Linkedin App से पैसे कैसे कमाए 2024 – 10 बेहतरीन तरीके

Linkedin App Se Paise Kaise Kamaye? Blog या Website पर ट्रॉफिक लाकर, Youtube पर ट्रॉफिक लाकर, Affiliate Marketing करके, Refer And Earn करके, Linkedin से पैसे कमाने के अन्य तरीके

क्या आप Linkedin के बारे में जानते है कि Linkedin App क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है Linkedin Meaning In Hindi क्या होता है, Linkedin के फायदे क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है?

इन्ही सब सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा Linkedin क्या है – Linkedin एक पापुलर सोशल मीडिया है जिसके जरिए आप किसी से चैट कर सकते है, कोई पोस्ट कर सकते है, Linkedin का सबसे ज्यादा उपयोग नौकरी तलाशने के लिए किया जाता है और इसी के जरिए आप पैसे भी कमा सकते है।

LinkedIn Profile Link Meaning in Hindi का मतलब हमारे Linkedin Profile के लिंक होता है क्योकि इसमें हर प्रोफाइल का लिंक होता है यह एक ऐसा मंच या ग्रुप जो जिसमें आपको नौकरी तलाशने की सही जानकारी मिलती है।

क्यो इसमें 500 से ज्यादा बड़ी कंपनियो के और उनके स्टॉफ के प्रोफाइल बने है और उस कंपनियो में जो वैकेंसी निकलती है वो लोग यहाँ पोस्ट करते है क्योकि इसमे नौकरी पाने वाले भी इस Linkedin से जुड़े होते है जिन्हे नौकरी खोजने में आसानी रहती है।

Linkedin का प्रोफाइल इतना स्ट्रॉग होता है जिसको आप किसी जॉब में भी सर्टिफिकेट की तरह Use कर सकते है इसलिए आपको Linkedin Use करना चाहिए बहुत की कंपनियाँ आपके प्रोफाइल देखकर आपको जॉब के लिए आमंत्रित भी करती है।

ये तो थी Linkedin की बेसिक सी जानकारी लोकिन अगर आप जानना चाहते है कि Linkedin App क्या है या Linkedin Meaning In Hindi क्या होता है इसका उपयोग कैसे किया जाता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए इसमें Linkedin App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी दी गयी।

Linkedin App क्या है?

Linkedin एक Popular Social Sites है जिसको 14 दिसम्बर 2002 को बनाया गया था जैसा कि नाम से पता चलता है Linke + din मतलब लिंक का दिन जो आपको सभी प्रोफाइल में देखने को मिलता है।

इस सोशियल साइट को बनाने का मुख्य उद्देश्य है लोगो को आसानी से जॉब मिल सके जहाँ जॉब देने वाले और जॉब करने वाले दोनो एक दुसरे से कनेक्ट हो सके इसके अलावा इस साइट का आप चैट करने, Video भेजने, और अपने सवाल – जवाब पोस्ट करने के साथ पर्शनल Use भी कर सकते है।

यहाँ पर आपको ज्यादा से ज्यादा बिजनेस मैन, स्टूडेंट, और जॉब करने वाले लोग मिलते है जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकते है आप भले ही कोई दूसरी सोशल साइट Use करते है आपको ये साइट भी उपयोग करना चाहिए।

आज की सोशियल साइट में सबसे ज्यादा User Facebook पर है लेकिन Facebook पर ही सबसे गंदी Image, Video और पोस्ट शेयर होता है जिसको आप अपने परिवार के साथ उपयोग नही कर सकते है लेकिन Linkedin की एक साफ – सुथरी छवि है और 100% रियल User होते है।

ये तो बात हो गयी Linkedin क्या है – What is Linkedin in Hindi लेकिन Linkedin का एक App भी है।

जिसे आप प्लेस्टोर से आसानी से फ्री में डॉउनलोड कर सकते है इससे आप Linkedin को और बेहतर ढंग से Use कर सकते है जिसके लिए आपको बार – बार Linkedin की साइट पर जाने की जरूरत नही होती है।

यह App इसी लिए बनाया ही गया कि User को ज्यादा से ज्यादा सुविधाए मिले जिसका इंटरफेस आसान हो जिसको User आसानी से उपयोग कर सके तो इस तरह आप समझ गये होंगे कि Linkedin App क्या है तो आइए अब जानते है कि Linkedin App से पैसे कैसे कमाए जाते है।

Linkedin App पर एकाउंट कैसे बनाए?

