True Balance App से पैसे कैसे कमाए 2024 – 5+ अच्छे तरीके

आज की पोस्ट True Balance App क्या है और True Balance App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में है internet पर आपको कई सारे Apps पैसा कमाने वाला मिलेंगे, जो आपको रिचार्ज करने पर अच्छा cashback और refer करने के बदले काफी अच्छा पैसा देना का वादा करेंगे। लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं होता है।

जिसके चलते जो app सच में अच्छा कैशबैक और Refer के अच्छे पैसे देते है उन app पर भी कोई भरोसा नहीं करता। इसी लिस्ट में एक नाम आता है true balance का। यह काफी बढ़िया application है आपको इसका use जरूर करना चाहिए।

आज हम आपको इसी true balance के बारे में बताने वाले है। हम जानेंगे की True Balance App क्या है और True Balance App से पैसे कैसे कमाए। आपको internet पर बहुत सारे apps मिलेंगे जिनसे आप ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन true balance एक ऐसा app है जहाँ पर आप recharge करने के साथ साथ रिचार्ज से पैसे भी कमा सकते हैं और लोन भी यहां से ले सकते है। आपको बस इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ना है फिर आप भी अपना मोबाइल रिचार्ज और अपने आसपास के लोगों का रिचार्ज कर सकते हैं।

True Balance App Se Paise Kaise Kamaye

तो चलिए दोस्तों, अब बिना देरी किए जानते है की आखिर ये true balance app क्या है और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं।

ट्रू बैलेंस ऐप क्या है (What is True Balance App in Hindi)

True Balance एक mobile application है, जिसकी मदद से आप मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान आदि चिजें कर सकते हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि आप इस app की मदद से shopping भी आसानी से कर सकते हैं।

Emergency के वक्त आप true balance से अच्छा खासा loan भी उठा सकते हैं। True balance आपको अनेकों प्रकार के सुविधा प्रदान करता है साथ ही यहां से अच्छा खासा पैसे कमाने का भी मौका देता है।

आप जब यहां शॉपिंग, रिचार्ज या बिजली बिल का भुगतना करते है तो आपको अच्छा खासा cashback भी मिलता है, साथ ही आप इस app को अपने दोस्तों के साथ refer भी आसानी से कर सकते, जिससे आपकी कमाई और भी बढ़ जायेगी।

वर्तमान समय में इसमें काफी सारे फीचर्स मौजूद है और कई नए फीचर्स add भी हुए है जैसे की train टिकट बुक करना और गैस सिलेंडर बुक करना आदि।

मुख्य बिंदुविवरण
App NameTrue Balance App
Size26 MB
Download5 करोड़ से ज्यादा
Ratings4.3 (5 Star)
CategoryPayment App
Download Linkयहाँ से डॉउनलोड करे
सुविधाएंऑनलाइन पेमेंट & लोन
पैसे कमाने के तरीके10+ तरीके
रोज की कमाई300 से 500 रूपये +

True Balance App Download कैसे करें?

आपने जाना की true balance app क्या है? अब मैं आपको बताऊंगा की आपको इसे download कैसे करना है। इस app को डाउनलोड करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करे।

True Balance App Download करे

दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप direct Play Store पर पहुंच जायेंगें यहां से इसे install कर लेना है। बस दोस्तों इतना ही करना है फिर यह app आपके smartphone में डाउनलोड हो जायेगा।

True Balance App में Account कैसे बनाये?

