अगर आप Website Se Paise Kaise Kamaye के तरीके ढँढ रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है, अगर आपके पास Blog या Website नही है और ऑनलाइन पैसे कमाने के अच्छे तरीके जानना चाहते है तब भी ये पोस्ट आपके लिए है जिसमें आप जानेंगे Website बनाकर पैसे कमाने के कुछ अच्छे तरीके के बारे में।
अगर आपने मोबाइल से पैसे कमाने का सपना देखा है तो मुझे नही पता कि आपने कौन- सा सपना देखा है या किस तरह का देखा है लेकिन इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के वास्तविक तरीको में Blog/Website और Youtube से बेहतर दूसरा कोई तरीका नही हो सकता है।
मै यहाँ Youtube की बात नही करूंगा यहाँ सिर्फ अपनी बनाई वेबसाइट से पैसे कमाने के बारे में बात होगी अगर अगर आप Youtube से पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते है तो ये पोस्ट Youtube से पैसे कैसे कमाए? पढ़ सकते है।
लेकिन Blog/Website से पैसे कमाने का जितना बेहतर विकल्प है उतना इस काम को करना आसान नही है इसमे एक वेबसाइट बनाने से लेकर, कंटेंट बनाने और पब्लिश करने, Seo सीखने, Website की मार्केटिंग करने और इससे पैसे कमाने के तरीके के साथ भी बहुत कुछ सीखना पढ़ता है तब जाकर आप अपनी बनाई वेबसाइट से पैसे कमा पाते है।
अगर आपके पास पहले से कोई वेबसाइट है तो आप नीचे दिये गये तरीके पढ़कर अपने Website से पैसे कमाना शुरू कर सकते है लेकिन अगर आप नये है और Website या Blog बना चाहते है तो सबसे पहले आपको ये जानना चाहिए कि Blog/Website होता क्या है यह किस प्रकार काम करता है और ये किस प्रकार बनाया है।
तो आइए सबसे पहले जानते है इन सभी सवालो के जवाब संक्षेप में इसके बाद हम Website Se Paise Kaise Kamaye तरीके के बारे में विस्तार जानेगे।
Table of Contents
वेबसाइट क्या होती है?
Website एक वेबपेज है जहाँ बहुत सारे वेबपेज एक दूसरे से कनेक्ट रहते है यह इसको वेबपेज का समूह भी कह सकते है जहाँ से आपको कोई प्रोडक्ट या प्रोडक्ट की जानकारी मिलती है जो सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से बनाया जाता है और पढ़ा जाता है या देखा जाता है।
उदाहरण के लिए आप Google पर कुछ सर्च करते है अब जो भी रिजल्ट आता है वो किसी न किसी ब्लॉग/वेबसाइट का ही होता है इसी को ब्लॉग/वेबसाइट कहते है अब आपके दिमांग एक प्रश्न होगा कि क्या ब्लॉग/वेबसाइट दो अलग – अलग चीजे है या एक ही है इसमें अंतर क्या है।
तो एक Blog और Website में ज्यादा कुछ अंतर नही है दोनो एक ही जैसी होती है एक ही तरह बनाई भी जाती है उदाहरण के लिए amazon.com एक Website है और मेरा paiselo.in एक ब्लॉग है आप मेरे ब्लॉग को वेबसाइट कह सकते है लेकिन amazon.com को आप ब्लॉग नही कह सकते है।
आप यू समझ सकते है ब्लॉग का मतलब होता है किसी स्थान, वस्तु या विषय के बारे में जानकरी देना जबकि Website पर आपको ज्यादा तर प्रोडक्ट खरीदने को मिलते है ये तो कुछ बात हुई कि Website क्या है या वेबसाइट/ब्लॉग में अंतर क्या है तो आइए अब जानते है कि Website बनाया कैसे जाता है फिर हम जानेंगे Website से पैसे कमाने के तरीके जानेगे।
अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बनाये?
Website बनाने के इंटरनेट पर एक नही हजारो तरीके है जिसमें कुछ बिल्कुल फ्री है और कुछ के पैसे भी लगते है लेकिन Google पर आपको जितनी भी Website देखने मिलती है उनमें लगभग 95% Website सिर्फ Blogger और WordPress प्लेटफार्म से ही बनाई गयी होती है।
अब इसमें भी Blogger टोटली फ्री प्लेटफार्म है जबकि WordPress एक Paid सर्विस है जहाँ से आप एक ब्लॉग या वेबसाइट आसानी से बना सकते है
लेकिन अगर आप WordPress पर Website बनाना चाहते है तो आपको Domain Name और Web Hosting की जरूरत होती है जो आपको पैसे लगाकर खरीदना होता है Domain Name और Web Hosting खरीदना चाहते है तो इस लिंक पर कि्लक इस लिंक पर कि्लक करके खरीद सकते है।
जहाँ तक WordPress पर Website बनाने की बात है तो यह Blogger पर फ्री वेबसाइट से भी कही आसान है जिसमें आपको Conding की भी जरूरत नही होती है।
एक ब्लॉग वेबसाइट बनाने के बाद उसपर कुछ कंटेंट अपलोड करना होता है उसका SEO करना होता है जिसके बाद आपके ब्लॉग वेबसाइट पर कुछ User आने लगते है या यू कहिए Google से कुछ ट्रॉफिक आने लगता है तब आप अपने इस Blog/Website से पैसे कमा सकते है।
यहाँ मैने इतना सारा काम 2 मिनट से भी कम में बता दिया है लेकिन काम करने में महीनो लगते है या कुछ लोगो को सालो लगते है ये आपके काम करने के ऊपर निर्भर करता है तो आइए अब जानते है इन तरीको के बारें में विस्तार से जिससे आप वेबसाइट से पैसे कमा सके।
