ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2024 – 23 बेहतरीन तरीके

आज की पोस्ट Online Paise Kaise Kamaye तरीके के बारे में जिसमें मैं आपको ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के साथ कुछ ऐसे तरीके बताउंगा जिससे आप फ्री में इंटरनेट से लॉखो करोड़ो रूपये कमा सकते है

इंटरनेट आज के समय में महिलाओ के लिए भी पैसे कमाने का एक ऐसा जरिया है जिसमें ना तो पैसे कमाने की कोई लिमिट है और ना पैसे कमाने के तरीको की कमी है ये आप पर डिपेंड करता है कि आप कितने तरीके अपनाते है और कितना कमा पाते है।

वैसे तो पैसे कमाने के सिर्फ ऑनलाइन तरीके ही नही है बल्कि उससे कही ज्यादा पैसे कमाने के ऑफलाइन तरीके हैं लेकिन इतने पैसे कमाने के तरीके होते हुए भी अपने भारत में 40% से ज्यादा लोग बेरोजगार है जो हर रोज अलग – अलग पैसे कमाने के तरीके खोज रहे है तो उनके लिए यह पोस्ट है।

तो इस पोस्ट में मैं सिर्फ Online Paise Kaise Kamaye के तरीके बताउंगा लेकिन अगर आप ऑफलाइन तरीके पैसे कमाना तो इस लिंक पर कि्लक करके ऑफलाइन / ऑनलाइन बिजनेस के तरीके भी पढ़ सकते है जिसमें हमने कई बेस्ट तरीके बताया है

Table of Contents

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए

इंटरनेट पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सी चीजो की जरूरत होती है इसके बिना पैसे कमाना संभव नही है क्योकि इसमें आप जिस चीज को अप्लाई करते हैं पैसे कमाने के लिए वहाँ आपको कुछ न कुछ चीजो की जरूरत पड़ती ही है।

जैसे मोबाइल से पैसे कमाने हजारो लॉखो तरीके है उसी तरह आपको भी कुछ सैकड़ो चीजो की जरूरत पढ़ सकती है क्योकि हर तरीके में अलग – अलग चीजो की जरूरत होती हैं

जिसमें मुख्य रूप से कुछ चीजे इस प्रकार है

  • लैपटॉप/कंप्यूटर
  • Android Mobile
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • Email Id
  • आधार कार्ड
  • Pan Card
  • Bank Account
  • Debit Card/Credit Card

ये वो चीजें है जिनकी कही भी कभी भी जरूरत हो सकती है इसके आप जिस काम को शुरू करेंगे उसकी जरूरत कुछ अलग भी हो सकती है जैसे Blog बनाने के लिए Hosting और Domain के साथ कई और चीजो की जरूरत पढ़ती है।

Online Paise Kaise Kamaye

इंटरनेट पर पैसे कमाने के कितने भी तरीके क्यो ना हो लेकिन एक बात जो सच है इसको हर कोई नही कर सकता है खासकर के वो लोग जो बिल्कुल पढ़े – लिखे नही है।

इस काम को सिर्फ वही लोग कर पायेंगे जो कम से कम पढ़ना जानते हो और कुछ लिखना जानते हो क्योकि इसमें आपको हर जगह कुछ पढ़ने को मिलेगा और कुछ लिखना भी पढ़ सकता है।

और इसके साथ कुछ चीजो की जरूरत होगी जिसके बिना आप इंटरनेट पर काम ही नही कर पायेंगे आइए विस्तार से जानते है

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकेमहीने का कितना कमा सकते है?
इंटरनेट पर ब्लॉगिंग करके5000 से 1 लॉख रूपये
Youtube पर वीडियो बनाकर10000 से 1.5 लॉख रूपये
अफिलिएट मार्केटिंग करकेअनलिमिटेड रूपये
ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर10 से 20 हजार रूपये
ऑनलाइन अपनी स्किल बेंचकर50000 से ज्यादा रूपये
ब्लॉगर के लिए कंटेंट राइटिंग करके20 से 70 हजार रूपये
ऑनलाइन प्रोडक्ट बेंचकरडिपेंड ऑन प्रोडक्ट 1 लॉख से करोडो रूपये
ऑनलाइन सर्वे करके5000 से 1000 रूपये
यूआरएल शार्टनर के द्वारा10 से 15 हजार रूपये
ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट के द्वारा1 लॉख रूपये से ज्यादा
वर्चुअल ट्यूटरिंग के द्वारा18 से 25 हजार रूपये
ऑनलाइन बैंको के द्वाराएक लॉख रूपये +
ऑनलाइन पैसे से पैसा कमाएअनलिमिटेड रूपये कमाए
सोशल मीडिया के द्वारा1 लॉखो करोड़ो रूपये
Dropshipping करके20 से 30 हजार रूपये
Facebook के द्वारा40 से 80 हजार रूपये
खुद का App बनाकर1 लॉख 5 लॉख रूपये
Reselling का Business करके50 से 70 हजार रूपये
TaskBucks से5000 से 7000 रूपये
Gromo App के जरिए20000 से 1 लॉख रूपये
Instagram पर Reels बनाकर40 से 50 हजार रूपये
My11 Circle से गेम खेलकरलॉखो रूपये जीत सकते है
Video Editing करके20 से 50 हजार
Pdf Tool का Website बनाकर1 लॉख रूपये से ज्यादा
Music Company खोलकर2 से 5 लॉख रूपये
ऑनलाइन E-Book लिखकर बेंचे1 लॉख से 3 लॉख रूपये
Cloudways के द्वारा40 से 50 हजार रूपये
Hostinger द्वारा49 से 50 हजार रूपये
Hiox के द्वारा20 से 30 हजार रूपये
Fiewin App से4000 से 5000 रूपये
Upstox से ट्रेडिंग करकेकरोडो कमा सकते है
Koo App से30 से 50 हजार रूपये
Google Task Mate के द्वारा5000 से 7000 रूपये
Telegram के द्वारा50 से 70 हजार
Zupee Ludo खेलकरडेली 500 से 1000 रूपये
Dailyhunt के जरिए20 से 50 हजार रूपये
Winzo गेम के द्वारा10 से 20 हजार रूपये
Online Business करकेकरोडो कमा सकता है
Quiz Website के द्वारा4000 से 5000 रूपये
Online Work करकेलॉखो रूपये की कमाई
Teen Patti Gold के जरिए50 हजार से 1 लॉख तक जीत सकते है
Sikka App के द्वारा
5 से 10 हजार रूपये
Snack Video के द्वारा10 से 20 हजार रूपये
Cricket IPL से करोडो रूपये कमा सकते 
Digital Marketing के द्वाराअनलिमिटेड रूपये
Rozdhan App से5000 से 10000 रूपये
Public App से10 से 15 हजार रूपये
Amazon के द्वारा1 लॉख रूपये से ज्यादा
Flipkart के द्वारा50 से 70 हजार रूपये
Quora पर Question Answer करके40 से 80 हजार रूपये
Shopsy App से20 से 30 हजार रूपये
Wazirx Cryptocurrency के जरिए2 से 5 लॉख रूपये

