हेलो दोस्तो, अगर आप EarnKaro App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके खोज रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए खास है जिसमें हम आपको EarnKaro App की पूरी जानकारी विस्तार से देंगे
यह App पूरी तरह एक पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमें आप प्रोडक्ट की सेलिंग करवाकर कमीशन कमा सकते है जिसको हम आसान भाषा Affiliate Marketing कहते है साथ ही EarnKaro App को रेफर करके, प्रोडक्ट खरीदकर कैशबैक पा सकते है
अगर आप नौकरी करते है या कुछ दूसरा काम करते है और पार्ट टाइम ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो EarnKaro App से आप रोज के 500 से 1000 रूपये कमा सकते है वो भी काफी आसान तरीके से घर बैठे, इसके लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे
क्योकि हम इस पोस्ट में EarnKaro App क्या है इसमें एकाउंट बनाने से लेकर, इसके फीचर और उपयोग करने के तरीके साथ साथ ही Affiliate Marketing करके EarnKaro App से पैसे कैसे कमाए की सभी जानकारी देंगे
Table of Contents
EarnKaro क्या है?
EarnKaro App एक टोटल अर्निंग ऐप है जिसमें आप प्रोडक्ट शेयर करके 5 से 30% तक कमीशन कमा सकते है इस App में बहुत से शॉपिंग ऐप जैसे कि Myntra, Ajio, Amazon, Flipkart, 1mg, Licious, WOW, Beardo, Dominos आदि पार्टनर है
जहाँ आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट की सेलिंग करा सकते है और Affiliate Marketing के जरिए घर बैठे 40 से 50 हजार रूपये महीना कमा सकते है इसके लिए बस आपको EarnKaro App को डॉउनलोड करना होगा और इसमें एकाउंट बनाकर लोगो को प्रोडक्ट शेयर करना होगा
अगर आप एक ब्लॉगर, यूट्युबर या किसी सोशल मीडिया पर काम करने वाले व्यक्ति है तो आपके लिए यह ऐप बहुत ही उपयोगी हो सकता है जहाँ से आप लॉखो रूपये महीने अर्न कर सकते है क्योकि इससे हर कोई पैसा कमा सकता है अगर आप प्रोडक्ट की सेलिंग करवा सके
मुख्य बिंदु | विवरण |
App Name | EarnKaro – Affiliate Marketing |
App Size | 14 MB |
कुल ऐप डॉउनलोड | 10 लॉख से ज्यादा |
App Review | 17 T Review |
प्लेस्टोर रेटिंग | 3.6 (5 Star) |
पैसे कमाने के तरीके | 3 तरीके |
ऐप कौन उपयोग कर सकता है | कोई भी महिला/पुरूष/बच्चे |
ऐप कितना सेफ | 100% सेफ |
कितना कमा सकते है | 40 से 50 हजार महीना |
Withdraw | बैंक एकाउंट |
EarnKaro App Download कैसे करे?
EarnKaro App को डॉउनलोड करना बहुत आसान है इसे आप प्लेस्टोर से फ्री में डॉउनलोड कर सकते है जिसके लिए आप यह प्रोसेस फॉलो कर सकते है
- सबसे पहले अपना प्लेस्टोर ओपन करे
- अब ऊपर सर्च बार में EarnKaro App लिखकर सर्च करे
- अब आपके सामने यह ऐप दिखाई देगी
- फिर आपको Install के ऑप्शन पर कि्लक करना है
- इतना करते ही यह ऐप डॉउनलोड होकर आपके मोबाइल फोन में Install हो जायेगी
लेकिन अगर आप रेफर कमीशन 30 रूपये पाना चाहते है तो आपको मेरे रेफर लिंक से EarnKaro App को डॉउनलोड करना होगा तो इस लिंक पर कि्लक करके डॉउनलोड करे
EarnKaro App में एकाउंट कैसे बनाए
EarnKaro App में एकाउंट बनाना बहुत सरल है जिसके लिए आपको एक मोबाइल नंबर और Email Id की जरूरत होगी जिससे आप EarnKaro App में एकाउंट बना सकते है जिसका तरीका इस प्रकार है
1. सबसे पहले EarnKaro App को प्लेस्टोर से डॉउनलोड करे और इसे ओपन करे जहाँ आपको इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलेगा
2. अब आपको “Login Or Sign Up” के ऑप्शन पर कि्लक करना है
3. फिर आपको मोबाइल नंबर या Email Id डॉलना है और नीचे “Continue” के ऑप्शन पर कि्लक करना है
4. अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP प्राप्त होगा तो वह OTP यहाँ पर डाले और “Continue” पर कि्लक करे
5. इतना करते ही आपके कुछ बेसिक डिटेल पूछी जायेगी वो आपको भरना होगा फिर आप इस EarnKaro App में लॉगिन हो जायेगे और इससे पैसे कमाना शुरू कर पायेगे
EarnKaro App Se Paise Kaise Kamaye
EarnKaro App से पैसे कमाने के कुल 3 तरीके है जिसमें आप EarnKaro App को Sign Up करके 30 रूपये बोनस कमा सकते है, Affiliate Marketing करके 3 से 15% कमीशन पा सकते है और Earn Karo App को रेफर करके 10% की कमाई कर सकते है
