आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि PTC Sites Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों अगर आप Student या Housewife हैं तो आज के समय में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं और उन्हीं में से एक तरीका PTC Sites है, जी हां दोस्तों भले ही आप कोई नौकरी या बिजनेस कर रहे हो लेकिन आप साइड हसल में PTC Sites से बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
PTC Sites से कम समय में आपकी बहुत ही ज्यादा कमाई हो जाएगी, इस तरीके में आपको बस एक अकाउंट बनाना होता है और उसके बाद आपकी कमाई होना शुरू हो जाती है, PTC Sites से पैसे कमाने के लिए आपको अलग-अलग वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर अलग-अलग तरीकों से Ads चलाकर, सर्वे कंप्लीट करके आदि से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप भी PTC Sites से पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन इसके बारे में आपको अधिक जानकारी नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको PTC Sites से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ चुनिंदा और लोकप्रिय पीटीसी वेबसाइट्स बताई हैं जिनकी सहायता से आप बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के आर्टिकल को जल्दी से जल्दी शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि PTC साइट से पैसे कैसे कमाए उम्मीद है कि हमारे द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आएगा।
Table of Contents
PTC Sites क्या होती हैं?
PTC Sites वह वेबसाइट्स होती हैं जो यूजर्स को Ads पर क्लिक करने और एड्स देखने के लिए पैसों का भुगतान करती है, PTC Sites का पूरा नाम Paid To Click होता है, पीटीसी साइट्स की सबसे खास बात होती है कि पीटीसी साइट्स से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरह के निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
इन साइट्स के जरिए आप घर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते हैं PTC Sites पर आप न सिर्फ Ads देखकर बल्कि ऑनलाइन सर्वे कंप्लीट करके, टास्क पूरे करके, वेबसाइट को रेफर करके आदि तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं।
इन सब कामों को करने के लिए आपको कोई खास स्किल सीखने की कोई आवश्यकता नहीं है, इसके लिए आपको बस मोबाइल और लैपटॉप चलाना आना चाहिए, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप PTC Sites से जो पैसे कमाते हैं उन्हें Paypal, Payza, Skrill आदि पेमेंट गेटवे के माध्यम से निकलवा सकते हैं।
PTC Sites Se Paise Kaise Kamaye
आज के समय में बहुत सारे लोग PTC Sites से घर बैठे-बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं, अगर आप भी उनकी तरह पीटीसी साइट्स से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 4 तरीके देखने को मिल जाते हैं जो कि निम्नलिखित हैं-
- Ads के जरिए पैसे कमाएं
- Refer करके पैसे कमाएं
- Survey कंप्लीट करके पैसे कमाएं
- Games खेलकर पैसे कमा सकते हैं
तो चलिए अब इन तरीकों के बारे में अच्छे से जान लेते हैं-
1. Ads के जरिए
PTC Sites पर Ads देख कर पैसे कमाना एक बहुत ही आसान तरीका है, आमतौर पर पीटीसी साइट्स से पैसे कमाने के लिए इसी तरीका का प्रयोग किया जाता है, इस तरीके के जरिए आप बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, आपको बस 15 से 30 सेकंड तक के Ads देखने होते हैं।
आप जितने अधिक Ads देखेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी, अगर आप प्रतिदिन एक से दो घंटे निकालकर भी अच्छे से एड्स देखेंगे तो महीने में आपकी अच्छी-खासी कमाई हो जाएगी।
- Adsvictory क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
- Google Admob से पैसे कैसे कमाए
- Google Adsense से पैसे कैसे कमाए
- Paisa Kamane Wala App
- Propeller Ads से पैसे कैसे कमाए
2. Refer करके
PTC Sites में आप Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं, अगर आपके बहुत ही ज्यादा दोस्त हैं तो इस तरीके में आपकी अच्छी-खासी कमाई हो सकती है, हालांकि यह तरीका ज्यादातर उन लोगों के लिए बहुत ही अधिक फायदेमंद है जिनके दोस्त या फॉलोवर्स की संख्या ज्यादा है, अगर आप एक यूटबर हैं तो अपने सब्सक्राइबर्स को अपना रेफरल लिंक शेयर करके लाइफटाइम अर्निंग कर सकते हैं।
3. Survey कंप्लीट