1. ब्लॉगिंग करके Online पैसे कैसे कमाए

ब्लॉगिंग पैसे कमाने का ऐसा तरीका जिसमें Google Adsense के साथ दूसरे Ads नेटवर्क से कमाई के अलावा अफिलिएट मार्केटिंग, Sponsored Post, ब्रांड प्रमोशन, Refer And Earn, प्रोडक्ट सेलिंग, URL Shortener तमाम 21+ तरीको से ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है

ब्लॉगिंग वो चीज है जिसमें बहुत पैसे है इतना की जितना आपने सोचा नही होगा लेकिन आज के समय में ब्लॉगिंग इतना आसान काम भी नही है इसके लिए आपको कुछ इनवेस्टमेंट के साथ धैर्य Blogging सीखने की इच्छा और बहुत मेहनत से काम करने की जरूरत होगी।

बहुत से ऐसी पोस्ट को पढ़कर या किसी सक्सेज ब्लॉगर को देखकर ब्लॉगिंग तो शुरू कर लेते है जिन्हे ब्लॉगिग की कुछ भी जानकारी नही होती है फिर वो कुछ समय करते हैं फिर छोड़ देंते है या तो वो ये समझ लेते है ब्लॉगिंग आसान ही नही है या इसमें पैसा ही नही है।

ब्लॉगिंग में आप सिर्फ पैसे के पीछे नही भाग सकते है इसमें आपको अपने काम पर फोकस करना होगा कि जो आप कर रहे है वो कितने लोगो को पसंद आ रहा है क्योकि जब आपके ब्लॉग को पढ़ने वाले लोग होंंगे तभी आप इससे पैसे कमा पायेंगे

एक ब्लॉग वेबसाइट शुरू करने के लिए भी आपके पास योजना होनी चाहिए जैसे मैं इस तरह का ब्लॉग बनाउँगा उसपर ये चीजे लिखूँगा इस चीज की मार्केट में ज्यादा मांग है इस चीज का मैं एक्सपर्ट हूँ इस चीज को मैं सबसे बेस्ट कर सकता है इस तरह के आपके पास कोई प्लॉन है तो आप ब्लॉगिंग कर सकते है और अनलिमिटेड पैसे भी कमा सकते है

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

2. Youtube पर चैनल बनाकर Online पैसे कैसे कमाए

ब्लॉगिंग की तरह यूट्यूब पर आप वीडियो बनाकर लॉखो में अर्निग कर सकते है जिसमें आप Google Adsense के साथ Sponsored Video, Affiliate Marketing और भी बहुत तरह से Youtube से पैसे कमा सकते है।

एक ब्लॉग में जहाँ सिर्फ ब्लॉग पोस्ट लिखना होता है वही Youtube में सिर्फ आपको Video बनाना होता और अपने चैनल पर अपलोड करना होता है जिसमें आप जिस चीज के माहिर है उस चीज की Video बनाकर Youtubel पर डाल सकते है।

जहाँ तक Youtube Channel बनाने की बात है तो Youtube Channel बनाने में आपको एक भी रूपये खर्च करने की जरूरत नही है जैसे एक ब्लॉग बनाने के लिए Domain और Hosting पैसे लगाकर खरीदना होता है।

आज के समय में Youtube Channel बनाने की बहुत मांग है क्योकि अधिकतर लोग ब्लॉग पढ़ना पसंद नही करते है लेकिन Video देखना सभी को पसंद होता है।

आपने अक्सर Youtube पर देखा होगा बहुत लोग सिर्फ घुमने – फिरने की भी Video बनाकर Youtube पर डालते है और उससे भी पैसे कमाते है।

ऐसे में अगर आपके पास कोई टॉपिक की अच्छी जानकारी है और आपको Video बनाना अच्छा लगाता है आप उस टॉपिक के साथ Youtube पर बहुत जल्दी सक्सेज हो सकते है।

3. एफिलिएट मार्केटिंग करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका माना जाता है जिसमें आप बिना अपना समय गवाएं अच्छी Earning कर सकते हैं Blogging हो या Youtube दोनो में आप इतनी जल्दी सक्सेज नही हो सकते है।

इसमें पहले मेहनत से काम करना होता है फिर कही आप उससे पैसे कमा पाते है लेकिन Affiliate Marketing में आप आज काम शुरू करेंगे और आज ही पैसे भी कमा सकते है।

लेकिन Affiliate Marketing की समस्या ये है कि इसमें आपको किसी चीज का सहारा लेना होगा जैसे Youtube, Blog या सोशल मीडिया क्योकि इसके बिना आप Affiliate Marketing शुरू नही कर सकते है।

Affiliate Marketing वो चीज है जिसमें हम किसी प्रोडक्ट का लिंक लोगो को शेयर करते है उस लिंक पर कि्लक करके कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उस प्रोडक्ट की कंपनी आपको पैसे देती है क्योकि वो प्रोडक्ट आपके द्वारा सेल करवाया गया है।

अब Affiliate Marketing होता कैसे है तो सबसे पहले आपको प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी के Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है फिर आप जो प्रोडक्ट सेल करवाना चाहते हैं उसके लिंक निकालना और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना होता है।