लेकिन इसके लिए आपको कुछ बाते समझना जरूरी है कि यह कमाई किस प्रकार होती है और इसके लिए आपको क्या करना होगा तो चलिए इन तीनो तरीको के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है
1. EarnKaro App को Sign Up करके पैसे कमाए
जब आप पहली बार किसी के रेफर लिंक से EarnKaro App को डॉउनलोड करते है और इसमें एकाउंट बनाते है तो आपको 30 रूपये बोनस मिलता है इसलिए आप मेरे रेफर लिंक से इस ऐप को डॉउनलोड करे और 30 रूपये की कमाई करे
लेकिन ध्यान रहे कि Sign Up करने पर 30 रूपये मिलता है लेकिन इस पैसे को आप Withdrawal नही कर सकते है यहाँ कुछ Withdrawal की लिमिट है जब आप उस लिमिट तक पैसा कमा लेंगे तब आप इस पैसे को निकाल सकते है
लेकिन इस पैसे को प्रोडक्ट खरीदने में Use कर सकते है जिसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नही करना है बस EarnKaro App में एकाउंट बनाना है जिसके लिए 30 रूपये बोनस मिल जायेगा
2. Affiliate Marketing करके Earnkaro App से पैसे कमाए
EarnKaro App में बहुत से शॉपिंग कंपनियाँ पार्टनर है जिसमें Myntra, Ajio, Amazon, Flipkart, 1mg, Licious, WOW, Beardo, Dominos आदि शामिल है जिसके प्रोडक्ट की आप Affiliate Marketing करके 3 से 15% कमीशन कमा सकते है
इसके लिए आपको किसी कंपनी के प्रोग्राम का Affiliate Link बनाकर उसे दोस्तो को शेयर करना होगा जब व्यक्ति आपके Affiliate Link से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको 3% से 15% की कमाई होगी
यहाँ हर प्रोडक्ट के लिए अलग – अलग कमीशन मिलता है आप जो प्रोग्राम सेल करवायेंगे उसी हिसाब से आपको पैसे मिलेगे यहाँ आप जितना चाहे उतना प्रोग्राम सेलिंग कराकर Affiliate कमीशन कमा सकते है जो महीने के करोड़ो रूपये भी हो सकता है
Affiliate Blog कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
3. EarnKaro App को रेफर करके पैसे कमाए
EarnKaro App में रेफर एंड अर्न का विकल्प मिलता है जिसमें आप इस App को रेफर करके 10% फिक्स कमीशन कमा सकते है यह 10% उस व्यक्ति की कमाई का होता है जिसको आप रेफर करते है
इसके लिए बस आपको EarnKaro App में एकाउंट बनाकर अपना रेफरल लिंक निकालना होगा और उस लिंक से लोगो को EarnKaro App में एकाउंट बनवाना होगा फिर वह व्यक्ति जितना भी कमाई करेगा उसका 10% आपको मिलता रहेगा
यह तरीका काफी आसान है इसमें आपको एक बार लोगो को रेफर करना है फिर वह व्यक्ति जितना पैसा कमायेगा उसका 10% आपको मिलता रहेगा इसके लिए आपको अलग से कुछ भी करने की जरूरत नही है
EarnKaro App से पैसे कैसे निकाले?
EarnKaro App पैसे Withdrawal करना बहुत Easy है यहाँ 10 रूपये होने पर इस पैसे को अपने बैंक एकाउंट में निकाल सकते है लेकिन यह पैसा Affiliate या रेफरल कमीशन होना चाहिए तभी इस पैसे को Withdrawal कर पायेंगे
इसके लिए सबसे आपको बैंक एकाउंट Add करना होगा और कम से कम 10 रूपये की कमाई करना होगा तब आप इस पैसे को निकाल सकते है
FAQs –
Earnkaro पर आप पैसे कैसे कमाते हैं?
इससे हम Sign up बोनस, Affiliate Marketing और रेफर करके पैसे कमाते है
Earnkaro App से आप कितना कमा सकते हैं?
EarnKaro App से आप महीने के 40 से 50 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है
अर्नकारो ऐप असली है या नकली?
यह बिल्कुल असली (Real) App जिसको आप लॉखो लोग Use करते है जिसपर आप 100% भरोसा कर सकते है
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- अनपढ़ पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – अर्नकरो ऐप से पैसे कैसे कमाए
तो दोस्तो यह रही जानकारी EarnKaro App के बारे में जिसमें आपने जाना EarnKaro App क्या है इसे डॉउनलोड करने से लेकर इसमें एकाउंट बनाने और इससे पैसे कमाने और पैसे निकालने तक की पूरी जानकारी मैने विस्तार से दिया है
आशा करता हूँ यह जानकारी EarnKaro App Se Paise Kaise Kamaye आपके के लिए उपयोगी रही होगी अगर अब भी कोई समस्या है कमेंट में लिखकर पूछ सकते है साथ ही इस पोस्ट को शेयर कर सकते है ताकि और भी लोग इस पोस्ट को पढ सके
धन्यवाद ||