आज की पोस्ट Winzo App Se Paise Kaise Kamaye तरीके के बारे में जहाँ मैं आपको Winzo App क्या है, इसको Dwonload करने से लेकर, इसमें एकाउंट बनाने, पैसे कमाने और पैसे Withdraw करने तक पूरी जानकारी विस्तार से देने वाला हूँ।
आज ऑनलाइन पैसे कमाने में गेम खेलकर पैसे कमाने का तरीका भी काफी पापुलर है जहाँ आप तरह – तरह की गेम खेलकर पैसे कमाने के साथ Game App बनाकर भी पैसे कमाते है लेकिन यह पोस्ट बनाने के बारे है बल्कि Winzo App से गेम खेलने और इससे ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में है।
आज के समय में कोई बच्चा हो या वयस्क सभी को गेम खेलने में मजा आता है लेकिन जब आपको गेम खेलने के पैसे मिले तब ये मजा और भी दो गुना हो जाता है क्योकि किसी की जिंदगी में भी मजा और पैसा कमाना बहुत ही आवश्यक है क्योकि पैसा आपकी जरूरत पूरी करता है और मनोरंजन आपको खुशी देता है।
इसीलिए आज के समय में गेम खेलकर पैसे कमाने का तरीका काफी पापुलर हो रहा है चाहे वह Winzo Game की बात हो, Ludo Game की बात हो, तीन पत्ती गेम की बात हो, IPL गेम की बात या किसी और गेम की बात हो लोग अपनी च्वाइस से गेम खेलते है और इससे अच्छी Earning भी करते है।
इसी तरह यह Winzo App Game भी इस समय काफी पापुलर है जिसमें Fantasy गेम खेलकर पैसे कमाने के साथ, World War, Refer And Earn जैसे कई तरीको Winzo App से पैसे कमा सकते है और इसे अपने बैंक एकाउंट में आसानी से Withdraw भी कर सकते है।
तो अगर आप इस Winzo Game से पैसे कमाने की पूरी जानकारी विस्तार चाहते तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें Winzo App से पैसे कैसे कमाए इसकी पूरी जानकारी दी गयी तो आइए बिना देरी किये इसके बारे में जानते है।
Table of Contents
Winzo App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
App Name | Winzo App |
App Category | Gaming |
App Size | 75 MB |
App Download | 2 करोड़ से ज्यादा |
Overall Rating | 4.7 (5 Star) |
Download Link | Winzo की वेबसाइट से डॉउनलोड करे |
रेफरल कमीशन | 100 रूपये |
पैसे कमाने के तरीके | 10 + तरीके |
रोज की कमाई | 2 करोड़ तक जीत सकते है |
Withdrawal | पेटीएम & बैंक एकाउंट |
WinZo App क्या है?
Winzo App एक टोटली Gaming Platform है जिसमें 70 से ज्यादा गेम मिलती है जिसको आप खेलकर पैसे कमाते है यह Game App एक Real Money Game है जो भारत का सबसे पहला और सबसे बड़ा गेमिंग प्लेटफार्म भी है।
इस Winzo का एक Play Store पर App है Winzo App के नाम से और दूसरे Winzo की वेबसाइट पर Winzo Gold App है जिसे आप इसी दोनो जगह से डॉउनलोड कर सकते है और 70 ज्यादा अलग – अलग गेम खेलकर Winzo से अच्छी Earning कर सकते है।
यह Winzo Game App इस समय काफी पापुलर है जिसका मुख्य कारण है कि एक ही App में आपको इतनी सारी गेम मिलती है और सभी गेम खेलने पर पैसे भी मिलते है इसी लिए Winzo App को अभी तक 3+ Million House Hold का User Base बन चुका है।
जो हर रोज गेम खेलने और पैसे कमाने के लिए इस Winzo App का Use करते है इस App को 1500+ Cities में खेला जाता है इसमें बहुत सी भाषाए भी है जहाँ आप अपनी भाषा में गेम खेल सकते है और इससे पैसे कमा सकते है।
WinZo App Download और Install कैसे करें?
