नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक नए आर्टिकल में, अगर आप यह जानना चाहते हैं Viewpoint App Se Paise Kaise Kamaye? तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है। इस आर्टिकल के जरिये हम आपको बतायेगें कि आप किस प्रकार Facebook Viewpoint App से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप यह आर्टिकल अंत तक पढते हैं तो आपको Viewpoint App में किसी प्रकार की भी दिक्कत नहीं आएगी और हम Viewpoint App में रजिस्टर करने, पैसे कमाने आदि के तरीके पूरी डिटेल्स के साथ बतायेंगे।
तो चलिए दोस्तों आर्टिकल को बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और जानते हैं कि आप किस प्रकार Facebook Viewpoint App के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
Table of Contents
Viewpoint App क्या है?
Facebook Viewpoint App एक नया मोबाइल एप्लिकेशन है जो आपको Survey’s और Feedback देने का मौका देता है। इस ऐप के द्वारा आप अपने विचार, राय और अनुभव को Surveys के माध्यम से शेयर करना होता हैं।
इस ऐप में आपको अलग-अलग विषयों पर सर्वे दिए जाएंगे जिन्हें पूरा करने के लिए आपको पॉइंट दिए जाएंगे। आप इन Points को गिफ्ट कार्ड के रूप में रिडीम कर सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि Viewpoint App से पैसे कैसे कमाएं।
Viewpoint App Se Paise Kaise Kamaye
Viewpoint App या Facebook Viewpoint App पर आपको कंपनियों को जानकारी देनी होती है, क्योंकि बहुत से लोगों का सुझाव जानकर ये अपने बिजनेस की ताकत, कमी, आदि चीजों को जान पाते हैं, जो बिना Survey’s के शायद इनको पता नहीं लगती है, या इन्हें इस जानकारी तक पहुँचने में बहुत ज्यादा समय लग सकता है, लेकिन Survey’s के माध्यम से इनका भी लाभ हो जाता है और Survey’s भरने वाले व्यक्ति का भी।
इस एप पर Survey’s या Program में भाग लेने का आपको 500,1000,2000 points तक मिलते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि 1000 Points से आप 3$ यानि ₹250 तक मिल जाते हैं। यहाँ दिन के आप 3-4 Survey करके ₹500 तक रोजाना कमा सकते हैं।
यहाँ आपको 4-5 तरह के Program मिल जाते हैं, जिनके द्वारा आप रोजाना Points कमा सकते हैं। आइए इन Programs के बारे में डिटेल्स में जानते हैं कि इन Programs में आपको Points कमाने के लिए क्या करना होता है
#1. Survey’s और Feedback द्वारा
आपकी राय मायने रखती है और कई कंपनियां इसके लिए पैसे देने को तैयार हैं। Survey और Feedback बिजनेस के लिए जानकारी इकट्ठा करने और अपने उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बहुत जरूरी होते हैं।
Survey’s में भाग लेने से, आप इन कंपनियों के लिए एक मूल्यवान संपत्ति बन जाते हैं, और वे आपके समय और इनपुट के लिए आपको पैसे देने को तैयार रहते हैं।
#2. Artificial Intelligence (AI) और Machine Learning की Technologies में सुधार करके
इस App में आपको कुछ Programs ऐसे मिलेंगे जहाँ आपको Artificial Intelligence (AI) और Machine Learning की Technology को बेहतर बनाने के लिए जानकारी और सामग्री देने के लिए कहा जाता है, जैसे कि भाषा के उच्चारण पहचान में सुधार के लिए नामों के उच्चारण को रिकॉर्ड करना या Images पहचान में सुधार के लिए Images को लेबल करना इत्यादि।
#3. Task पूरे करना और Product को Use करके
कुछ प्रोग्राम आपसे नए Products को आज़माने या Products और सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अलग अलग तकनीक के साथ आप कैसे इंटरैक्ट करते हैं, और आपको इसका मूल्यांकन करने के लिए कहेंगे।
आपको अलग अलग Task दिए जाएंगे, जो बहुत आसान होतें है और जिन्हें आप काफ़ी आसानी से पूरा कर सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
#4. Market Research और Trend Analysis करके
कुछ Programs आपसे मोबाइल से बहुत से App के डाटा को इकट्ठा करते हैं। वे इसका इस्तेमाल Market Research और Trend Analysis में करते हैं जिसमें वे जनसंख्या में बहुत से लोगों पर Research करते हैं।
इस Research से वे ये पता लगाते हैं कि आज के समय लोगों को क्या पसंद है, वे आपके Routine को जानना चाहते हैं, जिससे कंपनियों को फायदा होता है, और जो आपको चाहिए वह आपको उपलब्ध कराने की कोशिश की जाती है।
Viewpoint App पर अकाउंट कैसे बनाएं?
Viewpoint App पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले प्लेस्टोर से Viewpoint App को डाउनलोड कर लें और उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें:
Step1. एप को ओपन करने के बाद Welcome To Viewpoints का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको यहाँ Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step2. अब आपको You’re In Control का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जिसमें आपको बताया जाता है कि आपका डाटा कैसे लिया जाता है, कैसे यूज़ किया जाता है, घबराएं नहीं यह एप थर्ड पार्टी एप को आपका डाटा नहीं बेचती है, यहाँ भी आपको Continue ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3. अब आपको Create Account का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
Step 4. अब आप यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालना है या आप अपने Facebook Account से सीधे अपना अकाउंट बना सकते हैं।
Step 5. अब आपको अपना नंबर कन्फर्म करना है और Ok पर क्लिक करना है।
Step 6. अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, आपको उसे डालना है और Confirm ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step7. अब आपको अपना नाम, Country, DOB, Gender डिटेल्स डालना है और Next ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step8. अब आप जहाँ Survey’s की Notification प्राप्त करना चाहते हैं मोबाइल या ईमेल आईडी की डिटेल्स डालना है, और Allow and Continue ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब Continue to Programs के ऑप्शन पर क्लिक करना है, और आपका अकाउंट बनकर तैयार है।
Viewpoint App Redeem And Reward?
- अगर आप Viewpoint App से Points Redeem करना चाहते हैं तो आपके अकाउंट में कम से कम 1000 Points होने चाहिए।
- अगर आपके अकाउंट में 1000 Points है, तब आप Redeem कर सकते हैं जो 3$ यानि ₹250 के लगभग हैं।
- आपके जब 1000 Points हो जाए तब आप इसे अपने विभिन्न एप जैसे Amazon Pay आदि में अपने पैसे ले सकते हैं।
Conclusion – व्यूपॉइंट ऐप से पैसे कैसे कमाए
उम्मीद है, हमारे द्वारा इस आर्टिकल में “Viewpoint App Se Paise Kaise Kamaye?” के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आप इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, या आपका कोई डाउट हो तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में लिखें, हम तुरंत आपका रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल “Viewpoint App Se Paise Kaise Kamaye?” पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद,
जय हिंद, जय भारत।