Affiliate Blog कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
Website Se Paise Kaise Kamaye
वेबसाइट से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमें Google Adsense या दूसरे Ads नेटवर्क, Affiliate Marketing, Sponsorship, URL Shortener, Refer And Earn, Product Selling, वेबसाइट बेंचकर पैसे कमाने के साथ आप दूसरी वेबसाइट का Use करके भी पैसा कमा सकते है
लेकिन ये सभी तरीके तभी काम करेंगे जब आपके Website पर ट्रॉफिक होगा जब आपकी साइट पर कम से कम 500 Page Views रोज आने लगता है तब उससे आप लगभग 15 से 20 हजार रूपये बताए गये तरीको से वेबसाइट के द्वारा पैसे कमा सकते है तो आइए इन पैसे कमाने के तरीको के बारे में विस्तार से जानते है।
वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके | महीने की कमाई |
Affiliate Marketing के द्वारा | 5 से 7 लॉख रूपये |
अफिलिएट वेबसाइट बनाकर | 6 से 9 लॉख रूपये |
Google AdSense के द्वारा | 4 से 5 लॉख रूपये |
Sponsorship लेकर | 1 से 3 लॉख रूपये |
अपनी वेबसाइट बेंचकर | करोड़ो रूपये (डिपेंड ऑन वेबसाइट) |
कोई प्रोडक्ट बेंचकर | लॉखो रूपये (डिपेंड प्रोडक्ट सेलिंग) |
Refer And Earn के द्वारा | 20 से 25 हजार रूपये |
URL Shortener के जरिए | 10 से 15 हजार रूपये |
वेबसाइट से बैकलिंक देकर | 40 से 60 हजार रूपये |
कोई सर्विस ऑफर्स देकर | 2 से 4 लॉख रूपये |
गेस्ट पोस्ट पब्लिक करके | 30 से 35 हजार रूपये |
Link insertion के द्वारा | 60 से 80 हजार रूपये |
E-book बनाकर बेंचे | 1 से 2 लॉख रूपये |
Course बेचकर | 2 से 3 लॉख रूपये |
Media.net उपयोग करके | 2 से 4 लॉख रूपये |
Website Review लिखकर | 30 से 60 हजार रूपये |
ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करके | अनलिमिटेड रूपये |
Ezoic Ads के जरिए | 3 से 8 लॉख रूपये |
ब्लॉग बेंचकर | करोड़ो रूपये (डिपेंड ऑन ब्लॉग) |
Freelancing services देकर | 80 से 90 हजार रूपये |
Private Forum बनाकर | 60 से 65 हजार रूपये |
Blogger Interview करके | 1 से 2 लॉख रूपये |
Image sell करके | 40 से 60 हजार रूपये |
Website Donation लेकर | 20 से 25 हजार रूपये |
Ads space sell करके | 1 से 3 लॉख रूपये |
पैसा कमाने की वेबसाइट से | 2 से 4 लॉख रूपये |
1. Affiliate Marketing के द्वारा
से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका अफिलिएट मार्केटिंग को माना जाता है जिसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नही होती है अगर आप वेबसाइट कुछ दिनो से उपयोग कर रहे है तो आपको पता होगा User के हिसाब से आप वेबसाट से पैसे कमाते है।
मतलब जितने User आपकी साइट पर आयेंगे आप उतना पैसे कमाते है लेकिन Affiliate Marketing ऐसा तरीका है जिसमें आप कम ट्रॉफिक नें अच्छी कमाई कर सकते है वैसे देखा जाय तो किसी Ads को Use करके पैसे कमाने के ज्यादा मेहनत है Affiliate Marketing में लेकिन इसमें पैसे भी किसी Ads के चार गुना ज्यादा कमा सकते है।
अब बहुत से लोगो के Question होगे कि Affiliate Marketing है क्या? तो यह ऐसा प्रोसेस है जिसमें किसी कंपनी के Affiliate Program को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट सेल करवाने होते है जिसके बदले वो कंपनी आपको कुछ % कमीशन देती है।
जहाँ एक आसान सा प्रोसेस है कि किसी कंपनी के Affiliate Program को ज्वाइन कीजिए उसके प्रोडक्ट के लिंक निकालना होता है और उस लिंक को अपने Blog Post लगा देना है अब उस लिंक पर जो कोई भी कि्लक करके कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको प्रोडक्ट के निर्धारित कमीशन आपको मिलता है।
यहाँ पर हर प्रोडक्ट के कमीशन पहले से ही निर्धारित होते है जो कि ये काम कंपनी खुद करती है यहाँ पर प्रोडक्ट पहुँचाने या रिटर्न लेने की सारी जिमेदारी कंपनी की होती है यहाँ पर आप बस एक बिचौलिया बन पैसे कमाते है।
तो कुछ बात हो गयी कि अफिलिएट मार्केटिंग के जरिए Website से पैसे कमाने के बारे लेकिन प्रश्न एक फिर आता है कि आपको कौन से अफिलिट प्रोग्राम को ज्वाइन करना चाहिए या बेस्ट अफिलिएट मार्केटिंग कंपनी कौन सी है तो आइए इसके बारे में थोड़ा जान लेते है।
Amazon Affiliate
हमारे देश में सबसे ज्यादा Amazon Affiliate का उपयोग होता है वैसे देखा जाय तो इसमें बहुत ज्यादा कमीशन नही मिलता है लेकिन आपको यहाँ प्रोडक्ट सबसे ज्यादा मिलते है जो कि खाने पीने से लेकर कही आने जाने के हर सभी प्रोडक्ट आपको यहाँ मिल जायेंगे जिनको सेल करवा कर आप कमीशन कमा सकते है।