Linkedin पर Account बनाना बहुत आसान है जैसा कि मैने ऊपर बताया है कि Linkedin एक सोशियल Website है जिसका एक App भी है इन दोनो में से आप किसी का उपयोग कर सकते है Linkedin Account बनाने के लिए तरीका दोनो में सेम होगा बल्कि App में आपको ज्यादा आसानी रहेगी।

तो आइए जानते है कि Linkedin Account कैसे बनाया जाता है स्टेप बाई स्टेप नीचे दिये गये स्टेप ध्यान से पढ़े और अपना एकाउंट बनाए।

Step 1. सबसे पहले आपको Linkedin की Website पर जाना होगा जिसके लिए आप Google में टाइप करें Linkedin या इस लिंक पर कि्लक करके भी डायरेक्ट जा सकते है अगर आप App Use कर रहे तो App को Open कीजिए।

Step 2. जब पहली बार इस साइट पर जायेगे तो Linkedin Join का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको कि्लक करना है।

Step 3. अब यहाँ आपको Email or phone number डालना है और नीचे एक पासवर्ड बनाना होगा जो आपका Linkedin Login पासवर्ड होगा या आप चाहे तो नीचे एक ऑप्शन है Join with Google पर कि्लक करके भी एकाउंट बना सकते है।

Step 3. मैं यहाँ Join with Google को सेलेक्ट करूँगा जहाँ अब आपको अपनी Email Id सेलेक्ट करनी होगी।

Step 4. अब यहाँ आपको पासवर्ड बनाना होगा जो 8 अंक से ज्यादा हो उसके बाद नीचे Agree & Join पर कि्लक करें।

Step 5. अब यहाँ आपको कुछ ऐसा आप्शन दिखाई देगा Let’s do a quick security check जिसमे आपको सही Image सेलेक्ट करना

Step 6. इस तरह आप इस Linkedin में लॉगइन हो जानेंगे जहाँ आपको ऊपर एक लोगो का आइकन दिखाई देगा जिसपर आप कि्लक करके अपना प्रोफाइल बना सकते है।

जिसमें आपको अपने बारे में पूरी जानकारी देनी है जैसे आप कहाँ से है, क्या करते है कितना पढ़ाई किये और अपनी फोटो भी लगा सकते है।

लेकिन अगर आप Linkedin App से एकाउंट बना रहे है तो प्रोसेस सेम ही होगा बस ये प्रोफाइल वाली जानकारी एकाउंट बनाते समय ही देनी होगी

Linkedin App Se Paise Kaise Kamaye

Linkedin App से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिसमें आप खुद अपनी मरजी की एक जॉब सेलेक्ट करके भी पैसे कमा सकते है जैसा कि मैने आपको बताया है।

LinkedIn एक professional-networking platform जिसमें आप जॉब करके पैसे कमाने के अलावा इंटरनेट के बहुत से दूसरे तरीके अपना कर पैसे कमा सकते है तो आइए जानते है एक – एक करके सभी के बारे में जानते है

1. Linkedin से जॉब पाकर

अगर आप एक Student है और अपने लिए कोई जॉब खोज रहे है तो इसके लिए आप Linkedin का Use कर सकते है और यहाँ से अपने लिए एक अच्छी जॉब पा सकते है क्योकि Linkedin पर सबसे ज्यादा कंपनियाँ की जॉब पोस्ट होती है

यहाँ जो भी नई – नई कंपनियाँ आती है जिसको कुछ वर्रकरो की जरूरत होती है वो Linkedin पर जॉब पोस्ट कर देती है जहाँ कोई भी Students उन जॉब के लिए लिए अप्लाई कर सकता है और अपनी मन पसंद जॉब पा सकता है

यहाँ सरकारी जॉब तो नही होती है लेकिन पिराइवेट में ही सरकारी जॉब से भी अच्छा वेतन मिल सकता है क्योकि बहुत सी कंपनियाँ ऐसी है जो लॉखो रूपये महीने सैलरी देती है डिपेंड करता है कि आपने क्या पढ़ाई किया है और आपके अंदर क्या स्किल है

2. Sponsorship के द्वारा

Sponsorship आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतर साधन है जिसका Use करके आप Linkedin से पैसे कमा सकते है इसके लिए बस जरूर है कि आपके Linkedin Account पर कुछ लॉखो में फॉलोअर्स हो जिससे कंपनिया खुद आपके Sponsorship ऑफर करे

क्योकि Sponsorship में आप पैसे लेकर कंपनियों के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करते है तो यहाँ पर जितने ज्यादा फॉलोअर्स होगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा जो एक Sponsorship के लॉखो रूपये तक मिल सकता है

बहुत से लोगो को Sponsorship क्या है इससे पैसे कैसे कमाए की जानकारी नही तो इसके लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते है जहाँ हमने Sponsorship लेकर किसी प्लेटफार्म से पैसे कमाने की पूरी जानकारी विस्तार से दिया है

3. Blog या Website पर ट्रॉफिक लाकर

सोशल मीडिया एक ऐसी चीज होती है जिससे आप Blog या Website पर ट्रॉफिक ला सकते है क्योकि आपके Blog या Website पर Ads चलती है तो जितने User आप Linkedin से लेकर आते है आपकी उतनी ज्यादा कमाई होती है।