अब यही पर आपको Youtube, Blog या सोशल मीडिया की जरूरत होती है जहाँ आसानी से कुछ User तक लिंक शेयर किया जा सके ऐसे में Youtube, Blog या सोशल मीडिया ही ऐसे विकल्प जहाँ अपने आप कुछ User आते है।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

4. ट्यूशन पढ़ाकर Online Paise Kaise Kamaye

यह ट्यूशन भी Students के लिए पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है आज कल बहुत से लोग Offline Tution की बजाय Online Tution कराके अच्छे पैसे कमा रहे है Online Tution में जहाँ स्टूडेंट को कही जाने की जरूरत नही होती है वही भारत सरकार ने भी लॉकडॉउन लगा कर स्टूडेंट को घरो में ही कैद कर दिया है।

ऐसे में अगर आप एक टीचर हैं तो आपके लिए अच्छा अवसर है Offline Tution करा के पैसे कमाने का, Offline Tution में आपको कही जाने की भी जरूरत नही होती है बहुत से लोग WhatsApp पर ही Offline Tution कराते है जिसके लिए वो एक समय निर्धारित करते है कि वो 2 घण्टा या 4 घण्टा इस समय पर पढ़ायेंगे।

जिससे सभी स्टूडेंट उसी समय पर ऑनलाइन रहकर पढ़ाई करते है जिसके बदले आप उससे फीस लेते है और यही आपकी कमाई होती है।

इसके अलावा भी और कई ऑप्शन है जिसको अप्लाई करके Offline Tution के जरिए पैसे कमा सकते है जैसे कि बहुत से स्टूडेंट अच्छे परिवार से होते है जिनको पैसे कमी नही रहती है उनके लिए आप ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेंच सकते है।

इसमें कई प्रकार के कोर्स हो सकते है जैसे – Tution के कोर्स, पैसे कमाने के सोर्स, कोई स्कील सिखने के कोर्स, यहाँ से अफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और भी कई तरीके हैं जिससे आप ट्यूशन से पैसे कमा सकते है

5. फ्रीलांसिंग करके Online पैसे कैसे कमाए

इस तरीके में यहाँ Skill का मतलब अपने अंदर के हुनर या कला से हर किसी व्यक्ति में अलग – अलग होती है इसको अपनी रूचि या Interest बोल सकते है जैसे किसी को गाने गाने में रूचि होती है, किसी Video बनाने में रूचि होती है किसी को लिखने में रूचि होती है।

ऐसी तमाम स्कील है जो हर किसी में होती ही होती है अपनी इस स्कील अच्छे से उपयोग करते आप किसी दूसरे के लिए काम कर सकते है जिसके बदले आप इससे पैसे कमा सकते है।

बहुत से लोग ये काम ऑफलाइन करते है और बहुत से लोग यही काम ऑनलाइन करते है जिसके लिए आप कोई Freelancing साइट ज्वाइन कर सकते है जहाँ से ये स्कील बेसिक काम आपको आसानी से मिल जाता है।

जिसको आप अपने खाली समय मे भी कर अच्छे पैसे कमाते है क्योकि यहाँ आपको समय घण्टे के हिसाब से पैसे मिलते है जितना समय आप काम करते उतना आप पैसे कमाते है जिसके लिए आप Freelancer और Fiverr जैसे साइट पर रजिस्टर करना होता है जो विल्कुल फ्री है।

ये कुछ अच्छी स्कील है जहाँ से अच्छे पैसे कमा सकते है – SEO, SMO, Coding, Web Designing, Link Building, Logo designing, etc स्कीन बेसिक काम करने या Freelancing के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप इस लिंक Freelancer क्या है इससे पैसे कैसे कमाए पर कि्लक करके ज्यादा जानकारी ले सकते है।

6. कंटेंट राइटिंग करके Online पैसे कैसे कमायें

यदि आप एक अच्छे लेखक हैं तो आपके लिए पैसे कमाने के बहुत सारे अवसर हैं आप वेबसाइटों और व्यवसायों के लिए लेख ब्लॉग पोस्ट उत्पाद विवरण और बहुत कुछ लिख सकते हैं फ्रीलांस राइटिंग उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो घर से काम करना चाहते हैं और अपने खुद के घंटे सेट करना चाहते हैं Upwork और Freelancer जैसी वेबसाइटें फ्रीलांस राइटिंग जॉब की तलाश शुरू करने के लिए बेहतरीन जगह हैं।

अपना पोर्टफोलियो बनाएं: आप अपने काम का पोर्टफोलियो बनाकर अपने लेखन कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं इसमें आपके लेखन के नमूने, साथ ही आपके द्वारा प्रकाशित कोई भी लेख, ब्लॉग पोस्ट या अकादमिक लेखन शामिल हो सकते हैं।

अपनी niche निर्धारित करें: यह निर्धारित करें कि आप किस बारे में लिखने में सबसे अधिक रुचि रखते हैं और आप किस बारे में सबसे अधिक जानकार हैं। स्वतंत्र लेखकों के लिए कुछ लोकप्रिय क्षेत्रों में व्यवसाय, वित्त, प्रौद्योगिकी, यात्रा, स्वास्थ्य और कल्याण और जीवन शैली शामिल हैं।

फ्रीलांस राइटिंग प्लेटफॉर्म खोजें: अपवर्क, फाइवर और फ्रीलांसर जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्रीलान्स राइटिंग के अवसर प्रदान करते हैं। आप एक प्रोफ़ाइल बना सकते हैं और उन परियोजनाओं पर बोली लगाना शुरू कर सकते हैं जो आपके कौशल और विशेषज्ञता से मेल खाती हों।

अन्य लेखकों के साथ नेटवर्क: आप ऑनलाइन लेखन समुदायों में शामिल हो सकते हैं और अन्य स्वतंत्र लेखकों के साथ नेटवर्क करने के लिए लेखन अफिलिएट प्रोग्रामो हिस्सा ले सकते हैं यह आपको नौकरी के नए अवसर प्रदान करेगा और आपको अन्य अनुभवी लेखकों से सीखने की अनुमति देगा।

