Top 11 वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप | Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye

Online Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye आज तक आपने हर पोस्ट, हर Video में देखा होगा कुछ काम करके पैसे कमाने की बात बताई जाती है लेकिन आज मैं आपको ऐसा तरीका बताउँगा जिसमें सिर्फ Video देखकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

लॉकडाउन जब से लगा बहुत से लोगो का कमाई का जरिया ही बदल गया है जिनके पास कुछ इंटरनेट की जानकारी थी वो इंटरनेट पर सेटलमेंट होकर अपने पैसे कमाने के तरीके बना लिए।

लेकिन बहुत से लोग जिनको इंटरनेट से पैसे कमाने की ज्यादा जानकारी नही है वो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कभी इस Apps में, तो भी उस वेबसाइट पर भटकते है फिर पैसे नही कमा पाते हैं।

लेकिन मैं जो तरीका आज बताउँगा उसमें आपको कोई एफर्ट लगाने की जरूरत नही है सिर्फ Video देखकर पैसे कमाने है साथ ही आप चाहे तो Video Upload करके भी पैसे कमा सकते है वैसे भी जिनके पास स्मार्टफोन है वो कही न कही Video देखते ही हैं और वहाँ आपको क्या मिलता है कुछ नही सिर्फ मनोरंजन होता है।

लेकिन वही Video मेरे बताए गये तरीको से देखेंगे तो आप उससे पैसे भी कमा सकते हैं अगर आप भी जानना चाहते है Video Dekhkar Paise Kamane Wala App से वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए तो पोस्ट को पूरा पढ़ें इसमें विडियो देखकर पैसे कमाने के कई तरीके विस्तार से बताए गये हैं।

ऑनलाइन वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए

विडियो देखकर पैसे कमाने के कई Apps इंटरनेट पर उपलब्ध हैं जिसमें आप Video देखकर पैसे कमाने के साथ Video Upload करके भी पैसे कमा सकते हैं जिनके बारे मैं नीचे विस्तार से बताऊँगा।

लेकिन उससे पहले मैं आपको स्पष्ट रूप बता देना चाहूँगा अगर आप Youtube पर Film देखने के शौकिन हैं तो आपको इन Apps में Film देखकर पैसे कमाने का तरीका नही मिलेगा क्योकि बाद में आप लोग फालतू के कमेंट करते हैं जिससे हमें मजा नही आता है।

तो आइए अब जानते है ऐसे ही कुछ Video Dekhkar पैसे कमाने के कुछ खास तरीको के बारे में विस्तार से जिससे आप कुछ अच्छी Earnings कर सके तो चलिए इसके बारे में जानते है

Video Dekhkar Paise Kamane Wala Apps

App Nameरोज की कमाई
ClipClaps App500 से 700 रूपये
VidCash App50 से 100 रूपये
Vid Money App200 से 350 रूपये
Stato App50 से 70 रूपये
iRazoo App500 से 1000 रूपये
Watch And Earn App700 रूपये से ज्यादा
MakeDhan App100 से 200 रूपये
Roposo App300 + रूपये
Pocket Money App250 रूपये तुरंत
InboxDollers App5 से 7 डॉलर

1. ClipClaps App

विडियो देखकर Paytm Cash कमाने के लिए ClipClaps App एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इसमें आप विडियो देखकर पैसे कमाने के साथ विडियो अपलोड कर भी पैसे कमा सकते है।

दूसरो की Video देखकर पैसे कमाने की बात करें तो आप जितना दूसरो की Video देखते है आपको उसके हिसाब से Claps Coin मिलते हैं  जिसे आप बाद में Dollar में Convert कर सकते हैं।

और आप जानते ही होंगे Dollar के पैसे को अपने बैंक में भेजने के लिए आपको PayPal Account की जरूरत होती है क्योकि PayPal Account ही Dollar को रूपयो में बदल कर आपके बैंक एकाउंट में भेज देता है।

