टास्कबक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए (रोज 500 से 700 रूपये)

आज की पोस्ट Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में है जिसमें हम आपको Taskbucks App क्या है इसे डॉउनलोड कैसे करे, इसमें एकाउंट कैसे बनाये से लेकर Taskbucks App को Use करने और इससे पैसा कमाने की पूरी जानकारी दूंगा।

हम अपने ब्लॉग पर अक्सर ऑनलाइन पैसा कमाने वाला Apps की जानकारी देते है उसी कड़ी में आज हम Taskbucks App से अर्निंग का तरीका बताउंगा जिसकी मदद से आप Taskbucks App का Use करके घर बैठे पैसा कमा सकते है और इस पैसे को तुरंत अपने Paytm Account में Withdraw कर सकते है।

क्योकि यह Taskbucks App एक पेटीएम में पैसे कमाने वाला App है जो काफी भरोसे मंद होने के साथ काफी पापुलर भी है जिसका उपयोग लॉखो – करोड़ो लोग करते है और इससे पैसा कमा कर अपना पाकेट खर्च निकालते है और कुछ लोग रोज के हजारो रूपये भी इस App से कमाते है।

तो अगर आप भी इस Taskbucks App से अच्छी अर्निंग करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े इसमें आपको Taskbucks App क्या है के साथ इसे डॉउनलोड करने, एकाउंट बनाने, इसे Use करने और टास्कबक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकरी दी गयी है।

टास्कबक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए

TaskBucks App Review in Hindi

मुख्य बिंदु विवरण
App NameTaskBucks – Earn Reward
App CategoryMobile Recharge And Earn Money App
App Size29 MB
App Lanch20 अगस्त 2014
App Downloadएक करोड़ से ज्यादा
Download Linkयहाँ से डॉउनलोड करें
Play Store Ratings4.0star/5 Star
App Review9 लॉख से ज्यादा
पैसे कमाने के तरीके4 तरीके
रोज की कमाई300 से 500 रूपये +

Taskbuck App Details in Hindi

टास्कबक्स ऐप क्या है (What is Taskbucks App in Hindi)

Taskbucks App एक टोटली मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने वाला App है जिसमें आप Apps Download करके, गेम खेलकर, Refer And Earn करके आदि तरीको से पैसा कमा सकते है और तुरंत के तुरंत इस पैसे को अपने Paytm Account में Withdrawal कर सकते है।

Taskbucks App पैसे कमाने के लिए काफी भरोसे मंद App है जिसको 20 अगस्त 2014 को प्लेस्टोर पर लॉन्च किया गया जिसे आज तक एक करोड़ से ज्यादा लोगो अपने मोबाइल में डॉउनलोड किया है जिसे 4.0 की अच्छी स्टार रेटिंग मिली हुई जिसे करोड़ो लोग Use करके पेटीएम कैश कमाते है।

ऐसे में अगर आप कोई अच्छा पैसा कमाने वाला App खोज रहे है तो यह App आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है जिसे Use करना भी काफी आसान है जिसका आप Use करके ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

Taskbucks App Download कैसे करे?

Taskbucks App डॉउनलोड करना काफी आसान है जिसे आप प्लेस्टोर से आसानी के साथ फ्री में डॉउनलोड कर सकते है और अपने मोबाइल में Install करके इसे Use कर सकते है और इससे अर्निंग कर सकते है।

इसके लिए आपको अपना Play Store Open करना होगा और सर्चबार में Taskbucks App लिखकर सर्च करना होगा जिसके बाद आपके सामने यह App आ जायेगी फिर आप Install के ऑप्शन पर कि्लक करके डॉयरेक्ट अपने मोबाइल में Install कर सकते है।

टास्कबक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए

Taskbucks App में Account कैसे बनाये?

Taskbucks App में एकाउंट बनाना बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी की जरूरत होगी जिससे आप Taskbucks App का एकाउंट बना सकते है जिसका तरीका इस प्रकार है।

Step 1. सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से Taskbucks App को डॉउनलोड कर लेना है फिर इस Taskbucks App पर कि्लक करके इसे ओपन करना है जहाँ आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

टास्कबक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए

Step 2. यहाँ आपको इस Taskbucks App की टर्म एण्ड कंडीशन को स्वीकार करना है जिसके लिए Term And Condition बॉक्स को टीक लगाना है और “I Agree” के ऑप्शन पर कि्लक करना है।