इसके Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करना बिल्कुल फ्री है इसमें आपको फैसन वाले प्रोडक्ट पर सबसे ज्यादा कमीशन मिलता है जबकि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर सबसे कम कमीशन मिलता है।
अमेजन के अलावा भी बहुत सी Shopping कंपनियाँ है जिसके अफिलिए प्रोग्राम के आप फ्री ज्वाइन कर सकते है और उनके प्रोडक्ट को सेल करवा कर कमीशन कमा सकता है जैसे कि – Commission Junction, ShareASale, Flipkart आदि जिसका Use करके वेबसाइट से पैसे कमा सकते है।
Hosting Affiliate
यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसमें आपको बहुत अच्छा कमीशन मिलेगा लेकिन इसमें आपको प्रोडक्ट ज्यादा नही मिलेगा यहाँ पर आप सिर्फ 2 प्रोडक्ट सेल करवा सकते है Hosting और Domain और ये ऐसे प्रोडक्ट है जिनको सभी लोग खरीदेंगे भी नही।
यह प्रोडक्ट सिर्फ उन्ही के काम का है जो लोग Blog या Website बनाने में रूचि रखते है क्योकि ये प्रोडक्ट ही सिर्फ Blog/Website बनाने के लिए है जैसा आप जानते होगे है लेकिन इसमें कमीशन 50% से भी ज्यादा मिलता है।
इस समय कोई होस्टिंग 2000 से कम की नही है अगर आप एक होस्टिंग भी सेल करवाते है तो आपको 1000 मिल जाते है।
इसमें भी आप फ्री में किसी भी Hosting कंपनी के Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है जैसे कि Hostinger, A2 Hosting, Grengeek Hosting, Bluehost Hosting, इनके अलावा भी बहुत सी होस्टिंग है जिसमें आपको सबसे ज्यादा कमीशन मिलेगा।
Blogging Tools Affiliate
ये ऐसे प्रोडक्ट हैं जिसमें आपको सबसे ज्यादा कमीशन मिलता है 70% या इससे भी ज्यादा, लेकिन ये प्रोडक्ट भी सिर्फ Blogger के ही काम का है दुसरा कोई इन प्रोडक्ट को नही खरीदता है।
इसमें अगर प्रोडक्ट की बात करे तो बहुत से प्रोडक्ट है जिसमें Theme, Seo Tools, Plugin, के अलावा भी बहुत सी चीजे है जिनके अफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके और इन्हे प्रमोट करके आप कमीशन कमा सकते है।
2. अफिलिएट वेबसाइट बनाकर
जिस तरह आप अफिलिएट मार्केटिंग करते है उसी तरह आप एक Affiliate Blog Website बना सकते है जहाँ आपको कोई कंटेंट भी लिखने के जरूरत नही होती है आप Amazon या किसी कंपनी के प्रोडक्ट उठाकर अपनी साइट पर अपलोड कर सकते है इसको यू समझ लिजिए कि आप अमेजन की जैसी एक साइट बना सकते है।
इस साइट में और Amazon की साइट में फर्क बस इतना होगा कि Amazon की साइट पर कोई प्रोडक्ट आप डायरेक्ट खरीद पाते है लेकिन आपकी बनी इस साइट पर कोई प्रोडक्ट खरीद नही पायेगा।
बल्कि आपकी साइट पर डाले गये प्रोडक्ट पर कोई कि्लक करेगा तो वो Amazon की साइट पर चला जायेगा और वही से इस प्रोडक्ट को खरीद पायेगा लेकिन इसका कमीशन आपको मिलेगा।
यहाँ पर बहुत से लोगो संदेह होते है कि वो अमेजन की साइट से प्रोडक्ट उठाकर अपनी साइट पर अपलोड करेंगे तो क्या कापी राइट आयेगा या Amazon ऐसा करने देगी तो इसका उत्तर है कि अमेजन आपको ऐसा करने से नही रोकती है और ना ही आपको कोई काफी राइट मिलेगा।
आपने शायद ऐसे Website या Blog देखा भी होगा जो अमेजन से डायरेक्ट कोई प्रोडक्ट उठाकर अपनी साइट पर उपलोड करते है।
3. Google AdSense से कमाई करे
Website से पैसे कमाने के लिए Google AdSense सबसे बेहतर माना जाता है जिसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही होती है बस एक बार Google AdSense से Approvel लेकर इसकी Ads को अपने वेबसाइट पर लगा देना है और इससे जीवन भर पैसे कमाते रहना है।
Google AdSense एक Ads नेटवर्क है जो आपके Blog/वेबसाइट पर Text,Video और Image के रूप में Ads दिखाता है आसान भाषा में समझे तो प्रचार दिखाता है ( विज्ञापन दिखाता है) और इसी Ads देखे जाने के ही आपको पैसे मिलते है यहाँ पर आपको Google Adsense आपको 2 तरह से से पैसे देता है।
1. इंप्रेशन के हिसाब से
2. कि्लक के हिसाब से
1. इंप्रेशन के हिसाब से – जैसे आपके ब्लॉग पर कोई दिख रही है तो कितनी Ads दिख रही है और पूरा दिन भर में कितनी Ads देखी गयी उसके हिसाब से आपको पैसे मिलते है 1000 बार Ads देखे जाने का 2$ से 5$ तक की कमाई होती है।
कि्लक के हिसाब से – इसमें डायरेक्ट कि्लक के हिसाब से आपको पैसे मिलते है मानलिए आपकी साइट पर कोई Ads दिख रही है और User उसपर कि्लक करता है तो यहाँ पर आपको Cpc के हिसाब से पैसे मिलते है जो 0.01$ से 1$ तक हो सकता है।
ये तो कही बात Google Adsense की लेकिन Google Adsense ही मात्र एक Ads नेटवर्ड नही है हाँ ये सबसे बेस्ट हो सकता है लेकिन इसके अलावा भी बहुत से Ads नेटवर्क है जिनका आप अपने Website पर उपयोग कर सकते है जैसे कि Ezoic, Media.net, Propeller Ads इसके अलावा भी बहुत से Ads नेटवर्क है।
