Chingari App से पैसे कैसे कमाए (50 हजार से 1 लॉख महीना)

अगर आप एक Video Creater है और अपनी Video Upload करके पैसे कमाने का एक अच्छा प्लेटफार्म खोज रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकती है जिसमें हम आपको Chingari App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके बतायेंगे जहाँ आप अपनी Video अपलोड करके महीने के लॉखो कमा सकते है

जब भी अपनी Video अपलोड करके पैसे कमाने की बात होती है सबसे पहले लोगो के दिमांग में Youtube का नाम आता है लेकिन आज के समय में Youtube से पैसा कमाना सभी के लिए आसान नही है ऐसे में आप चिंगारी ऐप जैसे प्लेटफार्म का Use करके Easy पैसे अर्न कर सकते है

क्योकि Chingari App एक Short Video Sharing Platform पैसा कमाने वाला ऐप है जहाँ कंपटीशन भी बिल्कुल कम है यहाँ आप किसी तरह की शार्ट वीडियो फ्री में शेयर कर सकते है और उस Video को 10+ तरीको से मोनेटाइज करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है

चिंगारी ऐप से पैसे कैसे कमाए

तो अगर आप इस Chingari App के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े इसमें चिंगारी ऐप क्या है इसे डॉउनलोड करने से लेकर इसमें एकाउंट बनाने, इसमें Video अपलोड करने और Chingari App से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है

Chingari App क्या है?

Chingari App पूरी तरह एक Short Video Platform Application है जिसमें आप लोगो की बनाई गयी Short Video देख सकते है अपना मनोरंजन कर सकते है साथ ही आप इसी तरह की अपनी खुद Short Video बनाकर अपलोड भी कर सकते है और चिंगारी ऐप से लॉखो की कमाई मोबाइल से कर सकते है

यह Chingari App बिल्कुल Tik Tok, Youtube Short की तरह ही एक प्लेटफार्म है जो आपको किसी तरह की शार्ट वीडियो फ्री में अपलोड करने का विकल्प देता है जिसमें आप अफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसरशिप, URL Shortener, प्रोडक्ट सेलिंग आदि तरीको से शार्ट वीडियो को मोनेटाइज करके पैसा भी कमा सकते है

इस चिंगारी ऐप को 2018 में प्लेस्टोर पर लांच किया गया था लेकिन टिकटॉक के बंद होने से इस App का बहुत ज्यादा Use होने लगा जिसकी वजह से यह App आज शार्ट वीडियो के लिए काफी पापुलर है जिसे अभी तक Play Store से 10 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डॉउनलोड किया है और इसे 4.0 की अच्छी स्टॉर रेटिंग मिली है और इस App के Brand Ambassador सलमान खान हैं

Quick Overview – Chingari App Kya Hai

मुख्य बिंदुविवरण
App NameChingari : Live Conversations
App CategoryShort Video Share
App Size76 MB
कुल एप डॉउनलोड10 करोड़ से ज्यादा
प्लेस्टोर रेटिंग4.2 (5 Star)
App Review6 L Reviews
रेफरल कमाईअधिकतम 2500
कुल पैसे कमाने के तरीके10 से ज्यादा तरीके
रोज की कमाई1000 से 5000 रूपये
Withdrawalबैंक एकाउंट/पेयपॉल

Chingari App Download कैसे करे

Chingari App को भी आप प्लेस्टोर से आसानी से Download कर सकते है यह App भी Android USer और  IPhone दोनो के लिए उपलब्ध है अगर आप Iphone User है तो App Store से इस App को डॉउनलोड कर सकते है और Android User है तो Play Store से इस App को डॉउनलोड कर सकते है

Chingari App से पैसे कैसे कमाए

इसके लिए बस आपको App Store या Play Store में जाकर Chingari App लिखकर सर्च करना है जहाँ आपको यह आसानी से मिल जायेगी फिर Install के ऑप्शन पर कि्लक करके सीधे अपने मोबाइल में चिंगारी ऐप को Install कर सकते है

Chingari App में Account कैसे बनाये

Chingari App में एकाउंट बनाना अर्थात Sign Up करना बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको बस एक मोबाइल नंबर या Google की Email Id की जरूरत होगी तो चलिए जानते है कि आप चिंगारी ऐप में एकाउंट कैसे बना सकते है

Step 1. जब आप Chingari App को प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके इस App को ओपन करते है आपके सामने भाषा सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देता है

चिंगारी ऐप से पैसे कैसे कमाए

तो यहाँ पर आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करना है इसमें आपको हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, तमिल, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलगु, ओडिया, मलयालम, पंजाबी, भोजपुरी, असामीज और राजस्थानी आदि भाषाएं मिल जायेगी

Step 2. जब आप भाषा सेलेक्ट करके Continue पर कि्लक करते है आपके सामने Chingari App पूरी तरह ओपन हो जाता है और कुछ शार्ट वीडियो ओपन होकर चलने लगती है