अगर आप PTC Sites में Survey कंप्लीट करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ Forms भरने पड़ते हैं, अगर आप इन Forms में पूछ गई जानकारी को सही से दर्ज करके Submit करते हैं तो ही आप PTC Sites पर पैसे कमा पाएंगे।
इन Survey को कंप्लीट करने के लिए आपको बस 10 से मिनट देने होते हैं और कुछ ही समय में आपकी अच्छी-खासी कमाई हो सकती है, आपको बता दें कि इस तरीके में Ads की तुलना में अधिक पैसे कमाएं जा सकते हैं।
4. Games खेलकर
आप PTC Sites पर गेम्स खेलकर बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, इस तरीके की सबसे खास बात यह होती है कि अगर आप बोर हो रहे हैं तो आप PTC Sites पर गेम्स खेल सकते हैं, इससे आपका मनोरंजन होता रहेगा और साथ की साथ आपकी कमाई होती रहेगी।
PTC Sites से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें
अगर आप PTC Sites से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास निम्नलिखित चीजें जरूर होनी चाहिए-
- सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप होना चाहिए, क्योंकि इनकी मदद से ही आप PTC Sites पर काम करके पैसे कमाएंगे, अगर आपके पास एक लैपटॉप है तो ठीक रहेगा क्योंकि PTC Sites आपको मोबाइल या लैपटॉप में एड्स पर क्लिक करने के पैसे नहीं देती हैं।
- आपके पास एक भरोसेमंद PTC Site का होना बहुत ही जरूरी है (भरोसेमंद PTC Sites कौन-कौन सी हैं इनके बारे में जानने के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहें)
- आपके पास Gmail Id होनी चाहिए क्योंकि इसकी सहायता से ही आपका पीटीसी साइट पर अकाउंट क्रिएट होगा।
- आपके पास Paypal या Payza अकाउंट होना चाहिए ताकि PTC Sites के जरिए होने वाली कमाई को आप निकलवा सकें।
PTC Sites काम कैसे करती हैं?
अब तक तो आप जान ही गए होंगे कि PTC Sites आपको Ads पर क्लिक करने के पैसे देती है, लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आप पूरे दिन में इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय बहुत सारी Ads पर क्लिक करते हैं लेकिन आपको पैसे नहीं मिलते हैं, तो भला PTC Sites एड्स पर क्लिक करने के पैसे कैसे देती हैं? तो चलिए जान लेते हैं कि PTC Sites काम कैसे करती हैं?
दरअसल PTC Sites उन कंपनियों से संपर्क करती हैं जो Ads चलाने का कार्य करती हैं, यह एड्स कंपनियां PTC Sites को Contract देती हैं कि आप हमारे विज्ञापनों पर जितने ज्यादा Clicks लायेंगे हम आपको उतने ही अधिक पैसे देंगे, यानी विज्ञापन कंपनियां PTC Sites को इसकी जानकारी पहले से ही प्रदान कर देती हैं कि आपको कितने Clicks पर कितने पैसे मिलेंगे?
जब इन दोनों के बीच Deal Final हो जाती है तो PTC Sites उन कंपनियों के विज्ञापनों को अपनी साइट पर लगा देती हैं, उसके बाद जो भी यूजर PTC Sites को ज्वाइन करता है तो उसे यह Ads दिखाई जाती हैं, जब यूजर उन Ads पर क्लिक करता है तो PTC Sites कमाई का कुछ हिस्सा यूजर को देती हैं और बाकी अपने पास रख लेती है, तो इस तरह से PTC साइट्स, एड्स चलाने वाली कंपनियों और यूजर हर किसी का फायदा हो जाता है।
सबसे अच्छी PTC Sites से पैसे कमाने के तरीके
आज के समय में हर कोई पैसे कमाना चाहता है, इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं जिनके जरिए आप महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं, उन्हीं तरीकों में से एक तरीका PTC Sites है, PTC Sites के जरिए लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है।
क्योंकि आज के समय ऐसी बहुत सारी फर्जी PTC Sites शुरू हो गई हैं जो लोगों से काम तो करवा लेती हैं लेकिन बदले में पैसे नहीं देती हैं, इसी का समाधान करने के लिए हम आपके सामने कुछ ऐसी PTC Sites लेकर आए हैं जहां पर आप दिन में 2 से 3 घंटे काम करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
निम्नलिखित पीटीसी साइट्स लोगों के बीच बहुत ही अधिक लोकप्रिय हैं और इनके जरिए लोग महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं-
PTC Sites | Minimum Withdrawal |
Swagbucks | No Minimum Withdrawal Amount |
Ysense | 10 Dollars |
PrizeRebel | 5 Dollars |
InboxDollars | 30 Dollars |
ScarletClicks | 2 Dollars |
Neobux | 2 Dollars |
Paidverts | 10 Dollars |
1. Swagbucks