लेखन सेवाएं प्रदान करें: आप लेखन सेवाओं की पेशकश करके संभावित ग्राहकों को सीधे तौर पर खुद की मार्केटिंग भी कर सकते हैं। यह आपकी अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया, या सीधे व्यवसायों तक पहुंचकर किया जा सकता है।

अपनी service की fees निर्धारित करें: सुनिश्चित करें कि आप स्वतंत्र लेखन सेवाओं के लिए चल रही दर पर शोध करें और अपनी सेवाओं की कीमत प्रतिस्पर्धात्मक रूप से रखें। आपको अपनी सेवाओं के नियमों और शर्तों के बारे में भी स्पष्ट होना चाहिए, जैसे भुगतान की शर्तें और डिलीवरी का समय।

उच्च-गुणवत्ता वाला कार्य प्रदान करें: सुनिश्चित करें कि आप उच्च-गुणवत्ता वाला कार्य प्रदान करते हैं जो आपके ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करता है। यह आपको एक अच्छी प्रतिष्ठा बनाने और बार-बार व्यवसाय प्राप्त करने में मदद करेगा ज्यादा जानकारी के लिए यह वीडियो देखे

7. प्रोडक्ट बेंचकर Online Paise Kaise Kamaye

अगर आप कोई सामन प्रोडक्ट बनाते है तो भी आप उसे ऑनलाइन बेंचकर अच्छे पैसे कमा सकते है जिसके लिए या तो आप अपनी साइट बना सकते हो या अगर साइट नही बनना है तो Amazon जैसी साइट पर खुद को सेलर रजिस्टर करके भी अपने प्रोडक्ट बेंच सकते है।

बहुत से लोगो को समस्या रहती है कि उनके पास कोई प्रोडक्ट नही होता है लेकिन अपने घरो में बहुत से ऐसे सामान होते है जो अपने किसी उपयोग के नही होते है लेकिन वो दुसरो के लिए काफी उपयोगी होते है इनको बेच सकते है।

अगर आपके पास ये भी नही है तो ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद कर भी बेंच सकते है अब आप कहेंगे इसमें फायदा क्या होगा तो बहुत ऑनलाइन कंपनियाँ है जिनके प्रोडक्ट को कम पैसे में खरीद कर ज्यादा पैसे में बेंच सकते हो।

जैसे Meesho App इसमें आप कोई प्रोडक्ट खरीद कर ऑनलाइन/ऑफलाइन बेंच सकते है या किसी का ऑडर लेकर खुद Meesho App के जरिए उनतक प्रोडक्ट पहुँचवा कर भी Meesho App से कमीशन कमा सकते है ये वो कमीशन होता है जो आप खुद निर्धारित करते है कि कितना आपको कमीशन कमाना है।

Product Bechkar Paise Kaise Kamaye

8. ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कैसे कमाए

यह पैसे कमाने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है जो काफी Common और प्रसिद्ध भी है क्योकि इसमें आपको बहुत ज्यादा दिमांग लगाने की जरूरत नही होती है और इससे अच्छे पैसे भी कमाए जा सकते है।

बस आपको बताए गये Instructions को Follow करना है जिसमें कुछ Tasks को Complete करना जिसके बदले Companies आपको पैसे देती है अब आपके मन ये सवाल होगा कि इतने छोटे काम के लिए Companies पैसे क्यो देती है।

तो आसान सा जवाब है कि ये Online Surveys को ज्यादातर Survey Companies ही चलाती है और ये Survey Companies मुख्य रूप से प्रसिद्ध उत्पादों और सेवाओं के लिए Internet Users के Opinion या Views के लिए उन्हें पैसे देती है।

कुछ Survey Companies तो ऐसी भी है जो अपने Contestants को सिर्फ Try करने के लिए मुफ्त उत्पाद (Free Products और Services) और सेवाए भी देती है।

यदि आप Survey करके अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो किसी भरोसे मंद कंपनी के साथ आप रजिस्टर करके और उनके Survey पूरा करके पैसे कमा सकते है क्योकि यहाँ बहुत सी Survey कंपनी फेक भी होती है।

9. यूआरएल शार्टनर वेबसाइट से Online Paise Kaise Kamaye

URL Shortener का अर्थ है किसी Url को छोटा करना अब आप कहेंगे Url छोटा करके कैसे पैसे कमा सकते है आज की समय में बहुत सी URL Shortener Websites हैं जहाँ पर Url Short करने का पैसा देती है।

1. Stdurl.com
2. Shrinkearn
3. Ouo.io
4. shorte.st
5. clkim.com

बस आपको इन साइट पर जाकर रजिस्टर करना होता है और कोई भी Url को Short करना होता है और उस लिंक को सोशल मीडिया या कही ग्रूप में शेयर करना होता है।

अब जो भी उस लिंक पर कि्लक करता है तो आपको इसके पैसे मिलते है क्योकि इस लिंक पर जो कोई भी कि्लक करता है तो उसको Ads दिखाई देती है जिससे URL Shortener Websites की कमाई होती है जिसका कुछ % आपको मिलता है।

इसमें बहुत से लोग अपने ही साइट या Youtube सा किसी सोशल मीडिया का लिंक सार्ट करके शेयर करते है और जिनके पास ये चीजे नही होती है वो किसी दूसरे का भी लिंक सार्ट करके शेयर कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है।

इसमें जितना ज्यादा आपके लिंक पर कि्लक होता है आप उतना ज्यादा पैसे कमाते है URL Shortener से पैसे कमाने की ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पोस्ट URL Shortener वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है।

10. ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में पैसे कमाने वाली बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जिनको आप पैसे कमाने का तरीका बना सकते है और इनका उपयोग करके बिना कुछ रूपये खर्च किये और बिना कोई ज्यादा एफर्ट लगाये भी आप पैसे कमा सकते है।

इसमें आपको हर तरह की वेब साइट मिल जायेगी जहाँ से आप अपने मन पसंद काम करके पैसे कमा सकते है जैसे किसी को Video देखकर पैसे कमाना है, किसी को Video दिखाकर पैसे कमाना है किसी को Add देखकर पैसे कमाना है, किसी को गेम खेलकर पैसे कमा है मतलब आप जो चाहो वो करके पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको ऐसी ही साइट पर रजिस्टर करना होता है और आपको ऐसे कमा करना होता है ऐसे काम कोई भी कर सकता है मतलब जो पढ़े – लिखे लोग नही भी है वो इससे पैसे कमा पाते है।