अब बात करते है Video Upload करके पैसे कमाने की तो इसके लिए आपको छोटे – छोटे Video बनाने होगे और उसे इस App में upload करना होगा जितना Video पर Views आता है उसके हिसाब से आपकी कमाई होती है।

इसके अलावा आप इस App में Daily Check in करके पैसे कमा सकते है, Spin And Win करके पैसे कमा सकते है, Apps डाउनलोड करके पैसे कमा सकते है और Refer And Earn करके पैसे कमा सकते है।

Refer And Earn से पैसे कमाने के कई तरीके मैने इस पोस्ट में बताया है आप चाहे तो पढ़ सकते है इस App को प्लेस्टोर से आसानी से डॉउनलोड कर सकते है।

2. VidCash App

Video Dekhkar Paytm Cash के लिए VidCash App भी एक ऐसी App है जिसमें आपको Video देखने के पैसे मिलते हैं यह एक Watch Video And Get Rewards App है जोकि एकदम Easy To Use App है जिसे एक कम पढ़ा लिखा आदमी भी आसानी से Use कर सकता है।

इस App में आपको Funny Video और Lol Meme Video ज्याद देखने को मिलते हैं और इस Video को देखने के बदले आप Coins कमाते है और बाद में आप इस Coins को Paytm Cash में बदल सकते है।

VidCash App आपको प्लेस्टोर में आसानी से मिल जासेगी जिसे आप अपने मोबाइल में डॉउनलोड कर सकते है इस App को Use करने वालो की संख्या कई लॉखो में है और इन User के जरिए इस App को 4.6 की अच्छी रेटिंग भी मिली है।

3. Vid Money App

Video देखकर पैसे कमाने के लिए Vid Money App भी बहुत अच्छी App है जिसमें आपको Video देखकर पैसे कमाने के साथ Video शेयर करके पैसे कमाने का विकल्प मिलता है।

इस App से आप Video देखे या Video शेयर करे आपको डायरेक्ट पैसे नही मिलेगा बल्कि कुछ प्वाइंट मिलता है जो बाद में यह प्वाइंट पैसे में बदल जाता है जिसे आप आसानी से Withdraw भी कर सकते है।

यहाँ Video देखने और शेयर के अलावा भी कई तरह से पैसे कमा सकते है जिसमें Spin करके पैसे कमाना, ऱेफर करके पैसे कमाना साथ ही कुछ रिवार्ड से पैसे कमाना जैसे तरीके आपको इस Vid Money App में मिलता है।

4. Stato App

ये app भी Video देखकर पैसे कमाने के मामले में काफी अच्छा है जोकि पूराना भी और काफी पापुलर भी है इस App में भी आप Video देखकर पैसे कमाने के साथ Video Upload करके भी पैसे कमा सकते है।

इस App की खास बात है इसमें आपको पैसे कमाने के लिए Video देखना या Upload करने पर ही निर्भर नही रहना है इसमे और भी कई तरीके है जिससे आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं जैसे –

वीडियो को डाउनलोड करना और उसे अपने WhatsApp पर शेयर करना, स्टेटस लगाना और Refer And Earn जैसे छोटे – छोटे Task पूरा करके भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इसमें भी आपको Video देखने और Task पूरे करने के हिसाब से Coin मिलते है जोकि 10,000 Coin के 1$ होते है जिसे आप PayPal के जरिए अपने बैंक एकाउंट में भेज सकते हैं।

5. iRazoo App

iRazoo App भी Video देखकर पैसे कमाने की एक अच्छी App है यह एक बिल्कुल नई और भरोसे लायक App है इस एप्लीकेशन के जरिए काफी लोग Online Video देखकर पैसे कमा रहे हैं।

इस App में वीडियो देखकर सर्वे करके घर बैठे लोग काफी पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको छोटे वीडियो, मूवी, ट्रेलर्स और बहुत सारी Entertaining वीडियो देखने के बदले आपको पैसे मिलते हैं।

