Gromo App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए 2024 – आसान रियल तरीके

आज की पोस्ट Gromo App Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी के बारे में है जहाँ हम Gromo App Review in Hindi करेंगे और आपको बतायेंगे कि Gromo App क्या है यह कैसे काम करता है इसे कैसे Use करना है।

Gromo App जरा ध्यान से पढ़िए कही आप इसे Groww App ना समझे क्योकि Groww App और Gromo App में जमीन आसमान का अंतर है क्योकि Groww App एक Investment Platform है जबकि Gromo App एक “Financial Products Reselling App” पैसा कमाने वाला Apps है जहाँ आप Financial Product की Selling करवा कर पैसे कमाते है।

यहाँ आपको Affiliate Marketing की तरह प्रोडक्ट सेल करवा होता है जहाँ हर एक सेल पर एक निश्चित कमीशन मिलता है यहाँ Amozon या Flipkart के जितना Affiliate Product तो नही मिलेगा जिनका Link Share करके आप पैसे कमा सके क्योंकि Gromo App क्या है में कुछ लिमिटेड प्रोडक्ट है लेकिन हर प्रोडक्ट पर कमीशन अच्छा मिलता है।

Gromo App में आपको कोई खाने – पीने की वस्तु सेल नही करना बल्कि यहाँ पर Financial Services जैसे Demat Accounts, Saving Accounts, Creadit Cards, Loans जैसी सर्विसेज सेल करवाते जिसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही है यहाँ सारा कुछ कार्य Refer And Earn जैसा होता है।

यहाँ इस तरह के प्रोडक्ट सेल करवा कर पैसे कमाने के साथ Promo App का भी एक रेफरल प्रोग्राम है जहाँ आप आपने रेफरल लिंक के जरिए लोगो को Gromo App से ज्वाइन करवा सकते है जहाँ आपको रेफरल कमीशन के साथ लेवल Income भी मिलेगा वो भी लाइफ टाइम तक।

तो अगर आप ऐसा कोई तरीका Online पैसे कमाने का खोज रहे है तो यह पोस्ट Gromo App Review in Hindi आपके लिए है जिसमें हम आपको Gromo App क्या है के साथ, Gromo App Download करने, Gromo App का Account बनाने, Gromo App Use करने और Gromo App से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी देंगे तो आइए सबसे पहले जानते है

Gromo App Review in Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
App NameGromo: Financial Sell-Earn App
App CategoryProducts Reselling App
App Size31 MB
कुल एप डॉउनलोड10 लॉख से ज्यादा
प्लेस्टोर रेटिंग4.3 (5 Star)
App Review48 T Reviews
रेफरल कमाई100 से 350 रूपये या 5% लाइफ टाइम
कुल पैसे कमाने के तरीके2 से ज्यादा तरीके
रोज की कमाई1000 से 5000 रूपये
Withdrawalबैंक एकाउंट (मीनिमम 100 रूपये)

ग्रोमो ऐप क्या है (What is Gromo App in Hindi)

Gromo App यह एक ऐसा Application है जहाँ Financial Services जैसे कि Demat Account, Saving Accounts, Creadit Card ,Loan आदि को Sell करवाकर पैसे कमाते है।

यह कोई Trading Account खोलने या स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाला App नही है बल्कि एक तरह की Financial Products Reselling App है जहाँ सिर्फ Financial Services देने वाली कंपनियां है उन सभी कंपनियों की मार्केटिंग करने वाली यह App है जहाँ लोग इस Gromo App के जरिये उन Financial Services देने वाली कंपनी को ज्वाइन करते है।

यह Gromo App आपको इस तरह Banksathi App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए? की सुविधा देता है कि आप इस Gromo App को ज्वाइन करके यहाँ दिये Financial Services को सेल करवा सकते है और पैसे कमा सकते है।

यहाँ Gromo App में Top 22 Financial Services कंपनियो की लिस्ट दी गयी और इन सभी कंपनियों में लोगों को ज्वाइन करवाने अलग – अलग कमीशन निर्धारित किया गया है जहाँ किसी कंपनी को चुनकर उस कंपनी मे लोगों को ज्वाइन करवा सकते है और उसका निश्चित कमीशन पा सकते हैं।

यहाँ लोगों को ज्वाइन करवाने के लिए भी आपको कही जाने की जरूरत नही है आप जिस भी कंपनी में लोगों को ज्वाइन करवाना चाहते है उस कंपनी पर आप कि्लक करके उसका लिंक बना सकते है और इस लिंक को कही भी शेयर करके लोगों को ज्वाइन करवा सकते है और अपना कमीशन पा सकते है।

इस तरह आप समझ गये होगे कि Gromo App क्या है और यह कैसै काम करता है आइए अब Gromo App को डॉउनलोड करने और इसे उपयोग करने के तरीके जानते है फिर हम Gromo App से पैसे कैसे कमाए के तरीके जानेंगे।

Gromo App Download कैसे करे?