जिसमें आप अपने खाली समय का उपयोग करके इन साइट पर कुछ समय देना है जिसमें आप का मनोर्ंजन तो होगा ही साथ कुछ पैसे भी Earn कर सकते है।

अगर आप ऐसी साइट रे बारे में जानना चाहते तो इस लिंक पर कि्लक करके आप ये पोस्ट पढ़ सकते है इसमें मैने 20 बेस्ट तरीके से वेबसाइट से पैसे कमाने के बारे में बताया है।

ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट

11. वर्चुअल ट्यूटरिंग के द्वारा Online पैसे कैसे कमाए

वर्चुअल ट्यूशन पैसे कमाने का एक और शानदार तरीका है। ऑनलाइन शिक्षा के उदय के साथ, वर्चुअल ट्यूटर्स की मांग बढ़ रही है जो छात्रों को उनकी पढ़ाई में मदद कर सकते हैं। आप Tutor.com जैसी वेबसाइटों पर एक ट्यूटर के रूप में अपनी सेवाओं की पेशकश कर सकते हैं या स्काइप के माध्यम से निजी ट्यूटरिंग सत्र की पेशकश कर सकते हैं।

विशेषज्ञता के अपने क्षेत्र का निर्धारण करें: इससे पहले कि आप ट्यूशन शुरू कर सकें, आपको यह निर्धारित करने की आवश्यकता है कि आप किस विषय में जानकार हैं और आप किस विषय को पढ़ाने में सहज हैं। विशेषज्ञता के अपने क्षेत्र को निर्धारित करने के लिए अपनी पृष्ठभूमि, शिक्षा और कार्य अनुभव पर विचार करें।

एक Plateform चुनें: Tutor.com, Wyzant, और Chegg जैसे कई ऑनलाइन शिक्षण मंच उपलब्ध हैं। ये प्लेटफ़ॉर्म आपको उन छात्रों से जुड़ने की अनुमति देते हैं जो ट्यूटरिंग सेवाओं की मांग कर रहे हैं। एक ऐसा प्लेटफॉर्म चुनें जो उपयोग में आसान हो और आपकी सेवाओं के लिए अच्छा मुआवजा प्रदान करता हो।

एक प्रोफ़ाइल बनाएँ: एक बार जब आप एक मंच चुन लेते हैं, तो एक पेशेवर प्रोफ़ाइल बनाएं जो आपके कौशल और विशेषज्ञता को उजागर करे। अपनी शिक्षा, कार्य अनुभव और उन विषयों की एक सूची शामिल करें जिन्हें आप पढ़ाने में सहज हैं। आप एक प्रोफ़ाइल चित्र और एक संक्षिप्त परिचय भी शामिल करना चाह सकते हैं।

अपनी प्रति घंटा दर निर्धारित करें: अपने अनुभव और अपने क्षेत्र में ट्यूटर्स के लिए जाने की दर के आधार पर अपनी प्रति घंटा दर निर्धारित करें। प्रतिस्पर्धी बनें, लेकिन अपनी सेवाओं के लिए उचित दर लेना भी सुनिश्चित करें।

ट्यूटरिंग शुरू करें: एक बार आपके पास प्रोफाइल हो जाने और अपनी प्रति घंटा दर निर्धारित करने के बाद, आप ट्यूटरिंग शुरू कर सकते हैं। पेशेवर बनें और सुनिश्चित करें कि एक निर्बाध शिक्षण अनुभव सुनिश्चित करने के लिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है।

खुद की मार्केटिंग करें: ट्यूटरिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के अलावा, आप छात्रों और अभिभावकों के सामने सीधे खुद की मार्केटिंग भी कर सकते हैं। अपनी सेवाओं की पेशकश करने और सोशल मीडिया पर अपनी ट्यूशन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों और शैक्षिक संगठनों तक पहुंचें।

भुगतान प्राप्त करें: एक बार जब आप एक ट्यूशन सत्र पूरा कर लेते हैं, तो प्लेटफ़ॉर्म स्वचालित रूप से आपके खाते में भुगतान भेज देगा। फिर आप पैसे को अपने बैंक खाते में स्थानांतरित कर सकते हैं या बिलों का भुगतान करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

12. Dropshipping बिजनेस करके Online पैसे कैसे कमायें

ड्रॉपशीपिंग एक प्रकार का ई-कॉमर्स व्यवसाय है, जहां आप बिना किसी इन्वेंट्री के उत्पाद बेचते हैं। इसके बजाय, आप एक ऐसे आपूर्तिकर्ता के साथ साझेदारी करते हैं जो Products को सीधे आपके ग्राहकों को भेजता है। इन्वेंट्री अपफ्रंट में निवेश किए बिना ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने का यह एक शानदार तरीका है।

एक niche चुनें: एक उत्पाद श्रेणी चुनें जिसमें आपकी रुचि हो और जिसकी बाजार में उच्च मांग हो।

एक आपूर्तिकर्ता खोजें: एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता की तलाश करें जो थोक मूल्यों पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करता है और आपके साथ ड्रापशीपिंग पर काम करने को तैयार है।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सेट अप करें: शॉपिफाई, बिगकामर्स या वूकामर्स जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म चुनें और अपना स्टोर सेट करें।

अपनी उत्पाद सूची बनाएँ: अपने आपूर्तिकर्ता से उत्पादों को अपने स्टोर में जोड़ें और उत्पाद सूची बनाएँ।

अपने स्टोर की मार्केटिंग करें: संभावित ग्राहकों तक पहुंचने और अपने स्टोर पर ट्रैफ़िक लाने के लिए सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग और सशुल्क विज्ञापन का उपयोग करें।

प्रक्रिया आदेश: जब आप एक आदेश प्राप्त करते हैं, तो इसे अपने आपूर्तिकर्ता को पास करें जो उत्पाद को सीधे आपके ग्राहक को भेज देगा।