Step 3. अब आपको चिंगारी ऐप में एकाउंट बनाने के लिए नीचे (3 डॉट) मेनु पर कि्लक करना है

Step 4. जब आप मेनु पर कि्लक करते है आपके सामने बहुत से ऑप्शन दिखाई देता है जिसमें आपको ऊपर में ही Sign In के ऑप्शन पर कि्लक करना है

Step 5. जब आप Sign In के ऑप्शन पर कि्लक करते है आपके सामने Google और Mobile Number दोनो से Sing in करने का विकल्प मिलता है तो आपको जिससे एकाउंट बनाना उस ऑप्शन पर कि्लक करे

Step 6. अगर आप मोबाइल नंबर से Sign करना चाहते है तो आपको 10 अंको का मोबाइल नंबर डालने के बाद OTP डालना होगा लेकिन अगर आप Google को सेलेक्ट करते है तो आपको अपना Email id सेलेक्ट करना होगा

Step 7. जैसे ही आप इतना प्रोसेस पूरा करते है आपके सामने नाम डालने का ऑप्शन दिखाई देगा तो सहाँ पर पर अपना पूरा नाम डाले और Next पर कि्लक करे

Step 8. अब अगले स्टेप में आपको अपना Gender सेलेक्ट करना है तो महिला Famale सेलेक्ट करे और पुरूष Male सेलेक्ट करके Next पर कि्लक करे

Step 9. अब आपको अपना Age सेलेक्ट करना है तो आप जितने Age के है उपनी उम्र सेलेक्ट करके Next पर कि्लक करे

Step 10. इतना करते ही आपकी प्रोफाइल भी कंपलिट हो जायेगी और आप इस Chingari App में लॉगइन हो जायेंगे

इस तरह आपका Chingari App में एकाउंट बन चुका है जहाँ आप कोई शार्ट वीडियो अपलोड करना शुरू कर सकते है  और पैसे भी कमा सकते है

Chingari App Se Paise Kaise Kamaye

चिंगारी ऐप से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमें Chingari App में Sign in करके पैसे कमाए, Video देखकर पैसे कमाए, रेफर करके पैसे कमाए, अपनी Video अपलोड करके पैसे कमाए जिसमें Affiliate Marketing, Refer And Earn, URL Shortener 10 + तरीको से Chingari App से पैसा कमा सकते है

लेकिन यह सभी तरीके Use करने के लिए आपको सबसे पहले Chingari App में कुछ अच्छी Video बनाकर अपलोड करना होगा और Chingari App में कुछ अच्छे फॉलोअर्स बनाना होगा क्योकि जितना ज्यादा आपके फॉलोअर्स होगे उतना ही ज्यादा आप Chingari App से पैसे अर्न कर सकते है जो लॉखो करोड़ो रूपया भी हो सकता है

Quick Overview – Chingari App Se Paise Kaise Kamaye

चिंगारी ऐप से पैसे कमाने के तरीकेरोज की कमाई
Chingari App Sign In करके100 Coins
Video देखकर100 से 200 रूपये
Chingari App को रेफर करकेअधिकतम 2500
विडियो बनाकर3000 से 15000 रूपये
Affiliate Marketing करके 2000 से 10000 रूपये
Apps और Websites को रेफर करके500 से 1000 रूपये
URL Shortener के द्वारा300 से 500 रूपये
प्रोडक्ट 2000 से 4000 रूपये
ईबूक या कोर्स बेंचकर1000 से 1500 रूपये
चिंगारी ऐप से ट्रैफिक भेजकर3000 से 5000 हजार

तो चलिए हम इन सभी 10 + तरीको के बारे में बिस्तार से जानते है कि Chingari App से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है

#1 – Chingari App Sign In करके

जब आप चिंगारी ऐप में पहली बार एक एकाउंट बनाते है  तो Chingari App को Sign in करने का भी आपको पैसा मिलता है जो Coin के रूप में होता है यहाँ एकाउंट बनाने का आपको 100 Coin मिलता है जो 10 पैसे के बराबर है क्योकि Chingari App 1000 Coin = 1 रूपये होता है

इस तरह आप बहुत ज्यादा तो नही लेकिन एकाउंट बनाते ही Chingari App से पैसे कमाने की शुरूआत 10 पैसे से कर सकते है और बाद ज्यादा पैसा भी कमा सकते है जिसका अगल तरीका यह है

#2 – Video देखकर

Chingari App आपको Video देखने का भी पैसा देता है जिसके लिए आपको बस Chingari App में ज्यादा से ज्यादा Video देखना है जिसके लिए आपको Coin मिलेगा इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा Video देखकर Coin इकट्ठा कर सकते है और बाद में इसे रिडीम कर सकते है

इस वीडियो देखने में आप ज्यादा पैसे तो नही कमा सकते है लेकिन मनोरंजन करते हुए कुछ पैसे अर्न करने का अच्छा विकल्प जिसका उपयोग आप अपने खाली समय में कर सकते है क्योकि यह वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला Apps है

