हेलो दोस्तो, आज की पोस्ट में हम Hipi App क्या है और Hipi App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके जानेंगे यह प्लेस्टोर पर लांच एक नई ऐप है जिसमें वीडियो देखकर पैसे कमाने के साथ अपनी शार्ट वीडियो अपलोड करके 10+ तरीको से कमाई कर सकते है
जब आप पहली बार Hipi App को डॉउनलोड करके इसमें लॉगइन करते है तो आपको 5000 Coins फ्री मिलते है जिसे आप तुरंत रिडीम कर सकते है फिर आप वीडियो देखकर या अपनी वीडियो अपलोड करके उसे मोनेटाइज कर सकते है साथ ही दूसरे तरीको से भी लॉखो रूपये कमा सकते है
तो अगर आप इस ऐप के बारे में ज्यादा विस्तार से जानकारी चाहते है इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे इसमें हम आपको Hipi App Kya Hai इसे डॉउनलोड करने से लेकर इसके फीचर और इससे पैसे कमाने की पूरी जानकारी प्रदान करूंगा तो चलिए बिना समय बरबाद किये इसके बारे में जानते है
Table of Contents
Hipi App क्या है?
Hipi App एक शार्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपनी शार्ट वीडियो अपलोड करके उसे कई तरह से मोनेटाइज कर सकते है लोगो की वीडियो देखकर भी Coins कमा सकते है और उसे तुरंत ही रिडीम कर सकते है
यह Hipi App यूट्यूब की तरह अपनी बनाई वीडियो को मोनेटाइज करने का फीचर देता है जिसके लिए कुछ फॉलोअर्स और Views का क्राइटेरिया है जिसे पूरा करके आप एक क्रियेटर बन सकते है और Hipi App से महीने के लॉखो रूपये कमा सकते है
अगर आपको वीडियो बनाना नही आता है तो आपका Hipi App में अपने मन पसंद वीडियो देख सकते है यहाँ जितना वीडियो आप देखेगे उसके हिसाब से आपको Coins मिलेगा जिसे आप तुरंत बैंक में निकाल सकते है
Hipi App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
App Name | HiPi – Indian Short Video App |
App Category | Short Video Platform |
App Size | 32 MB |
App Download | 1 करोड़ से ज्यादा |
Overall Rating | 4.5 (5 Star) |
रेफर कमाई | कुछ नही |
App का Use | वीडियो देखने और वीडियो अपलोड करने |
कौन उपयोग कर सकता है | 18+ का कोई व्यक्ति |
पैसे कमाने के तरीके | 10 तरीके |
मंथली कमाई | 20 से 50 हजार रूपये |
Hipi App Download कैसे करें?
Hipi App को डॉउनलोड करना काफी आसान है क्योकि यह App प्लेस्टोर पर उपलब्ध है जिसे आप अपना Play Store App ओपन करके डॉउनलोड कर सकते है जिसका तरीका इस प्रकार है
- सबसे पहले प्लेस्टोर ऐप को ओपन करे
- अब ऊपर सर्चबार में Hipi App लिखकर सर्च करे
- इतना करते ही यह ऐप आपके सामने दिखाई देने लगेगी
- अब आपको “Install” के ऑप्शन पर कि्लक करना है
- इतना करते ही यह ऐप डॉउनलोड होना शुरू हो जायेगा और कुछ ही समय में यह आपके फोन में डॉउनलोड होकर Install भी हो जायेगा
Hipi App में एकाउंट कैसे बनाए
Hipi App में एकाउंट बनाने के लिए बस आपको मोबाइल नंबर, या ईमेल आईडी की जरूरत होगी जिसके जरिए आप मात्र नाम और Gender आदि भरकर Hipi App पर अपना एकाउंट बना सकते है जो इस प्रकार है
1. सबसे पहले अपना Hipi App ओपन कीजिए जहाँ आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें शार्ट वीडियो प्ले होती दिखाई देगी