इस App की अपनी वेबसाइट भी है जिसमें कुछ Task पूरे करके भी पैसे कमा सकते है जैसे कि कोई गेम खेलना या सिर्फ प्ले कर देना, कोई सर्वे पूरा करना और भी कई तरह के टास्क होते हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।

इसमें पैसे Withdraw की बात करें तो इसमें भी आप PayPal के जरिए अपने कमाए गये पैसे को अपने बैंक एकाउंट में भेज सकते हैं।

6. Watch And Earn App

Watch And Earn App भी एक बहुत अच्छा वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला App है जिसको करोड़ो लोग Video देखकर पैसे कमाने के लिए लिए उपयोग करते है क्योकि यह पूरी तरह भरोसे लायक App है जो समय पर पैसे देने के साथ अच्छे फीचर भी उपलब्ध करवाती है

इस App की Video बिल्कुल Funny तरह की वीडियो होती है जिसको देखने मेंं आपको मजा तो आयेगा ही पैसे भी मिलेंगे आप इस एप्प में जितना वीडियो दिखते है उतना ही आपको प्वांइट मिलता है जो बाद में बदल जाता है जो आपके लिए Online Video देखकर पैसे कैसे कमाए का बिकल्प है

इस App में आप Video देखकर पैसे कमाने के अलावा Video दिखाकर भी पैसे कमा सकते हैं जिसके लिए आपको अपना वीडियो बनाना होगा और उसे इस एप्प में अपलोड करना होगा यहाँ पर आपकी Video पर जितना View आयेगा उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे

इसके अलावा इस Watch And Earn App मेंं Refer And Earn का भी बिकल्प है जहाँ आप अपने दोस्तो को इस एप्प से रेफर करके भी पैसे कमा सकते है यहाँ पर आपको हर एक रेफरल का 14000 Points मिलते है जिसके लिए बस आपको अपना रेफरल लिंक ज्यादा से ज्यादा ल़ोगो को शेयर करना है और इस लिंक से ज्वाइन करवाना है

यह Watch And Earn App भी आपको प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जायेगी जहाँ से आप इसेे डॉउनलोड कर सकते है लेकिन मेरी राय है कि आप इसे किसी के रेफरल लिंक से Download करें जिससे आपको App Download करने का 50 Points मिलेगा और इस App में कमाये गयेे पैसे को Paypal जरिए जरिए अपने बैंक में प्राप्त कर सकते है।

7. MakeDhan App

यह App Video देखकर Paytm Cash कमाने के लिए बिलकुल सही है साथ ही इस MakeDhan App की सभी Video काफी मनोरंजक भी होती है जिसको देखने में आपको मजा भी आयेगा और आपको इसके पैसे भी मिलेगे।

इस App में Video देखकर पैसे कमाने के अलावा कुल तीन तरीके है जिससे आप MakeDhan App से पैसे कमा सकते है पहला Video देखकर, दूसरा डैली रिवार्ड और तीसरा रेफर करके पैसे कमाना शामिल है।

यह MakeDhan App आपको Play Store पर आसानी से मिल जायेगी जिसे आप अपने मोबाइल में डॉउनलोड कर सकते है और इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते है और उस कमाए पैसे को Paytm में आसानी से Withdraw कर सकते है।

8. Roposo App

Roposo App इंडिया का सबसे फेवरेट Video Upload करने का App है जिसमें आप सिर्फ छोटे – छोटे Video Upload कर सकते हैं इस App को डॉउनलोड करने वालो की संख्या 10 करोड़ से भी ज्यादा है यह टोटली made by India App है।

इस App में आप तमिल, तेलुगू, हिंदी, गुजराती, पंजाबी और बंगाली सभी लैंग्वेज में Video देख सकते हैं और Video Upload कर सकते है और इसके बदले इस App से काफी पैसे कमा सकते हैं।

इसमें पैसे कमाने के ज्यादा तरीके तो नही हैं फिर भी Video देखकर पैसे कमाने, Video Upload करके पैसे कमाने के अलावा Refer And Earn से पैसे कमाने के तरीके उपलब्ध है।