ग्राहक सेवा का प्रबंधन करें: ग्राहकों की पूछताछ का जवाब दें, रिटर्न और रिफंड को संभालें और अच्छे ग्राहक संबंध बनाए रखें।

अपने स्टोर की निगरानी और अनुकूलन करें: अपनी बिक्री और राजस्व पर नज़र रखें, अपने स्टोर के प्रदर्शन का विश्लेषण करें और लाभ बढ़ाने के लिए अपनी मूल्य निर्धारण और मार्केटिंग रणनीतियों का अनुकूलन करें।

अपना व्यवसाय बढ़ाते रहें: लगातार नए उत्पाद जोड़ें, अपने ग्राहक आधार का विस्तार करें, और अपने व्यवसाय को बढ़ाने और अधिक पैसा कमाने के लिए अपनी रणनीतियों को परिशोधित करें।

13. मोबाइल ऐप बनाकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

आजकल अपने Android या iOS मोबाइल फोन में एक ऐसा App बनाना बहुत आसान हो गया है जिससे आप Online पैसे कमा सकते हैं अपने खुद का Application बनाने के लिए आपको कुछ Technical Knowledge और कुछ समय चाहिए होगा। 

App बनाने के लिए आप Website जैसे Appy Pie, BuildFire, AppMakr आदि का उपयोग कर सकते हैं यहां आपको एक Basic Plan मिल सकता है जिसका खर्च भी कम होता है।

आपके App में Advertising, Sponsored Content, Premium Membership आदि के जरिए आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपका App ज्यादा लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है तो आप इसके द्वारा ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

14. Reselling Business करके Online Paise Kaise Kamaye

Reselling एक लोकप्रिय Business है जिसमें लाभ कमाने के लिए Products को कम कीमत पर खरीदना और उन्हें उच्च कीमत पर बेचना शामिल है इस Business Model ने हाल के वर्षों में विशेष रूप से Online Marketplace के उदय के साथ बहुत लोकप्रियता हासिल की है। 

Social Media और E-Commerce Websites जैसे Online Platform का लाभ उठाकर, Reselling Wide Audience तक पहुंच सकते हैं और दुनिया में कहीं से भी Product बेच सकते हैं आरंभ करने के लिए, एक Niche Market और Source Products की पहचान कर सकते हैं जो उस Market को पूरा करते हैं। 

फिर वे एक Online Store बना सकते हैं या अपने Products को बेचने के लिए Current Platform का उपयोग कर सकते हैं Successful Reseller असाधारण ग्राहक सेवा प्रदान करने एक वफादार ग्राहक आधार बनाने और अपनी Sourcing और Marketing Strategies में लगातार सुधार करने पर Concentrate करते हैं।

Dedication और कड़ी मेहनत के साथ, Reseller एक Lucrative Business हो सकता है जो एक Generate Steady Income Stream करता है।

15. Video Editing करके Online पैसे कैसे कमाए

Video Editing एक बड़ा और Popular Area है जिससे आप Online पैसे कमा सकते हैं। यह आसान तरीका है जिसमें आपको कुछ Editorial Equipment जैसे Adobe Premiere Pro, Final Cut Pro और iMovie जैसे Software का उपयोग करके Video को Edit करना होता है। 

आप विभिन्न Online Platform जैसे YouTube, Vimeo और Dailymotion जैसे Sites पर Video Content Upload कर सकते हैं और उन्हें अपने आवश्यकतानुसार Edited कर सकते हैं।

आप Video Edited की Jobs के लिए Freelance Sites पर भी अपना Profile बना सकते हैं जैसे कि Upwork, Freelancer और Fiverr जैसे Sites पर आप Video Edited के लिए उचित मूल्य तय कर सकते हैं जिससे आपको अधिक उपलब्धियां मिलेंगी और आप अपनी Skill के जरिए Online पैसे कमा सकते हैं।

16. Pdf Tool Website बनाकर Online पैसा कैसे कमायें

Pdf Tool एक उपयोगी Web Application है जो Pdf Files को Online आसानी से बदलने और Edited करने की सुविधा प्रदान करता है यदि आप इस Website के मालिक होते हैं तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं। 

आपको सबसे पहले एक अच्छी Website बनानी होगी, जो लोगों को आपकी Services के बारे में समझाती हो आपको Website पर अपनी Services के बारे में जानकारी देनी होगी जैसे Files को कैसे Edited करें और बदलें आप अपनी Website पर Advertisement लगाकर और Premium Membership बेचकर अपनी Services से पैसे कमा सकते हैं। 

आप भी अपनी Services के लिए एक Free Trial Offer प्रदान कर सकते हैं जो लोगों को अपनी Services को समझने में मदद करता है और उन्हें आपकी Website को समझने में मदद करता है।

17. ईबुक बेंचकर Online Paise Kaise Kamaye

आज के Internet Age में, E-Book Extremely Popular हो चुके हैं Writers के लिए यह एक शानदार मौका है अपनी Creations को Presented करके पैसे कमाने का Creations को अपनी Presented के Electronic रूप में बेचने की सुविधा मिलती है जो कि वास्तविक पुस्तकों के Sales की तुलना में बहुत कम खर्च करती है। 

एक E-Book लिखने के लिए Author को एक अच्छी विषय वस्तु का चयन करना होगा जो उनके Readers के लिए उपयोगी होता है उसके बाद, Author को अपनी Composition को Purity, Quality और अच्छे तरीके से Edited करना होगा।

एक बार यह किए जाने के बाद, Author अपनी Composition को Amazon Kindle या Kobo जैसी E-Book वितरण Platform पर Upload कर सकते हैं और उसे लोगों के लिए उपलब्ध करा सकते हैं यदि एक Author का E-Book सफल होता है तो वह उससे अच्छी कमाई कर सकता है।

eBook से पैसे कैसे कमाए

18. Cricket IPL खेलकर Online Paise Kaise Kamaye

IPL (Indian Premier League) दुनिया भर के Cricket Fans के लिए एक महत्वपूर्ण Events है जो भारत में हर साल आयोजित होता है अगर आप इस Sports Event के Fans हैं और इससे पैसे कमाना चाहते है तो आप IPL से Online घर बैठे पैसे कमा सकते हैं आप IPL के Match की भविष्यवाणी करके Online Betting से पैसे कमा सकते हैं। 