4. Sponsorship लेकर पैसे कमाए
वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके में ये भी सबसे अच्छा तरीका है लेकिन इस तरीको को अप्लाई करने के लिए आपको कुछ समय लग सकता है क्योकि Sponsored Posts आपको तभी मिलते है जब आपके Website पर अच्छा ट्रॉफिक होता है।
क्योकि बहुत से लोग जो Sponsored Posts देने वाले होते है वो ऐसी वेबसाइट सर्च करते है जहाँ पर कुछ अच्छा ट्रॉफिक आता है जिसके लिए वो कीवर्ड रिसर्च टूल से किसी Website का ट्रॉफिक देखते है उसके बाद वो उस Wesite के Admin से संपर्क करते है।
जहाँ उस वेबसाइट का Admin अपनी साइट पर Sponsored Posts करने के लिए पैसे चार्च करता है यहाँ पर जितना ज्यादा वेबसाइट पर ट्रॉफिक होता उसके हिसाब से उतना ज्यादा पैसे मिलते है जो लॉखो रूपये तक एक Sponsored Post के मिलते है।
बहुत से नये Blogger भी अपनी साइट पर बैकलिंक बनाने के लिए भी अच्छो पैस देते है जहाँ आप उनसे पैसे लेकर उनकी साइट पर Backlink देना होता है यहाँ पर भी ट्रॉफिक ही मैटर करता है जितना ट्रॉफिक होगा आप ज्यीदा पैसे उन नये ब्लॉगर से चार्ज कर सकते है और वेबसाइट से पैसे कमा सकते है।
5. अपनी वेबसाइट बेंचकर
आज के समय में बहुत से ब्लॉगर यही काम करते है वो नई – नई साइट बनाते है और एक – दो साल उस काम करते है जब साइट पर अच्छा ट्रॉफिक आने लगता है तो उस वेबसाइट को बेंचकर काफी अच्छे पैसे कमाते है।
जहाँ उनकी एक वेबसाइट की कीमत 2 से 10 लॉख रूपये भी होती है यहाँ पर फिर वही ट्रॉफिक का मैटर आता है और पैसे कमाने के सोर्स की बात आती है कि वो वेबसाइट पर कितने तरीको से पैसा कमाया जा रहा ह
अपनी वेबसाइट सेल करने को लिए भी आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जाती है जिनके जरिए आप तुरंत के तुरंत आपनी साइट को सेल कर सकते है।
जिसमें वेबसाइट सेल करवाने वाली इन साइट को भी आपको कुछ कमीशन देना होता है जैसे Flippa आप चाहे तो इन वेबसाइटो को बिना कमीशन दिये भी अपने सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी साइट को बेंच सकते है
साइट बेंचने का सबसे बड़ा फायदा आपको ये होता है कि इस समय आप उस साइट जितना पैसा कमा रहे होते है उसकी तीन साल की कमाई आपको तुरंत मिल जाती है उदाहरण के लिए आपके पास कोई साइट है जिससे आप महीने के 10000 रूपये कमा रहे है अब आप इस बेचने जा रहे है तो आपको 10000 x 36 = 360000 रूपये तुरंत मिल जाता है।
6. प्रोडक्ट बेंचकर कमाए पैसे
अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है या कोई प्रोडक्ट आप बनाते है तो उन प्रोडक्ट को आप अपने बेवसाइट के जरिए ऑनलाइन सेल करके भी पैसे कमा सकते है यहाँ पर बहुत से लोग अपने खुद के कपड़े बनाते है और वेबसाइट के जरिए सेल करते है।
सबसे ज्यादा वेबसाइट के जरिए लोग Ebook बेचते है लेकिन वेबसाइट ऐसी चीज है जिसके जरिए आप दुनियाँ का कोई प्रोटक्ट सेल करके पैसे कमा सकते है।
यहाँ पर बहुत से लोगो की समस्या होती है कि उनके पास कोई प्रोडक्ट ही नही होता है जोकि वो अपने वेबसाइट के जरिए सेल करें ऐसे में आप Meesho जैसे App के साथ जुड़ सकते है Meesho App से आप चाहे तो खुद प्रोडक्ट खरीद कर भी बेंच सकते है।
या तो आप सिर्फ ऑडर देकर ग्राहक तक प्रोडक्ट भेजवा भी सकते है यहाँ पर आपको दोनो तरफ से Earning होती है बहुत से लोग यहाँ से प्रोडक्ट खरीदकर उससे ज्यादा दाम में उस प्रोडक्ट को सेल करके भी पैसे कमाते है।
Product Bechkar Paise Kaise Kamaye
7. Refer And Earn के द्वारा
Refer And Earn भी बिल्कुल अफिलिएट मार्केटिंग की तरह काम करता है लेकिन इसमे फर्क इतना है कि इसमें आपको कोई प्रोडक्ट सेल नही करवा है बल्कि उस प्रोडक्ट के साथ लोगो को जोड़ना होता है जिसके बदले वो कंपनी आपको रेफरल कमीशन देती है।
उदाहरण के लिए आप Groww App Phone Pe, Google Pay, Upstox, Paytm, Ezoic जैसे बहुत से पैसा कमाने वाला App और वेबसाइट के रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है और उनके रेफरल लिंक निकाल कर अपने वेबसाइट पर शेयर कर सकते है।
इन रेफरल लिंक जरिए जो कोई भी इन Apps और Websites को ज्वाइन करता है तो आपको उस कंपनी निश्चित रेफरल कमीशन मिलता है यहाँ सभी Apps और Websites के रेफरल कमीशन अलग होते है किसी में आपको 50 रूपये मिलेगी तो किसी में Upstox 500 रूपये या इससे भी ज्यादा मिलता है।
इसमें भी आपको कुछ Apps और Websites में केवल एक बार कमीशन मिलता है लेकिन कुछ में आपको आजीवन कमीशन मिलता रहता है।
8. URL Shortener वेबसाइट के जरिए