इसीलिए यह App इंडिया में का काफी फेमस है जिसमें रोज काफी लोग जुड़ते है और ये App तेजी से grow कर रही है Roposo App में आपको Video देखने के बदले Coin मिलते हैं Paytm Cash में कन्वर्ट कर सकते हैं इसमें आपको PayPal की जरूरत नही है।

इस तरह आप अपने कमाए पैसे पेटीएम में Withdraw कर सकते हैं तो ये थे कुछ App जिससे आप वीडिये देखकर पैसे कमा सकते है।

ये app भी आपको प्लेस्टोर पर मिल जायेगी या इस लिंक पर कि्लक करें और रोपोसो एप्प से पैसे कमाने की ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पोस्ट Roposo App से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है

9. Pocket Money App

Pocket Money App बहुत ही अच्छा वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला Apps है जिसमें आप अलग – अलग तरह की Video देखकर पैसे कमा सकते है जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है Pocket Money जिसमें सिर्फ Video देखकर आपका Pocket खर्च निकल जायेगा

इस Pocket Money App में Video देखकर पैसे कमाने के साथ और भी कई तरह से पैसे कमाने के तरीके मिलते है जिसमें गेम खेलकर पैसे कमाना, लिंक पर क्लिक करके पैसे कमाना, App Install करके पैसे कमाना आदि तरीके शामिल है

इस Pocket Money App में आप अगर 6 घण्टे सिर्फ Video भी देखते है तो भी आप 200 रूपये से 300 रुपये तक कमा सकते हे वो भी सिर्फ मनोरंजन करते हुए जो Online Video देखकर पैसे कैसे कमाए के लिए बेस्ट App है

यह Pocket Money App आपको Play Store पर आसानी से मिल जायेगी जहाँ से आप इसे Download कर सकते है यह App dewAdways VC India Pvt. Ltd कंपनी के द्वारा बनाया गया है जो पूरी तरह सुरक्षित है टाइम पर पैसे भी देती है जिसका प्रूफ है कि इस App को अबतक एक करोड़ से ज्यादा लोग डॉउनलोड कर चुके है

इस Pocket Money App की खासियत है कि App में जो भी पैसे मिलते है वह रूपये के रुप में मिलते है जिसे आप बहुत आसानी से Upi या Wallet के जरिए प्राप्त कर सकते है इसमें रेफरल करके भी पैसे कमाने का बिकल्प है और इसमें आपको कस्टमर सपोर्ट भी मिल जायेगा

तो आइए अब जानते है कुछ Website के बारे में जिनसे आप Video देखकर पैसे कमा सकते है।

Facebook से पैसे कैसे कमाए?

10. Swagbucks App

वीडियो देखकर अर्निंग के लिए Swagbucks एक बहुत पुरानी और भरोसे लायक App है जिसमें आप Video देखकर अच्छे पैसे कमा सकते है Swagbucks में आपको Video देखने के लिए 10 से ज्यादा कटेगरी मिल जाती है जिसमें आप तरह – तरह Video देख सकते है।

आप अपने हिसाब से किसी भी Category के देख सकते है Video देखने के आपको कुछ points मिलते हैं जिन points को आप डॉलर में बदल सकते है जिसे आप Paypal के जरिये अपने बैंक एकाउंट में भेज सकते है।

इसके अलावा आप इस वेबसाइट पर कुछ Survey पूरे करने होते है कुछ Task पूरे करने होते है जिसके बदले आप पैसे कमाते हैं।

11. InboxDollers

InboxDollers भी एक ऐसी App है जिसमें आप Video देखकर पैसे कमा सकते है यह एक Money Making और Trusted App है जिसमें काफी लोग Online Video देखकर पैसे कमा रहे हैं इस एप में भी आप Video देखने के अलावा कई तरह से पैसे कमा सकते हैं

इस App में भी आप कई कटेगरी के Video देख सकते है जैसे Movies, Trailers, Tutorials आदि जैसे बहुत Video देखकर मनोरंजन के साथ पैसे भी कमा सकते है।

इस App की खास बात है अगर आप इस वेबसाइट पर रजिस्टर करते हैं तो आपको 5$ बोनस मिलता है और Video देखने के points मिलते है जिसे आप डॉलर बदलकर Paypal के जरिए अपने बैंक एकाउंट में भेज सकते हैं।

Instagram से पैसे कैसे कमाए?