Gromo App को Download करना काफी आसान है क्योकि यह Gromo App Play Store पर उपलब्ध है जहाँ से आप इसे आसानी के साथ डॉउनलोड करके उपयोग कर सकते है।

इसके लिए बस आपको प्लेस्टोर में जाना है जहाँ आपको ऊपर में सर्च बार दिखाई देगा इस सर्चबार में आपको Gromo App लिखकर सर्च करना है जिसके बाद आपको यह Gromo App मिल जायेगी जिसे आप Download करके अपने मोबाइल फोन में Install करके Use कर सकते है।

अगर आपको यह Gromo App किसी कारण वश प्लेस्टोर पर नही मिल रही है तो आप इस लिंक पर कि्लक करके Gromo App को Download कर सकते है और यह रेफरल कोड G0336560 भी Use कर सकते है।

तो यहाँ तक आप Gromo App क्या है को Download करने के बारे में समझ चुके है लेकिन Gromo App से पैसे कैसे कमाए के लिए Gromo App का एकाउंट बनाना होगा तो आइए इसके बारे में जानते है।

Gromo App में Account कैसे बनाये?

Gromo App में Account बनाने के लिए हम कुछ जरूरी चीजो की बात करे तो इसके लिए कुछ खास चीजों की भी जरूरत नही है बस एक मोबाइल नंबर और Email Id की जरूरत होगी तो आइए जानते है Gromo App में Account कैसे बनाया जाता है?

Step 1. Gromo App Open करे

जब आप Gromo App को Download कर लेते है तो इसका एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Gromo App को ओपन करे जिसके लिए सबसे पहले मोबाइल फोन में खोजे कि Gromo App कहां Download हुआ है फिर उस पर कि्लक करे और Gromo App को ओपन करे।

Step 2. Mobile Number Verify करें

जब आप Gromo App ओपन करेंगे यहाँ पर मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा तो यहाँ पर 10 अंको का मोबाइल नंबर डाले जिसके बाद उसी नंबर पर एक OTP सेंड किया जायेगा वह OTP यहाँ डालकर इसे Verify करे।

Step 3. कुछ बेसिक जानकारी भरे

दोस्तों यहाँ पर कुछ ज्यादा जानकारी नही भरना बस आपको ऊपर मे अपना नाम भरना है, Email Id भरना है, अपना कोई व्यवसाय सलेक्ट करना है और मेरा यह Referral Code – G0336560 डालना है और नीचे दिये गये ऑप्शन “Save” पर कि्लक करना है।

इतना करते ही आपका Gromo App क्या है में एकाउंट बन जायेगा और आप इस Gromo App में Login भी हो जायेंगे, तो आइए अब जानते है कि Gromo App का Use करके Gromo App से पैसे कमाने कमाए के तरीके क्या हैं।

Gromo App Se Paise Kaise Kamaye

Gromo App में पैसे कमाने का कई तरीके है जिसमें Financial Products सेल करके, Demat Account खुलवाकर, Saving Accounts खुलवाकर, Creadit Card बनवाकर, Loan दिलवाकर, Gromo App को ऱेफर करके आदि तरीको से आप Gromo App से पैसे कमा सकते है।

दोस्तों अभी तक आप Gromo App Review in Hindi में काफी कुछ समझ चुके है लेकिन जहाँ तक Gromo App से पैसे कमाने का सवाल है तो इस Gromo App से वही लोग पैसे कमा सकते जिनके पास इंटरनेट के किसी प्लेटफार्म पर कोई User वेश होगा या फिर आपके पास कोई दुकान (Shop) हो।

यहाँ User वेश का मतलब उन शब्सक्राइबर या फॉलोवर से जो लोग आपके ऊपर विश्वास करते है भरोसा करते है क्योंकि Gromo App में जो पैसे कमाने के तरीके है वो सभी रेफरल लिंक या Financial कंपनियों के लिंक शेयर करके ही पैसे कमाने के तरीके है