वेसे तो यह कमाई ब्लॉग की मानी जाती है लेकिन ट्रॉफिक आप Linkedin से ला रहे है इसलिए इसे  Linkedin App से पैसे कमाने का तरीका माना जायेगा और ऐसा हर एक ब्लॉगर करता भी है।

कमाई के साथ – साथ आपका Blog या Website भी ग्रो होता है और आपको Linkedin से बहुत से रीयल User मिलते है जो आपके Blog या Website को हमेशा एक्सेस करते है जिससे आपकी अच्छी कमाई होती है।

ब्लॉग/वेबसाइट बनाने और इससे पैसे कमाने के ज्यादा जानकारी के लिए आप यह कुछ पोस्ट पढ़ सकते है ब्लॉग बनाने और उससे पैसे कमाने की पूरी जानकारी मिल सकती है।

4. Youtube पर ट्रॉफिक लाकर

Blog या Website की तरह ही Youtube में भी सेम कहानी है बहुत लोगो को Blog या Website पढ़ना पसंद नही होता है तो उनको अपने Youtube Video दिखा सकते है।

चूंकि Youtube पर भी Ads चलती है जिससे आपकी कमाई होती है वैसे तो Youtube से पैसे कमाने के और भी तरीके है जो Linkedin से User Drive करके कमा सकते है और Linkedin App से पैसे कमाने का कार्य कर सकते है।

Youtube से पैसे कमाने की ज्यादा जानकारी के लिए आप यह दो पोस्ट पढ़ सकते है जिसमें Youtube Channel बनाने और उससे पैसे कमाने की पूरी जानकारी मिल जायेगी।

5. Affiliate Marketing करके

Affiliate Marketing भी Linkedin App से पैसे कमाने का बेहतर तरीका है जिसके बारे में आपने अक्सर सुना होगा Affiliate Marketing करने के लिए बस आपको User की जरूरत है वो User जो प्रोडक्ट खरीदना चाहते हो और आज के समय में किसको प्रोडक्ट की जरूरत नही है।

बस आपको उनके जरूरत के प्रोडक्ट खोजने है और उसके लिंक उन्हे प्रोवाइड करने है जहाँ से वो उस प्रोडक्ट को खरीद सके लेकिन इसके लिए आपको कुछ Affiliate Program Join करने होगे तभी आपको प्रोडक्ट सेल होने का कमीशन मिलेगा।

इसके लिए आप Amazon, Flipkart, जैसी Shoping साइट पर Affiliate एकाउंट बनाना होगा जो बिल्कुल फ्री में बन जाता है अब इनके प्रोडक्ट के लिंक निकाल कर Linkedin पर शेयर करना।

आपके इस लिंक से जितने प्रोडक्ट सेल होगे आपको उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा अफिलिएट मार्केटिंग की ज्यादा जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल सकती है Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए तो ये कुछ तरीका होता है Linkedin App से पैसे कैसे कमाए का तो आइए जानते है अब अगले तरीके के बारे में।

6. Refer And Earn करके

Affiliate Marketing की तरह ही Refer And Earn भी काम करता है बस इसमें आपको कोई प्रोडक्ट सेल नही करवाना इसमें आपको कुछ App और Websites के रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करना।

और उनके रेफरल लिंक निकाल कर अपने Linkedin एकाउंट पर शेयर करना जो भी उस लिंक पर कि्लक करके अपना एकाउंट बनाता है तो आपको रेफरल कमीशन मिलता है जो 50 रूपये से लेकर 500 रूपये या इससे भी ज्यादा होता है।

7. URL Shortener के द्वारा

URL Shortener एक तरह की वेबसाइट होती है जहाँ से आप किसी प्रकार के लिंक को शार्ट (छोटा) कर सकते है और इस शार्ट किये गये लिंक को कही पर भी शेयर करके पैसे कमा सकते है बस आपको ऐसी ही किसी अच्छी URL Shortener Websites को ज्वाइन करना है और वहाँ Link Short करके Linkedin पर शेयर करना है

जब कोई व्यक्ति आपके शेयर किये गये लिंक पर कि्लक करेगा तो आपको पैसा मिलेगा जो डॉलर 0.1 से 0.5 तक हो सकता है यहाँ पर आप जितना ज्यादा अपने शेयर किये लिंक पर कि्लक करवाते है उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है

अच्छे URL Shortener Websites को ज्वाइन करने और इससे पैसे कमाने की ज्यादा जानकारी हमने इस पोस्ट URL Shortener Websites से पैसे कैसे कमाए में दिया है जिसे पढ़कर आप URL Shortener के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते है और इसका Use करके Linkedin App से पैसा कमा सकते है