Swagbucks भारत की एक जानी-मानी PTC Site है, भारत में इस पीटीसी साइट के जरिए लोग बहुत ही ज्यादा पैसे कमाते हैं, इस साइट पर आपको छोटे-छोटे टास्क देखने को मिलते हैं जिन्हें पूरा करने पर साइट आपको पैसे देती है, इसके साथ ही आप इस वेबसाइट पर वेब सर्च करके, सर्वे कंप्लीट करके, शॉपिंग आदि तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं।
यह साइट टास्क और सर्वे कंप्लीट करने के लिए आपको SB Points देती है और इसके अंदर 140 SB Points एक डॉलर के बराबर होते हैं, आप इस साइट पर कमाए गए SB Points को गिफ्ट वाउचर के रूप में भी निकाल सकते हैं, यह साइट आपको Paypal या Bank Withdrawal की सुविधा भी प्रदान करती है।
2. Ysense
कुछ समय पहले तक Ysense का नाम Clicksense था, यह एक बहुत ही अच्छी PTC Site है जहां आप प्रतिदिन 3 से 4 घंटे काम करके महीने में 10 से 15 हजार रुपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, यह सबसे लोकप्रिय पीटीसी साइट में से एक है, यह साइट आपको छोटे-छोटे टास्क, रेफर, वीडियो देखने और पैड सर्वे को पूरा करने के पैसे देती है।
इस साइट पर आपको पैसों के Withdrawal में कोई परेशानी नहीं आती है, जब आपके अकाउंट में 10 डॉलर पूरे हो जाते हैं तो उन पैसों को आप Paypal, Payza और Payoneer जैसे पेमेंट गेटवे के माध्यम से निकाल सकते हैं, आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Ysense साइट पर काम करके घर बैठे लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।
3. PrizeRebel
Prizerebel भी एक बहुत ही अच्छी पीटीसी साइट है, धीरे-धीरे यह पीटीसी साइट लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही है, इस साइट पर आप ऑनलाइन सर्वे कंप्लीट करके, छोटे-छोटे टास्क पूरे करके बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, अगर आप इस साइट पर हर रोज 2 से 3 घंटे अच्छे से काम करते हैं तो महीने में आप 10 हजार रुपए तो बड़ी ही आसानी से कमा लेंगे।
यह पीटीसी साइट आपको हर एड पर क्लिक करने के पैसे देती है, इस साइट पर आप जितना अधिक काम करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है, अगर आपके 100 पॉइंट हो जाते हैं तो इसका मतलब है कि आपके 1 डॉलर पूरे हो गए हैं, भारत में रहने वाले नागरिक इस साइट पर अपने पैसों को Paypal के माध्यम से withdraw कर सकते हैं।
4. InboxDollars
InboxDollars भी शानदार पीटीसी साइट है, यह एक अमेरिकन कंपनी है, यह दुनिया की उन चुनिंदा पीटीसी साइट्स में आती है जो कि आपको बहुत ही अधिक पैसे देती हैं, इसकी गिनती भरोसेमंद पीटीसी साइट्स में की जाती है।
इस पीटीसी साइट पर आप एड्स पर क्लिक करके महीने में 100 डॉलर तक बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, यहां पर आपको अलग-अलग तरह के विज्ञापन देखने को मिल जाते हैं जिनसे आप अपनी कमाई को और भी अधिक Boost कर सकते हैं।
5. ScarletClicks
ScarletClicks भी भारत में एक जानी मानी पीटीसी साइट है जो कि आपको Ads पर क्लिक करने के पैसे तो देती ही है साथ ही में आपको बोनस के तौर पर भी पैसे देती है, यह एक भरोसेमंद और बहुत ही लोकप्रिय है पीटीसी साइट है, इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 40 लाख से भी अधिक लोगों ने इस साइट के जरिए अच्छी खासी कमाई कर ली है।
यह पीटीसी साइट आपको प्रति एड्स पर क्लिक करने के 0.1 डॉलर देती है और आपके अकाउंट में 2 डॉलर पूरे हो जाने पर आप इन पैसों को Paypal, Payza जैसे पेमेंट गेटवे के माध्यम से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा सकते हैं, यहां पर टास्क पूरे करने के साथ-साथ Refer करके भी बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, अगर आपके बहुत ही अधिक दोस्त या फॉलोवर्स हैं तो इस पीटीसी साइट के माध्यम से आपकी अच्छी-खासी कमाई हो जाएगी।
6. Neobux
Neobux पूरी दुनिया की चुनिंदा PTC Site में से एक है, इस साइट पर आपको टास्क पूरे करने पर 100% असली कैश मिलता है, इस साइट पर आप बिल्कुल फ्री में अकाउंट बना सकते हैं, इस साइट में आपको लेवल के आधार पर पैसे दिए जाते हैं, आप जितना ज्यादा काम करेंगे उसी प्रकार आपके लेवल को अपग्रेड कर दिया जाता है।
जितने ऊंचे लेवल पर आप पहुंचेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी, इस साइट से पैसे निकालने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम 2 डॉलर होना आवश्यक है, और हर भुगतान के बाद आपकी Withdrawal Limit को 1 डॉलर बढ़ा दिया जाता है।