तो आइए इन तरीको के बारे में थोड़ा बिस्तार से जानते है कि इसके लिए आपको क्या करना होगा और किसमें कितना पैसा मिलेगा।

1. Financial Services से लोगों को Join करवाकर

जब Gromo App को ज्वाइन करके इसमें लॉगइन हो जाते है तो सबसे नीचे मे आपको एक प्लस (+) का आइकन दिखाई देता जिसपर आप कि्लक करते है तो आपको 22 या इससे ज्यादा Financial Services की लिस्ट दिखाई देगी जिसमें आपको लोगो ज्वाइन करवाना होता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते है।

इस Financial Services में यहाँ कुछ Demat Account Open करने की लिस्ट है, कुछ Saving Account Open करने की लिस्ट है, कुछ Credit Card बनवाने की करने की लिस्ट है, साथ Credit और Crypto जैसी लिस्ट भी दी गयी है जिसमें आप लोगो को ज्वाइन करवाकर Gromo App से पैसे कमा सकते है।

यहाँ सभी Financial Services की लिस्ट में अलग – अलग कंपनियों के नाम दिये गये और उसके आगे अलग – अलग एक एमाउंट दिया है आप जिस अपनी में लोगों को ज्वाइन करवाते है तो उस कंपनी का यही निर्धारित रकम आपको मिलता है जिसका तरीका इस प्रकार है।

Step 1. Gromo App में प्रोडक्ट सेलेक्ट करे

इसके लिए सबसे पहले Gromo App Open करे और नीचे दिये गये प्लस (+) आइकन पर कि्लक करे जहाँ ऊपर बताये गये सभी प्रोडक्ट की लिस्ट दिखाई देगी तो यहाँ से आप अपने हिसाब से उस प्रोडक्ट को सलेक्ट करे जिसके जरिये आप Gromo App से पैसे कमाना चाहते है।

Step 2. प्रोडक्ट का लिंक बनाये

अब जो भी प्रोडक्ट आपको पसंद आता है उस प्रोडक्ट पर कि्लक करे जैसे ही आप किसी प्रोडक्ट पर कि्लक करेंगे यहाँ उस प्रोडक्ट की कुछ जानकारी दिखाई जायजायेगा सबसे नीचे में एक शेयर का ऑप्शन दिखाई देगा।

इसी Share के ऑप्शन पर आपको कि्लक करना जिसके बाद आपके सामने एक Video आयेगा जिसे आपको पूरा देखना पड़ेगा इस Video में इसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी गयी होती है कि Gromo App से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा और इसकी कंडीशन क्या है।

जब आप इस Video को देखते है Video के बीच – बीच में Video रोककर कुछ Question भी पूछे जाते है जिसके आपको Answer भी देना होता है अगर आप Video ध्यान से देखे तो Answer आसानी से दे सकते है।

अगर आपके सभी Answer सही होता है तो आपको कुछ लकी इनाम भी मिल सकता है Video पूरी चलने के बाद आपको इस प्रोडक्ट का लिंक मिल जायेगा जिसे आप शेयर करके Gromo App में पैसे कैसे कमाए शुरू कर सकते है।

Step 3. प्रोडक्ट लिंक शेयर करे

जब आपको प्रोडक्ट का लिंक मिल जाता है तो उसके नीचे शेयर करने के सभी ऑप्शन दिखाई देता है तो आपको जहाँ पर भी लिंक शेयर करना है कर सकते है या फिर इस लिंक को काफी कर भी कही शेयर कर सकते है।

Step 4. Gromo App में पैसे कमाए

जब आप इस लिंक को कही पर भी शेयर करते है तो लोग इस लिंक पर कि्लक करके लोग इनका एकाउंट बनाते है जैसे ही यह एकाउंट बनाने का प्रोसेस पूरा होता है उसके कुछ ही समय में आपको अपना कमीशन Gromo App में मिल जाता है।

2. Gromo App को रेफर करके

Gromo App में Refer And Earn का प्रोग्राम भी है जहाँ आप Gromo App को रेफरल करके भी पैसे कमा सकते है जैसा चित्र में दिखाया गया है जो इसकी टर्म एण्ड कंडीशन भी है।

यहाँ बस आपको अपने Gromo App का रेफरल लिंक निकालना है और उसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करना है जो कोई भी इस लिंक पर कि्लक करके Gromo App का एकाउंट बनायेगा और इस एकाउंट से जो कुछ भी Earning करेगा तो उस Earning का 5% आपको लाइफ टाइम मिलेगा।