URL Shortener भी एक अच्छा तरीका है वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए, जिसमें आपको ज्यादा कुछ मेहनत का कार्य भी नही करना है बस अपने वेबसाइट पर एक लिंक लगाना है जो आपको लाइफ टाइम Earnings देता रहेगा।
लेकिन इसके लिए आपको कुछ अच्छी URL Shortener Websites को ज्वाइन करना होगा और वहाँ से कुछ अच्छे URL Short करके अपने वेबसाइट में Add करना होगा जब लोग आपके इस URL पर कि्लक करेंगे तो आपकी Earning होगी।
यहाँ पर आप कितना पैसा कमा पायेंगे यह कि्लक के ऊपर डिपेंड है जितना ज्यादा लोग इस URL को कि्लक करेंगे आप उतना ज्यादा पैसे कमायेंगे क्योकि यहाँ कि्लक के हिसाब से ही आपको पैसा मिलता है इसके बारे में हमने इस पोस्ट URL Shortener Websites से पैसे कैसे कमाए में विस्तार से बताया है।
9. वेबसाइट से बैकलिंक देकर
आज के समय में बैंकलिंक देकर पैसे कमाना एक आप बात है इंटरनेट पर हजारो नयी वेबसाइट बन रही है और एक नयी वेबसाइट को गूगल में रैंक कराने के लिए बैंकलिंक की जरूरत होती है ऐसे में आप इस तरीके को Use करके अच्छी कमाई कर सकते है।
लेकिन इस बैकलिंक देकर पैसे कमाने के तरीके में यह तरीका आप तभी Use कर पायेंगे जब आपके वेबसाइट पर अच्छा ट्राफिक होगा आपके वेबसाइट का अच्छा DA PA होगा तभी लोग आपकी साइट से बैकलिंक पाना चाहेगे जिसके लिए वह पैसे भी देंगे।
यहाँ आप अपने वेबसाइट के ट्रॉफिक के हिसाब से लोगो से पैसे चार्ज कर सकते है जिसमें लोग एक बैंकलिंक के $100 से भी ज्यादा चार्ज करते है जो टोटल वेबसाइट ट्रॉफिक और किसी पेज के ट्रॉफिक पर निर्भर करता है जिस पेज से बैकलिंक देना है।
यहाँ आपको बैंकलिंग देकर पैसे कमाने में एक बात ध्यान रखना है कि आपको अच्छी साइट को ही बैंक लिक देना किसी गलत साइट को नही वरना इससे ब्लॉग को भी नुकसान हो सकता है आपका ट्राफिक भी जा सकता है पोस्ट डिरैंक हो सकती है या गूगल से पेनाटी मिल सकती है।
10. कोई सर्विस ऑफर्स देकर
आप अपने वेबसाइट के जरिये कोई Services देकर पैसे कमा सकते है यदि आप में कोई Skills है जिसकी जरूरत दुसरो को है ऐसी Services आप अपने वेबसाइट पर दे सकते है जैसे Content Writing, Logo Creation, SEO, Site Optimization इत्यादि।
आपको ये सभी Services देने के लिए अपने वेबसाइट पर Services की List Offer करनी होगी अपने वेबसाइट में ये Services आपको ऐसी जगह लगानी होगी जहाँ Visitors का ध्यान उस पर आसानी से जायें जब आप एक बार इसकी शुरूआत कर देंगे फिर इसे अच्छे से समझने लगेंगे।
आपने देखा होगा बहुत से वेबसाइट में वेबसाइट पेज के अलावा बहुत से Tool, कुछ Services ऑफर दिये रहते है जिससे वह लोग काफी पैसे कमाते है लेकिन इन Services को Use करने में Visitors काफी देर तक आपके वेबसाइट पर रूकते है अब जितनी देर तक Visitors आपके वेबसाइट पर रूकेंगे आप उतना ज्यादा पैसा कमाते है।
11. गेस्ट पोस्ट पब्लिक करके
नए ब्लॉगर अक्सर अपने ब्लॉग को बढ़ावा देने और अपनी वेबसाइट के माध्यम से पैसा कमाने के लिए गेस्ट पोस्ट सहयोग की पेशकश करते हैं। एक ब्लॉगर के रूप में, आप उनसे अपने ब्लॉग पर अपनी सामग्री प्रदर्शित करने के बदले में उनकी सामग्री को अपने ब्लॉग पर पोस्ट करने के लिए शुल्क ले सकते हैं। यह पारस्परिक रूप से लाभप्रद व्यवस्था आपको आय अर्जित करने और अपने ब्लॉग पर अधिक ट्रैफ़िक आकर्षित करने में मदद कर सकती है।
हालाँकि, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि गेस्ट पोस्ट उच्च गुणवत्ता वाले हों, आपके niche के लिए प्रासंगिक हों, और आपके पाठकों को मूल्य प्रदान करें। उच्च-गुणवत्ता वाली गेस्ट पोस्ट होस्ट करने के लिए प्रतिष्ठा स्थापित करके, आप भविष्य में monetization और सहयोग के अधिक अवसरों को आकर्षित कर सकते हैं।
12. Link insertion के द्वारा
जैसे ही एक ब्लॉग वेबसाइट Google पर धीरे-धीरे रैंक करना शुरू करती है, उस niche से संबंधित कंपनियां आपको लिंक सम्मिलन के अवसर प्रदान करना शुरू कर देती हैं। वे शुल्क के बदले में आपके ब्लॉग पोस्ट में अपनी वेबसाइट के लिंक जोड़ने की पेशकश करते हैं। आप उनसे उस लिंक की प्रासंगिकता और गुणवत्ता के आधार पर शुल्क ले सकते हैं, जिसे वे आपके ब्लॉग में सम्मिलित करना चाहते हैं।
यह आपकी वेबसाइट से पैसा कमाने और इसके अधिकार में सुधार करने का एक आकर्षक तरीका हो सकता है। हालाँकि, आपके द्वारा इस्तेमाल लिंक के बारे में चयनात्मक होना और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि वे आपके पाठकों के लिए मूल्य जोड़ते हैं। अपनी वेबसाइट पर लिंक्स के लिए एक उच्च मानक बनाए रखने से, आप भविष्य में monetization और सहयोग के अधिक अवसरों को आकर्षित कर सकते हैं।