2. अब नीचे Profile के ऑप्शन पर कि्लक करना है जैसा मैने ऊपर चित्र में दिखाया है
3. जब आप Profile के ऑप्शन पर कि्लक करते है आपके सामने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फेसबुक एकाउंट या गूगल एकाउंट से लॉगइन करने का ऑप्शन दिखाई देता है आप जिससे भी एकाउंट बनाना चाहते हो उस पर कि्लक करे
अब आपको मोबाइल नंबर डालना होगा जिसके बाद आपके नंबर पर एक Otp भेजा जायेगा जिसे आप वेरिफाई करके इस Hipi App में लॉगइन हो सकते है और अपनी प्रोफाइल पूरी कर सकते है जिसके बाद आपका एकाउंट पूरी तरह बन जायेगा
Hipi App Se Paise Kaise Kamaye
Hipi App से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमे Hipi App को साइन करने से लेकर वीडियो देखकर पैसे कमाने और वीडियो अपलोड करके Affiliate Marketing, मोनेटाइजेशन फीचर, Refer And Earn, URL Shortener, Sponsorship, प्रोडक्ट सेलिंग आदि से रोज 500 से 1000 रूपये कमा सकते है
तो चलिए इन तरीको के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है कि इन तरीको को अप्लाई करने के लिए आपको किन चीजो की जरूरत होगी और किस तरीके से कितना पैसा कमा सकते है
Hipi App से पैसे कमाने के तरीके | रोज कितना कमा सकते है |
Hipi App को Signup करके | 5000 Coins |
डेली चेक-इन करके | 50 से 500 Coins |
शार्ट वीडियो देखकर | अनलिमिटेड Coins |
अपनी वीडियो अपलोड करके | 40 से 50 हजार रूपये महीना |
Affiliate Marketing करके | 1000 से 3000 रूपये |
Refer And Earn App या वेबसाइट से | 300 से 700 रूपये |
URL Shortener के द्वारा | 200 से 300 रूपये |
प्रोडक्ट सेलिंग करके | 2000 से 3000 रूपये |
Sponsorship लेकर | 500 से 5000 रूपये/स्पोंशर |
कोर्सेस या ईबूक बेंचकर | 600 से 1500 रूपये |
1. Hipi App को Signup करके
जब आप पहली बार Hipi App को प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके इसमें लॉगइन करते है तो 5000 Coins मिलता है जो एक रूपये के बराबर है इसे आप तुरंत ही बैंक एकाउंट में रिडीम कर सकते है
इस कार्य के लिए कोई सर्त नही है बस आपको Hipi App में लॉगइन करना है जिसके बदले आप 1 रूपये तुरंत कमा सकते है यह साइनअप बोनस कमाई है जो बहुत ज्यादा तो नही है लेकिन 1 मिनट कार्य के आपको एक रूपये तो मिल ही जाता है
2. डेली चेक-इन करके
जब आप Hipi App में एकाउंट बना लेते है तो यहाँ पर डेली चेक-इन करके भी पैसे कमा सकते है इसके लिए डेली चेक-इन के ऑप्शन जाना होना है और 1, 2 , 3 डेली चेक-इन के ऑप्शन पर कि्लक करना होगा
जिसके लिए आपको पहले दिन 50 Coins मिलेगा दूसरे दिन 100 Coins मिलेगा इसी तरह हर दिन 50 – 50 Coins बढता रहेता है जिसे आप 5000 Coins होने पर बैंक निकाल सकते है यह मुश्किल से कुछ सेकेंड का काम है जिसके लिए आपको कुछ पैसे आसनी से मिलते है
3. शार्ट वीडियो देखकर
Hipi App एक वीडियो देखकर भी पैसे कमाने वाला ऐप है जिसमें प्रतिदिन सिर्फ वीडियो देकर पैसे कमा सकते है यहाँ आप जितना देर तक लोगो की बनाई वीडियो देखते है उसके हिसाब से Coins प्राप्त होता है जिसे आप तुरंत Withdraw कर सकते है