लेकिन इसके लिए आपको अपने रेफरल लिंक से लोगों को Gromo App Download करवाना होगा और अपना रेफरल कोड देकर User से Gromo App में एकाउंट बनवाना होगा।

अपने Gromo एकाउंट का रेफरल लिंक और रेफरल कोड पाने के लिए सबसे Gromo App Open करना है और स्क्राल करके नीचे आना है जहाँ आपको एक मेरे टूल्स का ऑप्शन दिखाई देगा इसी में आपको रेफरल से कमाए का ऑप्शन मिलेगा जिसपर कि्लक करके Referral Link और Referral Code G0336560 प्राप्त कर सकते है और इसे शेयर करके पैसे कमा सकते है।

Financial Services कंपनियों की लिस्ट और उनके कमीशन क्या हैं?

इन कंपनियो में Demat Account ओपन करके Gromo App से पैसे कमाए जिनकी कमीशन लिस्ट इस प्रकार है

Demat Account कंपनीउसका कमीशन
Upstox Demat Account500 रूपये
Angel One Demat Account700 रूपये
Paytm Money Demat Account300 रूपये
Axis Direct Demat Account600 रूपये
5Paisa Demat Account125 रूपये
Dhanush Demat Account600 रूपये

इन बैंक कंपनियो में Saving Account ओपन करके Gromo App से पैसे कमाए जिनकी कमीशन लिस्ट इस प्रकार है

बैंक एकाउंट ओपनउसका कमीशन
Fi Money Account400 रूपये
Niyox Digital Saving Account250 रूपये
Kotak 811 Saving Account275 रूपये
AU Saving Bank Account325 रूपये
Jupiter Money Account600 रूपये
Axis Saving Account500 रूपये
Induslnd Saving Account200 रूपये

इन कंपनियो में Credit Card ओपन 

करके Gromo App से पैसे कमाए जिनकी कमीशन लिस्ट इस प्रकार है

Credit Card ओपनउसका कमीशन
ICICI Credit Card500 रूपये
Axis Credit Card300 रूपये
Induslnd Credit Card1500 रूपये

इन कंपनियो में Credit बैलेंस दिलाकर Gromo App से पैसे कमाए जिनकी कमीशन लिस्ट इस प्रकार है

Creditउसका कमीशन
Zest Money250 रूपये
Freo Pay Account150 रूपये
Freecharge Paylater Account350 रूपये
Bajaj Finserv Insta EMI Card200 रूपये
MoKredit Credit Limit0.75%

इस कंपनी में Crypto Currency एकाउंट ओपन करके Gromo App से पैसे कमाए जिनकी कमीशन लिस्ट इस प्रकार है

  1. Mudrex Account – 800 रूपये

FAQs –

Gromo App में क्या होता है?

Gromo App एक Financial Products Reselling App जहाँ पर आप इन Financial Products (Demat Account, Saving Accounts, Creadit Card ,Loan आदि को Sell करवाकर पैसे कमा सकते है।

Gromo App से कितना पैसा कमा सकते है?

ग्रोमो ऐप में पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है इससे आप लॉखो रूपये भी अर्न कर सकते है जितना आप प्रोडक्ट सेल करवा पायेंगे उतना पैसा भी कमा सकते है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Gromo App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए हिंदी में

यह थी जानकारी Gromo App Review in Hindi के बारे में जहाँ आपने जाना कि Gromo App क्या है इसे डॉउनलोड कैसे करे इसका एकाउंट कैसे बनाये और इसे Use कैसै करे साथ ही Gromo App Se Paise Kaise Kamaye जहाँ हमने Gromo App के सभी प्रोडक्ट की जानकारी के साथ इसका लिंक बनाने इसे शेयर करने और ग्रोमो एप्प में पैसे कमाने तक पूरी जानकारी दिया है।

आशा करता हूँ ये जानकारी Gromo App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए आपके लिए हेल्प फूल रहा होगा जो आपको पसंद भी आया होगा जिसकी मदद से आप बेहतर समझ पाये होगे कि जिसका उपयोग करके आप इससे अच्छी Earning कर सकते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Gromo App के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके और कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में पूछ सकते है आपकी पूरी हेल्प की जायेगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "पैसे कैसे कमाए" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें "ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के साथ पैसे कमाने वाले ऐप" आदि शामिल है।

Leave a Comment