आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Picflick App के बारे में कि Picflick App क्या है? और Picflick App Se Paise Kaise Kamaye? जो यह Picflick App का Review होगा कि वास्तव में यह App कैसी है इसमें क्या फीचर है Picflick App Download कैसे करना है और इसका उपयोग कैसे करना है।
वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन App से पैसे कमाना एक अलग बात है इसीलिए हर रोज Play Store पर नई – नई App आती रहती है जो कुछ फेक तो कुछ काफी अच्छी App भी होती है जो आपके लिए काफी उपयोगी भी होती है वैसे ये कोई Picflick App की स्पोंसर्ड पोस्ट नही है यह पोस्ट मेरे इस App को Use करने के आधार पर होगी जो यह आपको Picflick App के बारे में हकीकत जानकारी देगी।
तो अगर आप भी इस App को Use करना चाहते है और इसके बारे में जानकारी चाहते तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें आपको Picflick App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी विस्तार से दी जायेगी तो आइए सबसे पहले जानते है
Table of Contents
Picflick App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवऱण |
App Name | Picflick App |
App Category | Social Network |
App Rating | 4.1 (5 Star) |
App Size | 34 MB |
App Downloads | 10 लॉख से ज्यादा |
रेफरल कमीशन | No Referral |
Download Link | गूगल सर्च से डॉउनलोड करे |
पैसे कमाने के तरीके | 10 तरीके |
रोज की कमाई | 1000 से 1500 रूपये |
Withdrawal | बैंक एकाउंट |
पिकफ्लिक ऐप क्या है (What is Picflick App in Hindi)
इंटरनेट की जानकारी अनुसार Picflick App एक New Word Of Social Network है जिसका उपयोग आप एक सोशल मीडिया की तरह कर सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है जिस तरह आप Facebook, Instagram का उपयोग करते है ठीक उसी तरह की यह App है हाँ इसका इंटरफेस और ऑप्शन अलग हो सकते है।
इस App में भी आप किसी से चैट कर सकते है Image और Video शेयर कर सकते है और गेम डॉउनलोड कर सकते है और खेल सकते है यह Hello App से मिलती जुलती App है Picflick App को Osmose Technologies Pvt. Ltd. कंपनी के द्वारा बनाया गया है जो आज की सोशल मीडिया App में बहुत ज्यादा पापुलर तो नही फिर भी काफी लोग इसे Use करते है।
रियल फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप डॉउनलोड करे
Picflick App Dwonload कैसे करें?
Picflick App आपको प्लोस्टोर पर आसानी से मिल जायेगी जहाँ से आप इसे आसानी से डॉउनलोड कर सकते है इसके लिए बस आपको अपने प्लोस्टोर में जाना और सर्चबार में टाइप करना है Picflick App और सर्च करना है।
इतना सर्च करते ही आपको ये Picflick App मिल जायेगी जहाँ बस आपको Install ऑप्शन पर कि्लक करना है और ये App Dwonload होकर आपके मोबाइल फोन में Install हो जायेगी।
अगर आपको ये Picflick App किसी कारण वश अपने प्लेस्टोर पर नही मिल रही है तो आप इस लिंक पर कि्लक करके भी Picflick App को Download कर सकते है।
Picflick App Se Paise Kaise Kamaye
मेरे उपयोग अनुसार Picflick App को मैने आज ही डॉउनलोड किया है जब मैने इस App को Open किया तो Open होने में भी ये App काफी समय लिया करीब 5 मिनट, जब App Open हुई मैने इस App में रजिश्टेशन करने की कोशिश किया लेकिन दुर्भाग्य मैं इस App में रजिश्टेशन ही नही कर पाया।
क्योकि इस App में Error आ गया कि मेरे मोबाइल फोन में इंटरनेट कनेक्शन ही नही है फिर मैने अपना Browser Open किया और कई साइट Open किया नेट कनेक्शन चेक करने के लिए और मेरा नेट चल रहा था सभी साइट ओपन हो रही थी फिर मैने Youtube चलाकर देखा वहाँ भी Youtube की Video तुरंत प्ले हो रहा था।
मैने इस Picflick App में बहुत बार रेजिश्टेशन करने या इसका एकाउंट बनाने की कोशिश किया लेकिन ये App हर बार नेट कनेक्शन का ही Error दिखा रहा था अब ये प्राब्लम इस Picflick App में सिर्फ आज है या रोज रहती है मुझे नही पता लेकिन इस App में दिक्कत तो है यह सही ढंग से काम नही करती है।
प्लेस्टोर पर भी आप जाकर देखेंगे तो इस App को Download करने वाले करीब 10 लॉख लोग है और इस App पर जो Reviews या कमेंट मिला है कुछ लोगो ने इस App को गलत बताया है तो कुछ लोगो ने सही बताया है
इसलिए इस App से पैसे कमाने की तो बात ही समाप्त हो जाती है क्योकि जो App Use ही नही किया जा सकता है उससे पैसे कमाना तो बहुत दूर की बात है।
शायद इस App में ये भी समस्या हो सकती है कि ये मेरे डिवाइस में नही काम कर रही हो क्योकि मैं एक सिम्पल सा Android Mobile Itel A41 Plus रखता हूँ हो सकता है कि ये आपके मोबाइल फोन Work करें तो आप ट्राई कर सकते है बाकी आपकी मर्जी है।
वैसे आपको निराश होने की जरूरत नही क्योकि इंटरनेट बहुत सी App जिससे आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है इसके लिए आप ये पोस्ट Mobile से पैसे कैसे कमाए? पढ़ सकते है इसमें मैने कई App से पैसे कमाने के तरीके बताया है।
- PhonePe App से पैसे कैसे कमाए?
- पैसे से पैसा कैसे कमाए
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
- Groww App से पैसे कैसे कमाए?
निष्कर्ष :- Picflick App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
यह थी जानकारी Picflick App क्या है और Picflick App Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में जिसमें मैने अपने उपयोग के आधार पर ये जानकारी दी है जैसे ही इस App में कोई अपडेट आती है या ये सही हो जाती है जहाँ इसे अच्छे से Use किया जा सके मै इस पोस्ट को Update करके आपको सुचित किया जायेगा।
लेकिन इसके लिए आपको मेरे ब्लॉग के नोटिफिकेशन वेल को ऑन करना होगा ताकि जब मैं जब पोस्ट अपडेट करू इसकी सुचना आपको मिल सके आशा करता हूँ ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी जिसमें आप ये समझ पाये होगे कि Picflick App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?
ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें और कोई समस्या सुझाव हो कमेंट जरूर लिखें।
FAQs –
क्या Picflick App फ्री है?
जी हाँ यह पूरी तरह फ्री है जिसे आप प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके Use कर सकते है
Picflick App से कितने पैसे कमा सकते है
बहुत से लोगो का कहना इस App से अच्छे पैसे कमाए जाते है लेकिन मैं इस App को Use ही नही कर सका