WinZo App को डॉउनलोड करना करना बहुत आसान है इसे आप Play Store से भी डॉउनलोड कर सकते है या फिर WinZo की वेबसाइट पर जाकर भी WinZo App को Download/Install कर सकते है मेरे हिसाब से आपको यह गेम एप्प Winzo की वेबसाइट से डॉउनलोड करना चाहिए जिससे आपको 50 रूपये तक का बोनस भी मिल सके तो आइए इसका तरीका जानते है।
Winzogames.com वेबसाइट पर जाएं
इसके लिए आपको सबसे पहले Winzogames.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आप इस लिंक पर कि्लक करके जा सकते यह Url Google में सर्च करके जा सकते है।
और आप चाहे तो सिर्फ गूगल में Winzo App Download लिखकर सर्च करेंगे तो भी आपको यह साइट मिल जायेगे कोई भी तरीका Use करे जब आप इस वेबसाइट पर पहुँचेगे आपको इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलता है।
Download & Get 50 पर क्लिक करें
अब आपको यह Winzo App डॉउनलोड करने के लिए Download & Get 50 के ऑप्शन पर कि्लक करना है जिसके बाद एक पापअप बिंडो ओपन होगी जिसमें Download का ऑप्शन मिलेगा तो इसी Download के ऑप्शन पर कि्लक करे।
WinZo App को Install करे
जब Download के ऑप्शन पर कि्लक करते यह Winzo App Download होना शुरू हो जाता है और कुछ ही समय में यह डॉउनलोड भी हो जाता है लेकिन यह आपके मोबाइल में Install नही होता है इसे करना पडता है।
इसे अब मोबाइल में Install करने के लिए जहाँ App Download हुआ है उस पर कि्लक करना है जहाँ आपको Install का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आप कि्लक करके इस Winzo App को अपने मोबाइल में Install कर सकते है।
WinZo App पर Register कैसे करे (एकाउंट बनाने का प्रोसेस)
जब आप Winzo App को अपने मोबाइल में Install कर लेते है तब आपको इस App में रजिश्टर करना होता है मतलब अपना एकाउंट बनाना होता है तो आइए जानते है एकाउंट बनाने का तरीका क्या है कैसे आप Winzo App पर Register कर सकते है।
- सबसे पहले आपको Winzo App Open करना है।
- जब आप इस App को ओपन करते है आपके सामने भाषा चुनने का ऑप्शन दिखाई देता है तो आपको जो भाषा पसंद हो वह भाषा चुने।
- अगले स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है तो अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर यहाँ डाले और Send OTP पर कि्लक करे।
- अब आपको OTP Verify करना है अगर वह नंबर उसी मोबाइल में लगा है तो आटोमेटिक रूप से वेरिफाई हो जायेगा लेकिन दूसरे किसी मोबाइल फोन में वह नंबर लगा है तो OTP यहाँ डालकर वेरिफाई करना होगा।
- अगले स्टेप में आपको Avtar और नाम की जानकारी देना तो यहाँ पर जो कुछ भी जानकारी मागी जा रही है वह आपको भरना है जो आपके बारे में होगी जिसके बाद Complete Profile पर क्लिक करे।
इस तरह आपका Winzo App रजिस्टर हो चुका है मतलब आपने Winzo App पर एकाउंट बना लिया है अब आप इस Winzo App से पैसे कमाना शुरू कर सकते है तो आइए अब इसके बारे में बिस्तार से जानते है।
WinZo App Se Paise Kaise Kamaye
यहाँ पर आपका Winzo App पर एकाउंट भी बन चुका है लेकिन अब सवाल Winzo App से पैसे कमाने का है यहाँ पर आपको पैसे कमाने के बहुत से तरीके मिलते है।
तो आइए इन सभी तरीको के बारे में विस्तार से जानते है इसमें आपको करना क्या है और किस प्रकार पैसे मिलते है और इससे कितना पैसे कमा सकते है।
1. गेम खेलकर
जैसा कि मैने आपको पहले ही बताया है Winzo App एक गेमिंग App है जिसमें बहुत सारे गेम दिये गये है जिसको आप खेलकर पैसे कमा सकते है तो यहां पर आपको जो भी गेम पसंद आती है वह खेल सकते है और पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
आपको Winzo App पर बहुत से कुछ Popular Game मिल जायेंगे जिसमें Space Warrior, Free Fire, Knife Up, Memory Mania, Fruit Samurai, Cricket, Carom, Crazy Quiz, Bubble Shooter आदि गेम शामिल है जिसमें से कोई गेम खेल सकते है और इससे अच्छी Earning कर सकते है।
2. Winzo Store के द्वारा