केवल इसे डाउनलोड करने से कुछ नहीं होगा बल्कि आपको इसमें अपना account भी बनाना होगा। इसमें account बनाना बहुत ही आसान है, आपको बस नीचे दिए हुए steps को follow करते जाना है

True Balance App Se Paise Kaise Kamaye

Step 2. उसके बाद इसके terms and conditions, privacy policy को accept करें उसके बाद true balance आपसे कुछ जरूरी परमिशन मांगेगा उसे allow करके आगे बढ़ें।

Step 3. उसके बाद आपको जो भाषा आती है आप वो चुने, आप चाहे तो english में ही continue कर सकते हैं।

True Balance App Se Paise Kaise Kamaye

Step 4. इसके बाद आपके सामने login or register का option आएगा, यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और next पर क्लिक कर देना है।

True Balance App Se Paise Kaise Kamaye

Step 5. अब आप जो मोबाइल नंबर डाले रहेंगे उसमे एक OTP आएगा, इसे दिए गए खाली box में आपको भरना है।

Step 6. फिर आपको एक password बनाना है, आप 8 अक्षर से 16 अक्षर तक का पासवर्ड बना सकते हैं।

बस दोस्तों आपको इतना ही करना है उसके बाद आपका इसमें successfully account बनके ready हो जायेगा फिर आप इसका इस्तेमाल कर रिचार्ज वगैरा कर सकते हैं।

नोट: यदि आप true balance में account बनाते समय पहले के समय refer code का इस्तेमाल किया जाता था तो आपको 10 रुपए तुरंत ही मिलता था और आज के समय में भी आपको 10 रूपये मिलता है लेकिन इसके लिए आपको रेफरल कोड की जगह रेफरल लिंक से True Balance App को डॉउनलोड करना होगा

True Balance App Se Paise Kaise Kamaye

True Balance App से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमें मोबाइल रिचार्ज करके, रेफर एण्ड अर्न करके, Shopclues के साथ शॉपिंग करके, लोन लेकर और कई तरह के पेमेंट करके आदि तरीको से आप True Balance App से पैसे कमा सकते है।

मैने आपको उपर बताया की आप इसमें कैसे अपना अकाउंट बना सकते हैं लेकिन बिना KYC किए आप पैसे नहीं कमा सकते और इसके अन्य प्रकार के लाभ भी प्राप्त नहीं कर सकते। KYC करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं लगेगा बस आपको आपका आधार और पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।

इन दोनों की सहायता से आप इसमें आसानी से अपना KYC कर सकते हैं। जो को आपको जरूर करना चाहिए, अगर आप इससे पैसे कमाना चाहते हो तो। दोस्तों यदि आप भी इसे पैसे कमाने की सोच रहे हो तो मैं आपको पहले ही बता दूं की आप true balance से कमाए हुए पैसों से केवल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतना आदि ही कर सकते हैं।

मेरा मतलब है की आप इसमें अपने bank खाते से तो पैसे डाल सकते हैं लेकिन यहां से पैसों के वापस बैंक में नहीं भेज सकते। इसलिए आपको यहां से कमाए गए पैसों का use इसी app पर करना होगा, आप इन पैसों से इस app में कुछ भी कर सकते हैं।

True balance से पैसे कमाने के निम्न लिखित तरीके है-

1. Recharge करके

True balance se recharge kaise kare ये जानने के लिए आपको सबसे पहले अपना true balance app खोलना होगा। उसके बाद Dashboard पर ऊपर preped का ऑप्शन दिखेगा उसमें क्लिक करे।

फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और आपका सिम कौनसे कंपनीनोर कौनसे राज्य का है वह सेलेक्ट करें। (कई बार कंपनी और राज्य का नाम ऑटोमैटिक आ जाता है, आपको उस समय उसे चुनना नहीं पड़ता।

अब आप जितने का रिचार्ज करना चाहते वह अमाउंट दर्ज करे या प्लांस में जाकर कोई प्लान चुन लें।

अब नीचे दिए हुए proced के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें। फिर अपना pin code जो आपने इसमें KYC करते वक्त डाला था वह डालें।

बस दोस्तों आपको इतना ही करना है, फिर आपके नंबर पर रिचार्ज हो जायेगा। जिसके बाद आपको थोड़ा बहुत कैशबैक मिलेगा, offer के time इसमें काफी अच्छा कैशबैक मिलता है। इस प्रकार आप इसमें रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं।