Step 3. जैसे ही आप इतना करते है एक नया पेज ओपन होता है जिसमें आपको अपना दस अंको का मोबाइल नंबर और अपनी Email Id डलना है फिर आपको “Next” के ऑप्शन पर कि्लक करना है।

Taskbucks App से पैसे कैसे कमाए

Step 4. जैसे ही आप इतना करते है आपके सामने एक पॉपअप बिंडो ओपन होती है जहाँ आपके नंबर दिखाई देता है अगर आपका वह नंबर इसी मोबाइल में लगा है तो आपको Yes पर कि्लक करे और अगर वह नंबर किसी दूसरे मोबाइल में लगा है तो No पर कि्लक करे।

Taskbucks App से पैसे कैसे कमाए

Step 5. अब आपको अपना Otp Verify करना है अगर आप Use पर कि्लक किये है तो आपका Otp आटोमेटिक वेरिफाई हो जायेगा अगर आप No पर कि्लक किये है तो उस मोबाइल से Otp लेकर यहाँ डालकर वेरिफाई करना होगा।

Step 6. अब आपको “Get Started” पर कि्लक करना है जैसे ही आप इतना करते है आप इस Taskbucks App में लॉगइन हो जाते है बस कुछ Add दिखाई देगी उसे स्किप कर देना है फिर आप इस Taskbucks App का Use करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

Taskbucks App से पैसे कैसे कमाए

Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye

Taskbucks App से पैसे कमाने के कुल चार तरीके है जिसमें Apps Download करके, ऑनलाइन गेम खेलकर, Daily Contest में भाग लेकर, Taskbucks App को Refer करके आदि तरीको से आप Taskbucks App से डेली का 300 से 500 रूपये कमा सकते है।

तो आइए इन तरीको के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है कि इसके लिए आपको क्या करना होगा और किस तरीके से आप कितना पैसा कमा सकते है।

1. Apps को डाउनलोड करके

जब आप TaskBucks App को पहली बार प्लेस्टोर से डॉउनलोड करते है और इसमें एकाउंट बनाते है तो आपको 25 रूपये बोनस मिलता है जिसके लिए आपको TaskBucks App को किसी के रेफरल लिंक से डॉउनलोड करना होता जैसा मैने अपना रेफरल लिंक आपको ऊपर में दिया है।

लेकिन जब आप इस TaskBucks App में लॉगइन हो जाते है तो यहाँ इस App में आपको और भी बहुत सारी App दिखाई देती है जिसे आप डॉउनलोड करते है और उस App में Account बनाकर Use करते है तो आपको TaskBucks App में कुछ 5 रूपये से 20 रूपये मिलता है।

Taskbucks App से पैसे कैसे कमाए

यहाँ कौन सी App Download करने पर कितना पैसा मिलेगा वह App के सामने दिखाई देता है यहाँ कुछ को मात्र डॉउनलोड करने से आपको पैसा मिलता है और कुछ App में एकाउंट बनाना होगा और उसे Use करना होगा तभी आपको TaskBucks App में पैसा मिलेगा।

2. गेम खेलकर

इस TaskBucks App में आपको बहुत सी गेम मिलती है जिसको आप मात्र खेलकर रियल पैसा कमा सकते है जिसके लिए आपको गेम ऑप्शन में जाकर अगल – अलग तरह की गेम जो आपको पसंद हो वह खेलना होगा और यहाँ से पैसा जीतना होगा।

यहाँ आपको हर एक तरह की गेम मिल जायेगी जिसमें Question Answer करके पैसे कमाने की गेम और भी बहुत हजारो तरह की गेम है जिसको आप फ्री में और पैसे लगाकर दोनो तरह से खेल सकते है और यहाँ से अच्छा रियल पैसा जीत सकते है।

Taskbucks App से पैसे कैसे कमाए

बस कोई भी गेम खेलने से पहले उस गेम के बारे में समझे वही गेम खेले जो आपको खेलना आता है यहाँ हर एक गेम में अलग पैसा जीतने का मौका मिलता है जिसमें कही आप 10 – 20 रूपये जीतते है तो कही पर आप लॉखो भी जीत सकते है जैसा गेम वैसा पैसा मिलेगा।

3. Daily Contest में भाग लेकर

TaskBucks App में बहुत से कॉनटेंट होते है जिसमें आप भाग लेकर पैसे जीत सकते है जिसके लिए आपको देखना होगा कौन सा कॉनटेंट कब शुरू होता है फिर उसमें भाग लेना होगा जब कॉनटेंट समाप्त होगा जो विजेता होगा उसको पैसा मिलेगा।