Winzo Store एक तरह का गेम स्टोर है जहाँ बहुत सारी पैड गेम आपको भारी डिस्काउंट पर खेलने को मिलती है जिसमें Free Fire, Pubg जैसे बहुत से गेम है तो अगर आप इस गेम को खेलने में रूचि रखते है तो यहाँ काफी डिस्काउंट में इस गेम को खेलकर पैसे कमा सकते है।
क्योकि यह Winzo App एक टोटली गेमिंग App है तो यहाँ आप इस सभी गेम को खेलकर अच्छी Earning कर सकते है आज के समय में शायद ही कोई User हो जिसे Winzo Game पसंद ना आये क्योकि इसमें एक नही हजारो गेम है जिसको खेलकर आप अच्छी Earning कर सकते है।
3. Free Fire Tournament खेलकर
Winzo App पर पैसे कमाने का दूसरे सबसे अच्छा तरीका Free Fire Tournament है जहाँ आपको सबसे अच्छे पैसे भी मिलते है लेकिन यह Free Fire Tournament खेलने के लिए आपको यहाँ रजिस्टर करना होगा।
मेरे हिसाब से आपको यह Free Fire Tournament जरूर रजिस्टर करना चाहिए यहाँ रजिस्टर करने पर आपको Custom और उसके पासवर्ड की जरूरत होती है जो आपको रजिस्टर करने के बाद ही मिलता है इसी के जरिए आप कोई Free Fire Tournament ज्वाइन कर सकते है और यहाँ से पैसे Earn कर सकते है।
जिन लोगो को Free Fire Tournament की जानकारी नही है उनके लिए यह एक Kill Base काम होता है आप यहाँ जितना Kill करते है उतना ही आपको पैसा मिलता है तो यहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा Kill करना है और Winzo से पैसे कमाना है।
4. Spin To Win करके
Winzo App में Spin To Win का एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है पैसे कमाने का जिसमें एक Wheel होता है जिसको घुमाने पर आपको पैसे मिलते है।
यहाँ इस Wheel में कई पार्ट होते है और हर एक पार्ट में पैसे लिखे होते है जब आप इस Wheel को घुमाते है और यह Wheel जिस नंबर के पैसे पर रूकता है तो उतना पैसा आपको मिलता है।
यहाँ 2 रूपये से लेकर 1000 ऱूपये तक जीतने के चांस है जो एक तरह से भाग्य का ही खेल है कि आपके Wheel घुमाने पर Wheel कहाँ रूकता है और आप कितना पैसे कमा पाते है।
5. Winzo Baazi के द्वारा
Winzo Baazi यह भी एक गेम ही है यहाँ बहुत सारी अगल – अलग तरह की गेम App मिलती है जिसमें Rummy, Ludo आदि शामिल है जिसके अंदर बहुत सी गेम की एक कटेगरी होती है Teen Patti, Battle, Card Games, Cricket Game आदि शामिल है।
यहाँ आप इन सभी गेम में अपनी इच्छा अनुसार खेल सकते है जिसमें कुछ फ्री भी हो सकती है और कुछ पैंड यहाँ गेम का पैसा नही है बल्कि खेलने की एंट्री फीस हो सकती है जिसे खेलकर आप पैसे कमा सकते है।
6. Winzo App Refer करके
Winzo App में Refer And Earn करके पैसे कमाने का तरीका भी है जहाँ आप अपने दोस्तो को Winzo App ऱेफर करके हर एक रेफरल का 100 – 100 रूपये कमा सकते है जो काफी आसान सबसे बेस्ट तरीका है।
जब आप Winzo App को Download करके इसका एकाउंट बना लेते है तो आपको Winzo App में एक रेफरल लिंक मिलता है यही रेफरल लिंक आपको अपने दोस्तो के साथ शेयर करना होता है।
जब कोई आपके रेफरल लिंक पर कि्लक करके Winzo App Download करता है और इसमें गेम खेलता है तो आपको रेफरल का 100 रूपये मिलता है यहाँ आप दिन में 10 लोगो को भी रेफर करते है तो 1000 रूपये आसानी से कमा लेगे।
लेकिन इस पैसे को अपने बैंक में Withdraw करने के लिए आपको कम से 25 लोगो को रेफर करना होगा जिससे आपकी 2500 की Earning होगी तभी आप इस पैसे को अपने बैंक एकाउंट में निकाल सकते है।
7. Winzo WorldWar के द्वारा
WinZo WorldWar Winzo App का एक गेम ही जिसमें आप World वाइज गेम खेलते है यहाँ पर आपका वर्ड जीत जाता है तो आपको पैसे मिलते है चाहे आप भले ही हार गये हो।
यहाँ अलग -अलग देशो के बीच गेम होता है जिसमें आप एक मेंबर होते है जब आपका वर्ड जीतता है तो उसकी जो भी रकम होती है उसके मेंबर को बराबर – बराबर बांट दी जाती है यहाँ आप हार गये है तब भी आपको पैसे मिलेगे।
लेकिन इस गेम को खेलने के लिए आपको कुछ पैसे दाव पर लगवा होता है कम से कम 2 रूपये अधिक की कोई सीमा नही यहाँ बहुत सारी टीम होती है जहाँ आप अपने देश की टीम के साथ यह गेम खेल सकते है।