तो अगर आपके पास खाली समय है और आप वीडियो देखने के शौकिन है तो आप यहाँ पर वीडियो देख सकते है और कुछ पैसे आसानी से कमा सकते है वीडियो देखने से आप लॉखो रूपये नही कमा सकते है बस पॉकेट खर्च निकाल सकते है
अगर आपको ज्यादा पैसे Hipi App से कमाना है तो नीचे बताये गये तरीके आपके लिए है जिससे आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है तो चलिए इसके बारे में जानते है
4. अपनी वीडियो अपलोड करके
अगर आप Hipi App में अपनी खुद की वीडियो बनाकर अपलोड करते है तो इससे कई तरीके से पैसे कमा सकते है और लॉखो – करोड़ो रूपये कमा सकते है क्योकि Hipi App आपकी वीडियो को मोनेटाइज करने का फीचर देता है जिसके लिए कुछ क्राइटेरिया है जिसे आपको फॉलो करना होगा
- इसके लिए आपकी उम्र 18+ होना चाहिए
- आपके एकाउंट पर नये 1000 फॉलोअर्स होना चाहिए
- आपकी वीडियो पर 50000 Views होना चाहिए
तब आप इसकी टर्म कंडीशन को फॉलो करके अपनी वीडियो को मोनेटाइज कर सकते है और यहाँ से पैसा कमा सकता है जैसा आप इस Image में भी देख सकते है
5. Affiliate Marketing करके
इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका Affiliate Marketing है जहाँ आप किसी कंपनी के साछ एफिलिएट बनकर उसके प्रोडक्ट सेल करवा सकते है जिसके बदले आपको 1 से 200% कमीशन मिलता है
आज के समय में लोग सबसे ज्यादा एफिलिएट मार्केटिंग Amazon, Flipkart, Commision JUNCTION, होस्टिंग आदि का अफिलिएट करते है जिसमें सबसे ज्यादा कमीशन मिलता है
आपको ऐसे ही Affiliate Program ज्वाइन करना होगा और उसके प्रोडक्ट का Affiliate Link बनाकर उस प्रोडक्ट को सेल करना होगा जिससे आप महीने के करोड़ो रूपये भी कमा सकते है
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
6. Refer And Earn App या वेबसाइट से
आज कल इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी App व Website उपलब्ध है जो रेफर एंड अर्न का विकल्प देती है जिन्हे ज्वाइन करके आप रेफर करके महीने के लॉखो रूपये कमा सकते है क्योकि यहाँ प्रति रेफर 10 से 1000 रूपये भी मिलते है
इसके लिए आपको कुछ अच्छी रेफर एंड अर्न ऐप व वेबसाइट को ज्वाइन करना होगा और वहाँ से अपना रेफर लिंक या कोड लेकर वीडियो के माध्यम से लोगो के साथ शेयर करना होगा
जब कोई इस रेफर लिंक पर कि्लक करके उस ऐप व वेबसाइट को ज्वाइन करेगा तो रेफरल कमीशन मिलेगा जिसकी कुछ कंडीशन भी होती है
7. URL Shortener के द्वारा
URL Shortener एक ऐसी वेबसाइट है जो किसी भी URL को छोटा करती है साथ ही उस छोटे किये IRL किसी प्लेटफार्म पर शेयर करके कुछ पैसे डॉलर में कमा सकते है
इसके लिए बस आपको किसी अच्छी URL Shortener को ज्वाइन करना होगा और URL Short करके अपनी वीडियो में लिंक करना होगा अब कोई व्यक्ति इस लिंक पर कि्लक करेगा तो पैसे मिलेगा
क्योकि URL Shortener लिंक पर कि्लक का ही तो आपको ज्यादा से ज्यादा लिंक कि्लक लाना होगा जिससे आप रोज के 500 से 1000 रूपये आसानी से कमा सकते है
8. प्रोडक्ट सेलिंग करके