2. True Balance App को Refer करके

True Balance से पैसे कमाने का एक और तरीका है Refer And Earn जो की बहुत ही आसान तरीका है इस app से पैसे कमाने का आपको इसे अपने सभी दोस्तों के साथ रेफर करना है मतलब की share करना है।

इसके लिए आपको सबसे पहले true balance app को open करना है। फिर यहां आपको refer & earn का option मिलेगा, उसमे आपको क्लिक करना है। जिसके बाद थोड़ा सा नीचे आने पर आपको एक refer link प्राप्त होगा जिसे आपको अपने दोस्तों के साथ share करना है।

फिर जब भी आपका कोई दोस्त true balance में रजिस्टर करते समय आपके refer code का उपयोग करता है, तो आपको 10 रुपए दिए जाते है। साथ ही आपके उस दोस्त को भी 10 point यानी 10 रुपए मिलेंगे।

यादि आपने अधिकतम 1000 लोगों को रेफरल लिंक भेजा हैं, तो आप भी 10000 रूपये refer करके आसानी से कमा सकते हैं।

3. Shopclues के साथ Shopping करके

True balance app में आपको shopclues का भी ऑप्शन मिलता है। True Balance App Se Paise Kaise Kamaye का यह तीसरा और आखिरी तरीका है। आप shopclues पर click करके अलग अलग तरह के product को देख सकते है और खरीद भी सकते है, जिससे आपको अच्छा कैशबैक प्राप्त होगा।

इसके अलावा आप shopclues के कोई भी प्रोडक्ट को अपने Social Media के माध्यम से pramot कर सकते है साथ ही या प्रोडक्ट की price के साथ अपना मार्जिन भी जोड़ सकते है, जिससे आपकी काफी कमाई होगी।

इस प्रकार से दोस्तों आप इसके shopclues के माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट को बेचकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे कैसे कमाए

4. Loan लेकर

अगर आपके पास पैसे नही तो आप True Balance App से लोन लेकर इस App से कोई भी ट्रांजक्शन कर सकते है और कैशबैक के जरिए अर्निंग कर सकते है यहाँ लोन लेने के लिए हर एक एकाउंट में कुछ एमाउंट निर्धारित होता है उतना लोन आपको आसानी से मिल जायेगा

किसी एकाउंट में 4 से 5 हजार मिलता है तो किसी में 100 या दो सौ मिल सकता है जैसे – जैसे आपका एकाउंट पुराना होता है लोन भी ज्यादा मिल सकता है जिसका Use करके आप अच्छी अर्निंग कर सकते है क्योकि यह लोन बहुत कम ब्याज या महीने भर के लिए फ्री होता है

लोन से पैसे कैसे कमाए

True Balance App से Loan कैसे लें

मैने आपसे पोस्ट के शुरुआत में ही कहा था की आप इसमें loan भी ले सकते हैं करके। True balance से loan लेने के लिए आपको निम्न योग्यता के बारे में जानने की जरूरत है। आपने ये योग्यताएं होनी चाहिए-

भारतीय नागरिकता होनी चाहिए, अगर आप भारतीय नहीं है तो आपको इसमें loan नहीं मिलेगा। यानी की आपके पास पहचान पत्र (आधार कार्ड), निवास प्रमाण पत्र, Bank Account आदि होना चाहिए।

इसमें loan लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आपकी monthly income (मासिक आय) कम से कम 15 हजार रूपए होनी चाहिए।

अगर आपमें ऊपर बताए हुए योग्यताएं है तब आप आसानी से ट्रू बैलेंस एप से लोन ले सकते हैं। इसमें आप 2 तरह से loan ले सकते है पहला है Cash Loan और दूसरा है Level up Loan. कैश लोन में आप बड़े अमाउंट का लोन ले सकते हैं।

Level up loan में आपको आपके level के हिसाब से लोन दिया जायेगा इसके लिए आपको किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है केवल आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड लगेगा।

