ़ सकते है और अपना एकाउंट बना सकते है।
जब आपको Groww App में एकाउंट बन जाता है तब आपको एक रेफरल लिंक मिलता है जिसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करना होता है जब कोई User इस रेफरल लिंक पर कि्लक करके Groww App डॉउनलोड करेगा और अपना ग्रो एप्प में एकाउंट बनायेगा तो उसको भी 100 रूपये मिलता है और आपको भी 100 रुपये मिलता है।
बहुत से लोगो को लग सकता है कि इससे कितनी कमाई हो जायेगी तो आप सोचो अगर आप सिर्फ 10 लोगो को भी रोज रेफरल के जरिए Groww App से ज्वाइन करवा पाते है तो रोज के 1000 हो जाते है जो किसी मजदूरी से तो बेहतर ही है।
14. Upstox App के जरिए
Upstox App भी Groww App जैसा ही प्लेटफार्म है या यू समझ लिजिए कि Groww App का बड़ा भाई है जो आपके लिए पैसे कमाने में हेल्प कर सकता है जिससे आप Groww App से कही ज्यादा पैसे कमा सकते है।
वैसे तो यह भी एक इनवेस्टमेंट App है जहाँ स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड और गोल्ड में अपने पैसे को इनवेस्ट करके उस पैसे से पैसा कमा सकते है लेकिन यह तो पैसे लगाकर पैसे कमाने की बात हो गयी।
लेकिन बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के तरीके में Upstox में भी रेफरल एण्ड अर्न प्रोग्राम है जो आपको हर रेफरल पर 500 रूपये देता है और ये रकम बढ़ती – घटती भी रहती है जैसे अभी कुछ समय पहले Upstox में एक रेफरल का 1200 रूपये तक मिल रहा था।
इस तरह से आप रेफरल करके Upstox से काफी अच्छी कमाई कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले Upstox App Download करना होगा और उसका एकाउंट बनाना होगा जिसके बाद आपको रेफरल लिंक मिलता है जिसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करके आप Upstox से पैसे कमा सकते है।
Upstox App से पैसे कैसे निकाले
15. Meesho App Use करके
Meesho App एक ऑनलाइन Shopping App है जैसा आप शायद जानते भी होगे और Shopping भी करते होगे लेकिन यह App जिससे आप काफी अच्छी Earning कर सकते है।
क्योकि इस App की मदद से आप Meesho के प्रोडक्ट सेल करवा सकते है जहाँ आपको अपने हिसाब से कमीशन कमाने का मौका मिलता है उदाहरण के लिए मान लिजिए Meesho App में कोई प्रोडक्ट 100 का है तो उस प्रोडक्ट को आप 150 रूपये में भी सेल करवा सकते है जहाँ आपका 50 रूपये कमीशन बन जाता है।
यहाँ आप 50 क्या उससे भी ज्यादा पैसे में उस प्रोडक्ट को सेल करवा सकते है यह आपके ऊपर है जितना ज्यादा पैसे में आप सेल करवायेंगे उतना कमीशन आपका बनेगा जिसके लिए आपको कही जाने की भी आवश्यकता नही है घर बैठे मोबाइल से यह काम कर सकते है और Meesho App पैसे कमा सकते है।
इसके लिए बस आपको ग्राहक ढूंढना है और उनका Address लेकर Meesho App से उसके लिए ऑर्डर कर देना है जहाँ Meesho App खुद प्रोडक्ट भेज देगा और आपका अपना कमीशन आपको Meesho App में मिल जायेगा।
इसके अलावा भी Meesho App में ऱेफर एण्ड अर्न के जरिए आप रेफरल करके भी इससे अच्छी खासी अर्निंग कर सकते है वो भी बिना कोई इनवेस्टमेंट के।
FAQs –
बिना पैसे के घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
इसके लिए भी आप ऑनलाइन तरीके Use कर सकते है क्योकि ऑफलाइन बिजनेस में थोडा़ बहुत या ज्यादा पैसा तो लगता ही है
बिना इनवेस्टमेंट 1 दिन में 5000 कैसे कमाए?
5000 की रकम एक दिन में कमाना बहुत बड़ी बात नही है आप इस पोस्ट में बताये तरीके फॉलो करते है तो आसानी से एक 5000 कमा सकते है या फिर यह पोस्ट एक दिन में ₹5000 कैसे कमाए पढ़े।
आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है
- Free Me Paise Kaise Kamaye
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
- लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए
- Google से पैसे कैसे कमाए
- पैसे से पैसा कैसे कमाए
निष्कर्ष – बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
तो दोस्तो यह थी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जिसमें मैने आपको Bina Investment के ऑफलाइन पैसे कमाने के कुछ अच्छे तरीको के साथ कुछ Offline तरीके और जॉब के बारे में भी बताया है जो आपके लिए पैसे कमाने के सबसे बेहतर तरीके होगे।
आशा करता हूँ ये जानकारी Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye आपके लिए हेल्प फूल रही होगी जो आपको पसंद भी आई होगी जिसमें से आप कोई भी तरीका अपनाकर उससे अच्छे पैसे कमा सकते है और अपनी जीविका चला सकते है।
ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp Twitter, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पोस्ट को पढ सके और समस्या सुझाव हो तो कमेंट में अपनी राय देना ना भुलें।