इसके अलावा, आप IPL Franchise के Headings और खिलाड़ियों के लिए Fan Funding Websites के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं इन Websites पर आप खिलाड़ियों के नाम पर दान कर सकते हैं जो आपकी पसंद के होते हैं और आप उन्हें IPL के दौरान Support करते हैं।

IPL से Online पैसे कमाने के लिए एक और विकल्प है Fantasy Cricket। इसमें आप अपनी Team बनाते हैं और IPL के मैचों में अपनी Team के खिलाड़ियों के द्वारा बनाए गए Score के आधार पर पैसे कमा सकते हैं आप Online Fantasy Cricket Websites पर अपने Team को Join कर सकते हैं जैसे कि Dream11 या My11 Circle जैसी Websites।

क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप्स

19. Cryptocurrency में निवेश करके Online Paise Kaise Kamaye

WazirX भारत में एक लोकप्रिय Cryptocurrency Exchange Platform है जो उपयोगकर्ताओं को Bitcoin, Ethereum और Dogecoin जैसी विभिन्न Digital Currencies को खरीदने बेचने और Business करने की अनुमति देता है। 

Wazirx पर पैसा कमाने के लिए कोई भी कम कीमत पर Cryptocurrency खरीद सकता है और Market के ऊपर जाने पर उन्हें उच्च कीमत पर बेच सकता है या लाभ कमाने के लिए अन्य Currencies के लिए उनका Business कर सकता है।

हालाँकि Cryptocurrency में Investment करना जोखिम भरा हो सकता है और अपना पैसा Investment करने से पहले अपना शोध करना और Market के Trends के बारे में जानना आवश्यक है। 

इसके अतिरिक्त, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि Cryptocurrency की कीमतें अस्थिर हैं और जितना आप खो सकते हैं उससे अधिक Investment करना उचित नहीं है कुल मिलाकर WazirX पैसा कमाने का एक Great Platform हो सकता है लेकिन सावधानी बरतना और सूचित निर्णय लेना आवश्यक है

Wazirx पर पैसा कमाने के लिए इसकी “P2P” या “Peer to Peer” trading सुविधा के माध्यम से है यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को Traditional Exchange Process को Bypassing करते हुए सीधे अन्य लोगों के साथ Cryptocurrency खरीदने और बेचने की अनुमति देती है।

P2P Trading उन उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी हो सकती है जिनकी Traditional Banking Channels तक पहुंच नहीं है या जो अन्य लोगों के साथ सीधे Behaviour करना पसंद करते हैं।

इन ऊपर बताए गए सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आप घर बैठे Online अपने Smartphone की सहायता से Cryptocurrency से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

20. Quora के द्वारा ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Quora App एक Online Question और Answer Community है Quora से पैसे कमाने के लिए आपको पहले Quora पर अपना Account बनाना होगा इसके बाद आप अपने रुचि के अनुसार विषयों पर सवालों का जवाब देने लगें आप Answer देते समय विषय को अच्छी तरह समझें और आपके Answer में Clarity और Conciseness होनी चाहिए। 

आपके Answer की गुणवत्ता बढ़ने के साथ-साथ अधिक लोग आपके Answer को पसंद करेंगे और उन्हें उपयोगी लगेगा इससे आपके उत्तरों को ज्यादा विस्तार मिलेगा और अधिक लोग आपको Follow करेंगे जो आपकी आय को बढ़ाने में मदद करेंगे।

जहाँ लोग विभिन्न विषयों पर सवाल पूछते हैं और उनके उत्तर देते हैं अगर आपके पास कोई विशेष Knowledge या Experience है तो आप Quora से पैसे कमा सकते हैं आपको सिर्फ उत्तर देने से नहीं बल्कि अपनी विचारधारा और ज्ञान को Share करने से भी आप पैसे कमा सकते हैं। 

आप Quora Partner Program के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं जहाँ आपको अपने Followers के साथ Commercials के माध्यम से आय बांटने का मौका मिलता है लेकिन याद रखें, कि पैसे कमाने के लिए आपको अच्छे उत्तर देने के साथ-साथ अपने Followers को लाखों लोगों तक पहुंचाने की क्षमता भी होनी चाहिए।

21. Teen Patti गेम खेलकर Online पैसे कैसे कमाए

ज्यादातर लोग सोचते हैं कि Teen Patti Gold खेलना सिर्फ मनोरंजन के लिए होता है लेकिन यह खेल आपको पैसे कमाने का भी एक अच्छा तरीका हो सकता है आप इस खेल में अपनी Understanding और Strategy का उपयोग करके बड़ी Amount जीत सकते हैं Teen Patti Gold खेलने के लिए आपको थोड़ा सा Knowledge Skill, Ease और Stability की आवश्यकता होती है। 

इसके अलावा आप इस खेल को अपने Mobile फोन पर भी खेल सकते हैं और विभिन्न Online प्रतियोगिताएं भी होती हैं जो आपको पैसे जीतने का मौका देती हैं यदि आप Teen Patti Gold में एक अनुभवी खिलाड़ी हैं तो आप विभिन्न Online Casino Sites पर अपने Knowledge का उपयोग करके लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

इसके अलावा यदि आप नए हैं और इस खेल को सीखना चाहते हैं, तो आप Free Tutorial देख सकते हैं आप Online Tools का भी उपयोग कर सकते हैं जैसे कि Basic Strategy Chart जो आपको बेहतर खेल खेलने में मदद करता है आप अपने खेल के दौरान Patience और Accuracy बनाए रखने के लिए एक Bankroll Management System का भी उपयोग कर सकते हैं।

यदि आप इस खेल को खेलने के लिए Online Resources का उपयोग करते हैं तो आपको Verified और Trusted sites का चयन करने की आवश्यकता होगी ध्यान दें कि कुछ Fake Sites हो सकती हैं और आपके पैसों को लूट सकती हैं इसलिए सही और विश्वसनीय Sites के लिए Reviews और Ratings के साथ Online Search करना बेहतर होगा।