Taskbucks App से पैसे कैसे कमाए

यह कॉनटेंट टोटली फ्री होता है जिसमें कुछ क्विज खेल भी होता है जहाँ आप सवालो के जवाब देकर पैसा जीत सकते है बस आपको सही जवाब देना है जो आप आसानी से दे सकते है क्योकि यहाँ सवाल बहुत आसान होता है।

4. TaskBucks App को रेफर करके

TaskBucks App में पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका रेफर एण्ड अर्न है जिसमें आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को TaskBucks App रेफर करके पैसा कमा सकते है जिसके लिए आपको अपने TaskBucks App से रेफरल लिंक और रेफरल कोड निकालकर लोगो को शेयर करना होगा।

Taskbucks App से पैसे कैसे कमाए

जब आपके रेफर लिंक और रेफरल कोड का Use करके कोई भी 3 व्यक्ति TaskBucks App को डॉउनलोड करेगा और इसमें एकाउंट बनायेगा तो आपको 50 रूपये बाऊचर मिलेगा इस तरह आप अनलिमिटेड लोगो को करके TaskBucks App से अनलिमिटेड पैसा भी कमा सकते है।

TaskBucks App से पैसे कैसे निकाले (इस्तेमाल करें)

TaskBucks App से कमाए गये पैसे को आप तीन तरह से उपयोग कर सकते है जिसका तरीका इस प्रकार है।

Withdrawal Paytm Wallet – दोस्तो अगर आप चाहे तो TaskBucks App के पैसे को आप Paytm में निकाल सकते है इसके लिए आपको अपना Email Id वेरिफाई करना होगा फिर कोई भी पैसा पेटीएम में निकाल सकते है चाहे वह 5 रूपया ही क्यो ना हो।

Taskbucks App से पैसे कैसे कमाए

Mobile Recharge – अगर आप कमाए पैसे को निकाला नही चाहते है तो इस पैसा का आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है जिसके लिए आपको रिचार्ज के ऑप्शन में जाकर अपना या किसी मोबाइल नंबर डालकर मोबाइल रिचार्ज करना होगा।

Bill Payment – आप मोबाइल रिचार्ज के अलावा TaskBucks App के कमाए पैसे से आप कोई भी बिल पेमेंट कर सकते है तो इन तीन तरीको से आप TaskBucks App के पैसे को आसानी से निकाल सकते है या उसे Use कर सकते है।

TaskBucks App Contact Details

अगर आपको TaskBucks App में पैसे कमाने या पैसे निकालने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप TaskBucks App के Contact Details पर संपर्क कर सकते है जिसकी जानकारी इस प्रकार है।

TaskBucks App की Email Id- Wecare@Taskbucks.Work पर Mail भेज सकते हैं।

FAQs –

टास्कबक्स पर आपको पैसे कैसे मिलते हैं?

TaskBucks App आपको गेम खेलने, Apps Download करने, कॉनटेंट में आग लेने और TaskBucks App को रेफर करने के पैसे मिलते है जिससे आप रोज के हजारो रूपये तक कमा सकते है।

क्या TaskBucks App पर कमाए पैसों को अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं?

जी हाँ आप TaskBucks App पर कमाए पैसों को अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं यहाँ एक रूपये भी आप ट्रांसफर कर सकते है या फिर इस पैसे मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट भी कर सकते है।

क्या टास्कबक्स असली पैसा देता है?

जी हाँ TaskBucks App असली पैसा देता है जिसमें कुछ रियल कैश और कुछ क्वाइन होता है जहाँ 1000 Coins बराबर दो रूपये होता है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – टास्कबक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए

यह थी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी TaskBucks App के बारे में जिसमें हमने आपको TaskBucks App क्या है और इसे डॉउनलोड करने से लेकर इसमें एकाउंट बनाने और TaskBucks App Se Paise Kaise Kamaye के साथ इससे पैसे निकालने की भी पूरी जानकारी दिया है।

आशा करता हूँ आपके लिए यह जानकारी उपयोगी रही होगी जिसमें आपको TaskBucks App से अर्निंग की पूरी जानकारी मिली होगी यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में लिख सकते है और कोई समस्या या सुझाव हो कमेंट में लिखकर बता सकते है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "पैसे कैसे कमाए" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें "ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के साथ पैसे कमाने वाले ऐप" आदि शामिल है।

Leave a Comment