True Balance App से लोन लेने के लिए आपको निम्न steps को follow करना है-

  • सबसे पहले आपको True Balance app ओपन करना है
  • उसके बाद आप जो लोन लेना चाहते है यानी की cash loan या level up loan पर सेलेक्ट करे
  • उसके बाद अपनी loan राशि दर्ज करे
  • उसके बाद EMI select करे
  • फिर अपना relationship status दर्ज करे। (सिंगल, मैरिड, डाइवोर्स)
  • उसके बाद आपने कितनी पढ़ाई की है, यह जानकारी दर्ज करे इस प्रकार से आपको अपने बारे में जरूरी जानकारी दर्ज करना है
  • उसके बाद आपको loan के लिए apply कर देना है

जिसके बाद आपका loan request review में चली जायेगी, जिसके बाद true balance द्वारा आपके loan request का अच्छे से रिव्यु किया जाएगा।

Review करने के बाद अगर आप true balance के नियमों और शर्तों को पास कर लेते है तो आपका लोन approve हो जायेगा और आपको loan मिलेगा।

True Balance App की विशेषताएँ

True balance app की निम्नलिखित विशेषताएं है-

  • True balance आप मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, बिजली बिल, गैस, पानी का भुगतान, ट्रेन टिकट बुक और गोल्ड खरीद सकते है
  • आप इस app में शॉपिंग भी कर सकते हैं और बीजा क्रेडिट कार्ड के EMI का भुगतान भी आसानी से कर सकते हैं
  • आप यहां emergency loan और personal loan ले सकते हैं, यहां loan काफी जल्दी अप्रूव हो जाता है फिर आप true balance app से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

True Balance App Customer Care Number क्या है?

कभी कभी server problem या technical issue के चलते हम रिचार्ज वगैरा कर रहे होते है जो नहीं होता और आधे बीच में ही फस जाता है। तब ऐसी स्थिति में हमे Costomer Care Number मालूम होना चाहिए, जो की बहुत काम आयेगी।

True Balance Costomer Care Number – 0120-4001028

आप ऊपर दिए गए नंबर पर call करके उनसे help ले सकते हैं साथ ही यदि आपको true balance के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो भी आप इसी नंबर पर call कर सकते हैं।

क्या True Balance App Safe है?

जी हां! True balance apo 100% safe है। मैं खुद इसका इस्तेमाल काफी लंबे समय से कर रहा हूं, यह कही बढ़िया application है। लेकिन मार्केट में ऐसे काफी सारे apps आगए है जो loan देने के बहाने फ्रॉड करते है।

लेकिन true balance में पैसों का घपला होने का कोई चांस नहीं है, यह एकदम genuine app है। आप इस पर भरोसा कर सकते हैं।

FAQs –

True Balance App किस देश की है?

True balance भारत देश की ही application है।

True Balance App Referral Code क्या है

आज के समय में True Balance App में रेफर कोड का ऑप्शन हटा दिया गया है अब बस आपको रेफरल लिंक से True Balance App को Download करना है आपको रेफरल का 10 रूपये मिल जायेगा

True Balance App से कितना पैसा कमा सकते हैं?

आप आसानी से इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। यह आपके ऊपर है की आप कितने अधिक रिचार्ज करते है और शॉपिंग वगैरा करते है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – True Balance App से पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना की True Balance App क्या है और True Balance App Se Paise Kaise Kamaye. उम्मीद करता हूं की आपको यह post पसंद आई होगी साथ ही इससे काफी कुछ सीखने को भी मिला होगा।

मैने आपको इस पोस्ट में true balance के बारे में पूरी जानकारी दी है। अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आखिर में अब जाते जाते मैं आपसे बस यही कहूंगा की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना न भूले।

ताकि अन्य लोगों को भी पता चल सके की true balance app से पैसे कैसे कमाए। साथ ही यदि आपके मन में कोई सवाल या doubt है तो भी से आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "पैसे कैसे कमाए" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें "ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के साथ पैसे कमाने वाले ऐप" आदि शामिल है।

Leave a Comment