Youtube Se Video Dekhkar Paise Kamaye

बहुत लोग Google या Youtube में सर्च करते है Youtube Se Video dekhkar paise kamaye या Youtube Video dekh kar paise kamaye Paytm Cash तो दोस्तो मैं आपको बता देना चाहूँगा Youtube Se Video dekh kar अभी फिलहाल पैसे कमाने का कोई तरीका नही है।

हाँ आप Youtube से पैसे कमा सकते है विडियो देखकर नही विडियो दिखाकर इसके लिए आपको अपनी विडियो Youtube Upload करना होगा जब दूसरे लोग आपकी Video देखेंगे तब आप उससे पैसे कमा सकते है।

लेकिन अगर आप Youtube पर Video देखकर पैसे कमाना चाहते है तो अभी ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नही है मैने भी इस बात की काफी रिसर्च किया जिसमें मुझे कुछ Website और कुछ Video मिले जिसमें बताया गया है Youtube पर Video देखकर पैसे कमाने के बारे में।

लेकिन उन सभी में यही बताया गया है कि Paid2 Youtube से पैसे कमा सकते है Youtube से नही, अब ये Paid2 Youtube क्या है तो paid2youtube.com एक Website है इसी के बारे बताया गया है।

Online Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye Wala Apps

लेकिन मै जब इस साइट पर गया तो ये साइट खुलती ही नही है चित्र में आप देख सकते है इस तरह का Error आ रहा है अगर आपके मोबाइल फोन या लैपटॉप में ये साइट खुलती है तो आप इसका उपयोग कर सकते है।

FAQs –

Q. क्या Video देखकर पैसे कमान संभव है?

Ans – जी हाँ, आज यह बिल्कुल संभव जिसके लिए बहुत Apps और Websites है जहाँ से आप Video देखर अच्छी Earnings कर सकते है।

Q. Video देखकर कितने पैसे कमा सकते है?

Ans – यह आपके Video देखने की रूचि पर निर्भर करता है कि आप कितना Video देखते है फिर भी 2 से 3 घण्टे Video देखकर 100 से 150 रूपये कमाया जा सकता है।

Q. Video से पैसे कमाने का सबसे अच्छा विकल्प क्या है?

Ans – अपनी Video बनाना, जी हाँ यह सबसे अच्छा तरीका है पैसे कमाने का आपको यह कला आती है Youtube, Facebook, Instagram आदि प्लेटफार्म से महीने के लॉखो करोडो की कमाई कर सकते है।

Q. क्या Video देखकर पैसे कमाना अच्छा विकल्प नही है?

Ans – जी नही, यह एक टाइम पास प्रोसेस है जहाँ टाइम पास करते हुए कुछ पैसे अर्न कर सकते है लेकिन इस कमाई से आप अपना भविष्य नही बना सकते है।

ये भी पढ़े –

निष्कर्ष : वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए

तो इस तरह आप अपने खाली समय का उपयोग कर सकते है और वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है आशा करता हूँ ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी जिसमें मैने Video देखकर पैसे कमाने के कई तरीके को बिस्तार से बताया है।

ये जानकारी Video Dekhkar Paise Kamane Wala Apps आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें ऐसी जानकारी की Update तुरंत पाने के लिए हमारे ब्लॉग के नोटिफिकेशन बेल को ऑन करें साथ हमें Instagram पर फॉलो करें धन्यवाद।।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "पैसे कैसे कमाए" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें "ऑनलाइन, ऑफलाइन पैसे कमाने के साथ पैसे कमाने वाले ऐप" आदि शामिल है।

Leave a Comment