यह गेम भी एक लकी ड्रा की तरह होता है जहाँ सभी टीमो के पैसे इकठ्ठा किये जाते है फिर एक टॉस कराया जाता है जिसके आधार पर विजेता का चयन होता है जो जीतता है उस टीम को पैसे मिलते है बाकी अपने पैसे हार जाते है।
8. Daily Puzzle खेलकर
Puzzle एक तरह का गेम ही जहाँ आप कुछ पैसे दाव पर लगाकर यह गेम खेलते है जिसमें Puzzle को Solve करना होता है यहाँ तरह – तरह के Puzzle दिये गये होते है जिसकी एंट्री फीस भी यहाँ दी गयी होती है।
यहाँ आप अपनी मर्जी से को Puzzle चुन सकते है और उसकी एंट्री फीस देकर उस Puzzle Solve करना शुरु कर सकते है जब आप सक्सेजफुल Puzzle Solve कर लेते है तो आपको पैसे मिलते है वर्ना लगाये पैसे भी हार जाते है।
यहाँ आप Puzzle Solve करके 500 रूपये से 1000 रूपये तक जीत सकते है तो अगर आपको यह गेम पसंद है तो आप इसे खेल सकते है और इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
Winzo App से पैसे कैसे निकाले (Withdraw करे)
यहाँ तक आप Winzo App से पैसे कमाने के बारे में समझ चुके है लेकि अब पैसे निकालने का सवाल है तो जब आप Winzo App से कुछ 3 रूपये की भी Earning कर लेते है तब आप इस पैसे को Withdraw कर सकते है।
इसके लिए आपको Paytm Upi ID की जरूरत होगी या फिर आप डायरेक्ट बैंक एकाउंट में भी इस पैसे को निकाल सकते है यहाँ मीनिमम पैसे निकालने की लीमिट तीन रूपये है और मैक्सीमम की कोई लिमिट नही है।
इसके लिए बस आपको अपने Winzo App के Wallet पर जाना है और अपने कमाए पैसे पर कि्लक करना है जहाँ आपको Paytm Upi ID या बैंक डिटेल्स डालने की जरूरत होगी जिसके बाद पैसे Withdrawal कर सकते है।
FAQs –
Winzo App से कितना पैसे कमा सकते है?
यह सवाल आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितना Winzo App खेलते है और कितना जीतते है लेकिन एक आम व्यक्ति भी सिर्फ मनोरंजन के लिए यह गेम खेले तो भी वह इससे कुछ अच्छे पैसे कमा लेगा।
WinZo App से पैसा निकलने का समय क्या हैं?
यहाँ Winzo App में पैसे निकालने का कोई समय निर्धारित नही है जब आप मीनिमम 3 रूपये या इससे ज्यादा कमा लेते है तो इस पैसे को आप किसी समय Withdraw कर सकते है।
क्या Winzo App Safe है?
जी हाँ, यह पूरी तरह 100% सेफ है जिसे सेफ होने की गारंटी इस App को Use करने वाले 3+ Million लोग देते है।
क्या Winzo App पूरी तरह फ्री है?
जी नही, यह पूरी तरह फ्री नही है, दोस्तो फ्री चीजे वह होती है जिसमें एक भी रूपये Pay करने की जरूरत नही होती है लेकिन Winzo में आप पैसे लगाकर गेम खेलते है तो यह पूरी तरह फ्री कहाँ है वैसे इस App Download करना और कुछ गेम खेलना फ्री है बाकी आप पैसे वाली गेम खेलेंगे तो पैसे भी देने होते है।
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- Gamezy App से पैसे कैसे कमाए
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
- Telegram से पैसे कैसे कमाए
- Taskbucks App से पैसे कैसे कमाए
- Howzat App से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – Winzo App से पैसे कैसे कमाए
यह थी कुछ जानकारी Winzo App से पैसे कमाने के बारे में जहाँ आपने जाना Winzo App क्या है इसे डॉउनलोड करने और इसमें एकाउंट बनाने से लेकर 8 तरीको से पैसे कमाने के बारे में आपने जाना जिसमें हमने गेम खेलकर, Refer करके पैसे कमाने जैसे कई तरीके के बारे विस्तार से बताया है।
आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए हेल्प फूल रही होगी जो आपको पसंद आने के साथ Winzo App Se Paise Kaise Kamaye की पुरी जानकारी मिली होगी ये जानकारी आपको कैसी कमेंट में लिख सकते है या इस पोस्ट के बारे में अपनी राय दे सकते है जिससे हम अपनी आने वाली पोस्ट को और बेहतर बना सके।
लेकिन अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, Whatsapp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि और भी लोग इस पोस्ट को पढ़ सके।