#3 – Chingari App को रेफर करके

Chingari App में आपको रेफर करके भी पैसे कमाने का विकल्प मिलता है जिसके लिए आपको Chingari App में एकाउंट बनाकर अपना रेफरल लिंक और रेफरल कोड निकाल कर लोगो को शेयर करना होगा

जब आपको रेफरल लिंक और रेफरल कोड को Use करके कोई भी Chingari App में एकाउंट बनायेगा तो आपको पैसा मिलेगा यहाँ Chingari App को रेफर करके ज्यादा से ज्यादा 2500 रूपये तक कमा सकते है

#4 – विडियो बनाकर

अगर आप Chingari App में खुद की वीडियो बनाकर अपलोड करते है तो इस वीडियो से आपको कई तरीके से पैसे कमाने के विकल्प मिलते है जहाँ से आप रोज 1000 रूपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते है

इसके लिए आपको ऐसी वीडियो बनाना होगा जो लोगो को पसंद आ सके और लोग आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा देखे जिससे फॉलोअर्स भी बने जिससे आप लम्बे समय तक Chingari App से अच्छा पैसा कमा सकते है तो चलिए अब उन तरीको के बारे में जानते है

5 – Affiliate Marketing करके  

जब आप Chingari App में रेगुलर वीडियो बनाकर अपलोड करते है तब आपके बहुत से फॉलोअर्स बन जाते है जहाँ से आप किसी प्रोडक्ट की अफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है जिसमें आपको 5% से 60 % तक कमीशन मिलता है

लेकिन इसके लिए आपको Video उस तरह की बनानी होगी जिसमें आप किसी प्रोडक्ट का Review करना होगा जिस किसी को भी वह प्रोडक्ट पसंद आयेगा तो आपके अफिलिएट लिंक पर कि्लक करके वह प्रोडक्ट खरीद सकता है जिससे आपको कमीशन मिलेगा जिससे आप रोज के लॉखो रूपये भी कमा सकते है

6 – Apps और Websites को रेफर करके

आज के समय में इंटरनेट पर पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका रेफर एण्ड अर्न है जिसमें आपको उन Apps और Websites को ज्वाइन करना होगा जो रेफरल कमीशन देती है यहाँ आपको हर एक रेफरल का 100 से 500 रूपये तक मिलता है इस तरह आप रेफरल करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है

जिसके लिए बस आपको कुछ अच्छे Refer And Earn Apps और Websites को ज्वाइन करना है फिर उसकी Video बनाकर Chingari App में अपलोड करना है और उसका रेफरल लिंक उस Video में Add करना है जहाँ से आपको लाइफ टाइम पैसा मिलता रहेगा

#7 – URL Shortener के द्वारा

URL Shortener पैसे कमाने का वह तरीका है जिसे आप अपनी Video में Add करके Chingari App से पैसे अर्न कर सकते है क्योकि यह एक तरह का लिंक होता है जिसपर User के कि्लक करने पर आपको पैसा मिलता है बस आपको यह लिंक अपनी सभी Video में Add करना होगा

लेकिन इसके लिए आपको किसी अच्छे URL Shortener वेबसाइट पर जाकर एकाउंट बनाना होगा फिर वहाँ से किसी URL को शार्ट करना होगा और शार्ट लिंक को Video में Add करना होगा जिससे उस लिंक पर लोग कि्लक करे जिससे आपको पैसा मिले इस तरीके से भी आप रोज के 1000 रूपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते है

FAQs –

क्या चिंगारी ऐप पैसे देती है?

जी हाँ Chingari App पैसे देती है जिसमें चिंगारी ऐप को साइन अप करने पर, रेफर करने पर पैसे देती है बाकी आप दूसरे तरीको से भी कमाई कर सकते है

मैं चिंगारी ऐप से कितना कमा सकता हूं?

चिंगारी ऐप से आप रोज का 500 से 1000 रूपये कमा सकते है

चिंगारी ऐप असली या नकली है

जी यह पूरी तरह असली रियल ऐप है जिसका आप Use कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Chingari App से पैसे कैसे कमाए

यह रही जानकारी Chingari App के बारे में जिसमें आपने जाना Chingari App क्या है इसे डॉउनलोड कैसे करे और इसमें एकाउंट बनाकर Chingari App Se Paise Kaise Kamaye जिसमें हमने पैसे कमाने से लेकर पैसे निकालने तक की पूरी जानकारी विस्तार से दिया है

आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी जिसमें आपको चिंगारी ऐप से अर्निंग की पूरी जानकारी मिली होगी यह जानकारी आपको कैसे लगी कमेंट में लिख सकते है और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "पैसे कैसे कमाए" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें "ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के साथ पैसे कमाने वाले ऐप" आदि शामिल है।

Leave a Comment