अगर आप अपना खुद का कोई प्रोडक्ट बनाते है तो आप उसे Hipi App के जरिए आसानी से सेल कर सकते है बस आपको अपनी बनाई वीडियो में प्रोडक्ट का लिंक Add करना है जिससे वीडियो देखने वाले लोग इस प्रोडक्ट को खरीद सके
इसके आपको वैसी वीडियो बनाई होगी और उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देना होगा तभी लोग वह प्रोडक्ट खरीदेंगे और आप अच्छा खासा पैसा यहाँ कमा पायेंगे
Product Bechkar Paise Kaise Kamaye
9. Sponsorship लेकर
Sponsorship एक ऐसी सेवा है जिसमें आप पैसे लेकर किसी कंपनी या उसके प्रोडक्ट का प्रचार करते है जिसके लिए आप एक Sponsorship के लॉखो रूपये भी चार्ज कर सकते है जितना आपके Hipi App पर फॉलोअर्स होगे उतना ही ज्यादा पैसा आपको मिलता है
जब आप Hipi App पर कुछ सैकडो वीडियो बना देते है तो आपका एकाउंट काफी पापुलर हो जाता है और लोग आपको Sponsorship का ऑफर देते है फिर पैसे लेकर आप एक वीडियो बनाकर उनकी सर्विस का प्रचार करते है
यह एक ऐसी डील होती है जिसमें पैसे के हिसाब से एक या कई वीडियो कई वीडियो भी बनाई होती है जिससे आप एक ही बार में मोटी रकम कमाते है
10. कोर्सेस या ईबूक बेंचकर
अगर आप किसी (Niche) टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाकर Hipi App में अपलोड करते है और आपको उस टॉपिक अच्छी जानकारी है तो आप टॉपिक का कोई कोर्स लांच कर सकते है Ebook बना सकते है और उसे बेंचकर लॉखो में कमाई कर सकते है
इस कार्य के लिए Hipi App पर आपके जो भी फॉलोअर्स है उन्हे आप कोर्स या ईबुक आसानी से बेंच सकते है इसके लिए बस एक वीडियो बनाकर अपने कोर्स और ईबुक के बारे में लोगो को बताना होगा
अब जिसको भी यह कोर्स या ईबुक अच्छी लगेगी वह आपके लिंक से खरीद लेगा और आपको पैसे मिल जायेगा इस तरह बहुत अच्छी कमाई कर सकते है
FAQs –
hipi app par video kaise banaye
अगर आप किसी प्लेटफार्म पर वीडियो बनाना जानते है तो उसी तरह की शार्ट वीडियो बनाकर आप यहाँ भी अपलोड कर सकते है
Hipi par kitne Followers par paise milte hain
जब आपके एकाउंट पर 1000 फॉलोअर्स और 40000 Views हो जाते है तब आपको Hipi App से पैसे मिलते है
Hipi App Par Followers Kaise Badhaye
इसके लिए आपको अच्छी वीडियो बनाना होगा और उसे दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- पैसे से पैसा कैसे कमाए
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – Hipi App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
यह रही जानकारी Hipi App के बारे में जिसमे हमने 10+ तरीको से पैसे कमाने के बारे में बताया है आशा करता हूँ यह जानकारी Hipi App Kya Hai, इसे डॉउनलोड कैसे करे और एकाउंट बनाकर उपयोग कैसे करे आपको पसंद आया होगा
अगर आपको यह जानकारी Hipi App Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया है तो अपने दोस्तो के साथ इस पोस्ट को शेयर करे और कोई समस्या सा सुझाव हो तो कमेंट में लिखकर जरूर बताये, आपको यह पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद, ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर डेली विजिट कर सकते है