8. Linkedin एकाउंट बेंचकर

अगर आपके Linkedin एकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोवर है तो आप Linkedin एकाउंट बेंचकर बेंचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है क्योकि आज सोशल मीडिया का जमाना है जहाँ हर कोई अपने Linkedin एकाउंट पर फॉलोवर बाना चाहते है लेकिन सभी लोग ऐसा नही कर पाते है

क्योकि Linkedin एकाउंट पर फॉलोवर बनाने के लिए काफी मेहनत करनी होती है रोज कंटेट पब्लिश करना होता है सालो का समय देना होता है तब आप Linkedin एकाउंट पर फॉलोवर बना पाते है इसलिए बहुत से लोग ज्यादा फॉलोवर वाले Linkedin एकाउंट खरीदते है

बस आपको अपने Linkedin एकाउंट पर अच्छे लॉखो में फॉलोवर बनाना है जिसे आप किसी को बेंचकर लॉखो रूपये पा सकते है क्योकि Linkedin एकाउंट बेंचकर पर भी बहुत अच्छा पैसा मिलता है

9. खुद के प्रोडक्ट बेंचकर

अगर आपके Linkedin एकाउंट पर कुछ अच्छे फॉलोअर्स है तो आप प्रोडक्ट सेलिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है इसके लिए आप डायरेक्ट अपने Linkedin एकाउंट पर कुछ प्रोडक्ट शेयर कर सकते है या फिर उनके लिंक शेयर कर सकते है और प्रोडक्ट बेंच सकते है

बहुत से ऐसे लोग है जो खुद के प्रोडक्ट बनाते है वो अपने प्रोडक्ट बेंच सकते है या फिर आप कही से भी प्रोडक्ट खरीदकर उसे ज्यादा पैसे में Linkedin के माधयम से बेंच सकते है और मुनाफा कमा सकते है

यहाँ आपको मुनाफा कितना कमाना है खुद डिसाइट कर सकते है आप जितना ज्यादा पैसे में प्रोडक्ट बेंच पायेंगे आप उतना ही ज्यादा Linkedin से पैसा अर्न कर सकते है

10. दूसरे के Linkedin एकाउंट को प्रमोट करके

यह तरीका भी काफी अच्छा इसके लिए बस आपको दूसरो के Linkedin एकाउंट को अपने Linkedin एकाउंट पर प्रमोट करना होगा जिसके लिए दूसरो के Linkedin एकाउंट का लिंक अपने Linkedin एकाउंट पर शेयर करना होगा या फिर बायो में लिंक लगाकर प्रमोट कर सकते है जिसके लिए अच्छे पैसे चार्ज कर सकते है

यहाँ कितना पैसा मिलेगा यह टोटल फॉलोवर के ऊपर डिपेंड करता है जितना ज्यादा फॉलोवर आपके Linkedin एकाउंट पर होगे आप उतना ज्यादा चार्ज कर सकते है जो 10, 20 हजार से 50 हजार तक हो सकता है

Meesho App क्या है मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए

FAQs –

क्या लिंक्डइन ऐप से पैसे मिल सकते हैं?

Linkedin App से आपको कोई पैसा नही मिलता है लेकिन Linkedin के जरिए दूसरे तरीको से काफी पैसे कमा सकते है

Student Linkedin का Use करके पैसे कैसे कमाएं

एक स्टूडेंट Linkedin के जरिए जॉब पा सकता है क्योकि यहाँ बहुत सी कंपनियां जॉब पोस्ट करती है बाकि आप दूसरे तरीके Use करती है जिसकी ज्यादा जानकारी हमने इस पोस्ट Student Paise Kaise Kamaye में दिया है

लिंक्डइन पर पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोअर्स चाहिए?

फॉलोअर्स की गिनती कोई मैटर नही कर सकती है लेकिन जितने ज्यादा फॉलोअर्स होगे आप उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है जो कम से कम 10000 से एक लॉख तक होने चाहिए

ये पोस्ट आपको पसंद आ सकती है –

निष्कर्ष – Linkedin App से पैसे कैसे कमाए

यह थी महत्वपूर्ण जानकारी Linkedin के बारे में जिसमे आपने जाना Linkedin App क्या है, Linkedin Meaning In Hindi क्या होता है, LinkedIn Profile Link Meaning in Hindi और LinkedIn से पैसे कैसे कमाए के सभी तरीके।

आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए हेल्प फूल रही होगी जिससे आपको Linkedin App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला होगा जिससे आप LinkedIn का बेहतर से बेहतर उपयोग करके पैसे कमा सकते है।

ये जानकारीआपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे कोई समस्या सुझाव हो कमेंट में जरूर बताये।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "पैसे कैसे कमाए" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें "ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के साथ पैसे कमाने वाले ऐप" आदि शामिल है।

Leave a Comment