Dukaan App से पैसे कैसे कमाए 2024 – पूरी जानकरी हिंदी में

हेलो आज की पोस्ट Dukaan App Se Paise Kaise Kamaye तरीके बारे में है जिसमें हम आपको Dukaan App क्या है इसे डॉउनलोड करने से लेकर इसमें एकाउंट बनाने और अपनी ऑनलाइन दुकान खोलने, प्रोडक्ट सेल करने, पैसे कमाने और पैसे निकालने तक की पूरी जानकरी दूंगा।

आज इंटरनेट पर बहुत सी प्रोडक्ट सेलिंग Apps और Websites उपल्ब्ध है जिसमें Amazon, Flipkart, Snapdeal, Paytm आदि शामिल है जहाँ से आप अपने खुद से प्रोडक्ट बेंच सकते है और दूसरो के प्रोडक्ट खरीद भी सकते है उसी तरह की यह दुकान ऐप भी है।

जिसमें Dukaan App की मदद से आप ऑनलाइन अपनी दुकान खोल सकते है और यहाँ अपने प्रोडक्ट सेल करके घर बैठे पैसा कमा सकते है यहाँ आप जो चाहे वो प्रोडक्ट सेल कर सकते है जितना ज्यादा आपका प्रोटक्ट सेल होगा उतना आपको पैसा मिलेगा।

अगर आप एक दुकानदार है तो अपनी Offline दुकान के साथ यह Online दुकान बहुत आसानी से मैनेज कर सकते है और अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा सेल कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा पैसा भी कमा सकते है।

Dukaan App से पैसे कैसे कमाए

तो अगर आप इस Dukaan App के बारे में ज्यादा Details में जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े इसमें Dukaan App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है तो आइए जानते है इसके बारे में।

दुकान ऐप क्या है (What is Dukaan App in Hindi)

Dukaan App एक ऑनलाइन दुकान (Shop) है जहाँ आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके सेल कर सकते है मतलब एक ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग प्लेटफार्म जो आपको अपने प्रोडक्ट सेलकर पैसा कमाने की सुविधा देता है।

आप में से बहुत से लोग Amazon, Flipkart, Paytm आदि के बारे में जानते होगे जो आपको अपने प्रोडक्ट सेल करने और दूसरो के प्रोडक्ट खरीदने की सुविधा देते है उसी तरह का यह Dukaan App भी जहाँ आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करके पैसे कमा सकते है।

Dukaan App एक पूरी तरह भारतीय App है जिसे 9 जून 2020 में लांच किया गया था जिसको महाराष्ट्र के सतारा में रहने वाले व्यक्ति सुमित शाह ने लांच किया जो छोटे दुकानदारो के साथ बड़े दुकानदारो के लिए अच्छी App है जो अपने Offline दुकान को Online तरीके से बनाकर ज्यादा पैसे अर्न कर सकते है।

Dukaan App को लांच हुए दो साल के आस – पास हुआ है लेकिन इसे अभी तक गूगल प्ले स्टोर से 50 लॉख से ज्यादा लोगो ने डॉउनलोड किया है जिसे 4.5 की बहुत अच्छी रेटिंग मिली जो यह बताता है कि यह App कितनी सिक्योर और भरोसे मंद है जिसका आप Use कर सकते है।

जिसके लिए आपको Dukaan App को प्लेस्टोर से डॉउनलोड करना और इसमें एकाउंट बनाकर अपनी ऑनलाइन दुकान खोलना है और अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके उसे ज्यादा से ज्यादा सेल करना है और पैसे कमाना है।

Dukaan App Download कैसे करे?

Dukaan App को Download करना काफी आसान है क्योकि इस App को आप आसानी से प्लेस्टोर से फ्री में डॉउनलोड कर सकते है और अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके इसे Use कर सकते है।

जिसके लिए आपको सबसे पहले Play Store Open करना है और सर्च बार में Dukaan App लिखकर सर्च करना है जहाँ आपको यह App आसानी से मिल जायेगी फिर आप Install के ऑप्शन पर कि्लक करके अपने मोबाइल में Install कर सकते है।

Dukaan App में Account कैसे बनाये और अपनी ऑनलाइन दुकान कैसे खोले?