22. Upstox App के द्वारा ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Upstox App भारत में एक लोकप्रिय Online Trading Platform है जो लोगों को Stocks, Mutual Funds, Derivatives और अन्य Financial Instruments में Investment करने की अनुमति देता है अपने उपयोगकर्ता के Friendly Interface और कम Brokerage Fees के साथ Upstox कई Investors के लिए पसंदीदा विकल्प बन गया है 

जो Trading के माध्यम से Online पैसा कमाना चाहते हैं Upstox उपयोगकर्ताओं को सूचित Investment निर्णय लेने में मदद करने के लिए विभिन्न Tools और Resources भी प्रदान करता है जैसे कि Real-time market data, Advanced Charting Tools और Research Reports आदि। 

इसके अतिरिक्त, Upstox एक Mobile App प्रदान करता है जो लोगों को चलते-फिरते Business करने की अनुमति देता है जो किसी के लिए भी सुविधाजनक और Accessible बनाता है जो Share Market में Investment के माध्यम से Online पैसा कमाना चाहता है।

अपने Reliable और Efficient Platform के साथ, Upstox ने कई व्यक्तियों और Occupations को अपना धन बढ़ाने और अपने Financial Goals को प्राप्त करने में मदद की है।

23. Music Company खोलकर Online पैसे कैसे कमाए

आज के Digital Age में Music Company शुरू करना एक लाभदायक Enterprise हो सकता है Online Streaming Platform के Shine और Music Material की बढ़ती मांग के साथ इस Industry में पैसे कमाने के बहुत सारे अवसर हैं। 

शुरू करने के लिए, आपको Talented Musicians, Producers और Business Professionals की एक Team बनाने की आवश्यकता होगी जो High-quality वाली Music Material बनाने और Delivered करने में आपकी सहायता कर सकें।

फिर आप अपने Music को Wide Audience तक पहुंचाने और Delivered करने के लिए Popular Streaming Platforms जैसे Spotify या Apple Music के साथ Partnerships स्थापित कर सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त, आप Licensing Deals, Sponsorships और Merchandise की Sales के माध्यम से अपनी सामग्री का Monetization कर सकते हैं कड़ी मेहनत और Dedication के साथ आपकी Music Company एक सफल Online Business बन सकती है जो Payment का एक Generate Steady Flow करती है।

पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने के फायदे

  • आप शास्त्रीय नौकरी करने वालों की तुलना में अधिक लचीले हैं
  • ऑनलाइन पैसा कमाने से आप अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकते हैं
  • ऑनलाइन कारोबार मस्त हैं
  • ऑनलाइन व्यवसायों का भविष्य उज्ज्वल है
  • ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको अक्सर किसी औपचारिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं होती है
  • आपको ड्रेस कोड की परवाह नहीं करनी है
  • आपको वह काम छोड़ने का अवसर देता है जिससे आप घृणा करते हैं
  • आप स्थान-स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं
  • आप जब चाहें काम कर सकते हैं
  • आप अपने खुद के बॉस होंगे
  • आप अपने खर्चे कम कर सकते हैं
  • ऑनलाइन पैसा कमाना कैसे शुरू करें, इस पर कई मुफ्त गाइड
  • एक ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करना कभी आसान नहीं रहा
  • आपको भरपूर अवकाश मिल सकता है
  • ऑनलाइन काम करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं
  • आप एक साइड हसल के रूप में एक ऑनलाइन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं
  • आपको बहुत सारा पैसा पहले से निवेश करने की ज़रूरत नहीं है

ऑनलाइन पैसे कमाने के नुकसान

  • ऑनलाइन पैसा कमाना आपके विचार से कहीं ज्यादा कठिन है
  • आपको बहुत सारी असुरक्षा से निपटना होगा
  • कई तरीके काम नहीं करते
  • इस माहौल में कई नकली गुरु
  • ऑनलाइन कारोबार आपको जल्दी अमीर नहीं बना देगा
  • लंबे समय में सफल होने के लिए आपको एक मजबूत मानसिकता की जरूरत है
  • प्रतियोगिता भयंकर है
  • केवल एक छोटा अल्पसंख्यक ही ऑनलाइन व्यवसायों से जीवनयापन करता है
  • आपको अभी भी काम में लगाना है
  • ऑनलाइन पैसा कमाना हर किसी के बस की बात नहीं है
  • आपका अपना ऑनलाइन व्यवसाय होने का मतलब है कि आप पर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं
  • ऑनलाइन परिदृश्य काफी तेजी से बदलता है
  • आपको नियमित रूप से नई तकनीकों के अनुकूल होना होगा
  • आप सीखना कभी बंद नहीं कर सकते
  • आपका ऑनलाइन व्यवसाय निकट भविष्य में बेमानी हो सकता है

FAQs (Online Paise Kaise Kamaye)

फ्री में ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

इंटरनेट पर पैसा कमाने वाले ऐप्स बहुत से जिनके बारे में हमने इस पोस्ट बिस्तार से बताया है

मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?

इस पोस्ट में हमने जो तरीका बताया है उसे आप Use करके मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है

500 से 1000 रूपये ऑनलाइन कैसे कमाए

अगर आप इस पोस्ट बताये तरीके उपयोग करते है तो रोज के 500 से 1000 रूपये आसानी से कमा सकते है

निष्कर्ष – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तो यह थी कुछ विषेश जानकारी ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जिसमें हमने कुछ बेस्ट तरीको के साथ तरीके के बारे में विस्तार से बताया है जहाँ से आप ये डिसाइड कर सकते कि आपके लिए कौन तरीका ज्यादा बेहतर है।

मैने हर तरीके में एक लिंक दिया है जिसमें आपको उस Online Paise Kaise Kamaye तरीके संपूर्ण जानकारी मिलेगी तो आशा करता हू ये जानकारी आपके लिए हेल्प फूल रही होगी जिसमें आप ज्यादा बेहतर समझ पाये होंगे

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, Twitter, Telegram और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें और कोई समस्या सुझाव हो कमेंट में जरूर बताए हम आपकी समस्या का पूरा हल देने के लिए तैयार है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "पैसे कैसे कमाए" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें "ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के साथ पैसे कमाने वाले ऐप" आदि शामिल है।

Leave a Comment