Link Share करके पैसे कैसे कमाए
13. E-book बनाकर बेंचे
आज के डिजिटल युग में लोग घर बैठे ही विभिन्न पुस्तकें ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं। आप किसी भी विषय पर एक उत्कृष्ट ई-पुस्तक बना सकते हैं और अच्छी आय अर्जित करने के लिए इसे अपनी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बेच सकते हैं। आपने कई वेबसाइटों को देखा होगा जो विभिन्न प्रकार की ई-पुस्तकें ऑनलाइन बेचती हैं।
इसी तरह, आप एक उत्कृष्ट ई-पुस्तक बना सकते हैं और इसे अपनी वेबसाइट पर बेच सकते हैं। आप अपनी ई-बुक Amazon Kindle पर भी बेच सकते हैं और अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं। यह आपके लिए अपनी वेबसाइट को monetization करने और अपने पाठकों को मूल्य प्रदान करने का एक उत्कृष्ट अवसर हो सकता है। अद्वितीय और सूचनात्मक ई-पुस्तकें बनाकर, आप व्यापक दर्शकों को आकर्षित कर सकते हैं और अपने क्षेत्र में एक विशेषज्ञ के रूप में खुद को स्थापित कर सकते हैं।
14. Course बेचकर कमाई करे
आजकल लोग इंटरनेट पर तरह-तरह के ऑनलाइन कोर्स खरीदते हैं। आप ब्लॉगिंग पर एक पाठ्यक्रम या YouTube पर एक पूरा पाठ्यक्रम या अपनी वेबसाइट पर किसी अन्य प्रकार का पाठ्यक्रम बना और बेच सकते हैं। यह पैसा कमाने का एक शानदार तरीका है क्योंकि डिजिटल प्लेटफॉर्म ने किसी के लिए भी ऑनलाइन बेहतर पाठ्यक्रमों की खोज करना संभव बना दिया है।
इसलिए, एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम व्यवसाय शुरू करना एक लाभदायक कार्य हो सकता है, जहाँ आप विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन बेच सकते हैं। आपके पास इस बढ़ती मांग का फायदा उठाने और गुणवत्तापूर्ण सामग्री पेश करने का अवसर है जो आपके ग्राहकों को उनके कौशल और ज्ञान को बढ़ाने में मदद कर सकता है। जैसे-जैसे ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, यह किसी के लिए भी ऑनलाइन पाठ्यक्रम बनाने और बेचने का एक आकर्षक अवसर है।
15. Media.net का उपयोग करके
Media.net, Google AdSense की तरह ही, एक विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म है जो आपकी अंग्रेज़ी वेबसाइट पर विज्ञापन प्रदर्शित करके पैसे कमाने में आपकी सहायता कर सकता है। Media.net से स्वीकृति प्राप्त करके, आप अपनी वेबसाइट का monetization करना और राजस्व अर्जित करना शुरू कर सकते हैं। हालाँकि, वर्तमान में Media.net केवल अंग्रेजी वेबसाइटों के लिए स्वीकृति प्रदान करता है और हिंदी या अन्य भाषाओं के लिए नहीं, हालांकि यह भविष्य में बदल सकता है।
कुछ मामलों में, आप Google AdSense के साथ समस्याओं का सामना कर सकते हैं और वैकल्पिक विज्ञापन नेटवर्क, जैसे Media.net का उपयोग करने की आवश्यकता हो सकती है। यह प्लेटफ़ॉर्म ऐडसेंस के लिए एक बढ़िया विकल्प पेश कर सकता है, और आपकी वेबसाइट से पैसे कमाने में आपकी मदद कर सकता है। इसलिए, यदि आप अपनी वेबसाइट का monetization करने के लिए किसी अन्य विकल्प की तलाश कर रहे हैं, तो Media.net आपके लिए सही समाधान हो सकता है।
16. Website Review लिखकर
वेबसाइट रिव्यू करके पैसे कमाने के लिए आपको अपने रिव्यू का प्रचार करने वाली कंपनियों से जुड़ना होगा। इसके लिए, आपको कुछ ऐसे वेबसाइटों के बारे में जानने की आवश्यकता होगी जो आपको वेबसाइट रिव्यू करने के लिए पैसे देते हैं। यहाँ कुछ विकल्प हैं जो आपके लिए काम कर सकते हैं:
- UserTesting.com – यह एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो वेबसाइटों के लिए यूजर टेस्टिंग का काम करता है। आपको यहाँ साइन अप करना होगा और उनके दिए गए विवरणों के अनुसार वेबसाइट टेस्ट करने होंगे। आप प्रति टेस्ट के लिए $10 पा सकते हैं।
- Userlytics.com – यह एक अन्य ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो वेबसाइटों के लिए यूजर टेस्टिंग का काम करता है। आपको इस प्लेटफ़ॉर्म पर एक अकाउंट बनाकर अपने विवरण भरने होंगे और उनके दिए गए विवरणों के अनुसार वेबसाइट टेस्ट करने होंगे। आप प्रति टेस्ट के लिए $5 से $90 तक कमा सकते हैं।
17. ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करके
आज के समय में ई-कॉमर्स का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप अपनी वेबसाइट के जरिए ई-कॉमर्स बिजनेस कर रहे हैं तो आपके लिए पैसा कमाने का यह एक बेहतरीन मौका है। आप अपने कौशल का उपयोग अपने घर पर आराम से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने के लिए कर सकते हैं, और उन्हें अपनी वेबसाइट के माध्यम से बेच सकते हैं। जब आप बिक्री करना जारी रखते हैं तो यह आपको एक नियमित आय स्ट्रीम प्रदान कर सकता है।