Dukaan App में एकाउंट बनाना या अपनी दुकान खोलना बहुत ही आसान है यहाँ आप कुछ ही स्टेप पूरा करके अपनी ऑनलाइन दुकान खोल सकते है जिसका तरीका इस प्रकार है।

Step 1. सबसे पहले आप प्लेस्टोर से दुकान ऐप डॉउनलोड करे और उसे ओपन करे जहाँ आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें आपको “Get Started” के ऑप्शन पर कि्लक करना है।

Step 2. अब आपको इस Dukaan App में Signup करना है जिसके लिए आपको मोबाइल नंबर, Email Id, Google और Facebook का ऑप्शन मिलता है आप किसी से SignUp कर सकते है।

Step 3. जैसे ही आप Signup करके अगले पेज पर जाते है यहाँ आपको कुछ जानकारी भरनी है जिसमें अपना देश सलेक्ट करना है और मोबाइल नंबर भरना है फिर बिजनेस नाम और बिजनेस कटेगरी भरना है और Finish के ऑप्शन पर कि्लक करना है।

Step 4. इतना करते ही आपके सामने प्रोटक्ट लिस्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा तो यहाँ पर आपको अपने प्रोडक्ट का Image Upload करना है उस प्रोडक्ट का कीमत Add करना और पेमेंट प्राप्त करने का तरीका Add करना है।

Step 5. इतना करते ही आप इस Dukaan App में लॉगइन हो जायेगे मतलब आपका Dukaan App पर एकाउंट बन चुका है और आपकी दुकान भी खुल चुकी है अब आप प्रोडक्ट की सेलिंग शुरू कर सकते है और सभी चीजे यहाँ से मैनेज कर सकते है।

दुकान ऐप से पैसे कैसे कमाए

Dukaan App से पैसे कमाने का सिर्फ एक ही तरीका है कि यहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोटक्ट लिस्ट करना है और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को बेंचना है यहाँ आप जितना ज्यादा प्रोटक्ट सेल कर पायेगे उतना ज्यादा पैसे कमा सकते है जो महीने के लॉखो करोड़ो रूपये भी Dukaan App से कमा सकते है।

तो चलिए जानते है कि Dukaan App से पैसे कैसे कमाए

  • Step 1. Dukaan App को Open करे और इसमें लॉगइन करे
  • Step 2. अब Product के ऑप्शन पर कि्लक करे और New Product Add करे
  • Step 3. इस प्रोटक्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे और इसे सेल करवाये
  • Step 4. जैसे ही आपका प्रोटक्ट सेल होगा उसका पैसा आपको Dukaan App में मिल जायेगा जिसे आप अपने बैंक एकाउंट में Withdraw कर सकते है।

Dukaan App से पैसे कैसे निकाले?

Dukaan App पैसे निकालना बहुत ही आसान है यहाँ आप जो प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाते है वो आपके Dukaan App के Wallet में जमा होता है जिसे निकाले की कुछ कंडीशन है जो आप इस चित्र में देख सकते है।

जब आपके Dukaan App के Wallet में पर्याप्त बैलेंस हो जाता है और इसकी कंडीशन को फॉलो करते है तब आप यहाँ अपना बैंक एकाउंट Add करके Dukaan App से कमाए पैसे को “Withdrawal” कर सकते है।

FAQs –

क्या दुकान ऐप लाभदायक है?

जी हाँ दुकान ऐप काफी लाभदायक है इससे आप अपने किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन तरीके से सेल कर सकते है और ज्यादा पैसा कमा सकते है।

दुकान ऐप से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

यहाँ पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है आपके पास जितना प्रोटक्ट होगा और आप उसे जितना सेल करवा पायेंगे उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है।

Dukaan App Customer Care Number क्या है?

Dukaan App का कोई मोबाइल नंबर उपलब्ध नही है लेकिन आप Email Id – support@mydukaan.io पर संपर्क कर सकते है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Dukaan App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

यह रही कुछ Dukaan App के बारे में जानकारी जिसमें आपने जाना कि Dukaan App क्या है इसे डॉउनलोड कैसे करे और एकाउंट बनाकर अपनी ऑनलाइन दुकान कैसे खोले जिसमें हमने Dukaan App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के साथ Dukaan App से पैसे निकालने की भी पूरी जानकरी दिया है।

उमीद करता हूँ ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी जो आपके लिए काफी उपयोगी रही होगी यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में लिख सकते है और अपने सुझाव दे सकते है साथ ही इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है ताकि और भी लोग इस पोस्ट को पढ़ सके।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "पैसे कैसे कमाए" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें "ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के साथ पैसे कमाने वाले ऐप" आदि शामिल है।

Leave a Comment