इस साइट की पॉलिसी बहुत ही स्ट्रिक्ट है ताकि कोई यूजर गड़बड़ न कर सके, अगर आप कुछ गलत करते हुए पाए जाते हैं तो Neobux Site आपके अकाउंट को ब्लॉक भी कर सकता है, हालांकि पैसे कमाने के मामले में यह सबसे अच्छी PTC Sites में से एक है।
7. Paidverts
Paidverts साइट पर भी आप Ads देखकर अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं, इसके साथ-साथ आप यहां पर अन्य कंपनियों के विज्ञापनों के बारे में प्रतिक्रियाएं/रिव्यू देकर भी बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, अगर आप इस पीटीसी साइट पर हर रोज 2 से 3 घंटे अच्छे से काम करते हैं तो आपकी महीने में 15 से 20 हजार रुपए की कमाई बड़ी ही आसानी से हो जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Paidverts एक पीटीसी साइट होने के साथ-साथ एक Online Advertising Platform भी है, अगर आप एक बिजनेस कर रहे हैं तो आप Paidverts साइट पर अपने बिजनेस का ऑनलाइन प्रमोशन करके भी अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं, इस साइट पर आप अपने बिजनेस के लिए कस्टमर भी ढूंढ सकते हैं।
Paidverts साइट पर आप Ads देखने, एड्स पर क्लिक करने के साथ-साथ Refer करके भी बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, अगर आपके अकाउंट में 10 डॉलर पूरे हो जाते हैं तो आप उन पैसों को Payza, Bitcoin जैसे पेमेंट गेटवे के माध्यम से निकलवा सकते हैं।
पीटीसी साइट्स के क्या फायदे हैं?
पीटीसी साइट्स का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि पैसे कमाने के लिए आपको घर से बाहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है, प्रतिदिन कुछ घंटे काम करके आप 10 से 15 हजार रुपए कमा सकते हैं, आमतौर पर पीटीसी साइट्स पर अकाउंट बनाना फ्री होता है, पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरह की स्किल की जरूरत नहीं होती है, आप साथ की साथ अपना बिजनेस या अन्य काम भी कर सकते हैं आदि।
पीटीसी साइट्स के क्या नुकसान हैं?
पीटीसी साइट्स के नुकसान की बात करें तो ज्यादातर पीटीसी साइट्स आपको एड्स पर क्लिक करने के बहुत ही कम पैसे देती हैं, पैसे निकलवाने की प्रक्रिया तुरंत नही होती है, बहुत सारी फर्जी पीटीसी साइट्स शुरू हो गई हैं, बहुत सारी पीटीसी साइट्स में पैसों को निकलवाने के लिए Paypal का विकल्प नहीं मिलता है आदि।
FAQs:
नीचे बताए गए प्रश्नों की सहायता से आपको PTC Sites से पैसे कमाने के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी-
क्या PTC Sites से पैसे कमाए जा सकते हैं?
जी हां, आज के समय में आपको ऐसी बहुत सारी पीटीसी साइट्स देखने को मिल जाती हैं जिनकी सहायता से आप घर बैठे-बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं, हमने आपको ऊपर कुछ लोकप्रिय और भरोसेमंद पीटीसी साइट्स बताई हैं, इनके बारे में विस्तार से जानने के लिए ऊपर आर्टिकल को पढ़ें।
PTC Sites से कितने पैसे कमा सकते हैं?
हमने आपको ऊपर कुछ ऐसी पीटीसी साइट्स बताई हैं जिन पर अगर आप प्रतिदिन 2 से 3 घंटे मन लगाकर काम करेंगे तो आप महीने में 15 हजार रुपए तक बड़ी ही आसानी से कमा लेंगे, आज के समय मे ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो घर बैठकर पीटीसी साइट्स से लाखों रुपए कमा रहे हैं।
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- Apps बनाकर पैसे कैसे कमाए
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
- Paytm Money App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – PTC साइट से पैसे कैसे कमाए
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल के जरिए हमने ‘PTC Sites Se Paise Kaise Kamaye’ के बारे में जाना, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बहुत ही आसान शब्दों में बताया है कि आप PTC Sites से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
अगर आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के बारे में कुछ समझ नहीं आया है या आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट करके अपनी राय शेयर कर सकते हैं, हम आपके कमेंट का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल “पीटीसी साइट्स से पैसे कैसे कमाएं” पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और करीबियों के साथ शेयर जरूर करें ताकि आपके दोस्त भी PTC Sites के जरिए पैसे कमा सकें, आज के लिए इतना काफी है, जल्द मिलते हैं किसी आर्टिकल को लेकर।
जय हिंद, जय भारत।