उदाहरण के लिए, यदि आपके पास उत्पादों को बनाने का कौशल है, तो आप उत्पादों की विविध रेंज बना सकते हैं और उन्हें अपनी वेबसाइट पर बेच सकते हैं। इस तरह आप अपनी वेबसाइट से लगातार पैसा कमा सकते हैं। ई-कॉमर्स के साथ संभावनाएं अनंत हैं, और आपकी वेबसाइट के माध्यम से पैसा बनाने के विभिन्न तरीके हैं।
18. Ezoic की Ads के जरिए
Google AdSense की तरह, एक और विज्ञापन नेटवर्क है जो कई भाषाओं में वेबसाइटों को स्वीकृति प्रदान करता है और विभिन्न भाषाओं में उपयोग की जाने वाली वेबसाइटों के monetization की अनुमति देता है। यह विज्ञापन नेटवर्क उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है, जिन्हें किन्हीं कारणों से Google AdSense से अप्रूवल लेने में दिक्कत होती है।
इस विज्ञापन नेटवर्क का उपयोग करके आप अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। नई वेबसाइटों के लिए इससे अप्रूवल प्राप्त करना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अब आप आसानी से अपनी वेबसाइट का monetization कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं।
Ezoic क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
19. ब्लॉग बेंचकर मोटी कमाई करे
अपनी ब्लॉग वेबसाइट बेचना पैसे कमाने का एक आकर्षक तरीका हो सकता है। बहुत से लोग संपूर्ण AdSense स्वीकृत ब्लॉग वेबसाइट खरीदने में रुचि रखते हैं।
आप एक ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं, इसे Google AdSense के लिए स्वीकृत करवा सकते हैं और फिर इसे बेच सकते हैं। ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास AdSense approval प्राप्त करने या ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान की कमी है। ये व्यक्ति अक्सर एक स्थापित ब्लॉग वेबसाइट खरीदने के इच्छुक होते हैं।
ब्लॉग वेबसाइट बनाकर और बेचकर आप अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर है जो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपने कौशल और विशेषज्ञता का मुद्रीकरण करना चाहते हैं।
20. Freelancing services देकर
जब एक ब्लॉग वेबसाइट पर अधिक संख्या में विजिटर आते हैं और आप किसी विशेष क्षेत्र में अत्यंत निपुण होते हैं, तो आप अपनी वेबसाइट पर एक विशेष पृष्ठ बना सकते हैं। इस पृष्ठ में आप अपने बारे में जानकारी दे सकते हैं जैसे कि यदि आप ब्लॉगिंग के एक्सपर्ट हैं तो आप उस बारे में विस्तृत जानकारी दे सकते हैं।
इस पृष्ठ पर आने वाले लोग आपके संपर्क में आ सकते हैं और आपकी सेवाओं के लिए आपसे संपर्क कर सकते हैं। इस तरह से आप अपनी फ्रीलांसिंग सेवाएं प्रदान करके अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं।
21. Private Forum बनाकर
जब किसी वेबसाइट पर बड़ी संख्या में विजिटर्स आते हैं, तो वेबसाइट पर एक निजी फ़ोरम बनाना विभिन्न विषयों पर चर्चा करने या जानकारी साझा करने का एक शानदार तरीका हो सकता है। प्रासंगिक जानकारी के लिए लोगों को फ़ोरम में शामिल होने की आवश्यकता हो सकती है, और आप उनसे सदस्यता के लिए शुल्क ले सकते हैं। ऐसा करके आप अधिक से अधिक लोगों को पैसे कमाकर अपने निजी मंच की सदस्यता प्रदान कर सकते हैं।
अपनी वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक और साथ ही उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री होना आवश्यक है। इस तरह, आप अपनी वेबसाइट का monetization कर सकते हैं और विभिन्न माध्यमों से पैसा कमा सकते हैं।
22. Blogger Interview करके
यदि आप एक ब्लॉगर हैं और अपने ब्लॉग की लोकप्रियता बढ़ाना चाहते हैं, तो अपने interview को एक बड़ी वेबसाइट पर प्रकाशित करवाना आय प्राप्त करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। आप अन्य ब्लॉगर्स को interview देने के लिए कह सकते हैं, इसे अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर सकते हैं और बदले में भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह, आप पैसे कमाने के लिए कई ब्लॉग्स या वेबसाइटों के साथ interview आयोजित कर सकते हैं और उन्हें अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर सकते हैं। यह आपकी वेबसाइट से पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है।
23. Image sell करके पैसे कमाए
यदि आपके पास मनोरम चित्र बनाने की कला है, तो आप विभिन्न प्रकार की उच्च-गुणवत्ता वाली ईमेज बना सकते हैं। फिर इन ईमेजेस को आपकी वेबसाइट के माध्यम से बेचा जा सकता है, जिससे आपको अच्छी खासी रकम प्राप्त हो सकती है। हालाँकि, इसे प्राप्त करने के लिए, आपके पास उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें बनाने का कौशल होना चाहिए। इसलिए आप अपने टैलेंट से अपनी वेबसाइट के जरिए पैसा कमा सकते हैं।
24. Website Donation लेकर
Donation Websites के लिए आम तौर पर एक आम तरीका है जिसके जरिए आप अपनी Websites से पैसे कमा सकते हैं। यह एक स्वतंत्र विकल्प हो सकता है या आप एक Experienced Donation Website जैसे PayPal और Patreon का उपयोग कर सकते हैं।
आप अपनी Donation on website के लिए एक बटन जोड़ सकते हैं जो आपके पाठकों को सीधे आपके Account में पैसे भेजने की अनुमति देता है। आप अपनी Website पर एक Donation Page भी बना सकते हैं जहाँ आप अपने पाठकों को अपने साथ संपर्क करने और उनसे Donation लेने के लिए एक Form जमा करने की सलाह दे सकते हैं।
Donation से पैसे कमाने का दूसरा तरीका यह है कि आप अपनी Website के लिए Sponsorship खोज सकते हैं। आप एक Sponsorship Program चला सकते हैं जिसमें आप अपने Sponsors को अपनी Website Promote करने के बदले में पैसे कमा सकते हैं।
25. Ads space sell करके
आप अपनी वेबसाइट पर विभिन्न स्थानों पर विज्ञापन स्थान दे सकते हैं जहाँ आप अन्य कंपनियों के विज्ञापन लगा सकते हैं और इस तरह से अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं। आप अपनी वेबसाइट पर खाली स्पेस को इस तरह से टैग कर सकते हैं कि वहाँ एड लगाने के लिए उपलब्ध है और फिर आप उन स्थानों पर अन्य व्यापारिक विज्ञापन लगा सकते हैं या कंपनियों से संपर्क कर उनके विज्ञापन लगाकर उनसे पैसे ले सकते हैं और इस तरह से आप अपनी वेबसाइट से आय प्राप्त कर सकते हैं।
26. पैसा कमाने की वेबसाइट से
अगर आपके पास कोई वेबसाइट नही भी है या आप वेबसाइट बनाना नही चाहते है तो भी आप दूसरे की वेबसाइट से पैसे कमा सकते है अब ये जानकर आपको थोड़ा आश्चर्य होगा लेकिन यहाँ आपको इसमें भी दो तरीके बताउंगा।
पहला – अगर आप चाहे तो दूसरो की वेबसाइट पर Blog पोस्ट लिखकर भी पैसे कमा सकते है बहुत से ब्लॉगर ऐसे है तो अपनी पोस्ट खुद नही लिखते है वो दूसरो से लिखवाते है जिसके बदले वो उन्हे पैसे देते है।
तो अगर आप पोस्ट लिख सकते है तो काम भी कर सकते है या आपको वेबसाइट बना आता है दूसरे के लिए वेबसाइट बना सकते है उसको मैनेज कर सकते है जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।
दूसरा – अगर आपको इन वेबसाइट बनाने या ब्लॉग पोस्ट लिखने में रूचि नही है तो दूसरी वेबसाइट पर जाकर कुछ task पूरे करके पैसे कमा सकते है जैसे Video देखकर पैसे कमा सकते है या Video Upload करके पैसे कमा सकते है जिसकी ज्यादा जानकारी आपको इस पोस्ट ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट में मिल जायेगी।
जिसके लिए आपको पैस मिलते है Cashkaro.com, SwagBucks.Com, IndisSpeaks.Net ये कुछ वेबसाइट है जिनपर आप जाकर छोटे – मोटे काम करके भी आप वेबसाइट से पैसे कमा सकते है।
FAQs –
क्या मैं अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकता हूं?
जी हाँ आप अपनी खुद की वेबसाइट से लॉखो रूपये कमा सकते है
फ्री में वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए?
इसके लिए आप Blogger.com, और WordPress.com का उपयोग करके फ्री वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते है
वेबसाइट से कमाई कैसे होती है?
वेबसाइट से Google Adsense, Affiliate Marketing, Refer And Earn, Sponsorship आदि से कमाई होती है जिसकी पूरी जानकारी मैने इस पोस्ट में दिया है
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
निष्कर्ष – वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
यह थी विषेश जानकारी Website बनाकर पैसे कमाने के बारे में जिसमें आपने Affiliate Marketing, Affiliate Website, Sponsored Posts, Refer And Earn और Ads नेटवर्क से पैसे कमाने साथ कुछ और तरीके से वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके आपने जाना।
आशा करता हूँ ये जानकारी Website Se Paise Kaise Kamaye आपके लिए हेल्पफुल रही होगी और आपको पसंद भी आई होगी जिसका उपयोग करके आप अपने वेबसाइट से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है या अगर आपके पास वेबसाइट नही भी है तो भी इससे आप समझ पायेंगे कि आपको वेबसाइट बनाना चाहिए या नही।
ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो रिश्तेदारो के साथ Facebook, Twitter, Telegram और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे और कोई समस्या सुझाव हो तो कमेंट में लिख सकते है जिसका समाधान आपको अवश्य मिलेगा।